Saturday, September 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मानव सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं- कंचन मिश्रा

मानव सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं- कंचन मिश्रा

कानपुर देहात, लालू भदौरिया। रनियां कानपुर देहात जिले के प्रतिष्ठित समाजसेविका कंचन मिश्रा ने रनियां के फुटपात पर लोहा पीटने का कार्य करने वाली गरीब महिलाओं में एक दर्जन गरीबों (असहायों) को इस कड़ाके की ठंड में कम्बल वितरण करके अनोखा उदाहरण पेश किया। आज के दौर में स्वार्थ से भरे वातावरण में दूसरों की सेवा का संकल्प लेने वाली समाजसेविका कंचन मिश्रा की सोच है कि दुनिया में मानव सेवा से बढ़कर कोई अन्य सेवा नहीं है। कंचन मिश्रा द्वारा वितरित कम्बल पाकर एक दर्जन से अधिक परिवारों ने समाजसेविका के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर कंचन मिश्रा ने बताया कि अभी तो प्रथम चरण में एक दर्जन से अधिक कम्बल बांटे गये हैं। भविष्य में भी समाजसेवा व जनहित में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
ज्ञातव्य है कि कचन मिश्रा ने इसके पहले भी कन्याओं की शादी, मरीजों की मदद मोतियाबिंद आपरेशन महिलाओं के साथ हुए अपराध पीड़ितों की समस्याएं दूर करने में प्रमुख भूमिका निभायी है, उन्होंने संकल्प भी लिया है कि मानव सेवा ही उनके जीवन का लक्ष्य है।