Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 720)

मुख्य समाचार

खम्बों में करंट आने के कारण दो गौवंशों की मौत

हाथरस। बरसात के कारण बिजली के खंभों में कंरट आने से अलग-अलग स्थानों पर दो गौवंशों की दर्दनाक मौत हो गई। एक नंन्दी बाबा की मृत्यु मेंडू गेट पुलिस चौकी से आगे हुई तथा दूसरे नंन्दी बाबा की मृत्यु बालापट्टी खोड़ा हजारी रोड़ पर हुई। सूचना पर पुलिस 112 पीआर वी भी पंहुच गई। इधर सूचना पर भाजपा गौवंश प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य व गौ रक्षा हिन्दू दल के जिलाध्यक्ष शिवशंकर गुलाटी भी मौके पर पहुंच गए।

Read More »

अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी से की वारिसान तथा शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण तहसील स्तर पर कराने की मांग

सिकंदराराऊ ।हिंदी प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र दीक्षित शूल ने जिलाधिकारी रमेश रंजन से भेंट कर समिति के बारे में बताया कि समिति नई पीढ़ी में मातृभाषा हिंदी के प्रति रुचि उत्पन्न करने की दृष्टि से हिंदी शब्द ज्ञान प्रतियोगिताएं आदि कार्यक्रम कराती है तथा हिंदी विषय में अच्छे अंक वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाता है । हिंदी विषय में विशिष्ट अंक वालों को हिंदी शब्दकोश भी प्रदान करते हैं ।समिति की एक पत्रिका हिंदी सुरभि भी प्रकाशित होती है जिसे नि: शुल्क वितरित किया जाता है।

Read More »

भुगतान की मांग को लेकर भट्ठा मजदूरों ने किया तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन

सिकंदराराऊ। ईट भट्टा मालिक द्वारा मजदूरों का भुगतान न किए जाने से नाराज मजदूरों ने शनिवार को तहसील पर प्रदर्शन किया तथा अधिकारियों को ज्ञापन देकर भुगतान कराने जाने की मांग की।शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि लगभग 25 मजदूर बांके बिहारी ईट उद्योग अगसौली पर मजदूरी कर रहे थे, लेकिन भट्टा मालिक ने सभी मजदूरों की मजदूरी के 2 लाख 30 हजार रुपये का भुगतान करने से इनकार कर दिया है । कुछ मजदूर वापस चले गए हैं। पीड़ित इंद्रपाल के पास उक्त मजदूरों की मजदूरी का ठेका था। शिकायत करने वालों में इंद्रपाल , इंदल , फट्टू , रामपाल, फूल सिंह, शैलेंद्र , रविंद्र, गुलाब सिंह, बल्लू , शुगर सिंह, रमेश , राजकुमारी, रामवती, मुन्नी , क्रांति, अनीता , बबली, विद्या, रेखा , अनुसुइया, सोमवती, सुदामा , आरती, गुड़िया आदि मौजूद थे।

Read More »

 सिकंदराराऊ में समाधान दिवस का हुआ आयोजन:कमिश्नर और डीआईजी ने डीएम तथा एसपी ने सुनी शिकायतें, संतोषजनक कार्रवाई न होने पर कमिश्नर ने जताई कड़ी नाराजगी

सिकंदराराऊ। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मंडलायुक्त अलीगढ़ गौरव दयाल व डीआईजी अलीगढ़ दीपक कुमार ने जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैध तथा जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ तहसील सिकंदराराऊ में जनसुनवाई करते हुए प्राप्त शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रेषित करते हुए शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण ढंग से ससमय करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर आई 192 शिकायतों में से 10 शिकायतों का तत्काल मौके पर निस्तारण कर दिया गया।तहसील सिकंदराराऊ में जनसुनवाई के दौरान मण्डलायुक्त अलीगढ़ गौरव दयाल ने जनसमस्याओं के निस्तारण की स्थिति का जायजा लेते हुए उनके गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण पर जोर देते हुए कहा कि समस्याओं को गंभीरता से लेकर पीड़ितों को समय से राहत पहुंचाने के लिए पहल करें। तहसील दिवस के दौरान 192 शिकायतों प्राप्त हुई जिनके निस्तारण हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए।

Read More »

उपजिलाधिकारी ने रात्रि में बिजलीघर का औचक निरीक्षण

सिकंदराराऊ।उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने शुक्रवार की रात्रि 12:30 बजे कासगंज रोड स्थित स्थानीय बिजलीघर का औचक निरीक्षण किया। जिससे विद्युत कर्मचारियों में हड़कंप मच गया ।उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने बताया कि काफी समय से विद्युत समस्या को लेकर शिकायतें मिल रही थीं कि रात के समय विद्युत कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर नहीं रहते हैं और सही ढंग से कार्य नहीं करते हैं । जिससे नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। विद्युत फाल्ट दूर करने में भी कर्मचारियों द्वारा हीला हवाली की जाती है । शिकायतों को ध्यान में रखते हुए उप जिलाधिकारी रात्रि 12:30 बजे कासगंज रोड स्थित बिजली घर पर जा धमके। उन्हें देखते ही बिजली कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। उपजिलाधिकारी ने सभी कर्मचारियों की उपस्थिति चेक की। निरीक्षण के दौरान पूरा स्टाफ ड्यूटी पर मौजूद मिला और उस समय बिजली सुचारू रूप से चल रही थी।

Read More »

गांधी जयंती तक पूरे प्रदेश के 75 जिलों में चलेगा शराबबंदी जन जागरण अभियान

सिकंदराराऊ।शराब मुक्त प्रदेश बनाने के लिए शराब बंदी संयुक्त मोर्चा का शराबबंदी जन जागरण अभियान जारी है। इसी क्रम में शनिवार को सिकंदराराऊ में सेक्रेटरी सिंह यादव के आवास पर शराबबंदी को लेकर एक गोष्ठी आयोजित की गई।गोष्ठी में उपस्थित शराबबंदी संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक सुल्तान सिंह ने कहा कि मोर्चा द्वारा शराबबंदी कार्यक्रम समाज को स्वस्थ एवं जोड़ने के लिए शुरू किया गया है । सभी धर्मों में शराब का निषेध है। इसके बावजूद शराब के ठेकों का बढ़ना दुखदाई है। राम राज्य के मार्ग में सबसे बड़ी बाधा है।श्री सिंह ने कहा कि आगामी 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक प्रदेश भर के 75 जिलों में बैठकें, पदयात्रा एवं गोष्ठियों का आयोजन शराबबंदी जन जागरण अभियान के तहत किया जाएगा।इस बैठक को सर्वोदयी नेता डॉ सच्चिदानंद, सेक्रेटरी सिंह यादव, बहोरी सिंह, वेद प्रकाश शाक्य ,दीपेश बाल्मिक, अरविंद कुमार यादव , रघुराज सिंह, अमन कुमार , रणवीर सिंह, बहोरी सिंह, लायक सिंह, जुगेंद्र सिंह यादव, वीरेंद्र सिंह कुशवाह, रघुनाथ सिंह , बंटू कुमार, अरुण कुमार, जगदीश , राजेश कुमार आदि ने संबोधित किया।सिकंदराराऊ तहसील में शराबबंदी जन जागरण अभियान को गति देने के लिए बहोरी सिंह को शराबबंदी संयुक्त मोर्चा का तहसील प्रभारी तथा सदानंद जोशी को मीडिया प्रभारी बनाया गया है।

Read More »

जिलाबदर अपराधी असलहे के साथ गिरफ्तार

सलोन/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 02 जुलाई 2022 को थाना सलोन पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर जिलाबदर अभियुक्त शिवकेश पुत्र जगतलाल निवासी दुबहन थाना सलोन रायबरेली को 01 अदद अवैध तमंचा व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरुद्ध थाना सलोन पर गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम व शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी है।

Read More »

महिला उत्पीड़न जन सुनवाई 06 जुलाई को

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति की अध्यक्षता में 06 जुलाई को जनपद के स्थानीय गेस्ट हाऊस में प्रातः 11ः00 बजे महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा।  सदस्य द्वारा महिला उत्पीड़न की साथ-साथ महिलाओं द्वारा नवीन प्रार्थना पत्रों के सम्बन्ध में जन सुनवाई भी करेंगी।यह जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा द्वारा दी गई है।

Read More »

सचिव विकास प्राधिकरण रायबरेली की अध्यक्षता में ऋण मेला का आयोजन संपन्न

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।सचिव विकास प्राधिकरण रायबरेली पल्लवी मिश्रा की अध्यक्षता में रायबरेली विकास प्राधिकरण कार्यालय के सभागार में ऋण मेला का आयोजन किया गया। रायबरेली विकास प्राधिकरण की एकता विहार आवासीय योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत निर्मित 70 आवासों के आवंटियों को बैंकों से ऋण प्राप्त कराये जाने हेतु सचिव की अध्यक्षता में प्राधिकरण के वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी शिवधनी सिंह यादव, सहायक अभियन्ता संजीव कुमार, मुख्य लिपिक राजेश कुमार माण्डेय एवं महेश कुमार, लिपिक की उपस्थिति में आयोजन किया गया। बैठक में बैंकों के आवास योजना शाखा प्रबन्धक/उनके प्रतिनिधियों तथा प्रधानमंत्री सी0एल0एस0एस0 घटक के आवंटियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Read More »

समाधान दिवस: 32 शिकायतों में से एक का भी नहीं हो सका निस्तारण

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस तहसीलदार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, इस दौरान कुल आयी 32 शिकायतों में एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं किया जा सका। तहसीलदार अजय गुप्ता ने आयोजित समाधान दिवस में जनसमस्या सुनी।जिसमें खान आलमपुर सतहरा निवासी विजय कुमार ने भूमिधरी जमीन पर हुए अवैध कब्जा हटाने की तो नगर के वार्ड नं 7 निवासी राकेश कुमार ने कंदरांवा स्थित भूमि की पैमाइश हेतु प्रार्थना पत्र दिया, पूरे गुरुदीन इटौरा बुजुर्ग निवासी अनिरुद्ध पांडेय ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास दिलाये जाने हेतु तो पूरे हरि भजन सांहू कुंआ निवासी दिनेश कुमार ने हड़ावर की जमीन से अवैध कब्जा हटाने का प्रार्थना पत्र दिया, सरायं परसू के बीडीसी सदस्य सन्दीप पटेल ने ब्लाक प्रमुख पति व उनके भतीजे पर गालीगलौज करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया।

Read More »