Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 530)

मुख्य समाचार

भाजपा उत्तर मंडल की बैठक में बजट पर हुई चर्चा

फिरोजाबाद। भाजपा उत्तर मंडल महानगर की एक बैठक में देय प्रबंधन व बजट पर चर्चा की गई। बैठक में भाजपा उत्तर मंडल के अध्यक्ष केशवदेव शंखवार ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों, किसानों एवं व्यापारियों का हितकारी बजट जारी किया। हम सब इसकी सराहना करते है। महानगर उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने बजट को गरीबों का कल्याणकारी बताया। जिसकी कार्यकर्ताओं ने प्रशंसा की। साथ ही बैठक में कार्यकर्ताओं को सरल एप को डाउनलोड कराने की जानकारी दी। बैठक का संचालन महामंत्री गेंदालाल राठौर ने किया।

Read More »

पुरस्कार वितरण के साथ दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का हुआ समापन

फिरोजाबाद। जिला शतरंज एसोसिएशन फिरोजाबाद के द्वारा किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सैकण्ड्री स्कूल में आयोजित दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के कुल 129 बच्चों ने प्रतिभाग किया। अतिथियों द्वारा विजयी प्रतिभागियों को शील्ड व नगद राशि देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अभिषेक मिततल चंचल ने कहा कि शतरंज दिमाग का खेल होता है। इससे बच्चों के दिमाग का विकास भी होता है। जिलाध्यक्ष व किड्स कॉर्नर स्कूल के डायरेक्टर डा. मयंक भटनागर ने कहा कि दिमागी एकाग्रता के लिए चैस बहुत अच्छा खेल हैं। वहीं अभिषेक मित्तल चंचल, तरूण उपाध्याय, चेतन दीक्षित, अनिल परिहार, वीरकांत शर्मा, राहुल शर्मा व गौरव यादव ने सभी विजयी प्रतिभागियों को मैडल, शील्ड व धनराशि देकर सम्मानित किया।

Read More »

यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए अनुशासन और सख्ती दोनों जरूरीः आलोक प्रियदर्शी

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। पुलिस अधीक्षक रायबरेली आलोक प्रियदर्शी द्वारा यातायात नियमों के संबंध मे गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में उपस्थित अधिकारियो, कर्मचारियों से जनपद की यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा पुलिस कर्मियों से आपस में सुझाव साझा किये गए। एसपी द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान अच्छी वर्दी पहनने, आमजनमानस से ड्यूटी के दौरान अच्छा व्यवहार करने व यातायात नियमों का उलंघन करने वाले व्यक्तियों, वाहनों का नियमानुसार चालान कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा गया।

Read More »

कॉरिडोर को लेकर बैठक में संतों ने किया समर्थन

श्याम बिहारी भार्गवः वृंदावन। जग प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा तथा भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा बांकेबिहारी कोरिडोर की योजना तैयार की गई है। जहां प्रस्तावित कोरिडोर से प्रभावित होने वाले लोग पिछले 26 दिनों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं। वहीं रविवार को परिक्रमा मार्ग स्थित धीर समीर कुंज में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में संत महात्माओं समेत ब्रजवासी एवं अधिकारी मौजूद रहे। वहीं कॉरिडोर के विरोध में आंदोलन कर रहे ब्रजवासी भी बैठक में पहुंच गए। बैठक में उत्तर प्रदेश अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत हरिशंकर दास नागा समेत अन्य संतों ने कहा कि बांकेबिहारी मंदिर में लगातार बढ़ रहे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कॉरिडोर का निर्माण आवश्यक हो गया है। लेकिन कॉरिडोर का निर्माण मंदिर के सेवायत गोस्वामियों समेत क्षेत्रीय निवासी एवं व्यापारियों के हित को ध्यान में रखते हुए होना चाहिए।

Read More »

विशेष लोक अदालत का आयोजन 8 से

कानपुर। अपर जिला सत्र न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर नगर शुभी गुप्ता द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 8 फरवरी 2023 से 10 फरवरी 2023 तक विशेष लोक अदालत एवं दिनांक 11 फरवरी 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उक्त विशेष लोक अदालत में पैंटी ऑफेंसेस एवं राष्ट्रीय लोक अदालत में माननीय जनपद न्यायाधीश संदीप जैन की अध्यक्षता में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुलह- समझौता के आधार पर किया जाएगा जिसमें मोटर दुर्घटनाश् परिवारिक वादश् कमर्शियल कोर्ट से संबंधित वादों, विद्युत शमनीय वादों एवं प्री-लिटिगेशन स्तर पर बैंकों के ऋण संबंधित वादों का भी निस्तारण किया जाएगा।

Read More »

बागपत का स्वर्णिम भविष्य बनेगा करोड़ों का इंडस्ट्रीज निवेश

विश्व बंधु शास्त्री: बागपत। यूपी सरकार की मंशा के अनुरूप लखनऊ में प्रस्तावित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 के पूर्व जनपद बागपत में एक दिवसीय ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज बड़ौत में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर वीके जैन, पूर्व कुलपति तेजपुर विश्वविद्यालय असम, अति विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार आईएएस, विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन ने प्रतिभाग किया।
सेमिनार में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी विभिन्न नीतियों के माध्यम से उत्तर प्रदेश में वृहद पूंजी निवेश आकर्षित किये जाने की योजनाओं की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी।
उन्होंने बताया है कि 10 से 12 फरवरी को लखनऊ में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। उक्त कार्यक्रम के मद्देनजर औद्योगिक विकास विभाग, लखनऊ द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के आयोजन के पूर्व प्रदेश के प्रमुख चिन्हित विद्यालयों/महाविद्यालयों में समस्त संकायों के छात्रों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई विभिन्न नीतियों के माध्यम से उत्तर प्रदेश में वृहद पूंजी निवेश आकर्षित किये जाने की योजनाओं के जानकारी दी जा रही है। उत्तर प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजनाओं से छात्रों को अवगत कराया जा रहा है।

Read More »

आर्य समाज अग्रवाल मंडी टटीरी के सर्वसम्मति से सुरेश जिंदल दोबारा प्रधान निर्वाचित

जन सामना संवाददाता : बागपत। आर्य समाज अग्रवाल मंडी टटीरी में पूर्णिमा के अवसर पर यज्ञ व वर्ष 2023 के लिए कार्यकारिणी का गठन हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से सुरेश जिंदल को प्रधान, श्रीपाल आर्य को उप प्रधान, डा0 मनोज कुमार को मंत्री, मनीष जिंदल कोषाध्यक्ष, आर्य भूषण अधिष्ठाता एवं व्यवस्थापक,पवन शर्मा उपमंत्री, संजय गोयल पुस्तकालय अध्यक्ष निर्वाचित हुए। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में ओमपाल आर्य, रामफल आर्य, अनिल आर्य, संदीप आर्य, हेमकांत आर्य, सुनील आर्य, शीशपाल आर्य, सतीश आर्य, अंकुर गोयल, लाला नरेश टाल वाले, प्रमोद आर्य, मनीष जिंदल, संजीव आर्य,रणवीर आर्य को चुना गया। इसके अलावा अभिमन्यु गुप्ता, अशोक सिंघल, मनोज आर्य, जयपाल आर्य को संरक्षक बनाया गया।

Read More »

अमृत काल का बजट सर्व समाज के लिए हितकारीः जसवंत सैनी

जन सामना संवाददाता : बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री व बागपत जनपद के प्रभारी मंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पेश किया गया अमृत काल का यह बजट हर समाज वर्ग के लिए हितकारी है।
राज्यमंत्री जसवंत सैनी भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने महिलाओं के उत्थान को लेकर बजट में किए गए प्रावधानों की चर्चा करते हुए कहा कि शहरी महिलाओं से लेकर गांव में रहने वाली महिलाएं हो, कारोबार या रोजगार में व्यस्त महिलाएं हों या घर के काम में व्यस्त महिलाएं हों, उनके जीवन को आसान बनाने के लिए बीते वर्षों में सरकार ने अनेक कदम उठाएं हैं। उन्होंने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं जल जीवन मिशन, उज्ज्वला योजना, पीएम-आवास योजना, राम मन्दिर निर्माण आदि के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि यह बजट डिजिटल एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर की एक बहुत बड़ी योजना लेकर आया हैं। उन्होंने कहा कि इस बजट में खेती के साथ-साथ दूध और मछली उत्पादन के क्षेत्र का विस्तार होगा। पशुपालकों, किसानों और मछुआरों को अपने उत्पाद की बेहतर कीमत मिलेगी। यह बजट युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर पैदा करेगा।

Read More »

माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी एवं मेला भी संपन्न

ऊंचाहार, रायबरेली। दक्षिण वाहिनी मां गंगा गोकर्ण ऋषि की तपस्थली गोकना घाट पर दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पुरोहितों को दान दिया। माघी पूर्णिमा के शाही स्नान संपन्न हुआ। मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति द्वारा गंगा पूजन, महाआरती एवम् दीपदान का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ एवम संत शिरोमणि रविदास की जयंती भी मनाई गई। भोर में लगभग 2 बजे से श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी मां गंगा में लगाई और परिवार के कल्याण की कामना की और पुरोहितों को दान दक्षिणा किया। इसी के साथ पवित्र माघी स्नान का पांचवा शाही स्नान मेला संपन्न हुआ। समिति के सचिव/वरिष्ठ पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवदी ने बताया कि मेले में व्यापक इंतजाम थे ।

Read More »

11726 करोड़ के निवेश के माध्यम से 57 हजार से अधिक नये रोजगार का होगा सृजन

चंदौली। जनपद में इन्वेस्टर्स समिट-2023 का भव्य आयोजन होटल रमाडा, कटेसर चंदौली में मंत्री भारी उद्योग,भारत सरकार डॉ0 महेंद्र नाथ पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जनपद में कुल 184 निवेशकों द्वारा 11726 करोड़ रुपये के निवेश प्राप्त हुआ है। जिसके एमओयू शासन द्वारा निर्गत किये जा चुके हैं। इन निवेश के माध्यम से जनपद में लगभग 57 हजार से अधिक के नये रोजगार सृजित होंगे। निवेश की धनराशि को देखते हुए यूपीसीडा में 9 निवेशकों द्वारा 8869 करोड़ ,एसएमई में 132 निवेशकों द्वारा 1697 करोड़, हैंडलूम एवं टैक्सटाइल में 05 निवेशकों द्वारा 401 करोड़, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत में 5 निवेशकों द्वारा 370 करोड़, पर्यटन क्षेत्र में 05 निवेशकों द्वारा 135 करोड़, दुग्ध उत्पादन में 16 निवेशकों द्वारा 108 करोड़, हाउसिंग में एक निवेशक द्वारा 75 करोड़, उद्यान में 6 निवेशकों द्वारा 29 करोड़ सहित 11 विभिन्न सेक्टरों में 43 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं। कार्यक्रम के दौरान टॉप 20 निवेशकों को एमओयू मंत्री जी द्वारा प्रदान किये गए। जिसमें प्रमुख रुप से सालिड प्लाई प्राइवेट लिमिटेड का 7000 करोड़ का, इंडियन कारपोरेशन का 1000 करोड़, मैसर्स गोल्ड ब्लीस फूड्स प्राइवेट लिमिटेड का 500 करोड़ का, मैसर्स जावा फूड प्राइवेट लिमिटेड का 300 करोड़ का, डीएसआर डेवलपर्स का 169 करोड़ का, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का 135 करोड़, आर ए एस पॉलिटेक्स प्राइवेट लिमिटेड का 125 करोड़, गोविंदा पॉलिटिक्स गोविंदा पॉलिटिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का 110 करोड़ का, एसएसए 2 फूड्स प्राइवेट लिमिटेड का 90 करोड़ सहित अन्य और निवेशकों के एमओयू आदान-प्रदान किए गए।
इस अवसर पर उद्यमियों/ निवेशकों को संबोधित करते हुए मंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार उद्योग लगाने हेतु 30 प्रतिशत कैपिटल सब्सिडी दे रही है। जनपद पूर्ण रूप से औद्योगिक माहौल के अनुकूल है। यहां सड़क, बिजली, पानी सभी सुविधाएं उपलब्ध है। राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलमार्गों की बेहतर सुविधा के साथ ही अब जलमार्ग की भी सुविधा उपलब्ध है।

Read More »