Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 510)

मुख्य समाचार

ब्रह्माकुमारी केंद्र पर धूमधाम से मनाया शिव महोत्सव

मथुरा। महाशिव रात्रि पर्व पर कस्बा के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केंद्र पर शिव जयंती का महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्रभात फेरी निकाली गई। ब्रह्माकुमार भाई बहनों ने अद्भुत सुंदर झांकियां सजाई जो आकर्षण का केंद्र रहीं। महोत्सव पर्व पर वक्ताओं ने बताया कि कलयुग समाप्ति की ओर है। सतयुग आने वाला है। आने वाली पीढ़ी को स्वर्ग के देवी देवता लक्ष्मी नारायण को दिखाया। साथ ही दर्शाया गया कि संगम युग पर किस प्रकार ब्रह्माकुमारी अपने ज्ञान रत्नों से सबको महका रही हैं तथा मनुष्य जीवन के पांच विकारों को किस प्रकार नष्ट किया जा सकता है। शाम को सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम किया गया। संयोजक राजयोगिनी बहन बीके दुर्गेश लता रहीं । बहन दुर्गेश लता ने बताया कि हमारी इच्छाएं हमारी समस्याएं हैं। यदि हमने अपनी इच्छाओं को समाप्त कर दिया तो हमारी समस्याएं भी समाप्त हो जाएंगी। इस मौके पर मथुरा से आए हुए आचार्य बीके बृजमोहन, बीके केशकली व अन्य बीके भाइयों ने उत्सव में बढ़ चढ़कर भाग लिया।

Read More »

इलेक्ट्रॉनिक बस ने मारी चार पहिया वाहन में टक्कर, हुआ हंगामा

⇒शनिवार की देर रात्रि को मथुरा वृंदावन मार्ग पर लगा जाम
मथुरा। शनिवार की देर रात्रि को मथुरा वृंदावन मार्ग पर दौड़ने वाली इलेक्ट्रॉनिक बस और वृंदावन के निवासी की कार में हुई टक्कर के कारण आधे घंटे तक जाम लगा रहा। मिली जानकारी के अनुसार मथुरा वृंदावन मार्ग स्थित रामकिशन मिशन हॉस्पिटल के समीप इलेक्ट्रॉनिक बस चालक ने वृंदावन निवासी एक युवक की चार पहिया वाहन में टक्कर मार दी। जिसके बाद चार पहिया वाहन ने बस के आगे गाड़ी लगाकर बस चालक से बात करने की कोशिश की, लेकिन बस चालक चार पहिया वाहन स्वामी को उल्टा सीधा कहने लगा। दोनों लोगों के बीच में हंगामा हो गया और मथुरा वृंदावन मार्ग पर चल रहे कई सारे वाहन रुक गए और हंगामे के विषय में जानकारी करने लगे। वही आपको बता दें, कि इलेक्ट्रॉनिक बस चालक ने मथुरा वृंदावन मार्ग पर दौड़ रही कई और सारी बसों को भी रोक लिया और जाम लगा दिया।

Read More »

एक माह से पानी नहीं आने से ग्रामीण परेशान, पैसा इकट्ठा कर कर रहे व्यवस्था

सुमेरपुर, हमीरपुर। बीहड़ों में आबाद सुरौली बुजुर्ग में पेयजल लाइन चोक हो जाने से 1 माह से जलापूर्ति नहीं हो रही है। शिकायत के बाद समस्या का समाधान न होने से परेशान ग्रामीणों ने आपस में चंदा एकत्र करके कार्य शुरू कराया है।
सुरौली बुजुर्ग निवासी योगेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, अवधेश, छोटेलाल, मेवालाल, राम कुमार, बाबूलाल, जमाने, झल्लू आदि ने बताया कि पिछले एक माह से रहुनिया के पास पाइप लाइन चोक है। इससे आधे गांव में जलापूर्ति नहीं हो रही है। बस स्टॉप, पुलिस चौकी आदि की तरफ बसी आबादी पेयजल के लिए परेशान है। लोग यमुना नदी से पानी लाकर प्यास बुझाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने 1076 में कॉल करके शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। तब थक हार कर आपस में चंदा करके पाइपलाइन ठीक कराने का कार्य शुरू कराया है।

Read More »

रुद्राक्ष का पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

लखनऊ/अमेठी। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने आरआरपीजी कॉलेज अमेठी में जल बिरादरी अमेठी द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय जल विमर्श कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने सर्वप्रथम इस आयोजन के लिए जल बिरादरी अमेठी एवं विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद दिया एवं उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने तीन-चार साल पहले जल संकट की समस्या को देखते हुए कहा था कि हमें जल की एक-एक बूंद को संजोना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जल संकट को देखते हुए सरकार ने अनेक योजनाएं, कार्यक्रम संचालित किए हैं जिनमें अमृत सरोवर, नदियों की साफ-सफाई, चेकडैम का निर्माण एवं नदियों, तालाबों का जीर्णोंद्धार सहित अनेक कार्य जल संरक्षण के लिए कराए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जल उपयोग दक्षता को बढ़ाने एवं भूमिगत जल के दोहन को कम करने के लिए ‘पर ड्रॉप मोर क्रॉप’ योजना संचालित की गई है, जिसके अंतर्गत ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई संसाधनों का वितरण किया जा रहा है, इससे 30 से 70 प्रतिशत पानी की बचत के साथ-साथ लागत में कमी एवं लाभ में वृद्धि हो रही है।
उन्होंने जल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जल ही जीवन है जल के बिना जीवन संभव नहीं है। जल संरक्षण के लिए आवश्यक है कि हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं, प्लास्टिकध्पॉलीथिन का प्रयोग बिल्कुल न करें, अधिक से अधिक वर्षा जल को तालाबों में संरक्षित करें, जिससे भूजल स्तर में सुधार हो सके।

Read More »

मनीष सिसोदिया को फिर मिला सीबीआई का समन

राजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि उन्हें शराब नीति मामले में फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है। अपनी गिरफ्तारी से भयभीत सिसोदिया ने आरोप लगाया कि बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार की तरफ से एजेंसियों की ष्पूरी ताकतष् मुझे परेशान करने के लिए लगाई गई है।
शराब घोटाले में कथित संलिप्ता में अपनी गिरप्तारी की संभावना से भयभीत सिसोदिया ने शनिवार को ट्वीट किया कि सीबीआई ने रविवार को फिर बुलाया है। मेरे खि़लाफ़ इन्होंने सीबीआई, ईडी की पूरी ताक़त लगा रखी है। घर पर रेड, बैंक लॉकर तलाशी। कहीं मेरे खि़लाफ़ कुछ नहीं मिला। मैंने दिल्ली के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतज़ाम किया है। ये उसे रोकना चाहते हैं। मैंने जांच में हमेशा सहयोग किया है और करूंगा। सीबीआई ने कल फिर बुलाया है।

Read More »

शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ रही। भक्तों ने अपने आरार्ध्य देव भगवान शिव का विधि-विधान से अभिषेक कर पुष्प, फल, बेलपत्र, धतूरा आदि चढ़ाकर पुण्य लाभ लिया। मंदिर परिसर में दिन भर-भर हर-हर महादेव के जयकारें गूंजते रहे। वहीं दोपहर बाद शिवालयों मेें भव्य फूल बंगला सजाया गया।
शनिवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर के प्रमुख मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही। हर कोई अपने आरार्ध्य देव भगवान शिव की पूजा करने के लिए उत्साहित दिखा।

Read More »

वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मचाया धमाल

फिरोजाबाद। मदर्स प्राइड इंटरनेशनल स्कूल का दसवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बार्षिकोत्सव में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रम में चार-चॉद लगा दिए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पं. अखिलेश शर्मा, संगीता पांडे, बाल संरक्षण अधिकारी अपर्णा कुलश्रेष्ठ, थाना प्रभारी उत्तर नरेंद्र शर्मा ने मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम का आगाज सरस्वती व गणेश वंदना से हुआ। इसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देश भक्ति से भरपूर गीतों पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। वहीं हमारे देश की संस्कृति व अन्य राज्यों से प्रेरित होकर छात्राओं ने राजस्थानी, पंजाबी, गुजराती आदि गीतों पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी।

Read More »

गाजे-बाजे के साथ निकली भगवान भोलेनाथ की शोभायात्रा

फिरोजाबाद। शनिवार को मुक्तेश्वर नाथ महादेव समिति द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान भोलेनाथ की भव्य शोभायात्रा राधाकृष्ण मंदिर से धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में आधा दर्जन झांकिया विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
भगवान भोलेनाथ की भव्य शोभायात्रा का शुभारम्भ नगर विधायक मनीष असीजा व उद्योगपति देवीचरन अग्रवाल ने भगवान भोलेनाथ की आरती उतारकर किया। शोभायात्रा राधाकृष्ण मंदिर से प्रारम्भ हुई, जो कि घंटाघर के रास्ते गल्ला मंडी होती हुई छरबाग स्थित स्वर्ग आश्रम मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर सम्पन्न होगी। शोभायात्रा में भगवान गणेश, हनुमान जी महाराज, कैला देवी, खाटू श्याम के अलावा शंकर-पार्वती की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा में शिवभक्तों बम-बम भोले के भजनों पर झूमते हुए चल रहे थे।

Read More »

चार किलो चरस के साथ दो गिरफ्तार, एक फरार

फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो तस्कारों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के पास से चार किलो चरस बरामद की हैं। वहीं उनका एक साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक रसूलपुर कमलेश सिंह पुलिस बल के साथ शुक्रवार की रात्रि गस्त कर रहे थे। तभी उन्हें मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के बारे में जानकारी मिली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर लालपुर रोड से दो तस्करों को पकड़ लिया। इस दौरान उनका एक साथी भागने में सफल रहा। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के नाम शकील उर्फ हाजी बौना सोहेल उर्फ बाबू बताए।

Read More »

रक्तदान शिविर 19 फरवरी को

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक प. पू. गुरू जी माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन 19 फरवरी दिन रविवार को प्रातः नौ बजे से चंद्रभवन जलेसर रोड काली मंदिर के सामने किया गया है। यह जानकारी महानगर कार्यवाह गौरव जी, महानगर सेवा प्रमुख सत्यम् जी एवं महानगर प्रचार प्रमुख ललित मोहन सक्सैना ने दी है।

Read More »