Thursday, April 18, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 365)

Jan Saamna Office

महापौर अभिलाषा गुप्ता (नंदी) ने की पार्षदों के साथ बैठक

स्वास्थ्य योजनाओं के साथ जाना आयुष्मान भारत की प्रगति, शहरी क्षेत्रो में सभासद भी करेंगे सहयोग आयुष्मान कार्ड बनाने में
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। शहरी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत अर्बन लोकल बॉडी की बैठक महापौर अभिलाषा गुप्ता की अध्यक्षता में की गई जिसका नेतृत्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेजर डॉक्टर गिरजा शंकर बाजपेई द्वारा किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला की गतिविधियां योजना तथा जनता को दी जाने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए वार्ड सूची समस्त सभासदों को उपलब्ध कराई गई। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में जानकारी देते हुए समस्त सम्मानित सदस्यों को अवगत कराया गया कि नगरी क्षेत्र प्रयागराज में संचालित 23 नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आशा तथा ए.एन.एम के माध्यम से लाभार्थियों के फॉर्म भरे जाते हैं उक्त कार्य में जनप्रतिनिधियों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है तथा कन्या सुमंगला योजना के बारे में जन भागीदारी बढ़ाने हेतु विस्तृत चर्चा की गई।

Read More »

चाय पर चर्चा की चली लहर

हर जनमानस को मानसिक विकारो के प्रति किया जा रहा जागरूक
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रयागराज की टीम ने “चाय पर चर्चा” एक मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला महिला चिकित्सालय डफरिनप्रयागराज में सफलतापूर्वक किया गया।
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम, डॉ वीके मिश्रा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी एवं डॉ वीके सिंह, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय, प्रयागराज के नेतृत्व में “चाय पर चर्चा:एक मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य चाय के साथ लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता प्रदान करना था।
चाय व्यक्ति के हर सुख दुख का साथी है और व्यक्ति की जिंदगी में एक महत्वपूर्ण रोल अदा करता है।

Read More »

हाईटेक चोरों ने फिर से एक लंबी वारदात को अंजाम दिया

कानपुर, जन सामना संवाददाता। विश्व बैंक बर्रा में लाखों की चोरी आज के हाईटेक चोरों ने फिर से एक लंबी वारदात को अंजाम दिया, आपको बताते चलें कि के-ब्लॉक विश्व बैंक बर्रा के निवासी तापस निगम के मकान में लाखों की चोरी को अंजाम देकर चोर अपने मंसूबों में कामयाब हो गए परिवार के सदस्यों ने बताया कि दो महीने से मकान बंद था, और हम सभी पूरा परिवार दिल्ली में अपने व्यापार के कारण वहां पर रहने लगे थे। इसी दौरान इन हाईटेक चोरों ने मकान के सभी कमरों के ताले को तोड़ने के उपरांत सभी कमरों की अलमारियों के लॉकर और तिजोरी को भी खाली कर के ले गए और उस दौरान उन चोरों को ढाई से तीन लाख रुपये कैश और चार लाख पचास हज़ार रुपए के जेवर का भी सफाया कर दिया। जब परिवार के सदस्यों को एक शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए कानपुर आना हुआ, तो उन्होंने देखा की मेन गेट में ताला लगा और अंदर वाला गेट खुला पड़ा, यह देख कर परिवार के सदस्यों के होश उड़ गए तब इन्होंने आनन-फानन डायल 112 पर सूचना दी। तदुपरांत बर्रा थानाक्षेत्र की पुलिस एवं फोरेन्सिक टीम का मौके पर आना हुआ थाना बर्रा के थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह और बर्रा के चौकी प्रभारी संतोष कुमार ओझा ने बताया कि चोर बहुत शातिर तरीके से इस वारदात को अंजाम दिए है और यह भी आश्वासन दिया कि जिस किसी ने भी इस वारदात को अंजाम दिया है उसे जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा।

Read More »

डाॅ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की 32वीं शासी निकाय बैठक संपन्न

मुख्य सचिव ने न्यूरोसर्जरी विभाग में गामा नाइफ चिकित्सा उपकरण स्थापित किये जाने सम्बन्ध में प्रदान की सैद्धांतिक सहमति आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु चिकित्सा संस्थानों में आधुनिकतम एवं सर्वश्रेष्ठ तकनीकी का प्रयोग प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल: राजेन्द्र कुमार तिवारी
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने डाॅ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के न्यूरोसर्जरी विभाग में गामा नाइफ चिकित्सा उपकरण स्थापित किये जाने सम्बन्ध में सैद्धांतिक सहमति प्रदान करते हुये अग्रेतर कार्यवाही हेतु प्रस्ताव शासन भेजने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने संस्थान में यथाशीघ्र गामा नाइफ चिकित्सा उपकरण स्थापित कराने हेतु अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित कराते हुये अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर निविदा आमंत्रित की जाये। इस कार्य में एक्सटर्नल एक्सपर्ट के रूप में एम्स एवं एसजीपीजीआई के विषय विशेषज्ञों का भी सहयोग लिया जाये।
मुख्य सचिव आज लोक भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में डाॅ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ की 32वीं शासी निकाय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रदेश सरकार चिकित्सा संस्थानों में आधुनिकतम एवं सर्वश्रेष्ठ तकनीकी का प्रयोग सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।

Read More »

माकपा ने जुलूस निकाल बजट का किया विरोध, सरकार की नीतियों को कोसा

चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने मोदी सरकार के जन विरोधी बजट का चकिया बाजार में जुलूस निकालकर गुरूवार को जबरदस्त विरोध किया।इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि  भाजपा सरकार 2020-21के बजट में शिक्षा,स्वास्थ्य, रोजगार व खेती पर पिछले बजट के मुकाबले पैसा आवंटन में बड़ी कटौती की है। वक्ताओं ने आगे कहा कि पहले से ही देश के किसान बदहाल ज़िन्दगी जी रहा था मोदी जी किसानों की आमदनी दोगुनी करने की बात करते हैं खेती पर बजट घटाकर किस फार्मूला से किसानों की आमदनी दोगुनी करेंगे, बजट में सार्वजनिक सेक्टर को पूँजीपतियों के हवाले कर देने का प्रावधान किया गया है, रेल, शिक्षण संस्थान, अस्पताल सभी पूँजीपतियों के हवाले किये जा रहे है यहाँ तक की देश को सबसे अधिक मुनाफा पहुंचाने वाली भारतीय जीवन बीमा निगम को अपने चहेते अम्बानी को देने की तैयारी कर ली गयी है। इसलिए इस जन विरोधी बजट का विरोध आवश्यक हो गया है। जुलूस में शम्भूनाथ, लालमनी, लालचन्द एड०, राम अचल, रामनिवास पान्डेय, जयनाथ सहित कई लोग शामिल रहे।

Read More »

राजकीय हाथ कागज उत्पादन केंद्र कालपी में उत्पादन कार्य प्रारंभ

25 वर्षों से बंद पड़ा कागज उत्पादन केंद्र के आए अच्छे दिन, हाथ कागज उद्यमियो ने मुख्यमंत्री के निर्णय की की सराहना
उरई/जालौन, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश सरकार के खादी बोर्ड विभाग द्वारा स्थापित राजकीय हाथ कागज उत्पादन केंद्र कालपी का आज शुभारंभ होने से हाथ कागज उद्योग के विकास में दूरगामी सहयोग मिलने की संभावनाओं से कालपी के हाथ कागज उद्योग जगत में खुशी की लहर दौड़ गई है।
ज्ञातव्य हो कि तत्कालीन सरकारों की उपेक्षा के कारण यह कागज उत्पादन केंद्र सन 1995 से बंद था। मशीनें जर्जर हो गई थी करोड़ों रुपए की लागत का भवन टूटने की कगार पर था लेकिन वर्तमान योगी सरकार के उद्योगों को बढ़ावा देने की नीति के तहत 25 वर्षों से बंद पड़ा उक्त हाथ कागज केंद्र को पुनः प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया।

Read More »

“मिशन प्रेरणा” लक्ष्य 2020 “मण्डलीय गोष्ठी” का आयोजन सम्पन्न

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। “मिशन प्रेरणा” लक्ष्य 2020 एवं ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत “मण्डलीय  गोष्ठी” का आयोजन सीएसए के कैलाश भवन सभागार में अध्यक्ष मण्डलायुक्त डॉ0 सुधीर एम0 बोबड़े की अध्यक्षता में  सम्पन्न हुई। मण्डलायुक्त ने दीप प्रज्वलित कर गोष्ठी का शुभारंभ किया। मण्डलायुक्त ने अपने सम्बोधन में कहा कि मिशन प्रेरणा, मिशन कायाकल्प योजना में जितना पैसा चाहिए सरकार देंने को तैयार है। अब सभी जनपदों में 5 स्टार स्कूल बनाने है जिसमें बेहतर व्यवस्थाओ के साथ उच्च कोटि की शिक्षा सभी बच्चों को दिया जाये। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों से भी ज्यादा बड़ी संख्या में डिग्री होल्डर शिक्षक सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढा रहे है उन्हें और बेहतर तरीके से बुनियादी शिक्षा कक्षा 1 से कक्षा 5 तक उनकी श्रेणी के हिसाब से दी जाये इसके लिए सरकार द्वारा लगातार मॉनेटरिंग की जायेगी।

Read More »

भारत की दीवार….!

सामने 20 हजार प्रति किलो वाले मशरूम की प्लेट रखी थी, लेकिन मंत्रीजी एक निवाला तक हलक से नीचे नहीं उतार पा रहे थे। उन्हें अमरीकी दद्दा के आने की सूचना जैसे ही मिली, मंत्रीजी गहन चिन्ता के सागर में समा गये | तभी उनका निजी सहायक आ पहुंचा | मंत्रीजी का लटका चेहरा देख पलभर में भांप गया कि मंत्रीजी को क्या परेशानी है।
‘सर-सर ! आप चिन्ता छोडिये। हमने हल निकाल लिया है। आगरा की तर्ज पर बड़े – बड़े बैनर – पोस्टर लगा देंगे। जिससे झुग्गियाँ दिखेंगीं ही नहीं।’ सहायक ने सलाह दी।
‘अरे नहीं! वो आयडिया तो फुस्स हो गया था। गरीबों-भिखारियों के नटखट शैतानी बच्चों ने सारे पोस्टर फाड़ दिये थे। सारी करी कराई मेहनत पर पानी फिर गया था।’ मंत्रीजी ने धीरे से अपनी बात रखी।

Read More »

विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव न्यायाधीश साक्षी गर्ग रही उपस्थित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आज जनपद न्यायाधीश यशवंत मिश्र के निर्देशन में कानपुर देहात के राजपुर विकासखण्ड के सिकन्दरा ग्रामीण के मूडादेव गांव में सहकारी समिति के अध्यक्ष बिनोद कटियार की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिस में मुख्य अथिति के रुप में न्यायाधीश साक्षी गर्ग ने उपस्थिति होकर उपस्थित जनों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के बिषय में जानकारी के साथ साथ ये भी बताया की जिस व्यक्ति की बार्षिक आय एक लाख से कम है महिलाओं, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं बच्चों को बिधिक सेवा प्राधिकरण निशुल्क अधिबक्ता उपलब्ध कराती है।

Read More »

बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित हुई गोष्ठी एवं प्रदर्शनी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो।  जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशों के तहत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु कन्वर्जेन्स विभाग के सहयोग से हिन्दी भवन, अकबरपुर में गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। उपरोक्त आयोजन में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, विभाग जनपद कानपुर देहात के द्वारा कुपोषण के कारण एवं निवारण पर चर्चा, कन्वर्जेन्स विभागों के माध्यम से कार्य एवं जागरूकता, जनआन्दोलन, पोषण वाटिका पर, उपस्थित जन समूह को विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा वी0एच0एन0एसी0, गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की स्वास्थ्य जाॅच एवं एनिमिया, टीकाकरण आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी उपस्थित जन समूह को दी गयी। उपरोक्त के अतिरिक्त पोषाहार से निर्मित व्यंजन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।

Read More »