Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » JAN SAAMNA DESK (page 435)

JAN SAAMNA DESK

घटयात्रा के साथ पंचकल्यानक महोत्सव का हुआ शुभारम्भ

फिरोजाबाद। वीरोदय तीर्थ हिरनगांव मे भगवान महावीर पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव शुक्रवार को परमपूज्य आचार्य सौभाग्य सागर एवं आचार्य सुरत्न सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में शुभारम्भ हुआ। प्रतिष्ठाचार्य सतीश जैन शास्त्री, सह प्रतिष्ठाचार्य मुकेश कुमार जैन अम्बाह एवं प्रदीप जैन शास्त्री ने विधि विधान से पंचकल्यानक महोत्सव का प्रारम्भ कराया।
शुक्रवार को सुबह 8 बजे भव्य घट यात्रा बैंड-बाजों के साथ स्टेशन रोड होते हुए नवनिर्मित मंदिर प्रांगण में पहुंची। घटयात्रा मे 101 महिला श्रद्धालु सिर पर कलश धारण कर चल रही थी। सैकड़ों श्रद्धालु अपने आचार्य संघ के साथ पैदल चल रहे थे। जहां पर नित्य नियम पूजा अभिषेक के पश्चात् इंद्र स्वरुप पुरुष श्रद्धांलुओं ने देव आज्ञा एवं गुरु आज्ञा के पश्चात् कार्यक्रम का प्रारम्भ किया।

Read More »

व्यापारियों ने मनाया व्यापारी शहीद दिवस

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर द्वारा व्यापारी शहीद दिवस का आयोजन साईं कलेक्शन शास्त्री मार्केट सदर बाजार में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय ने कहा की व्यापार मंडल का गठन पंडित श्याम बिहारी मिश्रा के द्वारा बड़े ही संघर्ष के बल पर किया था। युवा नगर अध्यक्ष अनिल गुप्ता अमीना ने कहा कि जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है। उसी के तहत व्यापार मंडल का गठन हुआ। महिला नगर अध्यक्ष आकृति सहयोगी ने कहा की 50 प्रतिशत महिलाओं की आबादी अब व्यापार में आंदोलन की अग्रणी भूमिका में रहती है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने कहा की सरकार के द्वारा वैट जैसा काला कानून जब व्यापारियों के ऊपर सौंपा गया था।

Read More »

चेयरमैन तथा सभासदों को उपजिलाधिकारी ने दिलाई शपथ

सिकंदराराऊ, हाथरस। नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद मुशीर कुरैशी व 25 सभासदों को शुक्रवार को पद और गोपनीयता की शपथ उपजिलाधिकारी वेद सिंह चौहान ने दिलाई। शपथ गृहण समारोह का आयोजन नगर पालिका क्रीड़ा स्थल में किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद मुशीर के साथ साथ के वार्ड संख्या 1 से दीक्षा भारती आजाद समाज पार्टी, वार्ड संख्या 2 से आशा देवी बीएसपी, वार्ड 3 से धर्मेन्द्र वर्मा निर्दलीय, वार्ड संख्या 4 से ऐबरन सिंह भाजपा, वार्ड संख्या 5 से अजयकुमारी निर्दलीय, वार्ड 6 से कांती देवी भाजपा, वार्ड संख्या 7 से जयवंती देवी निर्दलीय, वार्ड संख्या 8 से ललित कुमार निर्दलीय, वार्ड संख्या 9 से जरीना बेगम एआईएमआईएम,

Read More »

शनिवार को नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष व अन्य सदस्य लेंगे शपथ

महराजगंज, रायबरेली। नगर निकाय चुनाव में जीत हासिल करने वाले नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष व अन्य सदस्यों के शपथ गृहण समारोह शनिवार को आयोजित होगा। चौथी बार महराजगंज नगर पंचायत से सरला साहू ने जीत हासिल कर रिकॉर्ड बनाया है। इस शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां बड़े जोरों-शोरों से की जा रही है। प्रभात साहू चेयरमैन प्रतिनिधि व पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि 27 मई शनिवार को ब्लाक सभागार में शपथ गृहण का कार्यक्रम आयोजित होगा।

Read More »

गोवर्धन में चेयरमैन, पार्षदों को दिलाई शपथ

मथुरा। नव निर्वाचित नगर पंचायत गोवर्धन अध्यक्ष प्रभादेवी और सभी अठारह सदस्यों को एसडीएम कमलेश गोयल ने गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ समारोह कार्यक्रम में साधु संतों के साथ गोवर्धन नगर पंचायत क्षेत्र के गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए। गोवर्धन रामलीला मैदान में शुक्रवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में साढ़े नौ बजे गोवर्धन एसडीएम कमलेश गोयल ने पहले अध्यक्ष प्रभा देवी को शपथ ग्रहण कराई। इसके बाद 18 सदस्यों को शपथ दिलाई गई। जिसमें वार्ड एक से नीरज, वार्ड दो से अमित गोस्वामी, वार्ड तीन से रूप किशोर, वार्ड चार से शिवपाल सिंह, वार्ड पांच से परमानन्द, वार्ड छह से पवन कुमार, वार्ड सात से रेनू देवी, वार्ड आठ से हेमलता देवी, वार्ड नौ से लक्ष्मी देवी, वार्ड 10 से रेखा देवी, 11 वार्ड से गुड़िया देवी, 12 वार्ड से मुकुल सैनी, 13 वार्ड से सुरेंद्र कुमार उर्फ बृजो भैया, 14 वार्ड से माधव शर्मा, 15 वार्ड से संजय कुमार, 16 वार्ड से सतीश, 17 वार्ड से धर्मेंद्र और 18 वार्ड से राकेश को शपथ दिलाई गई। इस दौरान उपस्थित समर्थकों और गणमान्य लोगों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

Read More »

आईएएस परीक्षा पास कर राया पहुंचे अभिनव द्विवेदी का कस्बा वासियों ने किया स्वागत

मथुरा। कस्बा राया निवासी यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर आईएएस बने अभिनव द्विवेदी ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि युवा आत्मविश्वास, इच्छाशक्ति, अंतः प्रेरणा से हर कार्य में सफलता पा सकते है। आपका आत्मविश्वास अतः प्रेरणा आपको सफलता की ओर ले जाएगी। आईएएस बने अभिनव वेदी ने सादाबाद रोड पर स्वागत समारोह के दौरान राया के लोगों का भी उनके प्यार और अपनापन दिखाने के लिए आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व आयोजन समिति द्वारा अभिनव द्विवेदी को साफा बांधकर व राधा कृष्ण का चि. देकर सम्मानित किया।

Read More »

29 को मखदूम आ रहीं राज्यपाल आनंदी बेन

मथुरा। उप्र की राज्यपाल 29 मई को मथुरा आ रही हैं। जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने राज्यपाल के 29 मई को प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बकरी अनुसंधान के गेस्ट हाउस में अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और बकरी अनुसंधान के डायरेक्टर को निर्देश दिये कि राज्यपाल के कार्यक्रम में बिना पास के कोई भी प्रवेश नहीं करेगा और बकरी अनुसंधान केन्द्र के सभी अधिकारी तथा कर्मचारी अपना डयूटी पहचान पत्र साथ रखेंगे। डीएम ने परिसर में जाकर प्रवेश एवं निकास द्वारा का जायजा लिया। राज्यपाल के आवागमन वाले मार्गों को चिन्हित करते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने राज्यपाल के समक्ष प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी कार्य स्थल को देखा। किसान, आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि के बैठने के लिए व्यविस्था की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों के आने जाने वाले मार्गों को पूर्व में चिन्हित करते हुए ड्यूटी आदि लगाई जाये।

Read More »

फायर हाई रिस्क एरिया में कान्हा की नगरी, पर इंतजाम अधूरे

मथुरा, श्याम बिहारी भार्गव। कान्हा की नगरी को विकास के पंख लगे हैं। विकास को देखते हुए जमीन की कीमतें आसमान छू रही हैं। हाईराइज बिल्डिंग खड़ी हो रही हैं। हॉस्पिटल, होटल, मोटल, टावरों की श्रृंखला खडी हो गई है। इस पर लगातार काम जारी है। मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में अग्निशमन के इंतजामात बेहद जरूरी हो जाते हैं। इसके अलावा मथुरा वृंदावन सांस्कृतिक धरोहरें हैं। यहां की गलियां कुंज हैं और पुरानी इमारतों में फायर सेफ्टी सिस्टम नहीं है। ऐसे में मथुरा वृंदावन फायर हाई रिस्क एरिया की कैटेगरी में आ जाते हैं। इस दिशा में पिछले कुछ वर्षों में काम शुरू हुआ है लेकिन काम की गति बहुत धीमी है। इस समय मथुरा और कोसी में फायर स्टेशन हैं। इस समय जनपद की सभी तहसीलों में फायर स्टेशन स्थापित करने की कवायद चल रही है। इसके तहत वृंदावन में जगह चिन्हित कर ली गई है और प्रस्ताव तैयार कर नगर आयुक्त को सौंपा जा चुका है। वहीं महावन में भी फायर स्टेशन के लिए जगह चिन्हित की जा चुकी है।

Read More »

प्याऊ अभियान में नवनिर्वाचित सभासदों ने स्काउट गाइड के बच्चों का बढ़ाया हौसला

सलोन, रायबरेली। नगर पंचायत सलोन के बस स्टैंड पर चल रहे भारत स्काउट गाइड की ओर से नि:शुल्क प्याऊ के पंचम दिवस नगर पंचायत के नवनिर्वाचित पांच सभासदों ने स्थल पर पहुंच कर बच्चों की हौसला अफजाई और हर संभव मदद देने का लिया संकल्प । बताते चलें कि विगत कई वर्षों से निरूशुल्क प्याऊ भारत स्काउट गाइड की ओर से जिला ट्रेनिंग कमिश्नर (गाइड) डा. साधना शर्मा के नेतृत्व में संचालित है। पांचवें दिन वार्ड सभासद डॉक्टर सागर , लव कुश पटेल, सुनील कुमार ,शाहरुख कुरेशी और सचिन मोदनवाल ने बस स्टैंड पहुंचकर यात्रियों को पिलाया पानी और कहा ,बच्चों की सेवा अनुकरणीय है, जो इस भीषण गर्मी में यात्रियों को पानी पिलाकर पुनीत कार्य कर रहे हैं। डॉक्टर साधना शर्मा ने स्काउट के जन्मदाता का परिचय कराते हुए बताया कि हमारी तहसील सलोन के बच्चे राज्यपाल एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र प्राप्त किए हैं, जो सलोन के लिए गर्व की बात है।

Read More »

कानपुर हवाई अड्डे के नये सिविल एनक्लेव का लोकार्पण

कानपुर। उप्र के मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ व मंत्री नागर विमानन एवं इस्पात भारत सरकार ज्योतिरादित्य एम0 सिंधिया द्वारा शुक्रवार को कानपुर हवाई अड्डे के नये सिविल एनक्लेव का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि कानपुर वासियों को एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव का आज तोहफा प्राप्त हुआ है इसलिए आप सबको बधाई, प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 9 वर्ष के अंदर बदलते हुए भारत को दुनिया ने देखा है उसका लाभ देश भी ले रहा है और स्वाभाविक रूप से सबसे बड़ी आबादी होने का राज्य होने के कारण उत्तर प्रदेश स्वतः सपूत भाव के साथ इस लाभ के साथ जुड़ जाता है इस क्षेत्र में अगर विकास के नाम पर क्षेत्रों में देखना हो हर क्षेत्र में उत्तर प्रदेश को व्यापक लाभ हुआ है।
अगर आपको परिवर्तन देखना है तो नगर विमानन के क्षेत्र में पिछले 6 वर्ष के अंदर जो परिवर्तन देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि मुझे याद है 2017 के पहले 2 एयरपोर्ट हमारे यहां पूरी तरह क्रियाशील थे और 2 आंशिक रूप से क्रियाशील थे लेकिन आज 9 एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से क्रियाशील हैं। 12 पर कार्य हुआ है और हम कह सकते हैं कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश के अंदर लगभग हर कमिश्नरी स्तर पर एक एयरपोर्ट अवश्य होगा और लोगों के आवागमन को और सहज सरल बनाने के लिए प्रधानमंत्री की मंशा है कि उड़ान योजना में इस दिशा में जो क्रांति की है।

Read More »