Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 340)

Jan Saamna Office

मैथा क्षेत्र के कडरी कोटेदार के खिलाफ शिवली कोतवाली में FIR दर्ज

कोटेदारों के भ्रष्टाचार के मामले में जनपद में दूसरी एफआईआर हुई दर्ज
कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। मैथा तहसील क्षेत्र के कडरी राशन दुकानदार प्यारेलाल के खिलाफ हुई कार्यवाही कोटेदार के विरुद्ध लिखा गया शिवली कोतवाली में कालाबाजारी का मुकदमा हुआ दर्ज। इससे पूर्व डेरापुर क्षेत्र के कुढावल कोटेदार के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई थी। अब पात्र गृहस्थी के उपभोक्ताओं को ई-पोस मशीन पर अंगूठे लगवाने के बाद भी नहीं दे रहा था राशन इस बार भी अंगूठे लगवाने के बाद राशन वितरण में  अनियमितता करने पर  ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान राजकुमार कुशवाहा के दरवाजे पहुंचे और ग्राम प्रधान ने मामले की शिकायत एसडीएम मैथा राम शिरोमणि से की एसडीएम ने लेखपाल व आपूर्ति निरीक्षक से मामले की जांच कराई तो 186 पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों का 31 बोरी गेहूं व 21 बोरी चावल गायब मिला जांच में कोटेदार द्वारा अनियमितता बरतने व राशन कालाबाजारी किए जाने की पुष्टि हुई। आपूर्ति निरीक्षक कोटेदार के विरुद्ध शिवली कोतवाली राशन अनियमितता व कालाबाजारी का मुकदमा दर्ज कराया।

Read More »

बमरौली में बाहर से आए हुए चार लोगों को क्वारंटाइन किया गया

प्रयागराज, रवि कुमार राठौर। ग्राम पंचायत बमरौली में बाहर से आए हुए चार लोगों को क्वारंटाइन किए गए। दूसरे जनपदों से आने वाले लोगों को पहले सतर्कता के तौर पर क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा। इसके लिए ग्राम पंचायत में अस्थाई क्वारंटाइन वार्ड तैयार किया गया हैं। इनमे बाहर से आने वाले लोगों को रोका जायेगा।
एसडीएम सदर ए.एन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत बमरौली प्रयागराज में बाहर से आए हुए लोगों के लिए प्रधान कमाल हाशमी के नेतृत्व में जूनीयर हाई स्कूल, बमरौली में आइसोलेशन वार्ड अस्थाई रूप से बनाया गया है। जिसमें उनके खाने पीने की पूरी व्यवस्था प्रधान द्वारा कराई गयी है और उन लोगों को यह निर्देश भी दिया गया है कि वो शासन द्वारा दिए गये अगले आदेश तक यहीं रहेंगे। उन्होंने इसके साथ ही बताया सभी ग्राम प्रधान और सचिवों को निर्देश दे दिए गए हैं। क्वारंटाइन वार्ड ग्राम पंचायत भवनों और बेसिक विद्यालयों के भवनों में बनाए गए हैं। इनमें बाहर से आने वाले लोगों को रखा जाएगा। खास तौर से उन लोगों पर नजर रखी जाएगी जो महानगरों में रहकर सिक्योरिटी, कुक, ड्राइवर आदि का कार्य करते हैं। इन सभी की जांच के लिए मेडिकल टीम बनाई गई हैं। यह टीमें गांव के बाहर से आने वाले लोगों की जांच करेंगी।

Read More »

अवकाश के दृष्टिगत नियत वादों की सुनवाई की तिथियों में किया गया परिवर्तन

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिला न्यायाधीश ने बताया है कि सभी वादकारियों को अवगत कराया जाता है कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश दिनांक 25.03.2020 के अनुसार सभी अधीनस्थ न्यायालय अग्रिम आदेश तक बन्द रहेंगे। उपरोक्त स्थिति में सभी वादकारियों को, माननीय उच्च न्यायालय द्वारा अवकाश घोषित किये जाने के क्रम में सूचित किया जाता है कि दिनांक 30.03.2020 को नियत वादों की सुनवाई दिनांक 30.04.2020, दिनांक 31.03.2020 को नियत वादों की सुनवाई दिनांक 01.05.2020, दिनांक 01.04.2020 को नियत वादों की सुनवाई दिनांक 02.05.2020, दिनांक 03.04.2020 को नियत वादों की सुनवाई दिनांक 04.05.2020 एवं दिनांक 04.04.2020 को नियत वादों की सुनवाई दिनांक 05.05.2020 को होगी।

Read More »

प्रधानमंत्री केयर फंड में पैसे जमा करने सम्बंधी आ रही दिक्कतों को तत्काल दूर करें-जिलाधिकारी

ब्रांचों व एटीएम मशीनों में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से हो पालन-जिलाधिकारी
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रयागराज श्री भानुचंद्र गोस्वामी ने जनपद प्रयागराज के बैंक के प्रमुखों के साथ संगम सभागार में बैठक की। बैठक में उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री केयर फंड में पैसे जमा करने सम्बंधी सारी जानकारियां सूचीबद्ध तरीके से ब्रांचों, एटीएम मशीनों एवं अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर चस्पा करें, जिससे कि किसी भी व्यक्ति को पीएम केयर फंड में पैसा जमा करने में परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बैंको व एटीएम मशीनों को सैनीटाइजेशन को ठीक ढंग से करवाने के निर्देश बैंक प्रमुखों को दिये। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का चिन्ह बैंको में व एटीएम मशीनों के बाहर बने होने चाहिए तथा उसका पालन कड़ाई से सुनिश्चित करायें। उन्होंने बैंक प्रमुखों से आवागमन में आ रही परेशानियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि सेंसिटिव ब्रांचों एवं एटीएम की सूची हमें उपलब्ध कराये, हम वहां की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु पुलिस प्रशासन को आवश्यक निर्देश देंगे।

Read More »

रामायण’ में किरदार निभा कर ‘अमर’ होने वाले अभिनेता

रामानंद सागर कृत ‘रामायण’ में शानदार तरीके से किरदार निभाने वाले कुछ पात्र जिंदा हैं तो कुछ अब नहीं रहे।
मगर ‘रामायण’ के ये चर्चित किरदार मर कर भी हमारी यादों में जिंदा हैं। इसी वजह से तो रामायण में किरदार निभा कर चर्चा में आने वाले इन पात्रों की मौत के बाद भी दुनिया को यकीन नहीं होता।
चलिए ऐसे ही कुछ ऐसे पात्र को भी याद कर लेते हैं। क्योंकि आज उन्हीं के कारण तो हम धरती पर राम, रावण, लक्ष्मण, हनुमान जैसे किरदार को देख पाए।
रामभक्त ‘हनुमान’ भी नहीं रहे

Read More »

उपमुख्यमंत्री के निर्देशों से चलाया गया लंच पैकेट व राशन वितरण का कार्य

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उपमुख्यमंत्री, मंत्री, लोक निर्माण विभाग केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशानुसार लोक निर्माण विभाग, कानपुर देहात के अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा 150 खाने के पैकेट तथा 50 राशन के पैकेट का वितरण आज माती मुख्यालय स्थित नबीपुर एवं गौरी हाॅस्पिटल में किया गया।
इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता इं. प्रकाश चन्द्र, सहायक अभियन्ता इं.संतोष कनौजिया, इं.सुरेन्द्र कुमार, इं.आशुतोष चतुर्वेदी एवं अवर अभियन्ता इं. प्रदीप कटियार, इं.बुद्धविलास एवं राजकीय निर्माण निगम, कानपुर देहात के परियोजना प्रबन्धक पी.के.श्रीवास्तव उपस्थित रहे। अधिशाषी अभियन्ता इं. प्रकाश चन्द्र ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम लाॅक डाउन के दौरान दिनांक 14 अप्रैल 2020 तक अनवरत चलता रहेगा।

Read More »

चार मुस्लिम निकले कोरोना पाॅजिटिव मचा हड़कंप

आला अधिकारियों ने सासनी में जमाया डेरा, सासनी में पूर्णतः कफ्यू बाजार और मार्ग किए बंद, चारों को भेजा मुरसान पीएचसी आइसोलेशन में
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। निजामुद्दीन दिल्ली के मरकज जलसे में शामिल होने के बाद सासनी में 31 मार्च को दस्तक देने वाले मुस्लिमों को संदिग्ध परिस्थिति में के एल जैन इंटर कालेज में रखा गया। जहां उनकी सेनेटाइज करने के बाद जांच कराए जाने पर चार मुस्लिम कोरोना वायरस के पाॅजिटिव खबर आने पर सासनी में खलबली मच गयी। सुबह के वक्त सामान बेचने के लिए मिली छूट भी व्यापारियों ने लाॅक डाउन कर दी। आला अधिकारियों ने भी सासनी में डेरा जमा लिया। पूरे सासनी को लाॅक कर दिया गया हैं साथ ही तीन किमी दूरी तक चहुंओर सेनाटाइजर कराने के निर्देश दिए है।

Read More »

चार जमाती मुस्लिम कोरोना पाॅजिटव पाए जाने पर किया शहर सेनेटाइज

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। सासनी के एल जैन इंटर कालेज में ठहराए जमातियों में चिकित्सकीय जांच के बाद चार कोरोना पाॅजिटिव आने से सासनी में खलबली मंच गई। और यह खबर जंगल की आग की तहर क्षेत्र में फैल गई। सभी कोरोना वायरस से भयभीत हो गये। इसकी कमान आला अधिकारियों ने संभाली और शहर के हर गली और मोहल्ले को सेनेटाईज कराया तो लोगों ने कुछ राहत महसूस की।
के एल जैन इंटर कालेज में ठहरे जमातियों में चार की कोनोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अधिकारियों ने सासनी में डेरा जमा दिया। और लोगों को वायरस के प्रति जागरूक करते हुए क्षेत्र को पूरी तहर लाॅक कर दिया। गली मोहल्लों में दवाओं का छिडकाव कराया गया। जिसमें नगर पंचायत फायर विग्रेड, और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने पूरे शहर में सडकों पर दवाओ का छिडकाव कर सेनेटाइज किया और लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी।

Read More »

कोरोना ज्वालामुखी की चिंगारी सासनी में ! लगा कर्फ्यू

बाजार हुए बंद पसरा सन्नाटा लगा पुलिस का कडा पहरा
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। सासनी में कोरोना वायरस के चार जमातियों की पाॅजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सासनी में पूर्णतः कर्फ्यू लगा दिया गया हैं यहां सभी दुकानों और मकानों के दरवाजों को भी बंद करा दिया गया है।
कर्फ्यू के साथ लोगों को प्रशासन और पुलिस अधिकारी बार-बार एनाउंस कर लोगों को घरों में रहने की सलाह दे रहे है। वहीं कर्फ्यू का उलंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी चेतावनी दे रहे है। लोगों ने स्वयं को घरों में कैद कर लिया हैं वहीं गली मोहल्लों में लोगों ने बाहर से आने वाले लोगों के लिए सभी रास्ते बंद कर दिए है। सासनी में अजीत नगर, संजय कालोनी, तथा गांव रूदायन में युवओं ने बैनर टांग दिया हैं जिसमें लिखा है कि बिना अनुमति के गांव में घुसने की कोशिश की तो पुलिस कार्रवाई झेलनी होगी। युवा वर्ग कोरोना वायरस को लेकर काफी गंभीर दिखाई दे रहा हैं युवक पूरी तरह से एक पुलिस सिपाही की तरह गश्त में जुटे हैं। गांव नगला सरदा में कोरना बीमारी के चलते ग्रामीणों ने किया गांव का रास्ता बंद जिससे कोई भी बाहर का व्यक्ति गांव के अंदर ना आए और वहीं बैठकर कर रखवाली कर रहे इन युवाओं में दिनेश चंद्र, देवेंद्र सिंह, राहुल, जैकब, बिट्टू, सुरेश चंद, लक्ष्मी नारायण, मुस्दैती से गांव के बाहर बैठकर रखवाली जिससे कोई भी वायरस ग्रस्त व्यक्ति गांव या मोहल्ले में न आ जाए।

Read More »

कोरोना पाॅजिटिव जमाती प्रशासन की नजर में

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। चार जमातियों के पाॅजिटिव पाए जाने पर प्रशासन पूरी तरह चैकन्ना है। कस्बा क्षेत्र के तीन किमी क्षेत्र को सेनेटाइज कराने के आदेशों के साथ लोगों से भी घरों में रहने की अपील की जा रही है।
बता दें कि निजामुद्दीन दिल्ली से आए जमातियों में से चार की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आने से प्रशासन ने इन जमातियों को मुरसान के पीसचसी स्थित कोविट हाॅस्पीटल में शिफ्ट किया है। इस हाॅस्पीटल में तीस बैड सुरक्षित है।, जहां तीन चिकित्सक व तीन पैरामैडिकल स्टाफ आठ-आठ घंटे ड्यूटी निभा रहे है। चिकित्सकों ने मास्क, व पीपीई किट भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई गई है। इलाके के तीन किमी परिधि में सेनेटाइज कराया जा रहा है। जिससे कोई और व्यक्ति कोरोना वायरस की चपेट में न आ सके।

Read More »