Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 670)

मुख्य समाचार

एनटीपीसी में परियोजना प्रमुख के संदेश के साथ हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। भारत जैसे विशाल और बहुभाषी राष्ट्र के नागरिकों को एक मंच पर लाने में हिंदी भाषा का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान है। इस समय रेडियो, टेलीविजन, समाचार पत्रों, पत्र-पत्रिकाओं, विज्ञापनों तथा प्रचार-प्रसार के अन्य सभी माध्यमों से हिंदी स्वतरू ही प्रतिष्ठित और लोकप्रिय हो चुकी है तथा देश के अधिकांश भागों में इसे परस्पर संपर्क और बोलचाल की भाषा के रूप में अपनाया जा रहा है। उक्त विचार एनटीपीसी ऊंचाहार के मुख्य महाप्रबंधक अभय कुमार समैयार ने परियोजना में आयोजित हिंदी दिवस समारोह के दौरान व्यक्त किए।
परियोजना प्रमुख समैयार ने कहा कि ऊंचाहार परियोजना हिंदी भाषी क्षेत्र में स्थित है इसलिए यहां सभी को हिंदी में शत-प्रतिशत कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए। साथ ही साथ अपनी कार्यप्रणाली से राजभाषा हिंदी के प्रति अनुराग प्रदर्शित करना चाहिए। इस भाव को और पुख्ता करने के लिए समैयार ने सभी कर्मचारियों के लिए हिंदी भाषा में काम करने का संदेश प्रसारित किया। उनका ये संदेश प्रचार-प्रसार के सभी माध्यमों से पूरे परियोजना परिसर में प्रदर्शित किया जाएगा।

Read More »

एक दिवसीय सतत जल प्रबंधन सम्मेलन का किया आयोजन

लखनऊ। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने एक दिवसीय सतत जल प्रबंधन सम्मेलन का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। अपने संबोधन में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि सतत जल प्रबंधन समय की मांग है। पानी की मांग और आपूर्ति पक्ष पर ध्यान देने की जरूरत है। प्रदेश सरकार पानी की खपत के प्रबंधन के लिये डुअल पाइपिंग की शुरुआत की है, एक पाइप से स्वच्छ जल की आपूर्ति तथा दूसरे पाइप से शोधित (ट्रीटमेंट) जल की आपूर्ति की जाएगी।
उन्होंने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है और कृषि के लिए 84 प्रतिशत जल का उपयोग किया जाता है। जल संरक्षित करने से पहले कृषि पर ध्यान देने की जरुरत है। इसके लिए देश में प्रधानमंत्री जी ने ‘पर ड्रॉप मोर क्रॉप’ अभियान शुरु किया था। पानी की हर बूंद से फसल की पैदावार कर सकें तभी जल संरक्षित हो सकता है।

Read More »

नेहरू युवा केन्द्र ने की हिंदी पखवाड़े की शुरुआत

बागपत, जन सामना संवाददाता। नेहरू युवा केन्द्र की ओर से युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में हिंदी दिवस पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ श्री यमुना इंटर कॉलेज से किया गया। जहां शब्द खोजो प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को हिन्दी भाषा के प्रति जागरूक किया गया। जिसमें नीतीश भारद्वाज, सुषमा त्यागी, ईनाम उल हसन, साहिल, गगन, पूजा, धोनी, अमन कुमार आदि का सहयोग रहा। जनपद के असारा गांव के मुस्लिम इंटर कॉलेज में भी नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवको में दानिश व शादाब ने भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से हिन्दी भाषा के इतिहास एवं महत्व पर प्रकाश डाला। बरनावा में कंपोजिट स्कूल में स्वयंसेवक अजय कुमार ने चित्रकला प्रतियोगिता व मानव श्रंखला बना हिन्दी दिवस मनाया।

Read More »

मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

लखनऊ। मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में नमामि गंगे एवं ग्रामीण योजना जलापूर्ति, कृषि, नियोजन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में 38 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इसके अलावा साढ़े 3 करोड़ बूस्टर डोज आम जनमानस ने लगवा ली है।
उन्होंने सभी मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि 15 सितंबर से पहले पद्म अवार्ड के लिए पोर्टल पर सामाजिक कार्य करने वाले ऐसे लोगों के नाम को अपलोड कर दिये जाएं, जिन्होंने जिलों में निःस्वार्थ भाव से कार्य किया हो। उन्होंने कहा कि यूपी में 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में 17 सितंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, 18 सितंबर को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का कार्यक्रम होगा। 19 सितंबर को भारत सरकार द्वारा जनकल्याण हित में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता मिशन सहित अन्य क्षेत्रों में जो कार्य हुए उसकी प्रदर्शनी सभी जनपदों में लगाई जाएगी। 20 सितंबर को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। 21 सितंबर को अमृत सरोवर का कार्यक्रम किया जाएगा। 22 सितंबर को जल ही जीवन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सभी जनपदों में 23 सितंबर को एमएसएमई के माध्यम से लोकल फॉर वोकल कार्यक्रम किया जाएगा।

Read More »

जीते जी रक्तदान, जाते वक्त नेत्रदानः रामसेवक

बागपत, जन सामना संवाददाता। मंगलवार को एनएस पब्लिक स्कूल काठा में नेत्रदान जागरूकता पखवाड़े के अंतर्गत नेत्रदान पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 11 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
निर्णायक मंडल ने पोस्टर व पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनन्या धामा एवं द्वितीय स्थान तनु ने प्राप्त किया। स्लोगन राइटिंग में प्रथम स्थान हनी बैसला एवं द्वितीय स्थान वंश ने प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतियोगियों को जियालाल प्रेमवती मेमोरियल सर्टिफिकेट ट्रॉफी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रामसेवक शर्मा ने कहा कि जीते जी रक्तदान जाते-जाते नेत्रदान को जीवन का लक्ष्य बनाना चाहिए। स्कूल के चेयरमैन आनंद चौधरी ने कहा नेत्रों के बिना मानव का जीवन अधूरा है इसलिए हमें सबको मिलकर नेत्रदान के लिए समाज को जागरूक करने का प्रयास करना चाहिए। मरणोपरांत नेत्रदान करा कर दो व्यक्तियों के जीवन को रोशन करना चाहिए।

Read More »

दुर्गापूजा के अवसर पर साफ सफाई रखने का दिया निर्देश

जौनपुर। जनपद में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाए जाने के सम्बंध में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभागार में दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों व अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सन्तोष कुमार को निर्देश दिया कि साफ-सफाई रहे। जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिया कि खराब ट्रांसफर बदल दिए जाएं। जो खुले में रखे गए हों उन्हें ढकने की व्यवस्था तत्काल किया जाये, जर्जर तार कही हो तो बदल दिए जाएं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि त्योहार के दौरान पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रहे। महिला पुलिस भी सक्रिय रहे। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी की जाए।

Read More »

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर रक्तदान कर मरीजों की जिंदगी बचाने का लें संकल्पः ब्रजेश पाठक

-डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने प्रदेश की जनता से स्वैच्छिक रक्तदान की अपील की
-17 सितंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा प्रधानमंत्री का जन्मदिन
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन 17 सितंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन को यादगार बनाने के लिए स्वैच्छिक रक्तदान करें ताकि मानवता की सेवा की जा सके। यह अपील डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने प्रदेश की जनता से की है।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री जी देश सेवा में लगे हैं। लगातार देश तरक्की कर रहा है। चाहे सुरक्षा की बात या फिर आर्थिक मामलों की। प्रधानमंत्री की अगुवाई में देश ने कोरोना महामारी से डटकर मुकाबला किया। दुनिया के सामने भारत ने मिसाल पेश की है। देश रोज नए आयाम गढ़ रहा है।
रक्तदान अमृत महोत्सव के रूप में मनाएं: भारत के प्रधानमंत्री के जन्मदिन रक्तदान अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जाए। प्रदेश के अस्पतालों में रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। ताकि जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त जुटाया जा सके। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा युवा रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें। 18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी स्वस्थ्य व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। लिहाजा रक्त की एक बूंद भी मरीज की जिंदगी बचाने में अहम भूमिका निभा सकती है।

Read More »

चौधरी चरण सिंह के गुणगान से किसान का सम्मानः लक्ष्मीनारायण

-गन्ना विकास मंत्री ने किया टैबलेट स्मार्ट फोन वितरण
बागपत, जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश में बागपत के बिनौली क्षेत्र स्थित ग्वालीखेडा के माँ अम्बा बालिका डिग्री कालेज में मंगलवार को हुए कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र पर अध्ययनरत छात्र छात्राओं को टैबलेट व स्मार्ट फोन वितरित किए।
इस अवसर पर गन्ना विकास व चीनी उद्योग मंत्री लक्ष्मीनारायण ने कहा कि किसान जब तक रहेगा तब तक बागपत व चौधरी चरण सिंह का गुणगान होता रहेगा। महर्षि दयानन्द ने समाज व राष्ट्र को विचारधारा दी। जिसके चलते आज नारी शक्ति का सम्मान हो रहा है। किसी भी देश की तरक्की में महिलाओं की पचास फीसदी की भागीदारी है। शिक्षा के बिना समाज की उन्नति नही हो सकती। प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किया गया है।

Read More »

विधायक ने टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरित किये

कानपुर। गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने जनता एवं सिद्धार्थ आई टी आई में बच्चों को टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरित किया
विधायक ने बताया कि आईटीआई में 25 बच्चों को टेबलेट व स्मार्टफोन वितरण किया और आगे भी जो टैबलेट और स्मार्टफोन आएंगे वह आई टी आई द्वारा बच्चों को वितरित कराये जाएंगे।
विधायक ने बताया कि बच्चों को टेबलेट स्मार्टफोन मिल जाने से शिक्षा ग्रहण करने में आसानी होगी और देश विदेश की जानकारी भी रख सकेंगे और अपनी शिक्षा से रिलेटेड हर एक जानकारी उनके टेबलेट स्मार्टफोन पर होगी जिससे वह शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति कर सकेंगे।
विधायक ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह पहल एक अपने आप में अनूठी पहल है जिससे बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ पाएंगे। यह भी कहा कि इसको देखकर अशिक्षित बच्चे शिक्षा की ओर अग्रसर होंगे और शिक्षा के क्षेत्र में हर युवा पढ़ेगा

Read More »

वर्षों से कब्जे की जमीन पर केडीए ने चलाया बुलडोजर

कानपुर दक्षिण, जन सामना संवाददाता। बुधवार को बर्रा बाईपास चौराहे पर स्थित वर्षों से चल रहे अवैध रूप से संचालित बारातशाला दिव्यांशी गार्डन पर केडीए द्वारा कार्यवाही की गई। राज्य सरकार की नीति के तहत भूमाफियाओं से सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कराने के लिये केडीए उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह के आदेश के पर भू-माफिया विनोद प्रजापति के द्वारा अवैध कब्जाकर चल रहे बारातशाला पर बुलडोजर चलाकर करोड़ों की सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया।
फर्जी दस्तावेजों के सहारे चल रहा था बारात साला

Read More »