Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 957)

मुख्य समाचार

पुलिस एवं आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाही, 40 लीटर कच्ची शराब बरामद

सादाबाद। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत जनपद में जारी आचार संहिता के अनुपालनार्थ एवं अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत जनपद में चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के अंतर्गत कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना सादाबाद पुलिस एवं आबकारी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध शराब बिक्री की सूचना पर 02 शातिर शराब तस्कर 1. रामपाल सिंह पुत्र बच्चू सिंह निवासी ग्राम बिसाना थाना चंदपा जनपद हाथरस ।

Read More »

पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा

सिकंदराराऊ। कोतवाली पुलिस ने शनिवार को दुकानदार पर जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर अगसौली चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेजा है।प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गत 27 अक्टूबर 2021 को अनुज कुमार पुत्र रामवीर सिंह निवासी गांव तुर्तीपुर थाना सिकंदराराऊ ने रिपोर्ट लिखाई थी कि अभियुक्त वीला उर्फ अरविंद पुत्र रमेश, सतेंद्र पुत्र गुलफान सिंह ,अखिलेश पुत्र रामावतार, पिंटू पुत्र रमेश एवं विपिन पुत्र गडवल सिंह तथा तीन चार अज्ञात व्यक्ति निवासीगण गांव निहालपुर थाना सिकंदराराऊ एक राय होकर अगसौली चौराहा स्थित उसकी दुकान विजय ट्रेडर्स पर आए और जान से मारने की नीयत से सिर में फरसे से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।

Read More »

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भ्रमण कर मांगे वोट

हाथरस।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह चुनाव प्रचार करने आये उनका हेलीकाप्टर पुलिस लाइन में बने हेली पैड पर उतरा जहां पर भाजपाईओ ने उनका स्वागत किया। उस के बाद रूहेरी मे प्रधान राजवीर दिवाकर जो कि अनुसूचित जाति के हें भोजन किया तथा जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन मे वोट मांगे। इसके बाद सासनी में अर्जुन कोल्ड स्टोर पर जनसभा को सम्बोधित कर भाजपा प्रत्याशी अंजुला माहौर को जिताने को लोगों से कहा तथा सासनी में मुख्य बाजार में जनसंपर्क किया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, जिला प्रभारी देवेन्द्र सिंह, सदर विधायक हरीशंकर महौर, नत्थी सिंह चेयरमैन, आशीष शर्मा, हेमेंद्र शर्मा, हरीशंकर राना, रूपेश उपाध्याय, डा राजीव सेंगर, शरद माहेश्वरी, धर्मेंद्र उपाध्याय, राकेश अनाड़ी, डा एस पी एस चौहान, कप्तान सिंह ठेनुआ, सतेनदर सिंह, ब्रजेश चौहान, भीकम सिंह चौहान, कर्षण मुरारी वार्ष्णेय. अविनाश तिवारी, डा मोहन सिंह पूर्व विधायक, यशपाल सिंह चौहान, राजपाल सिंह ,राम कुमार वर्मा ,धुरव शर्मा आदि मौजूद रहें।

Read More »

पुलवामा में शहीदों को समर्पित रक्तदान शिविर 14 को

हाथरस।सोचा नस काट कर प्यार का इजहार कर आता हूं फिर सोचा छोड़ो यार इससे अच्छा तो रक्तदान कर आता हूं। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स द्वारा अपनी अनोखी पहल के तहत 14 फरवरी को दोपहर12 बजे से एक विशाल कपल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक बागला अस्पताल में किया जा रहा है। अनोखे शिविर के बारे में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने बताया कि हम लोग अपने प्यार का इजहार मानवता के लिए करेंगे किसी के जीवन को बचा कर उसके परिवार में खुशियां लाने का काम करेंगे इस दिन प्यार भी होगा तकरार भी होगा इजहार भी होगा और भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार भी होगा साथ ही साथ इस दिन होने वालों रक्तदान शिविर को हम पुलवामा में हुए शहीदों को समर्पित करते हैं।

Read More »

डबल इंजन की सरकार में महंगाई और भ्रष्टाचार हो गया डबल: अखिलेश यादव

सपा सुप्रीमो ने सिकंदराराऊ में मांगे जिले के गठबंधन प्रत्याशियों के लिए वोट

सिकंदराराऊ।यह चुनाव भविष्य तय करने और संविधान बचाने का चुनाव है। डबल इंजन की सरकार में महंगाई और भ्रष्टाचार डबल हो गया है। सपा की सरकार बनने पर माफिया, गुंडा और बदमाश बच नहीं सकेंगे ।उन पर कड़ी कार्रवाई होगी। पुलिस का मनोबल बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। किसान आंदोलन में शहीद किसानों के परिवार को 25 -25 लाख रुपए तथा सांड के हमले से मृतक किसानों के परिवार को पांच 5 लाख रूपए की मदद दी जाएगी तथा 300 यूनिट तक बिजली फ्री होगी ।युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। मुख्यमंत्री गर्मी निकालने की बात कर रहे हैं। सपा सरकार भर्ती निकालकर युवाओं को नौकरी देगी।

Read More »

इटावा में ब्राह्मण समाज की महापंचायत आयोजित

इटावा। स्टेशन रोड स्थित एक निजी गेस्टहाउस में आयोजित ब्राह्मण महापंचायत में जनपद के कई ब्राह्मण एकत्र हुये। आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ब्राह्मण समाज के 68 हजार मतदाताओं की ताकत का एहसास कराने के लिए आयोजित की गई। ब्राह्मण महापंचायत में आज सदर विधायिका व बीजेपी प्रत्याशी सरिता भदौरिया ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की और सभी ब्राह्मणों को प्रणाम कर वोट मांगते हुये कहा कि, बेटी की कोई जाति नही होती मैं आपकी ही अपनी बेटी हूँ और मुझे किसी छोटी सी गलती की बडी सजा मत दीजिये मैं अपनी गलतियों का पश्चाताप कर रही हूँ।आने वाले समय मे समाज का पूरा सम्मान भी रखूंगी। ब्राह्मण महापंचायत के संयोजक अरुण दुबे ने कहा कि,आज जो हमारा समाज शोषित है बिखरा हुआ है।

Read More »

उत्तर प्रदेश में बनेगी प्रचंड बहुमत में भाजपा की सरकार : राजनाथ सिंह

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जनपद के ऊंचाहार विधानसभा 183 में जगतपुर के करौती गाँव मे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने सपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि किसानों का बिल माफ होगा और भाजपा की उपलब्धियां भी बताई। उन्होंने योगी और मोदी को अवतारी पुरुष बताते हुए कहा कि जिस प्रकार हर युग में दुष्टों का संघार करने के लिए भगवान अवतार लेते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी और प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में हिंदू और मुसलमान का दंगा कराया जाता था।

Read More »

ऊंचाहार एनटीपीसी परियोजना ने मनाया अपना स्थापना दिवस

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी में सम्मिलित होने के बाद ऊंचाहार परियोजना की तीन दशक की गौरव गाथा न केवल ऐतिहासिक दस्तावेज है, बल्कि पुराने विद्युत ग्रह को नवीनीकृत करके आधुनिकतम तकनीक के प्रयोग से गुणवत्तापूर्ण सतत विद्युत उत्पादन करके अन्य विद्युत ग्रहों के लिए अत्यंत प्रेरणादायी गाथा है। उक्त विचार मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सोनी, एनटीपीसी ऊंचाहार के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में व्यक्त किए।महाप्रबंधक कमलेश सोनी ने कहा कि 13 फरवरी 1992 को एनटीपीसी परिवार में शामिल होने के बाद ऊंचाहार परियोजना ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Read More »

डीएम-एसपी ने शिकोहाबाद व सिरसागंज क्षेत्र का किया निरीक्षण

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा जनपद में तृतीय चरण 20 फरवरी को होने वाले मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का निरंतर भ्रमण किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी व वष्ठि पुलिस अधीक्षक ने सिरसागंज, शिकोहाबाद व अरांव क्षेत्रों का भ्रमण कर वहां के प्रधान, प्रबुद्धजन व स्थानीय नागरिकों से वार्ता कर उन्हे भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। उन्होने स्थानीय लोगों से वार्ता कर चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था पर फीडबैक लिया और सभी को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील भी कीं।

Read More »

सपा को गुंडा बताने वाले मुख्यमंत्री पर दर्ज हैं 138 मुकदमे-रामगोपाल

फिरोजाबाद। टूंडला विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव ने भाजपा नेताओं पर जमकर जुबानी हमला बोला। उन्होंने सीएम और डिप्टी सीएम को गुंडा बताया। उन्होंने कहा कि जो सीएम और डिप्टी सीएम सपा को गुंडों की पार्टी कहते हैं, उन पर तमाम मुकदमे दर्ज हैं। सपा ने तीसरे चरण के मतदान को लेकर प्रचार शुरू कर दिया है। टूंडला विधानसभा के बनकट में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव ने कहा कि पहले चरण के रुझान देखकर प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर मुख्यमंत्री तक के गले का पानी सूख गया है।

Read More »