Thursday, April 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 786)

मुख्य समाचार

पर्यावरण दिवस पर वृक्ष लगाकर लोगों को किया जागरूक

कानपुर। पर्यावरण दिवस पर अपने वार्ड 67 बर्रा पश्चिम में श्री हनुमत सेवा न्यास के बैनर पर संघ के नेता संजय त्रिवेदी द्वारा आयोजित आओ पेड़ लगाए, बर्रा 5 महाकालेश्वर मंदिर के पीछे पार्क में के निकट पार्क में पेड़ लगाकर लोगों को पेड़ों के महत्व को बताकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर मुख्य रूप से संजय श्रीवास्तव,पंकज तिवारी,विनय सिंह,विनोद श्रीवास्तव वी.के मिस्र,ओमेंद्र सोनी सहित कई प्रबुध्द लोग उपस्थित थे।

Read More »

डाक विभाग ने मनाया ‘विश्व पर्यावरण दिवस’, पोस्टमास्टर जनरल ने डाककर्मियों से की पौधा लगाने की अपील

पर्यावरण संरक्षण को जीवन पद्धति और दिनचर्या से जोड़ने की जरुरत – पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

प्रकृति का संतुलन बरकरार रखने के लिए वृक्षारोपण जरूरी -पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

वाराणसी।पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण बेहद जरुरी है। पेड़-पौधे न सिर्फ हमारे पर्यावरण को शुद्ध करते हैं, बल्कि जीवन के लिए उपयोगी प्राणवायु भी उपलब्ध कराते हैं। कोरोना महामारी ने भी यही चेताया है कि पर्यावरण से खिलवाड़ घातक है। ऐसे में सम्पूर्ण धरा और प्रकृति को सुरक्षित व संतुलित रखने हेतु हमें पर्यावरण के प्रति लोगों को सजग बनाना होगा। उक्त उद्गार वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ पर डाक विभाग द्वारा आयोजित पौधारोपण अभियान का शुभारंभ करते हुए कहीं। पोस्टल कॉलोनी, वाराणसी कैम्पस में उन्होंने प्रवर डाक अधीक्षक श्री राजन राव संग पौधारोपण करते हुए पर्यावरण में बढ़ रहे प्रदूषण और उसके चलते पैदा हो रही विसंगतियों की ओर ध्यान आकर्षित करके हर डाककर्मी से पौधारोपण द्वारा उनके निवारण में भागीदार बनने का भी आह्वान किया। इस अवसर पर डाक विभाग के तमाम अधिकारियों – कर्मचारियों ने भी पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

Read More »

ईंटों की गुणवत्ता खराब होने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता तथा ठेकेदार के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश

हाथरस। विकास खंड मुरसान के ग्राम पंचायत भोजपुर में निर्मित पंचायत भवन का निरीक्षण कर जिलाधिकारी रमेश रंजन, पंचायत सचिव तथा पंचायत सहायक को रोस्टर के अनुसार बैठने एवं संचालित योजनाओं में पात्र लाभार्थियों के आवेदन ऑनलाइन कराने के निर्देश दिए।निर्मित पंचायत भवन में जिलाधिकारी ने सचिव कक्ष तथा पंचायत सहायक कक्ष का निरीक्षण किया। पंचायत सहायक कक्ष में कोई भी खिड़की न लगे होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल खिड़की लगवाने के निर्देश दिए। जिससे कि पर्याप्त मात्रा में रोशनी उपलब्ध रहे। अभी तक विद्युत कनैक्शन न होने पर परियोजना निदेशक को संबंधित अधिशासी अभियन्ता विद्युत से समन्वय स्थापित करते हुए विद्युत कनैक्शन कराने के निर्देश दिए। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने विकास खंड मुरसान में उत्तर प्रदेश समाज कल्याण निर्माण निगम द्वारा बनाए जा रहे कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास का निरीक्षण किया।

Read More »

अमृत सरोवर का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण,निर्देश

हाथरस। विकास खंड मुरसान के ग्राम पंचायत उदयभान भकरोई कंचना में मनरेगा के माध्यम से बनाए जा रहे अमृत सरोवर का जिलाधिकारी रमेश रंजन ने आज प्रातः 7ः30 बजे निरीक्षण कर पैमाईश कराते हुए चारों ओर पाथ-वे बनाते हुए तार के माध्यम से फैंसिंग कराने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को गाटा संख्या में दर्ज भूमि की पैमाईश मानक के अनुरूप कराने, पैमाईश होने के उपरान्त परियोजना निदेशक को भूमि के चारों ओर पाथ-वे बनाने के साथ-साथ फैंसिंग कराने, उपलब्ध भूमि पर अमृत सरोवर के साथ-साथ पार्क का निर्माण कार्य कराने एवं अवशेष भूमि पर वृहद मात्रा में वृक्षारोपण कराने, तैनात पंचायत सचिव तथा पंचायत सहायक को अधिक से अधिक मनरेगा मजदूरों को लगाने एवं महिला मेट की तैनाती करने एवं मानक के अनुरूप महिला मजदूरों को लगाने के निर्देश दिए। कार्य कर रहे मजदूरों का एक माह से भुगतान न होने पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त करते हुए नियमित रूप से भुगतान करने के निर्देश दिए।

Read More »

मत्स्य पालन लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश

हाथरस। विकास खंड मुरसान के ग्राम पंचायत खुटीपुरी जाटन में मत्स्य विभाग की संचालित परियोजना रिसर्कुलेशन एक्वाकल्चर सिस्टम का जिलाधिकारी रमेश रंजन ने निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को परियोजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जानकारी करने पर मत्स्य विकास अधिकारी मोहम्मद आरिफ ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनांतर्गत जनपद में 2 परियोजनाएं संचालित हैं तथा 2 परियोजनाएं निर्माणाधीन हैैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए लाभार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जाता है, लाभार्थी का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर निर्धारित पात्रता पूर्ण करने के उपरांत लाभ दिया जाता है। इस योजना की लागत 50 लाख रुपए हैं, जिसमें से अनुसूचित जाति व किसी भी समुदाय की महिला वर्ग के लिए 60 प्रतिशत की छूट एवं अन्न पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग के लाभार्थियों के लिए 40 प्रतिशत की छूट दी जाती है।

Read More »

नगला खिरनी में अधेड़ की मिली लाश,सनसनी

हाथरस। थाना चंदपा क्षेत्र के ग्राम नगला खिरनी के पास रोड किनारे बाजरा के खेत में एक व्यक्ति का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में भारी सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा सूचना पाकर थाना पुलिस भी पहुंच गई।बताया जाता है थाना चंदपा क्षेत्र के गांव नगला खिरनी के पास आज सुबह बाजरा के खेत में एक आज अधेड़ की लाश मिलने की खबर से पूरे क्षेत्र में भारी खलबली मच गई और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई तथा सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। वहीं पुलिस द्वारा घटना के बारे में आवश्यक छानबीन भी की गई।
उक्त संबंध में पुलिस का कहना है कि आज प्रातः करीब 8 बजे थाना चंदपा पर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के ग्राम नगला खिरनी के पास रोड किनारे बाजरा के खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी सादाबाद व प्रभारी निरीक्षक थाना चंदपा द्वारा मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुँचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक के शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं हैं। मृतक के शव को कब्जे में लेकर शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमॉर्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया गया। शव की शिनाख्त हरीशंकर उर्फ भोला पुत्र स्वर्गीय रेवती प्रसाद (उम्र करीब 52 वर्ष) निवासी नगला खिरनी थाना चंदपा के रूप में हुई है।
पुलिस द्वारा जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक शराब पीने का आदी था तथा मृतक कल शाम करीब 4 बजे घर से कहीं बाहर गया था। मृतक की पत्नी बच्चों सहित अपने मायके में रहती है। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Read More »

देशी रायफल सहित गिरफ्तार

हाथरस । पुलिस एवं पीआरवी वाहन 1122 पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से एक अवैध देशी रायफल 315 बोर बरामद हुई है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के आदेशानुसार अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के निकट पर्यवेक्षण में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस एवं पीआरवी वाहन 1122 पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है ।

Read More »

कानपुर हिंसा मामले में पुलिस का एक्शनः 3 FIR, 36 लोगों को नामजद सहित 1000 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज

अवनीश सिंह,कानपुर। परेड की नई सड़क से लेकर पेंचबाग,दादा मियां चौराहे में शुक्रवार को हुई हिंसा में उपद्रवियों ने पथराव, बमबाजी करने के साथ दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ और लूटपाट करने की कोशिश की और सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। जिस तरह से पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया गया, उससे लग रहा है कि इसकी कहानी पहले ही तैयार की जा चुकी थी। चार .पांच दिन से अराजक तत्व इंटरनेट मीडिया के सोशल प्लेटफार्म पर पोस्ट और मैसेज डालकर जुमे के दिन अधिक से अधिक लोगों को जुड़ने की अपील कर रहे थे। शुक्रवार को भड़की हिंसा में पुलिस बल के जवानों समेत 7 लोग जख्मी हुए थे। उपद्रव के बाद अब तक 24 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। लखनऊ एसटीएफ की टीम ने लखनऊ के यूट्यूब पोर्टल चैनल के आफिस में छिपे घटना के सूत्राधार हयात जफर हाशमी के साथ जौहर फैंस एसोसिएशन के प्रदेश चेयरमैन जावेद अहमद खान, सदस्य राहिल खान और मोहम्मद सुफियान निवासी बजरिया को गिरफ्तार किया है।

Read More »

आजादी के शताब्दी वर्ष तक भारत एक प्रमुख विश्व शक्ति के रूप में स्थापित होः राष्ट्रपति

कानपुर। मर्चेंट्स चैम्बर ऑफ उत्तर प्रदेश ने अपने नवतिः गौरवशाली वर्षीय समारोह का आयोजन देश के प्रथम नागरिक भारत के सर्वाेच्च पद पर आसीन मुख्य-अतिथि राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द, विशिष्ट-अतिथि राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल, उप्र विधान सभा के सभापति सतीश महाना और कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष महेन्द्र मोहन गुप्त की उपस्थिति में किया।
राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने मर्चेंट चैम्बर ऑफ उ0प्र0 के 90 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर इस संस्था से जुड़े आप सभी लोगों को मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जिस संस्था को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी और उसी के साथ-साथ प्रथम महिला राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी पाटिल जैसे महान व्यक्तित्व के लोगों ने संबोधित किया हो ऐसी संस्था के कार्यक्रम में भाग लेना मैं अपना सौभाग्य समझता हूं।
उन्होंने कहा कि पिछले 90 वर्षों से मर्चेंट चेंबर ऑफ उत्तर प्रदेश व्यापार, वाणिज्य उद्योग व्यापार को बढ़ावा देता रहा है यह सच है कि आपके गौरवशाली संस्था गौरवशाली 90 वर्ष बीत चुके 100 वर्ष पूरे होने में केवल 10 वर्ष बाकी है। यह संस्था व्यापार और उद्योग जगत तथा राज्य और देश की नीति निर्माताओं को आपसी समन्वय के लिए एक मंच प्रदान करती रही है। इस संस्था द्वारा समय-समय पर विभिन्न मुद्दों पर भारत सरकार और उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार को दिए गए सुझाव नीति निर्धारण में अत्यंत सहायक सिद्ध होते रहे है, उत्तर प्रदेश के आर्थिक विकास में योगदान देने के लिए मर्चेंट चेंबर उत्तर प्रदेश के सभी वर्तमान और पूर्व पदाधिकारियों की मैं सराहना करता हूं और सच में अगर देखा जाए किसी समय कानपुर पूरे उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कहलाता था। उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश को यदि आप सामने रखें तो कानपुर का नाम पहले आता था आज वह स्थिति नहीं है। लेकिन पुनः मुझे लगता है कि शायद यह जिम्मेदारी आपकी संस्था पर ज्यादा आ गयी है।

Read More »

हटाने के कुछ दिन बाद से ही फिर जमा हुए अवैध आटो.टेंपो व मैजिक स्टैंड

⇒ कमिश्नरेट के तीनों जोन में ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाकर की थी कार्रवाई

अवनीश सिंह,कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कुछ दिन पहले प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए थे, कमिश्नरेट के पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी जोन में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने अभियान चलाकर वाहनों के चालान किए थे, लेकिन कुछ दिनों बाद ही हालात पहले जैसे हो गए। दोबारा शहर के विभिन्न चौराहों में आटो.टेंपो, मैजिक और ई.रिक्शा की अराजकता शुरू हो गई है। जिस पर ट्रैफिक विभाग के अधिकारी आंख मूंद कर चैन की नींद सो रहे हैं।मुख्यमंत्री के निर्देश पर कुछ दिन पहले पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा ने यातायात और सभी जोन के अधिकारियों को अवैध आटो.टेंपो और ई.रिक्शा स्टैंड के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। जिस पर एसीपी यातायात, पश्चिम,पूर्वी और दक्षिण यातयात निरीक्षक ने अभियान चला कर वाहनों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर विभिन्न धाराओं में कार्यवाही की थी।

Read More »