Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » 2016 » November » 06

Daily Archives: 6th November 2016

डीएम ने संजीव दीक्षित को किया सम्मानित

2016-11-06-3-sspjs-chandanकानपुर, चन्दन जायसवाल। जनता व प्रशासन के मध्य सामंजस्य स्थापित करने तथा उत्कृष्ट जनप्रिय ईमानदार कार्यशैली के लिए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान विजय त्रिपाठी व अभिसूचना संकलन अधिकारी संजीव कुमार दीक्षित को सार्वजनिक समारोह में सम्मानित किए जाने की जैसे ही घोषणा की तो हाल तालियों गड़गड़ाहट से गूंज उठा। जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा ने विजय त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान, संजीव कुमार दीक्षित अभिसूचना संकलन अधिकारी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति की बुराई नहीं छिपती है। उसी प्रकार से अच्छे व्यक्तियों की अच्छाई भी जग जाहिर हो जाती है। जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा ने संजीव दीक्षित को शाल पहनाकर स्मृति चिन्ह फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। डीएम साहब ने श्री त्रिपाठी व श्री दीक्षित की मेहनत का सराहनीय प्रसंसनीय कार्यशैली से जनता व प्रशासन के बीच अच्छा सामंजस्य स्थापित हुआ जो निसंदेह तारीफ के काबिल है। यश भारती पुरस्कृत प्रोफेसर गिरिजा शंकर ने कहा अच्छा कार्य करने वाले ऐसे अधिकारियों का सम्मान निश्चित होना चाहिए। जिससे दूसरे लोग प्रेरणा लें अमित रुंगटा जी सी आई अध्यक्ष ने कहा इन सरल स्वभाव अधिकारियों ने हमेशा लोगों को गलत कार्यों को करने रोक तथा उनकी समस्या का समय रहते निदान कराया अमित जैन ने कहा संजीव दीक्षित जी एक मेहनती कर्मठ इमानदार हर दिल अजीज व्यक्ति हैं। मयूर ग्रुप के सुनील गुप्ता ने कहा कि त्रिपाठी जी व दीक्षित जी की जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है।

Read More »

चुनावी रणभूमि में उतरेगा आॅल इनवेस्टर सेटी आर्गनाइजेशन

2016-11-06-2-sspjs-skcफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। आॅल इनवेस्टर सेटी आर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित बैठक में निवेशक और एजेण्ट के बीच जो विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है बीते दिन सुहागनगर सेक्टर नंबर तीन में जो कुछ हुआ उस पर मंथन किया गया। बैठक में मथुरा से बेरी के पूूर्व प्रधान एवं प्रत्याशी कुंवर परवेंद्र ने संगठन को चुुनावी रणभूमि में उतरने का सुुझाव दिया। एडवोकेट डीडी अग्रवाल ने भी यह भरोसा जताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भुगतान अवश्य होगा लेकिन समय सीमा निर्धारित नहीं हैं। धर्मेंद्र यादव ने भी पल्र्स की जनता को अपना समर्थन देने की बात कही। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अमित गर्ग ने कहा कि सदैव से सरकार की नीति फूट डालो राज करो की रही है। भ्रष्टाचार के कारण कम्पनी का भुगतान सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद नहीं हो पा रहा है। निवेशक, ग्राहक की भी सुन रहा है और मामला थाने में जाने पर पुलिस प्रशासन को भी सुन रहा है। एजेण्ट व निवेशक दोनों पर मानसिक व आर्थिक दोनों तरह की दोहरी मार पड़ रही है। एजेण्टों द्वारा चुनावी रणभूूमि में उतरने का समर्थन करते हुये कहा जैसा भी आदेश पल्र्स के साथियों का होगा वैसा ही किया जायेगा और अपनी आवाज विधानसभा में पहुंचाकर ही रहेंगे।

Read More »

Beauty Tips : स्किन टोन और फाउंडेशन…

2016-11-06-1-sspjsस्किन टोन से अलग हो फाउंडेशन का शेड – जब भी आप फाउंडेशन लगाएं तो ध्यान रखें कि फाउंडेशन का टोन आपके फेस के टोन से मिलता हो न कि आपके स्किन टोन से… नहीं तो ऐसा लगेगा जैसे कि आपने कोई मास्क पहना है। इसे खरीदते समय इसे अपने हाथों पर लगा कर ट्राय न करें। आपके हाथ और चेहरे का कलर अलग होता है। इसे हमेशा अपने जाॅ लाइन पर ट्राय करें।
फेस के साथ-साथ गले और कान पर भी लगाए फाउंडेशन- अगर आप फाउंडेशन सिर्फ फेस पर लगाएंगी तो आप बैटमेन के जोकर के अलावा और कुछ नहीं लगेंगी। इसलिए इसे जब भी लगाए तो ध्यान रखें कि इसे आप हल्का सा गले और कानों पर भी लगाए ताकि ये हर जगह से बराबर लगे।
अपनी खूबसूरती को करें हाइलाइट- मेकप करने से पहले तय कर लें कि आपको अपने चेहरे का कौन सा हिस्सा हाइलाइट करना है- आंख, होंठ, cheekbones या पलकों को। चेहरे के किसी एक हिस्से को ही हाइलाइट करें। ज्यादा कलर्स आपके चेहरे को सिर्फ डरावना ही बनाएंगे।

Read More »

छठपूजा में घाटों पर उमढ़ी श्रद्धालुओं की भीड़

2016-11-06-4-sspjs-arpanकानपुर, अर्पण कश्यप। छठ पूजा पर्व पर शहर की नहरों के किनारों के अलावा कई जगह बनाए गए कृत्रिम तालाबों के किनारों पर पूजा करने वाले श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा देखा गया। शास्त्रीनगर, पनकी, रतनपुर, गुजैनी, सीटीआई चैराहा, बर्रा स्थित सचान चैराहा से निकलने वाली नहरों के घाटों पर हर साल की तरह इस साल भी पूर्वांचल छठ पूजा समितियों द्वारा छठ पूजा का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा नगर निगम व क्षेत्रीय नेताओं के प्रति रोष भी जताया गया कहा गया कि नगर निगम व क्षेत्रीय नेताओं ने व्यवस्था करने में घोर लापरवाही की है। इस मौके पर प्रमोद बाबा, क्रार्यक्रम एंकर ब्रजभूषण व समिति के अन्य सदस्यों ने बताया कि घाटों के किनारे अवैध कब्जेदारो ने नहरों के किनारे तक मकान बना रखे हैं और घाटों पर घरों का कूड़ा भी जमा रखा है जिससे कार्यक्रम प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि समिति छठ पूजा को हर साल अच्छे स्तर से करने के लिये अग्रसर रहेगी।

Read More »

विस चुनाव में जीत के लिए कांग्रेसियों ने किया मंथन

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला व शहर कांग्रेस कमेटी की आवश्यक बैठक इस्लामियां इंटर काॅलेज में जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी व महानगर अध्यक्ष गुलाम जीलानी की संयुक्त अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष व जोन प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह यादव उपस्थित रहे।
कांग्रेसियों ने अपनी अपनी क्षेत्रीय भावनाओं व किस तरह से जनपद में कांग्रेस पार्टी को मजबूत किया जाये और आने वाले विधानसभा चुनावों में कैसे विजयश्री प्राप्त की जाये इस पर आगरा जोन प्रभारी स्वतंत्र देव यादव को अवगत कराया। इस पर मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष व आगरा जोन प्रभारी स्वतंत्र देव यादव ने कहा कि यहां के कांग्रेसजनों की भावना व समस्याओं को पार्टी हाईकमान के समक्ष रखेंगे और उप्र की जनता की भावना की अपेक्षा पर गठबंधन पर विचार किया जायेगा।

Read More »