Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 297)

Jan Saamna Office

नगर पंचायत अफसर, कर्मियों का सम्मान

सादाबाद/हाथरस, जन सामना संवाददाता। नगर पंचायत सादाबाद ने वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिये हर सम्भव प्रयास किये हैं। अभी भी नगर पंचायत की टीम सेनेटाइजिंग कार्य, मास्क वितरण कर रहीं हैं। सफाई कार्य और जन जागरण के लिए पूरे नगर में लगवाए उद्घोषकों के लिए गली राम मंदिर के समाजसेवियों द्वारा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी लल्लनराम यादव, अनुपम गुप्ता, शैलेन्द्र गुप्ता, वीरेंद्र चैहान का माला पहना कर और स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया गया।
अभिनंदन कर्ताओ में मण्डल मंत्री अमित वर्मा बंटू, सभासद रूप मनोहर नंदू, लोकनाथ गर्ग, राहुल जैसवाल आदि शामिल रहे।

Read More »

वाहन चैकिंग में 4 के चालान व एक सीज

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पूरे जिले में लागू लाॅकडाउन के तहत जिले की सीमा व बाजारों में स्थापित 34 बेरियरों पर पुलिस द्वारा लगातार की जा रही सघन चेकिंग के दौरान कल शाम 7 बजे से आज सुबह 7 बजे तक पुलिस द्वारा 79 वाहनों की चेकिंग की गई। जिसमें से चार वाहन का चालान काटा गया तो एक वाहन को सीज किया गया तथा धारा 188 के उल्लंघन के आरोप में एक मुकदमा भी कायम किया गया है।

Read More »

भाजपा महिला मोर्चा ने सफाई कर्मी को किया सम्मानित

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पूरे देश में फैली कोरोना वैश्विक महामारी में 24 घंटे दिन रात आम जनों की सेवा में लगे हुए कोरोना योद्धाओं को भाजपा महिला मोर्चा की टीम द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।
भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता के नेतृत्व में महिला मोर्चा की पदाधिकारियों द्वारा कोरोना योद्धाओं के रूप में कार्यरत सफाई नायकों व चिकित्सकों का अलीगढ़ रोड स्थित पेट्रोल पंप पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर राजकुमारी चौहान, संतोष जोशी, मनीषा गोस्वामी, कृष्ण मुरारी, सुनील पंडित, प्रेमचंद गुप्ता आदि शामिल थे।

Read More »

सफाई कार्य में जुटे सफाई सैनिकों को पालिका ने बांटीं पीपीई किट

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने हेतु पालिका प्रशासन द्वारा प्रतिदिन पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा एवं अधिशासी अधिकारी डॉ. विवेकानंद के नेतृत्व में पूरे शहर को जहां सैनिटाइज कराया जा रहा है। वहीं अब तक शहर को तीन बार सैनिटाइज कराया जा चुका है। इसी क्रम में पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा सैनिटाइजेशन के सफाई कार्य में लगे पालिका के कर्मचारियों के बचाव हेतु पीपीई किट मंगा कर उन्हें प्रदान की गई हैं।
शहर में पालिका प्रशासन द्वारा लगातार चल रहे सैनिटाइजेशन के कार्य के साथ ही पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा शहर के सभी 27 वार्डों में एक-एक सफाई कर्मचारी को सैनिटाइजेशन हेतु छोटी मशीन के साथ उच्चस्तरीय पीपीई किट भी प्रदान की गई हैं तथा पीपीई किट वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कर्मचारियों के खड़े होने हेतु गोल घेरे बनाए गए और उन्हें पीपीई किट वितरित की गई। पालिका द्वारा बताया गया कि वार्ड में एक सफाई सैनिक तैनात कर दिया गया है और वह उस वार्ड की गली मोहल्लों जहां पर बड़ी मशीन आसानी से नहीं जा सकती है वहां पर सैनेटाइजेशन का कार्य करेगा।

Read More »

मुरसान कस्बा में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आये

मुरसान/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोरोना के चलते कस्बा में चेयरमैन रजनीश कुशवाहा के नेतृत्व में सैनिटाइजेशन का कार्य चल रहा है। लेकिन कस्बा में विभिन्न स्थानों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण के चलते कस्बा मुरसान में भी आम जनों को कोरोना के संक्रमण से बचाने हेतु चेयरमेन रजनीश कुशवाहा के नेतृत्व में पूरे कस्बा के सभी वार्डों में प्रत्येक घर, गली व दुकानों को केमिकल व दवायुक्त सैनिटाइजर से सेनेटाइज कराया जा रहा है। कस्बा में सैनिटाइज के दौरान चेयरमैन के साथ सभासद भानु शर्मा व नगर पंचायत के सभी कर्मचारी भी मौजूद थे।

Read More »

जायलो वाहन की चपेट में आने से मासूम बालक की दुखद मौत

मीरजापुर, सच्चिदानंद सिंह। कछवा थाना क्षेत्र में आज बुधवार को सांय में जायलो वाहन के चपेट में आने से सात वर्षीय मासूम बालक की दुखद मृत्यु हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार आज समय लगभग सवा पांच बजे थाना कछवां क्षेत्र के ग्राम बजरडीहा के पास कछवा चुनार रोड पर, सात वर्षीय भोला पुत्र सत्यम का जायलो वाहन से एक्सीडेन्ट हो जाने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गयी। सूचना पर थाना प्रभारी व उनके सहयोगियों द्वारा मौके पर पहुंच कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

Read More »

नगर पालिका के सफाई कर्मियों पर हमला करने वालो पर मुकदमा कायम

मीरजापुर, सच्चिदानंद सिंह। थाना विन्ध्याचल के कंतित शरीफ में कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु रमेश पुत्र मिश्री निवासी सबरी फाटक थाना को0 कटरा (सफाई नायक स्वास्थ्य विभाग नगर पालिका परिषद मीरजापुर) व उनकी टीम द्वारा सेनेटाइजेशन किया जा रहा था, इरफान पुत्र हजरत व शानू पुत्र अज्ञात निवासी कंतित थाना विन्ध्याचल सहित काफी अज्ञात लोगों द्वारा गैर कानूनी ढंग से एकत्रित होकर सेनेटाइजेशन कर रही टीम को गाली देकर सरकारी कार्य में बाधा डाला गया और बिना मास्क लगाये धारा 144 द0प्र0सं0 का उल्लघन किया गया। इस संबंध में सफाई नायक रमेश की तहरीर पर थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0स0-53/2020 धारा 143, 353, 504, 188, 269, 270 भा0द0वि0 पंजीकृत कर  विधिक कार्यवाही की गई।

Read More »

कोरोना योद्धाओं की थर्मल स्क्रीनिंग के माध्यम से जांच की जा रही

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कोरोना काल के संकट में जहाँ पूरा विश्व मृत्यु और जीवन की लड़ाई में लड़ता नजर आ रहा है वही कानपुर के कोरोना योद्धा कहलाये जा रहे डॉक्टर एवं उनके स्टाफ के रूप में और कानपुर दक्षिण उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री अभिषेक पांडे(मोनू), भार्गव हॉस्पिटल के एमडी डॉ गौरव भार्गव द्वारा कानपुर दक्षिण के सभी थानों के थानाध्यक्ष व एसआई एवं जगह-जगह चौराहे पर तैनात सिपाहियों की थर्मल स्क्रीनिंग के माध्यम से जांच की जा रही है ऐसा इसलिए करना पड़ा कि पिछले तीन से चार दिनों में कानपुर के कई थाने हॉट स्पॉट बनते नजर आ रहे है। इसी कड़ी में दो दिन पहले इन डॉक्टरों द्वारा जूही थाने की जांच भी की जा चुकी है उसी कड़ी में आज किदवई नगर थाने में कार्य कर रहे पुलिस कर्मियों की जांच की गई, कोरोना से लड़ रहे पुलिसकर्मियों की सुरक्षा व उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए यह अभियान कानपुर दक्षिण उद्योग व्यापार मंडल व प्राइवेट हॉस्पिटल के एम.डी डॉ० गौरव भार्गव के सहयोग से चलाया जा रहा है जांच कर्ता में डॉ० विपिन व भार्गव हॉस्पिटल के मैनेजर हितेश अवस्थी मौजूद रहे।

Read More »

नवयुवक मंगल दल ने किया कोरोना फाइटरों को सम्मानित

चन्दौली/मारूफपुर, दीपनारायण यादव। नवयुवक मंगल दल मारूफपुर द्वारा आज कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम संयोजक समाजसेवी सुधेन्दु विमल मिश्रा ने कोरोना योद्धाओं को माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों का बचाव कर रहे पूर्वांचल युवा शक्ति सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, संरक्षक राकेश यादव रौशन, मां अमीना मददगार ट्रस्ट की शायरा बानो और जयहिंद सेवा संस्था के उपाध्यक्ष राजबली सिंह को सम्मानित किया गया। राकेश यादव रौशन ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी लोगों को मिशन बनाकर जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए। मानव ख़िदमत फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. नदीम अशरफ़ ने कहा कि इंसानियत से बड़ा कोई मज़हब नहीं है। हम रमज़ान के इस पाक महीने में सबकी मदद करें, यहीं अल्लाह की ख़िदमत होगी। समाजसेविका शायरा बानो ने कहा कि हम सभी को अपने आप- पास के जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए।

Read More »

एचसीएआरडी नामक रोबोट कोविड-19 स्वास्थ्य योद्धाओं की सहायता करेगा

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। अस्पतालों में काम करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को 24 घंटे संक्रमित व्यक्तियों की देखभाल करने के कारण खुद संक्रमित हो जाने का खतरा रहता है। अब एक नए मित्र की सहायता मिलने के बाद जोखिम की मात्रा में कमी आ सकती है। रोबोट डिवाइस एचसीएआरडी, जो हास्पीटल केयर एस्सिटिव रोबोटिक डिवाइस का संक्षिप्त नाम है, कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों से शारीरिक दूरी बनाये रखने के द्वारा अग्रिम पंक्ति स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सहायता कर सकते हैं।
एचसीएआरडी का निर्माण सेंट्रल मैकेनिकल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीच्यूट के दुर्गापुर स्थिति सीएसआईआर लैब ने किया है। यह डिवाइस अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों से सुसज्जित है और आटोमैटिक एवं नेवीगेशन के मैनुअल मोड्स दोनों में ही काम करता है।

Read More »