Saturday, September 28, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 131)

Jan Saamna Office

भू-माफियाओं के विरूद्ध सरकार ने उठाये कड़े कदम, 2.88 लाख को मिला उनके जमीन का हक

कानपुर नगर। प्रदेश में भू-माफियाओं, दबंगों द्वारा सरकारी, ग्राम पंचायत व निजी सम्पत्तियों, जमीनों पर अवैध ढंग से कब्जा कर उस भूमि पर व्यावसायिक, आवासीय भवनों का निर्माण कर हड़पने की चल रही अराजकता पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगाम लगाई है। बड़े-बड़े भूमाफियाओं, दबंगों, गुण्डों द्वारा किये गये अवैध कब्जों को न केवल मुक्त कराया बल्कि ऐसे लोगों के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भी भिजवाया है। मुख्यमंत्री जी के प्रदेश की बागडोर संभालते ही शासन-प्रशासन में तमाम शिकायतें अवैध कब्जों की आने लगी जिसमें गरीबों व कमजोर लोगों की जमीनें, ग्राम पंचायतों की सार्वजनिक सम्पत्तियों, नगरीय क्षेत्रों की भूमि, सीलिंग की भूमि, वन विभाग एवं सिंचाई विभाग की जमीनों सहित अन्य तरह की खाली जमीनों पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा कर बड़ा लाभ कमाया जा रहा था। मुख्यमंत्री जी ने ऐसे भू-माफियाओं को चिन्हित कर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने एवं अनाधिकृत कब्जे/अतिक्रमण को हटवाकर सम्बंधित मालिक को भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, जिसका अनुपालन करते हुए राजस्व विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर कार्यवाही अमल में लाना शुरू कर दिया गया।

Read More »

लक्ष्मण व रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार हेतु पुरुष व महिला खिलाड़ी करें आवेदन

कानपुर देहात। वर्ष 2020 21 में लक्ष्मण/रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार 2019-20 के लिए उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए उनकी उपलब्धि के आधार पर दिव्यांग जन, सामान्य वर्ग तथा वैटर्न वर्ग को शासन द्वारा सम्मानित किया जाना है ।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप कुमार चौहान ने बताया कि उक्त के संबंध में पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों को योग्यता के आधार पर आहतार्ह रखने वाले खिलाड़ियों को चयनित किया जाना है। जिसमें खिलाड़ी उत्तर प्रदेश का वास्तविक मूल निवासी होना चाहिए। खिलाड़ी को कम से कम लगातार तीन बार प्रदेशीय सीनियर टीम का सदस्य रहा हो और राष्ट्रीय सीनियर चैंपियनशिप में भाग लिया हो और उसके द्वारा उसी वर्ष में पदक अर्जित किया हो यदि राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया हो।

Read More »

विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग लाभार्थियों को वितरण किये गये ट्राईसाइकिल

दिव्यांग बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत का गायन किया गया, शिखा के द्वारा नृत्य तथा अंगद के द्वारा सुन्दर ढोलक वादन का हुआ प्रस्तुतीकरण
कानपुर देहात। ’’विश्व दिव्यांग दिवस’’ के अवसर पर ईको पार्क, माती में जनप्रतिनिधियों में विधायक अकबरपुर प्रतिभा शुक्ला, विधायक भोगनीपुर विनोद कटियार की गरिमामयी उपस्थिति में जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग के सहयोग से 31 विद्यालयों के 37 विशेष दिव्यांग बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे- सरस्वती वंदना, स्वागत गीत का गायन किया गया, शिखा के द्वारा नृत्य तथा अंगद के द्वारा सुन्दर ढोलक वादन का प्रस्तुतीकरण किया गया।

Read More »

लाभार्थियों को योजना के तहत वितरित किये गये टूलकिट व ऋण

कानपुर देहात। मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में चतुर्थ ऑनलाइन स्वरोजगार संगम/ऋण वितरण मेला /टूलकिट वितरण कार्यक्रम आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जनपद कानुपर देहात में एन.आई.सी. कक्ष में सम्पन्न हुआ। जिसका भव्य आयोजन ईको पार्क में सम्पन्न हुआ।
उपरोक्त कार्यक्रम के तहत विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना एवं ओडीओपी टूलकिट योजना के अन्तर्गत 5-5 लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण अकबरपुर रनियां विधायिका प्रतिभा शुक्ला एवं भोगनीपुर विधायक विनोद कटियार, जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र के द्वारा जनपद कानपुर देहात से श्यामू शुक्ला को ’प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम’ के अन्तर्गत रू0 7.00 लाख ऋण, तथा ’मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना’ के अन्तर्गत अंजुम को रू0 15.00 लाख ऋण एवं विवेक कुमार शुक्ला को रू0 10.00 लाख का ऋण तथा ‘एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषित योजना’ के अन्तर्गत रजत शर्मा को रू0 6.60 लाख ऋण एवं अरविन्द कुमार को रू0 2.00 लाख का ऋण प्रदान किया गया। इस प्रकार कुल 40.60 लाख रू0 का ऋण वितरित किया गया। इस मौके पर उपायुक्त उद्योग चन्द्रभान सिंह आदि उपस्थित रहे।

Read More »

उ0प्र0 पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन ने सभी बिजली कम्पनियों में लेखा बिंग का किया गठन

लम्बे समय से लंबित लेखाकार से सहायक लेखाधिकरी के पद पर पदोनती कराने के लिए आरपार की लड़ाई का एलान
लखनऊ, जन सामना। उ0प्र0 पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन, की प्रांतीय कार्यसमिति ने आज सर्वसमत्त से सभी बिजली कम्पनियो में लेखा बिंग का गठन कर दिया एसोसिएशन, के प्रांतीय कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा प्रांतीय उपाध्यक्ष एसपी सिंह प्रांतीय अतरिक्त महासचिव अनिलकुमार प्रांतीय सचिव आरपीकेन संघटन सचिव अजय कुमार की उपस्थित में लेखा बिंग का गठन कर दिया है। जिसमे कम्पनीवार क्षेत्रीय अध्यक्ष क्षेत्रीय सचिव व अन्य पदाधिकारियो का आज फील्ड हॉस्टल कार्यलय में विधिवत चयन कर दिया है जो पूरे प्रदेश में लेखा बिंग में मजबूती से कार्य करेगी आज जिन पदाधिकारियो का चयन किया गया है।

Read More »

डीएम व एसपी ने किया औचक निरीक्षण, कोतवाली में पुराने वाहनों के नीलामी के दिए निर्देश

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र सविता। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने थाना शिवली का औचक निरीक्षण किया। वही निरीक्षक के दौरान कार्यालय के अभिलेख चेक किये गये तथा थाना कोविड केयर हेल्प डेस्क, महिला शिकायत हेल्प डेस्क, अभिलेख, बंदी गृह आदि का निरीक्षण किया गया। वही कोतवाली में खड़ी पुरानी गाड़ियों के मामले को निस्तारण कर वाहनों के नीलामी के निर्देश दिए। साथ ही महिला पुलिस कर्मी से महिला डेस्क के बारे मेंं जानकारी ली। साथ ही कोतवाल को रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए।

Read More »

मनरेगा मजदूरों को समय पर वेतन भुगतान न होने पर डीएम ने बीडीओ को फटकार लगाई

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र सविता। जिला सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में मैथा तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया साथ ही शिकायतों को सुनकर समस्याओं का समाधान कराया गया साथ ही 101 शिकायत पहुंची जिनमे 10 को मौके पर ही निस्तारण कराया गया। वही सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। वही मनरेगा मजदूरों को समय पर वेतन भुगतान न होने पर बीडीओ को फटकार लगाई गयी। वही म्रतक आश्रित को एक साल से नियुक्त न देने पर एबीएसए को फटकार लगाते हुए तीन दिन में कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही लायर्स एसोसिएशन अधिवक्ताओं ने तहसील को स्थाई भवन में स्थान्तरण करने एवं रजिस्ट्री आदि कार्यो को संचालित किए जाने की मांग की।

Read More »

पराली जलाने पर 20 किसानों पर मुकदमे और 20 से जुर्माना वसूला गया

परगनाधिकारी अंजू वर्मा ने किसानों से पराली न जलाने की अपील की
समाजवादी पार्टी छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव विजय गुप्ता ने सरकार से अन्नदाताओं से मुकदमें वापस लेने की मांग की
रसूलाबाद/कानपुर देहात। एक तरफ प्रदेश सरकार वायु प्रदूषण को लेकर सख्त तेवर अपनाए हुए है तो वही दूसरी ओर रसूलाबाद तहसील क्षेत्र में पराली किसानों के लिए मुसीबत बन गयी है। अब तक थाना रसूलाबाद में लेखपालों की रिपोर्ट के आधारपर कृषि विभाग द्वारा 20 किसानों के खिलाफ जहां मुकदमे कायम कराये गए वही लगभग 20 किसानों से परगनाधिकारी द्वारा लेखपालों की आकलन रिपोर्ट के हिसाब से जुर्माना भी वसूला गया। किसान के पास पराली के निदान का कोई उपाय नही है और गेंहू वुबाई का समय सर पर सवार है। इन परिस्थितियों के बीच किसान बेहद परेशान देखा जा है।

Read More »

शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर होगी कार्यवाही : अंजू वर्मा

44 शिकायतों में 5 का मौके पर निस्तारण
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद तहसील मुख्यालय पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न सम्पूर्ण समाधान दिवस में जहाँ 44 शिकायते विभिन्न विभागों की दर्ज की गई वही 5 शिकायतों का उपजिलाधिकारी की सख्ती के चलते मौके पर ही निस्तारण कराते हुए उनके द्वारा कर्मचारियों को चेताया गया कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी कर्मचारी समयावधि के भीतर हर हाल में समस्या का निदान कराना सुनिश्चित करे।

Read More »

डीएम ने शुक्ल तालाब का किया निरीक्षण

कानपुर देहात। नगर पंचायत अकबरपुर के ऐतिहासिक शुक्ल तालाब का जीर्णोद्धार कराने को लेकर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने विगत दिवस सांयकाल शुक्ला तालाब का निरीक्षण किया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट व प्रभारी ईओ राजीव राज अकबरपुर उप जिलाधिकारी आनंद सिंह भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई व शुक्ल तालाब के सुंदरीकरण को लेकर रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए गए यही नहीं तालाब व यह क्षेत्रफल पुरातत्व विभाग के अंतर्गत आता है इस मामले में सुंदरीकरण को लेकर पुरातत्व विभाग को इसके जीर्णोद्धार कराने के निर्देश दिए गए वही जिलाधिकारी तथा उपस्थित अन्य अधिकारियों ने शुक्ल तालाब में तैर रही मछलियों को लईया और ब्रेड भी खिलाया। नगर पंचायत अकबरपुर द्वारा हाल ही में तालाब की साफ सफाई व्यवस्था कराते हुए तालाब में मछलियों को पोषित किया गया है इसी क्रम में अधिकारियो ने तालाब का जायजा भी लिया।

Read More »