Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 318)

Jan Saamna Office

होर्डिंग, स्टीकर आदि के माध्यम से कोरोना वायरस के बचाव का किया जाये प्रचार प्रसार: डीएम

सार्वजनिक सेवायानों के चालकों को मास्क एवं ग्लब्स, हैण्ड सेनीटाइजर का किया जाये वितरण: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के तहत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वर्तमान आपात स्थिति में सार्वजनिक वाहनों और सार्वजनिक स्थानों में कीटाणुशोधन गतिविधियों सहित कोविड-19 पर जागरूकता के साथ सड़क सुरक्षा पर प्रचार/जागरूकता के सम्बन्ध में बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड-19 पर जागरूकता के साथ सड़क सुरक्षा पर प्रचार/जागरूकता के लिए शासन द्वारा भेजी गयी राशि का सही प्रकार से उपयोग किया जाये। उन्होंने कहा कि जनपद को आवंटित राशि के उपभोग की कार्य-योजना समिति के सहमति के अनुसार किया जाये।

Read More »

पत्रकारों को माला पहनाकर गमछा देकर सम्मानित किया गया

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। महामारी कोरोना वायरस में निस्वार्थ भाव से चौथा स्तम्भ (पत्रकार जगत) अपने कर्तव्य को ईमानदारी, निष्ठा के साथ निर्वाह कर रहे पत्रकारों को स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी ने सम्मानित किया। आप को बता दे कि भारत देश ही नही अन्य कई देशो में कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया हैं। वही सभी देश एक साथ इस लड़ाई में शामिल है एक दूसरे को मदद कर रहे है आर्थिक स्थिति ड्गमगा रही है। देश के चौथा स्तम्भ इस महामारी कोरोना वायरस के लड़ाई में पत्रकार एक साथ कदम मिलाए खड़े है। जहाँ देश के जवान, किसान, डॉक्टर, सफाई कर्मचारी कोरोना से युद्ध स्तर पर लड़ाई लड़ कर आम जनता को सुरक्षित रख रहे वही पत्रकारिता जगत भी पीछे नही है वह भी कदम से कदम मिलाकर इस लड़ाई में शामिल है और हर एक खबर को निष्पक्षता से प्रकाशित कर रहे है और सरकार व जनता तक इस महामारी की अपडेट पलपल पहुंचा रहे है। शिवली कस्बे में स्वंय सेवक संघ के पदाधिकारियों ने पत्रकारों को माला पहनाकर गमछा देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रोहित, कमलेश, मनीष, धर्मेन्द्र, रामजी, श्यामजी, अतुल आदि स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता पत्रकार रामप्रकाश, गीतेश, अनुज पांडे, जितेन्द्र सविता, श्री कांत आदि पत्रकार गण मौजूद रहे।

Read More »

इटावा में फिर मिला कोरोना पॉजिटिव

इटावा, राहुल तिवारी। देशभर में कोरोना वायरस के वजह से मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है वही इटावा जनपद में भी कोरोना वायरस का दूसरा मामला सामने आ गया है बताया जा रहा है कि ताखा तहसील के सुतियानी में रहने वाला एक व्यक्ति कुछ समय पहले आगरा के पारस हॉस्पिटल में अपनी पत्नी का इलाज करवाने गया था। इसी दौरान इलाज कराने के बाद व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ वापस अपने गांव लौट आया वही पति की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती गई। इस दौरान व्यक्ति ने अपना चेकअप कराया और चेकअप की रिपोर्ट पॉजिटिव आई रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और पूरे इलाके को सील कर दिया गया। वहीं उपचार करने के लिए जिला प्रशासन इंतजाम कर रहा है जनपद में यह दूसरा मामला है।

Read More »

मैथा एसडीएम और शिवली कोतवाल ने पुलिस बल के साथ परचून की दुकानों में छापेमारी की

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। मैथा तहसील क्षेत्र के शिवली कस्बे में उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि की अध्यक्षता में परचून की दुकानों में गुटखा मसाले को लेकर छानबीन की गई। जहां किसी भी दुकान में गुटखा बिक्री होते नहीं पाया गया किन्तु छानबीन की भनक पाते ही दुकानों के शटर गिरने शुरू हो गये। वही उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि ने बताया कि मैथा तहसील क्षेत्र में कई जगह छापे मारी की गई। किसी भी किराना स्टोर पर अवैध सामग्री नहीं पाई गयी। अन्य किराना स्टोरों को छापे मारी की सूचना मिलते ही कई दुकानदारो ने दुकान के शटर बंद कर भाग निकले। उपजिलाधिकारी व शिवली कोतवाल वीरपाल सिंह तोमर ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की। किसी भी तरह की अवैध सामग्री नहीं पाए गई। सभी को सख्त हिदायत दी कि किसी भी प्रकार का अवैध सामग्री न बेचे यदि किसी भी व्यक्ति को पकड़ा गया तो उसके खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।  कोरोना वायरस की महामारी में सरकार द्वारा दिशा निर्देश दिए गए है उन्हें तत्काल पालन करे और सोशल डिस्टेन्स बनाकर रखे। जिससे इस महामारी में हम एक दूसरे को बचा सकते है। इस दौरान उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि, कोतवाल वीर पाल सिंह तोमर सहित समस्त पुलिस बल मौजूद  रहे।

Read More »

आकाशीय बिजली से किसान की मौत

कानपुर, अर्पण कश्यप। बिधनू में आज शनिवार तड़के सुबह आकाशीय बिजली से एक किसान की मौत हो गई। सुबह अपनी पत्नी संग खेत पर गेहूं काटने गया था किसान, पिपरगवां निवासी रामकेश यादव (37) शनिवार तड़के सुबह पत्नी सियादुलारी के साथ सुबह चार बजे खेत पर गेहूं काटने गया था। तभी बारिश के बीच अचानक आकाशीय बिजली गिरने से झुलसकर रामकेश की मौत हो गई। खेत में पति से दूर होने के कारण सियादुलारी बाल-बाल बच गई। किसान की मौत से परिवार में पत्नी, बच्चे शोभित (8) और मोहित (6) का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूचना पर पहुंचे बिधनू थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Read More »

रक्षा मंत्री ने सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यहां एक बैठक में सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (एएफएमएस) के कामकाज और नागरिक प्रशासन के अधिकारियों को कोविड​​-19 के प्रसार को नियंत्रित करने में उनके द्वारा दी जा रही सहायता की समीक्षा की।
बैठक में (एएफएमएस) के रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार, महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अनूप बनर्जी, महानिदेशक (संगठन और कार्मिक) लेफ्टिनेंट जनरल ए. के. हुड्डा, नौसेना चिकित्सा सेवाओं के महानिदेशक, सर्जन वाइस एडमिरल एम. वी. सिंह और वायु सेना चिकित्सा सेवाओं के महानिदेशक एयर मार्शल एम.एस. बुटोला उपस्थित थे।
इन अधिकारियों ने रक्षा मंत्री को सशस्त्र बलों के कर्मियों को परामर्श जारी करने तथा मौजूदा हालात मेंक्वारंटीन सुविधाओं, अस्पतालों की व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में नागरिक प्रशासन के अधिकारियों को दी जाने वाली मदद के लिए किए जा रहे विभिन्न उपायों की जानकारी दी।

Read More »

भारतीय वायुसेना के अपाचे हेलीकॉप्टर की एहतियाती लैंडिंग

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारतीय वायुसेना के एक अपाचे हेलीकॉप्टर ने 17 अप्रैल, 2020 को पठान कोट एयरबेस से उड़ान भरी। उड़ान भरने के लगभग 1 घंटे बाद हेलीकॉप्टर में मशीनी खराबी पाई गयी। इसके बाद हेलीकॉप्टर ने इंदौरा, पंजाब के पश्चिम में सुरक्षित लैंडिंग की। विमान के कप्तान ने हेलीकॉप्टर को सुरक्षित रखने के लिए सही और त्वरित कार्रवाई की। हेलीकॉप्टर में सवार सभी चालक दल सुरक्षित हैं और किसी भी संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पंहुचा है। आवश्यक सुधार के बाद विमान को वापस लाया जायेगा।

Read More »

जिलाधिकारी ने व्यापार मण्डल एवं स्वंयसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना हम सब की जिम्मेदारी-जिलाधिकारी
विभिन्न संगठनों से न्यूनतम लोगो के माध्यम से कार्य कराने की जिलाधिकारी ने की अपील
आरोग्य सेतु एप्स को अधिक से अधिक संख्या में डाउनलोड कर उसका प्रयोग सुनिश्चित करें- जिलाधिकारी
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रयागराज भानु चंद्र गोस्वामी ने संगम सभागार में सिविल डिफेंस, व्यापार मण्डल एवं स्वंयसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि मूलभूत जरूरतों जैसे-भोजन, राशन, पानी के अतिरिक्त लोगो की अन्य जरूरतों की आपूर्ति सुनिश्चित हो, इसके लिए हम सब को विशेष कार्ययोजना बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह देखा जा रहा है कि लगभग लोग राशन वितरण एवं भोजन वितरण जैसे जरूरी कार्य ही केवल कर रहे है जबकि इसके अतिरिक्त अन्य घरेलू सामानों की आपूर्ति किए जाने की भी जरूरत है, जैसे कि प्लम्बिंग का कार्य, इलेक्ट्रानिक्स एवं अन्य।
जिलाधिकारी ने कहा कि ठेलों के माध्यम से साग-सब्जी के वितरण का कार्य घर-घर तक किया जा रहा है लेकिन हम समझते है कि इनकी संख्या को अभी और बढ़ाने की जरूरत है अतः आप लोग अपने-अपने क्षेत्रों में उन लोगो को प्रोत्साहित करें जो इस कार्य को बेहतर ढंग से कर सकते है। इससे साग-सब्जियों का रेट नियंत्रित रहेगा। उन्होंने इसके लिए स्वंयसेवी संगठनों का आह्वाहन किया।

Read More »

केंद्रीय कृषि मंत्री ने लांच किया किसान रथ मोबाइल एप

कोरोना संकट के दौर में किसानों को राहत देने के लिए की शुरूआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में खेती-किसानी के लिए लगातार हो रही है मदद कृषि उत्पादों का होगा सुचारू परिवहन, पहले दिन ही 5 लाख से ज्यादा वाहन हुए उपलब्ध
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। विश्वव्यापी कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर में, देश में खेती-किसानी से जुड़े तमाम लोगों को हरसंभव मदद और राहत देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार निरंतर काम कर रही है। इसी तारतम्य में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को, कृषि उत्पादों के परिवहन में सुगमता लाने के उद्देश्य से किसान रथ मोबाइल एप लांच किया।
इस अवसर पर श्री तोमर के साथ केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री परषोत्तम रूपाला एवं कैलाश चौधरी तथा मंत्रालय के सचिव संजय अग्रवाल सहित अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Read More »

वार्ड 23 में स्वच्छता मित्रों का हुआ स्वागत, बच्चों एवं महिलाओं ने की पुष्पवर्षा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। वार्ड 23 के मुंशी गजाधर सिंह मार्ग पर सफाई मित्रों का सभासद अंजली शर्मा एवँ भाजपा नगर मंत्री हरीश सेंगर के नेतृत्व में वार्ड के गणमान्य नागरिकों के साथ फूलमाला पहनाकर स्वागत कर सम्मानित किया गया। वार्ड की महिलाओं एवँ बच्चों ने सफाई मित्रों पर पुष्प वर्षा कर उत्साहवर्धन किया गया। सभी सफाई मित्रों को मिष्ठान खिलाया गया। इस अवसर पर भारत माता की जय एवँ वंदेमातरम के नारे लगाये गये। भाजपा नगर मंत्री हरीश सेंगर ने कोरोना से लड़ाई में सफाई मित्रों को मजबूत योद्धा बताते हुए उत्साहवर्धन किया। सभासद अंजली शर्मा ने सफाई मित्रों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया एवँ सभी स्वच्छता मित्रों को पुरूस्कृत किया। इस अवसर पर सामाजिक दूरी का पालन किया गया। स्वागत करने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सेंगर, डॉ सुनील दीक्षित, प्रदीप सिंह, सुमित शर्मा, राजकमल शर्मा, जगवीर सिंह, धर्मेंद्र शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »