Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » JAN SAAMNA DESK (page 370)

JAN SAAMNA DESK

पृथ्वी पर प्रदूषण व प्राणियों का अस्तित्व बचाने को पर्यावरण संरक्षण आवश्यकः संजय राणा

सहारनपुर। लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन रजि० सहारनपुर शाखा द्वारा ‘पर्यावरण प्रदूषण से मानव जीवन पर मंडराता खतरा, कारण एवं निवारण’ विषय पर आयोजित नार में वक्ताओं ने कहा कि पृथ्वी को विनाश से बचाने के लिए हमें स्वयं मिलकर पर्यावरण को बचाना होगा, तभी प्राणियों का अस्तित्व पृथ्वी पर बचेगा।
सहारनपुर के अम्बाला रोड स्थित होटल स्काई लार्क में आयोजित सेमिनार / सम्मान समारोह में बोलते हुए मुख्य वक्ता बागपत से आये पर्यावरणविद् एवं एनवायरमेन्ट एण्ड सोशल रिसर्च आर्गेनाईजेशन के निदेशक संजय राणा ने पृथ्वी पर जीव की उत्पत्ति से लेकर वर्तमान समय तक के पर्यावरण पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि आज पर्यावरण का प्रदूषण भयंकर स्थिति में पहुंच चुका है, यदि शीघ्र ही इसके लिए सामूहिक प्रयास न किया गया तो सम्पूर्ण विनाश होना तय है।
नगर निगम सहारनपुर के महापौर डा० अजय सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में जिस प्रकार से दिन प्रतिदिन पर्यावरण प्रदूषित होता जा रहा है, उससे सम्पूर्ण सृष्टि का अस्तित्व खतरे में है। इसके लिए सभी को सामूहिक एवं व्यक्तिगत रूप से पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए प्रयास करने होंगे। नगर विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि जब हम प्रकृति द्वारा उपलब्ध कराये गये संसाधनों का उपभोग कर रहे है तो प्रकृति का संरक्षण करना भी हमारा दायित्व है। उन्होंने प्रत्येक नागरिक से पौधा रोपण करने के साथ ही उसका संरक्षण करने का भी आह्वान किया। प्रकृति कुंज के आचार्य एवं पर्यावरणविद् राजेन्द्र अटल का कहना था कि हम सभी छोटे-छोटे प्रयास करके भी पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने में अपना योगदान दे सकते हैं।

Read More »

मगल पांडे की जयती एवं गोपालदास नीरज की पुण्य तिथि मनाई

हाथरस। देश के महान नायक मंगल पांडे की जन्म जयंती एवं गीतकार पदम भूषण गोपालदास नीरज की पुण्य स्मृति का कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमेटी एवं साहित्यिक संस्था ब्रज कला केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर कांग्रेस के जिला सचिव एवं ब्रज कला केंद्र के कोषाध्यक्ष हरि शंकर वर्मा की अध्यक्षता व कवि दीपक रफी के संचालन में मां शारदा की वंदना से प्रारंभ हुआ।
कांग्रेस एवं ब्रज कला केंद्र के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने सर्वप्रथम दोनों महान विभूतियों के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया साथ ही उपस्थित कांग्रेस जन व साहित्यकारों ने उन्हें नमन करते हुए मंगल पांडे के बारे में बताया।
बंगाल के बैरकपुर छावनी में मंगल पांडे ने कारतूस का इस्तेमाल करने से मना कर दिया यही नहीं मारो फिरंगी को नारे के साथ उन्होंने अंग्रेजों पर हमला तक कर दिया था. परिणाम स्वरूप उनकी गिरफ्तारी हुई और मुकदमा चलाया गया। उन्हें इस विद्रोह के लिए फांसी की सजा सुनाई गई थी।

Read More »

आत्म कल्याण को अध्यात्म विद्या आवश्यकः मुनि विशुद्ध सागर

बागपत। दिगम्बराचार्य श्री विशुद्धसागर जी महाराज ने बड़ौत के ऋषभ सभागार में आयोजित धर्मसभा में मंगल प्रवचन देते हुए कहा कि आत्म कल्याण के लिए अध्यात्म विद्या सर्वश्रेष्ठ है।
जैन मुनि ने कहा, जहां विचारशीलता के साथ उमंग, उत्साह, जागृति और लगनशीलता होगी, वहाँ सिद्धियाँ स्वयमेव होने लगती हैं।
आचार्य श्री ने कहा कि जो-जो नारियों को निहारते हैं, उनको अपयश ही मिलता है। रावण ने नारी को निहारा, तो नरक जाना पड़ा। जो कुदृष्टि से नारियों को देखता है, उसका चारित्र नष्ट हो जाता है । विकृत दृष्टि चारित्र भ्रष्ट कर देती है। पवित्र दृष्टि ही पवित्र- पथ प्रदान करती है। धन-धरती का राग महा-अनर्थकारी होता है ।
सही सोच एवं पवित्र दृष्टि आनन्दकारी होती है। आनन्द पूर्वक जीना है तो व्यर्थ की बातें मत सुनो, व्यर्थ में मत सोचो एवं व्यर्थ बोलो भी मत। अपनी मानसिक एवं शारीरिक शक्ति की रक्षा करो। साधक को अपनी-साधना पर दृष्टि रखना चाहिए। राग एवं द्वेष मल हैं, इस मल से रक्षा करो। बुरे विचार ही बुरे कार्यों के प्रति प्रेरित करते हैं।

Read More »

नहर में पानी न आने से समय से नहीं हो पा रही धान की रोपाई

भोगनीपुर, कानपुर देहात। पिंडाथू नहर से आने वाले दर्जनों गांव के किसानों को धान की फसल लगाने के लिए नहर में ना पानी आने से किसान परेशान है जबकि बरसात के मौसम में किसानों को नहर से भरपूर पानी मिलना चाहिए लेकिन सिंचाई विभाग की लापरवाही से किसानों को पानी नहीं उपलब्ध हो पा रहा है जबकि किसान नलकूपों से पानी लगा कर धान की रोपाई कर रहे हैं। किसानों को अधिक दाम देकर पानी मिल रहा है। पिडारथू नहर से गांव फिरोजपुर पिडारथू जमुआ नसीरपुर रसथान रोहिनी काधी खासबरा राजपुर हरिहरपुर मिरगाए राजपुर जैनपुर मदियापुर जल्लापुर सिकंदरा कमलपुर अफसरिया मड़ैया नवीपुर कथरी सटटी सरूरपुर बिझौना दुदेपुर शेखपुर वैना सलेमपुर कुंवरपुर हरि का पुरवा शाहजहांपुर फकरापुर आदि गांव के किसानों को धान की रोपाई के लिए नहर बम्बी में पानी नहाने से किसान परेशान जबकि नहर की सफाई समय पर ना होने से क्षेत्रीय किसानो भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वही किसानों ने कई बार जिले से लेकर समाधान दिवस में शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ किसानों ने बताया कि एक हफ्ता के भीतर नहर में पानी नहीं आया तो माती मुख्यालय जाकर धरना प्रदर्शन करने पर आमदार ना पड़ेगा।

Read More »

तीन बच्चों के पिता ने फांसी लगाकर दी जान

सिकन्दरा, कानपुर देहात। सिकंदरा थाना क्षेत्र के जमौरा गांव में एक 45 वर्षीय रोडवेज कर्मी ने करीब 2 वर्ष पूर्व हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम से बर्खास्तगी के बाद मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजवाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जमौरा गांव निवासी रानू यादव उम्र 45 वर्ष पुत्र सूबेदार ने घर के अंदर दीवार में लगी खूंटी में रस्सी के सहारे आत्महत्या कर ली।
वही सूत्रों ने बताया कि रानू यादव उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में संविदा पर कार्यरत था। करीब 2 वर्ष पूर्व उसे वहां से हटा दिया गया। जिसके बाद से वह शराब का लती हो गया था। जिसने शराब की अधिकता के चलते मानसिक तनाव में आकर घर की दीवार में लगी खूंटी में रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
वही अचानक हुई दुखद घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।जिससे पत्नी उषा देवी सहित 12 वर्षीय पुत्र अभिनव, 17 वर्ष पुत्री स्नेहा, 15 वर्षीय पुत्री शशि यादव का रो रो कर बुरा हाल है।

Read More »

नाले मे पडा मिला युवक का शव

रसूलाबाद, कानपुर देहात। एक युवक का शव नाले में पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रसूलाबाद कस्बा में एक युवक नशे की हालत में सीएचसी परिसर में घूम रहा था कुछ ही देर बाद उसी युवक का रसूलाबाद विसधन रोड योगेश्वर राइस मील के पास नाले में शव पड़ा मिला जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकालाया युवक की शिनाख्त रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के जोत गांव निवासी मनोज पुत्र राजू सिंह के रूप में कि जिसकी सूचना पुलिस ने परिजनों को दी घटना की जानकारी होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया।

Read More »

छात्र-छात्राओं ने बैकिंग सेवा केन्द्र का स्थापना दिवस मनाया

सिकंदरा, कानपुर देहात । स्थापना दिवस पर बैंक ऑफ बड़ौदा सिकंदरा के बैंकिंग सेवा केंद्र के संचालक मुलायम सिंह के द्वारा कस्बा सिकंदरा के मदरसा निजामिया पब्लिक हाई स्कूल में छात्रों के खाता खोलकर स्थापना दिवस हर्ष उल्लास के साथ बच्चों के साथ मनाया मिष्ठान वितरण कर सरकार के द्वारा खाते में आने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कस्बा सिकंदरा के बैंक ऑफ बड़ौदा ने लोगों को बताया कि बैंक का स्थापना दिवस 20 जुलाई को मनाया जाता है जिसमें खाताधारकों को नई सुविधाएं भी मुहैया कराई जाती हैं एवं नए सदस्यों को अधिक से अधिक जोड़ने का प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में बैकिंग सेवा केंद्र संचालक मुलायम सिंह के द्वारा कस्बा सिकंदरा के मदरसा निजामिया पब्लिक हाई स्कूल नए खाता खोलने का कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 13 छात्रों के खाते खोलकर बैंक ऑफ बड़ौदा की योजनाओं को बताया और बच्चों से कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा दिवस 20 जुलाई को मनाया जाएगा। उसी के उपलक्ष में बच्चों को मिष्ठान भी वितरण किया।

Read More »

राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने विद्यार्थियों संग साझा की महिला एवं बालिकाओं के उत्थान की योजनाएं

कानपुर देहात । केंद्रीय विद्यालय माती में महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार राज्यमंत्री/ विधायक प्रतिभा शुक्ला ने अपने सहयोगियों संग उपस्थित होकर विद्यार्थियों को महिला एवं बालिकाओं के उत्थान हेतु भारत सरकार की चलायी जा रही योजनाओं से अवगत कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्राचार्य अरविंद कुमार राय ने बच्चों द्वारा बनाये गये स्वागत कार्ड व पौधा देकर सभी का हरित स्वागत किया। उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया। इस अवसर पर राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने भारत सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के विकास हेतु किये जा रहे प्रमुख कार्यों के बारे में सभी को अवगत कराया। बालिकाओं के विकास से ही देश का विकास संभव हो सकेगा ऐसा उन्होंने कहा। उन्होंने बच्चों को माता-पिता व गुरु की बातों को मानने व लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करने की सलाह दी। अंत में विद्यालय के प्राचार्य ने विद्यालय की ओर से उनके इस विद्यार्थियों से सवांद हेतु उन्हें धन्यवाद दिया व स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

Read More »

केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कृषकों को मिलने वाली सुविधायें अनवरत जारी रहेंगीः देवेन्द्र सिंह भोले

कानपुर देहात । जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी/तिलहन मेले का आयोजन ईको पार्क माती में आयोजित किया गया। खरीफ उत्पादकता गोष्ठी में मुख्य अतिथि सांसद अकबरपुर देवेन्द्र सिंह भोले, विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री, बाल विकास एवं पुष्टाहार, प्रतिभा शुक्ला, रसूलाबाद विधायक पूनम संखवार, के साथ इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी नेहा जैन ने किया। कृषि के इस समागम में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 भी उपस्थित थी। कृषि विभाग से सम्बन्धित विभिन्न अधिकारी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने इस मौके पर बोलते हुए कहा कि कृषकों को केन्द्र तथा राज्य सरकार की तरफ से जो भी सुविधाऐं मिल रही है, आगे भी कृषकों को इनका लाभ मिलता रहेगा। इस मौके पर राज्यमंत्री, बाल विकास एवं पुष्टाहार, प्रतिभा शुक्ला ने भी कृषक भाईयों की समस्याओं पर चर्चा करने के साथ शासन एवं प्रशासन द्वारा जो भी लाभ संभव है उन सब को दिलाने की बात कही। हमारी सरकार किसान भाईयों को किसान सम्मान निधि एवं फसल बीमा के माध्यम से मदद पहुंचा रही है। साथ ही साथ मुक्त बिजली द्वारा कृषकों को 24 घण्टे सिंचाई के लिए जल उपलब्ध कराया जा रहा है।

Read More »

रोजगार मेले का होगा आयोजन 21 जुलाई को

कानपुर देहात । 21 जुलाई को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अकबरपुर, कानपुर देहात में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में एलेनटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा, प्राइम ग्रुप, मल्टीनेशनल कंपनी, गुड़गांव आदि अधिष्ठान प्रतिभाग कर रहे हैं, कंपनियों में आईटीआई के पास आउट अभ्यर्थी फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वल्डर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक एवं सभी व्यवसाय के अभ्यर्थी जो अंतिम वर्ष की परीक्षा दे चुके हैं तथा किसी भी व्यवसाय में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के अभ्यर्थी मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। 10543-21000 प्रति माह का वेतन निर्धारित किया है। 18 से 35 वर्ष के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा।

Read More »