Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 640)

मुख्य समाचार

बुजुर्ग दंपति ने की पीएम व सीएम से इच्छा मृत्यु की मांग

कानपुरः अखिलेश सिंह। चकेरी थाना क्षेत्र के के आर पुरम निवासी प्रेम शंकर सचान अपनी पत्नी निर्मला सचान व दो बेटे डॉ श्याम सिंह व रावेंद्र सिंह के साथ रहते हैं। उनके बड़े बेटे डॉ श्याम सिंह की शादी शाहजहांपुर गांव थाना सट्टी कानपुर देहात निवासी श्रीराम कटिहार की पुत्री मीनू देवी से 3 मार्च 2013 को हुई थी। बताया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही बहू ससुराली जनों के साथ लड़ाई झगड़ा करने लगी। इसके बाद वह अपने मायके चली गई। सामाजिक लोक लज्जा के चलते आपसी समझौते के बाद वो अपनी बहू को वापस अपने घर ले आए जिसके बाद उनके एक बच्चा भी हुआ। बच्चे का लगातार इलाज चल रहा जिसका खर्चा भी प्रेम शंकर ने उठाया है इसके बाद भी उनकी बहू ने उनके ऊपर झूठे मुकदमे लगवा दिए हैं। प्रेम शंकर ने यह आरोप लगाते हुए बताया कि उनके ऊपर लगवाए गए सभी मुकदमे झूठे हैं। पुलिस भी पूरी तरह से बहू का ही साथ दे रही है।
उन्होंने डीजीपी उप्र से जांच करा कर सत्य उजागर करने की मांग की है और डीजीपी सहित जिले के पुलिस अधिकारियों से जांच कराने की गुहार लगाई है।

Read More »

अधिशासी अधिकारी व चेयरमैन प्रतिनिधि द्वारा कस्बा में कराया गया एंटी लार्वा दवा का छिड़काव

महराजगंज रायबरेली। मच्छरों से बचाव के लिए पूरे कस्बा में दवा छिड़काव कराया गया। बताते चलें कि नगर पंचायत महराजगंज द्वारा समय समय पर नगर के अंदर अधिशासी अधिकारी व चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू के द्वारा कस्बा में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया गया। मच्छरजनित बीमारी का प्रकोप देखते हुए मलेरिया व डेंगू फैलने का अंदेशा बना हुआ है। जिससे नगर पंचायत महराजगंज द्वारा इससे बचाव के लिए दवा का छिड़काव किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि पूरे कस्बा में लगातार दवा का छिड़काव किया जा रहा, जिससे मच्छरों के प्रकोप से बचा जा सके।

Read More »

विद्युत मीटर लगाने के विरोध में किसानों ने बिजलीघर पर किया प्रदर्शन

बागपत, जन सामना संवाददाता। नलकूपों पर विद्युत मीटर लगाने के विरोध में आज किसानों ने बड़ौत क्षेत्र के तितरौदा बिजलीघर पर धरना प्रदर्शन किया।
शनिवार को किसान मजदूर संगठन के बैनर तले नलकूपों से विद्युत मीटर हटाने की मांग को लेकर किसानों ने संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनु मलिक के नेतृत्व में बिजलीघर पर धरना प्रदर्शन किया। अनु मलिक ने कहा की लगातार किसानों का शोषण किया जा रहा है और किसानों के निजी नलकूपों पर मीटर लगाने का प्रयास लगातार बिजली विभाग के द्वारा किया जा रहा है, जिसे किसान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। इस शोषण के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ेगा, इस मौके पर जिला अध्यक्ष कालूराम ने कहा कि जनपद बागपत का किसान अपने नलकूपों पर मीटर नहीं लगने देगा।

Read More »

KANPUR: यातायात माह को मुंह चिढ़ाते नजारे

कानपुरः जन सामना संवाददाता। यातायात माह चल रहा है और आम हो या खास हर किसी को यातायात के नियमों को पालन करने हेतु जागरूक किया जा रहा है ताकि सड़क हादसों को रोका जा सके। वहीं शहर के प्रमुख चौराहों पर लाउडस्पीकरों के माध्यम से भी यातायात के नियमों की जानकारी दी जा रही है।
यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान करते यातायात के जवान भी देखे जा सकते हैं जो अपने अपने मोबाइलों से फोटो खींचते देखे जा सकते हैं किन्तु तरह शहर की प्रमुख सड़कों पर ऐसे भी नजारे देखे जा सकते हैं जो यातायात के नियमों को मुंह चिढ़ाते हैं। जी हां, शहर के प्रमुख मार्गों पर फर्राटा भरते अधिकतर आटो, टेम्पो के नम्बर किसी ना किसी तरह से छिपाये गये हैं। उनकी नम्बर प्लेट पर कोई ना कोई कपड़ा, टेप आदि लगा देखा जा सकता है। ये नजारे ना तो यातायात पुलिस के जवानों को दिखते हैं और ना ही क्षेत्रीय पुलिस के जवानों को।

Read More »

थाना समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक ने सुनीं शिकायतें

कानपुर देहात। जिले के थाना सिकंदरा में थाना समाधान दिवस पर अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। थाना दिवस में थाना सिकंदरा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आएं हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना और कुछ को निस्तारित किया।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी सिकंदरा डॉ पूनम गौतम, क्षेत्राधिकारी सिकंदरा शिव ठाकुर मौजूद रहे।

Read More »

ईंट भट्टा मालिकों पर दबंगई का लगाया आरोप

कानपुर देहातः सुधीर कुमार। जनपद के थाना सिकंदरा क्षेत्र के गांव नन्दना निवासी धर्मेन्द्र कुमार पुत्र देवी दयाल ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि ईट भट्ठा एस.बी.एफ. बिक्र फील्ड सिकंदरा के मालिक सगीर अहमद, बदलू प्रसाद और टीटू ढाई लाख रुपए नहीं दे रहें हैं, जब भी हम पैसे मांगने जाते हैं तो ईट भट्ठा मालिक अपनी दबंगई दिखा कर भगा देते हैं। धर्मेन्द्र के अुनसार, ईटों को पकाने के लिए उक्त मालिकों के कहने पर 554 कुन्तल मूंग और लाही का भूसा डाला था। थाना सिकंदरा के एस. एस. आई. धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Read More »

कृषि अधिकारियों ने लिए खेत की मिट्टी के नमूने

बागपत, जन सामना संवाददाता। मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना अंतर्गत आज विकास खंड छपरौली के ग्राम सोन्टी और ककौर कलां में किसानों के खेतों से मिट्टी के नमूने लेने की शुरुआत की गई। किसानों को बताया कि प्रत्येक जोत का नमूना लिया जाएगा। नमूना 6 इंच गहराई से लिया जाना है तथा एक खेत से 5 से 6 जगह से मिट्टी के नमूने लिये जाए। फिर सारी मिट्टी को एक जगह मिलाकर कर उसमें से उसके दो दो हिस्से तब तक करते रहे जब तक आधा किलोग्राम मिट्टी ना रह जाए। इसके बाद उसे प्लास्टिक या कपड़े की थैली में रखकर उस पर टैग लगा दे। सिंचाई की नाली, खाद के ढेर, वह पेड़ पौधों से लगभग 2 से 3 मीटर दूरी से नमूना लिया जाए। नमूना लेते वक्त ग्राम प्रधान पति हरेन्दर सिंह, किसान राजवीर, अनिल, हरेंद्र समेत कृषि विभाग का स्टाफ उपस्थित रहा। सहायक विकास अधिकारी कृषि महेश कुमार खोखर ने अपने पर्यवेक्षण में नमूने लेने की शुरुआत कराई।

Read More »

ASMNI : लघु एवं मझोले वर्ग के अखबारों की समस्याओं पर हुई चर्चा

⇒बैठक में न्यूजप्रिंट को जीएसटी से बाहर रखने की उठाई मांग
⇒प्रकाशकों को परेशान करने का आर एन आई पर लगाया आरोप
जन सामना ब्यूरो : सोलापुर, महाराष्ट्र। एसोसियेशन ऑफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इण्डिया की राष्ट्रीय परिषद की बैठक एक अतिथिगृह में आयोजित की गई। बैठक का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस मौके पर एसोसियेशन के मौजूद सदस्यों व पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम राष्ट्रगान गाया, तत्पश्चात बैठक में विचार व्यक्त किये गये। बैठक की अध्यक्षता एसोसियेशन के उपाध्यक्ष विनोद महापात्रा ने की। मंचासीन पदाधिकारियों का स्वागत महाराष्ट्र इकाई की ओर से पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।
इस मौके पर विचार व्यक्त करते हुए एसोसियेशन के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य चन्द्रशेखर गायकवाड़ ने कहा कि टाइटिल कोड जारी कर देने के बाद आर एन आई द्वारा परेशान करना निन्दनीय है। अनेक मामले प्रकाश में चुके हैं जिनसे पता चलता है कि आर एन आई के अधिकारी कार्य शिथिलता का परिचय दे रहे हैं।

Read More »

गुरुजनों का स्नेह पाकर अभिभूत हूं: पवन कुमार गुप्ता

ऊंचाहार, रायबरेली। आने वाले कल में बच्चे देश का भविष्य हैं। लेकिन बच्चों के कल को संवारने के लिए एक शिक्षक की जरूरत होती है और शिक्षक ही ऐसा गुरु है जो कि देश के नव निर्माण में बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उन्हें काबिल बना सकता है। एनटीपीसी ऊंचाहार के आवासीय परिसर में विद्या भारती की संस्था द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं अच्छे संस्कार देने के लिए पूर्णतया प्रतिब( है, कोशिश और लगन के साथ सभी छात्र यहां उत्तम शिक्षा प्राप्त करते हैं। प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह के कुशल संचालन और नेतृत्व में इस विद्यालय के हर छात्र छात्राओं में अनुशासन की झलक देखी जा सकती है।
गौरतलब है कि एनटीपीसी आवासीय परिसर में संचालित सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय के गुरुजनों का कठिन परिश्रम से ही विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों का उज्जवल भविष्य बनता है। यहां के बच्चे अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अपने अंदर अच्छे संस्कारों को भी ग्रहण करते हैं। इसका श्रेय यहां के हर एक शिक्षक को जाता है।

Read More »

बिजनेस और उद्यमी सेक्टर के मध्य किया विचार विमर्श

कानपुर। आजादी के 100 वर्ष पर कानपुर का स्वरूप कैसा हो इस संकल्पना को साकार करने हेतु मंडलायुक्त कानपुर की अध्यक्षता में गठित विजन कानपुर@2047 के तत्वावधान में बिजनेस और उद्यमी सेक्टर के मध्य विचार विमर्श कार्यक्रम संवाद का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंडलायुक्त डॉ राजशेखर, संयुक्त पुलिस आयुक्त आनन्द कुलकर्णी, जिलाधिकारी कानपुर नगर विशाख जी, जिलाधिकारी कानपुर देहात नेहा जैन, सचिव केडीए शत्रोहन वैश्य, अपर नगर आयुक्त सूर्यकान्त त्रिपाठी, संयुक्त आयुक्त उद्योग सर्वेश्वर शुक्ला एवं अन्य अतिथि गणों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
संयुक्त आयुक्त उद्योग सर्वेश्वर शुक्ला ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कानपुर के औद्योगिक परिदृश्य व उद्यम प्रोत्साहन नीति-2022 पर विस्तार से प्रकाश डाला।
जिलाधिकारी विशाख जी0 ने उद्योग एवं व्यवसाय के क्षेत्र में कानपुर के महत्व को दर्शाया और कहा पूरे देश में कानपुर उद्योग नगरी के रूप में प्रसिद्ध है और आने वाले वर्षों में अपनी साख को और मजबूत करने की क्षमता रखता है।
मंडलायुक्त डॉ0 राजशेखर ने कार्यक्रम में उपस्थित उद्योग एवं व्यवसाय के हर सेक्टर के प्रतिनिधियों के साथ खुला संवाद किया और उनके प्रश्नों के जवाब देते हुए कहा कि चमड़ा उद्योग और होजरी उद्योग में तो कानपुर का कोई विकल्प नहीं है और पूरे देश में बल्कि विदेशों में भी यह उद्योग कानपुर की पहचान को स्थापित किए हुए हैं।

Read More »