Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » JAN SAAMNA DESK (page 414)

JAN SAAMNA DESK

कुश्ती संघ के पदाधिकारियों ने मनोनयन के बाद ली शपथ

कानपुर देहात। जनपद में कुश्ती संघ के मनोनयन के साथ कुश्ती संघ के जिलाध्यक्ष जेएन कटियार की अध्यक्षता में दामोदर नगर कानपुर नगर में आवास पर नवनियुक्त पदाधिकारियों का गठन एंव विस्तार किया गया। इसके उपरान्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई । जिसमें जिलाध्यक्ष जेएन कटियार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कटियार, उपाध्यक्ष प्रशान्त सिंह, उपाध्यक्ष श्याम नारायण कटियार, प्रदीप कटियार कोषाध्यक्ष, सचिव धीरेन्द्र सिंह, दिनेश यादव, सह.सचिव नवीन प्रकाश सिंह, सहसचिव दीपक कुमार, सौरभ यादव, कोच आकाश शर्मा, सह सचिव जगरूप सिंह सलाहकार संरक्षक सुनील यादव, मीडिया प्रभारी प्रशान्त कटियार, रोहित कश्यप, रितिका सिंह को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

Read More »

फायरिंग करके दहशत फैलाने वाले गिरफ्तार

डलमऊ, रायबरेली। क्षेत्र में फायरिंग करके दहशत फैलाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस बारे में पुलिस ने बताया कि दिनांक 22 जून 2023 को ग्राम रामपुर बरारा में फायरिंग होने की घटना के संबंध में थाना डलमऊ पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसमें विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज थाना डलमऊ पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त के नामजद/बांछित अभियुक्त आदित्य यादव उर्फ देवा पुत्र राममनोहर निवासी ग्राम पूरे वनियानी सराय दिलावर थाना डलमऊ रायबरेली, आशीष कुमार उर्फ पल्सर पुत्र रामनरायण निवासी नई वस्ती पखरौली थाना डलमऊ रायबरेली, आकाश शर्मा उर्फ कांटा पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम भीमगंज मजरे खलीलपुर डलमऊ रायबरेली को 03 अदद अवैध तमन्चा व 03 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ थाना क्षेत्र के शोभवापुर नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया ।

Read More »

भव्यता के साथ निकली कलश यात्रा

रसूलाबाद, कानपुर देहात। कस्बे में सप्तम दिवसीय श्रीमदभागवत कथा का आरम्भ पैदल कलश यात्रा के साथ हुआ। जहां धर्मगढ़ बाबा मंदिर से कलशों को भरने के बाद भागवत प्रांगण में स्थापित किया गया। मंगलवार को रसूलाबाद कस्बे के बाजार मोहल्ला आजादनगर में श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ गणेश पूजन एवं शोभा यात्रा के साथ हुआ। कपलेश्वर धाम आजाद नगर में श्रीमदभागवत कथा वक्ता आचार्य पंडित श्री कृष्ण पांडेय द्वारा विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ कथा प्रांगण में कलशो को स्थापित कराया गया। बाजार से पैदल कलश यात्रा चौराहा होते हुए धर्मगढ़ बाबा मंदिर पहुंची।

Read More »

बरसात में सभी सब्जियां हुई मंहगी

कानपुर देहात । पिछले दिनों हुई बरसात ने टमाटर से लेकर अन्य सब्जियों के दाम दुगने बढ़ा दिए हैं इसकी वजह से कमजोर वर्ग के परिवारों की थाली से कई सब्जियां गायब हो गई है हालात ये है कि टमाटर का भाव आसमान छू रहा है महंगाई में लाल हुआ टमाटर प्रति किलो 100 से 120 रुपये तक दिख रहा है अदरक शिमला मिर्च तुरई हरी मिर्च मूली भिंडी के दाम भी आसमान छू रहा है बारिश होने से सब्जियों पर महंगाई छा गई एक बार फिर आम आदमी महंगी हुई सब्जी की वजह से कराह उठा है बारिश होने से सब्जियों की खेती का मुस्कान हुआ है सब्जियों के दाम एकाएक बढ़ गए बारिश के पहले टमाटर प्रति किलो 20 रु0 से 30 रु0 दिख रहा था

Read More »

ट्रक लूट करने के आरोप में दो गिरफ्तार

लालगंज, रायबरेली। थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर लूट से सम्बन्धित पंजीकृत मुकदमा में आरोपी अभियुक्तगण भोला उर्फ उमाकांत पुत्र श्याम बिहारी निवासी आर.के तिवारी नगर जनपद प्रयागराज व आलोक सिंह पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी पडरिया थाना कोरांव जनपद प्रयागराज को लूट के ट्रक व 03 अदद मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया।
कोतवाल ने बताया कि गिरफ्तार हुए अभियुक्तों के विरूद्ध थाना लालगंज पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।

Read More »

मन माफिक विद्यालय पाने के लिए प्रयास शुरू !

कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में सुदूर जिले में तैनाती पाए 16614 शिक्षक-शिक्षिकाओं को उनके गृह जनपद या मनपसंद जिले में स्थानांतरण तो मिल गया लेकिन अब चुनौती सुविधाजनक विद्यालय मिलने की है। वर्तमान तैनाती स्थल से कार्यमुक्त होकर शिक्षक-शिक्षिकाएं जब स्थानांतरण पाए अपने पसंदीदा जिले में पहुंचेंगे तो नजदीकी विद्यालय में तैनात पाने के लिए मारामारी मचेगी। जिस वरीयता अंक के आधार पर अंतर्जनपदीय स्थानांतरण सूची में सम्मिलित शिक्षक व शिक्षिका को आरक्षण का लाभ मिला है उसका परीक्षण करने के बाद ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्हें स्थानांतरित जिले के लिए कार्यमुक्त करने की कार्यवाही करेंगे।

Read More »

खुलासाः फर्जी वेबसाइट के जरिए ग्राहकों से ठगी करने वाले गिरफ्तार

पवन कुमार गुप्ता; रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि दिनांक 19 जून 2023 को वादी प्रदीप कुमार बाजपेई पुत्र श्यामनारायण बाजपेई निवासी चन्द्रिका नगर कस्बा व थाना बछरावां ने लिखित तहरीर देकर बताया गया था कि उसने जी वायर की सप्लाई हेतु जस्ट डायल वेबसाइट पर सर्च किया था, उसके बाद अजीत तुरहा नामक व्यक्ति ने मुझे बताया कि मेरी कम्पनी सनइन्फ्रा जो कि पटना बिहार से संचालित हो रही है, जिससे जी वायर की सम्पूर्ण भारत में सप्लाई करता हूं । इस बात पर विश्वास करके वादी ने अजीत तुरहा द्वारा दिये गये बैंक खाते में 8 लाख रुपये भेज दिये, परन्तु डिलीवरी प्राप्त न होने पर जब सम्पर्क करने का प्रयास किया तो फोन नहीं उठाया गया और फिर नम्बर स्विच आफ बताने लगा ।

Read More »

राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु 15 जुलाई तक करें आवेदन

कानपुर देहात । जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी नेहा सिंह ने बताया कि दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों/स्वैच्छिक संगठनों/सेवायोजकों को 03 दिसम्बर 2023 को ’’विश्व दिव्यांग दिवस’’ के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा निम्नलिखित क्षेत्रों में पुरस्कार दिये जाते हैं-
1- दक्ष दिव्यांग कर्मचारी/स्वनियोजित दिव्यांगजन के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार। 2- दिव्यांगजन हेतु सर्वश्रेष्ठ नियेक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट अधिकारी या एजेंसी के लिए सेवायोजकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार। 3- दिव्यांगजन के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा सर्वश्रेष्ठ संस्था के लिये राज्य स्तरीय पुरस्कार। 4- प्रेरणास्रोत हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार।

Read More »

पेट्रोल पंप मैनेजर साढ़े 6 लाख रूपया लेकर फरार

मैथा; कानपुर देहात । शिवली कोतवाली क्षेत्र के माण्डा मैथा में संचालित पेट्रोल पंप संचालक अनुज सिंह पुत्र रामकृपाल सिंह निवासी रसूलाबाद ने कोतवाली में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि अनिल गुप्ता निवासी मारग उसके पेट्रोल पंप पर मैनेजर था वह 23 जून से 26 जून तक बिक्री का साढ़े 6 लाख रूपया जमा करने के लिए बैंक आफ बड़ौदा शाखा मैथा ले गया था परन्तु बैंक में पैसा न जमा करके फरार हो गया है।

Read More »

जमीनी विवाद में मारपीट, पुलिस ने पीड़ित को थाने में बंद कर किया चालान

महराजगंज, रायबरेली। तहसील क्षेत्र के बल्दी खेड़ा गांव में रास्ते व घर के विवाद में दबंगों ने लाठी-डंडों से घर में घुसकर पीटा, पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार।
जमीनी विवाद के चलते लगातार मारपीट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। स्थानीय पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। रास्ते व घर के विवाद में दबंगों द्वारा घर में घुसकर लाठी-डंडों से की गई पिटाई के मामले को लेकर पीड़ितों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। बछरावां थाना क्षेत्र के बल्दी खेड़ा मजरे पहनासा गांव के रहने वाले मनोज कुमार पुत्र स्वरू राम बहादुर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपने विपक्षी अजीत, अनुराग, अजय पुत्र गण राम प्रकाश निवासी ग्राम उपरोक्त के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।

Read More »