Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 865)

मुख्य समाचार

जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा गेहूँ क्रय केन्द्रों का किया निरीक्षण

हाथरस । जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद में गेहूँ खरीद में प्रगति लाने हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी, शिशिर कुमार द्वारा क्रय संस्था पी0सी0एफ0 के अन्तर्गत संचालित गेहूँ क्रय केन्द्रों-क्षेत्रीय सहकारी समिति लि0, मुरसान पूर्वी, क्षेत्रीय सहकारी समिति लि0, मुरसान एट नगला गोपी एवं साधन सहकारी समिति लि0, पटाखास का निरीक्षण किया गया। केन्द्र पर आवश्यक व्यवस्थायें उपलब्ध पायी गयी।गेहूँ क्रय केन्द्र क्षेत्रीय सहकारी समिति लि0, मुरसान पूर्वी, समिति के परिसर से लगभग 01 किमी0 पर, मुरसान पूर्वी रेलवे स्टेशन के निकट धुर्रीमल बगीचे में स्थित है। केन्द्र प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि कृषकों से सम्पर्क कर उन्हें पंजीयन कराने एवं गेहूँ खरीद के लिये प्रेरित किया जा रहा है। केन्द्र पर अभी गेहूँ की आवक नही है। केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया गया कि आज ही किसी कृषक से सम्पर्क स्थापित कर खरीद प्रारम्भ करें।गेहूँ क्रय केन्द्र क्षेत्रीय सहकारी समिति लि, मुरसान एट नगला गोपी, समिति के परिसर में स्थित है। मौके पर कृषक राजकुमार शर्मा पुत्र नौरंगी लाल, निवासी नगला गोपी मौजुद मिले, उनके द्वारा अवगत कराया गया कि क्रय केन्द्र पर गेहूँ विक्रय हेतु लाया जायेगा। सहायक रूमपाल सिंह को निर्देशित किया गया कि तत्काल अन्य कृषकों से सम्पर्क स्थापित कर नियमानुसार गेहूँ खरीद प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें।

Read More »

सिकंदराराऊ में 8 मई को धूमधाम से निकलेगी परशुराम शोभायात्रा

सिकंदराराऊ। आगामी 8 मई को नगर में विशाल परशुराम शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। ब्राहमण समाज की एक बैठक अलीगढ़ रोड स्थित एसआरके रेस्टोरेंट पर संपन्न हुई। जिसमें समाजसेवी एवं उद्योगपति ब्रह्मदेव शर्मा को शोभायात्रा का अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया।इस अवसर पर मुख्य आयोजक मित्रेश चतुर्वेदी , मेला प्रभारी बृज बिहारी कौशिक, सह मेला प्रभारी रमनपाल शर्मा प्रधान , सहमेला प्रभारी विजयवर्ती पाठक तथा प्रबंधक किशोर कुमार पंडा, संयोजक परमात्माशरण त्रिवेदी एवं मनोज पंडित, मुख्य संयोजक चेतन शर्मा , कोषाध्यक्ष राजीव चतुर्वेदी एवं विष्णु कांत दीक्षित, उपप्रबंधक आकाश दीक्षित एवं मेला व्यवस्थापक मनोज उपाध्याय तथा देवेंद्र पाठक, पंकज पचौरी ,डॉ श्रीकांत त्रिवेदी ,नरेंद्र दीक्षित, अशोक उपाध्याय, लव पंडित, श्रीनिवास शर्मा, भूपेंद्र शर्मा और मेला सह संयोजक शरद शर्मा , उत्कर्षवर्ती पाठक शिवकुमार शर्मा, प्रशांत भारद्वाज तथा उपाध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, मुन्नालाल दीक्षित, चक्रवर्ती पाठक, अवनीश भारद्वाज ,अच्युत त्रिवेदी लाला भैया, ज्ञान प्रकाश शर्मा तथा महामंत्री कृष्णकांत कौशिक, विमल उपाध्याय, रानू पंडित, श्याम दीक्षित, आशीष दीक्षित ,मनोज उपाध्याय, रिंकू शर्मा ,विशाल पचौरी ,अंकुश पंडित तथा मंत्री धर्मेंद्र शर्मा एडवोकेट, सुशील शर्मा लाल साहब ,संजय दुबे, संजय शर्मा पूर्व सभासद, अजीत शर्मा, गौरव पचोरी, हर्षित भारद्वाज, आशीष दीक्षित भूतेश्वर तथा सहसंयोजक मुकेश दयाल शर्मा, संजीव पंडित ,पुष्पेंद्र दीक्षित ,चंद्र मोहन शर्मा, प्रदीप पचौरी ,पंकज दीक्षित ,रविकांत दुबे, वीरेश शर्मा, अखिलेश भारद्वाज, मुनेश भारद्वाज, पुरुषोत्तम कौशिक, रवि शर्मा ,अशोक शर्मा, विनय भारद्वाज, सोनू प्रधान , पुष्पेंद्र उपाध्याय बज्र , हर्षित शर्मा ,हर्षित पंडित, विनय शर्मा, कन्हैया पचौरी, कृष्णा भारद्वाज, सागर पंडित पुर्दिलनगर, प्रतीक पाठक, देव शर्मा, यश उपाध्याय, हरीश दीक्षित, रूद्र भारद्वाज, गोलू पंडित एवं अमन भारद्वाज को चुना गया ।

Read More »

बेजुबान जीवों के पानी पीने के लिए जगह जगह रखे जायेंगे जलपात्र

कानपुरः राघवेन्द्र सिंह। उम्मीद एक किरण फाउंडेशन संस्था द्वारा अथक प्रयासों से कानपुर नगर निगम के द्वारा कानपुर में बेजुबान जीवों के पानी पीने के लिए 200 जलपात्र महापौर प्रमिला पांडे, नगर आयुक्त शिवशरणणप्पा मुख्य पशु चिकित्सक डॉक्टर निरंजन जी की उपस्थिति में संस्था उम्मीद एक किरण को दिया गये। इन जलपात्रों को शहर के अलग-अलग स्थानों में रखवाया जाएगा।

बताते चलें कि संस्था उम्मीद एक किरण बर्रा विश्व बैंक में जीव आश्रय संचालित कर रही है जिसमें संस्था के सदस्य पूरे कानपुर भर में घायल जानवरों को उपचार के लिए लाते हैं। उनका निःशुल्क उपचार करते हैं नगर निगम द्वारा संस्था को जीवाश्रम हैं घायल जीवों के लिए दवाइयां दी गई व उपचार के लिए रह रहे गोवंश के लिए चारा भूसा उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया गया।

Read More »

यज्ञोपवीत संस्कार के अवसर पर बटुकों को नियम और सिद्धांत पर दी दीक्षा

हाथरस। सनातन के सत्य का प्रतीक यज्ञोपवीत (जनेऊ) के बिना कोई भी धार्मिक अनुष्ठान संपादित नहीं हो सकता। इसलिए सनातन में यह प्रतिष्ठित है कि यज्ञोपवीत रहित व्यक्ति किसी धार्मिक कार्य करने का अधिकारी नहीं है।यह उद्गार नगर विद्वान उपेंद्रनाथ चतुर्वेदी यज्ञोपवीत अनुष्ठान संपन्न कराने के दौरान व्यक्त किए। बरसाना और ब्रजद्वार में संपन्न हुए सामुहिक यज्ञोपवीत संस्कार के आयोजन अवसरों पर आचार्य उपेन्द्र नाथ जी महाराज ने जनेऊ (यज्ञोपवीत) के विषय में बारीकी से नियमों वरणन करते हुए यज्ञोपवीतिय संस्कृति के संबंध में मार्मिकता से बताया। इस अवसर पर बटुकों को यज्ञोपवीत प्रदान करते दीक्षा संस्कार कराया। साथही गायत्री पूजन के साथ वैदिक रीति के संबंध में मार्मिक वर्णन किया। वैदिक विधि द्वारा संपादित पूजन-अर्चन के साथ आचार्य उपेन्द्र नाथ  महाराज ने यज्ञोपवीत के नियम और आवश्यकता के विषय में बारीकी से यज्ञोपवीत संस्कार पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यज्ञोपवीत रहित व्यक्ति किसी भी धार्मिक कार्य को करने का अधिकारी नहीं होता है।

Read More »

शादी की महफिल सजते ही लग जाता है जाम

हाथरस। कोतवाली क्षेत्र के मुख़्य मथुरा-बरेली मार्ग 93 पर स्थित रमन्कुञ्ज् गेस्ट हाउस की वजह से शाम ढलते ही भारी जाम लग जाता, जिससे राहगीरों को होती खासी परेशानी। गेस्ट हाउस में पार्किंग न होना है जाम की मुख़्य वजह, रात 9 बजे के बाद नहीं होती ट्रेफिक पुलिस की व्यवस्था।आपको बता दें, हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र के बिजली कौटन मिल चौराहे पर रमन कुंज् गेस्ट हाउस में वाहन पार्किंग न होने के कारण मेहमानों की गाड़ियाँ बाहर सड़क पर ही खड़ी करा दी जाती हैँ जिससे रोड पर भारी जाम लग जाता है, शादी विवाह के सीजन में ये जाम रोजाना लगने से आम नागरिकों व राहगीरों की जिंदगी का झाम बन चुका है।

Read More »

पुलिस कमिश्नर ने काजी-ए-शहर से मुलाकात कर दी रमजान की मुबारकबाद

कानपुरः राघवेन्द्र सिंह। पुलिस कमिश्नर व संयुक्त पुलिस आयुक्त, डीसीपी साउथ रवीना त्यागी, ए सी पी बाबूपुरवा आलोक सिंह के साथ बाबूपुरवा पहुच कर काजी ए शहर से मुलाकात कर उन्हें रमजान की मुबारकबाद दी।
इस मौके पर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना ने काजी ए शहर यूनुस रजा से मौजूदा हालातों पर बात कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करने की बात कही।
काजी ए शहर यूनुस रजा ने भी पुलिस कमिश्नर से अपील करते हुए बोले पुलिस किसी भी व्यक्ति को बेवजह ना परेशान करें।

Read More »

NTPC के सतर्कता विभाग के एजीएम के विरुद्ध जांच में बड़े खुलासे होने की संभावना

ऊंचाहार/रायबरेली ,पवन कुमार गुप्ता । गंभीर आरोपों और विवादित कार्यशैली के कारण ऊंचाहार एनटीपीसी से हटाकर छत्तीसगढ़ भेजे गए सतर्कता विभाग के एजीएम के कारनामों की लंबी फेहरिस्त है। अब एनटीपीसी इनके विरुद्ध जांच करने जा रही है तो बड़े चौकाने वाले खुलासे की भी संभावना है।एनटीपीसी ऊंचाहार में एजीएम विजिलेंस रहे पंकज शेखर पर आंतरिक रूप से कई गंभीर आरोप है। बताया जाता है कि उन्होंने कई ठेकेदारों से मिलकर एनटीपीसी के बड़े अधिकारियों के विरुद्ध साजिश रची है। जिसमें अधिकारियों को परेशान किया गया है। यहीं नहीं एनटीपीसी के कई बड़े और जिम्मेदार अधिकारियों के काम में अनावश्यक हस्तक्षेप करके उनके विरुद्ध अन्य लोगों से विभागीय शिकायतें भी एक साजिश के तहत इनके द्वारा ही करवाई गई थी। इस तरह की अनगिनत शिकायतों के बाद एनटीपीसी के केंद्रीय प्रबंधन ने उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए बाध्य होना पड़ा है।

Read More »

–यहाँ सब हैं लाचार क्या कीजियेगा, कवियों ने प्रस्तुति से बांधा समां

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।व्यापार मंडल द्वारा गुरुवार की रात सब्जी मंडी में सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी ऊंचाहार राजेश कुमार मौजूद रहे। सर्वप्रथम कार्यक्रम संयोजक धर्मेन्द्र मौर्य ने सभी कवियों को बैज, शाल, स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। इसके बाद कवि सम्मेलन की शुरुआत डा.आभा श्रीवास्तव की वाणी वन्दना से हुई। कवि डा.पीयूष मिश्र पीयूष ने पढ़ा ‘लिखना है तो कलम उठाकर वक्त की नई कहानी लिख दो, जहाँ प्रेम की नदियाँ सूखी वहाँ प्यार का पानी लिख दो।’ शिवशरण बंधु ने पढ़ा ‘रहते रहते घर में घर हो जाते हैं, चलते चलते लोग सफर हो जाते हैं। जीतेन्द्र जलज ने सुनाया ‘ये दुनिया है बाजार क्या कीजियेगा, यहाँ सब हैं लाचार क्या कीजियेगा।

Read More »

मवेशी के हमले से घायल युवती की इलाज के दौरान मौत

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। क्षेत्र के निहालीपुर गांव में मवेशी के हमले से घायल युवती की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दोपहर गाँव निवासी गेंदराज की पुत्री सीमा देवी दरवाजे पर बंधे मवेशी की रस्सी को खोलकर दूसरे स्थान पर बांधने जा रही थी। तभी मवेशी ने उसे घसीटते हुए मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। परिजनों द्वारा उसे एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी लाया गया था।

Read More »

गैर जनपदीय चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर की पिटाई

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। चोरी की नियत से घर की छत पर चढ़ा एक चोर घरवालों के जाग जाने पर पकड़ लिया गया है। जिसकी ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की है। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है।मामला कोतवाली क्षेत्र के कल्याणी गांव का है। गांव के संतलाल के घर की छत पर गुरुवार की रात एक चोर चढ़ गया था । छत पर संतलाल के दो बेटे सो रहे थे । चोर के चढ़ते ही उनकी आंख खुल गई । घर वालों को जागता देख चोर छत से कूद कर भागा और पास की एक झाड़ी में छिप गया । शोरगुल सुनकर ग्रामीण एकत्र हुए और चोर को तलाश करके पकड़ लिया। उसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई की है।

Read More »