Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » 2016 » November » 23

Daily Archives: 23rd November 2016

500 रूपये और 1000 रूपये की बन्दी का उद्देश्य फर्जी करेंसी रोकनाः दुर्गा शंकर मिश्रा

2016-11-23-1-sspjs-dio-knpकानपुर, जन सामना ब्यूरो। जनता को राहत मिले यही उद्देश्य बैंकों का है। 500 रूपये और 1000 रूपये की बन्दी का उद्देश्य भी फर्जी करेंसी रोकना, उग्रवाद व नक्सली गतिविधियों को रोकना, ड्रग की अवैध गतिविधियों को रोकना भ्रष्टाचार रोकना भी है। बैंकों का जो सहयोग जो शासन प्रशासन एवं जनता को मिला है उसके लिए सभी बैंक के अधिकारी व स्टाफ धन्यवाद के पात्र हैं। भारत सरकार के तीन वरिष्ठ अधिकारी उत्तर प्रदेश में समीक्षा हेतु आये है जो अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेंगे, ये तीनो अधिकारी बैंक के अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों, जनता, एनजीओ, उद्योग पतियों, व्यापारी आदि मिलकर सुझाव लेंगें और उन सुझावों को अपनी रिपोर्ट में देंगे। उत्तर प्रदेश में 1900 हजार से अधिक एटीएम लगे हुए है और बैंकों को 1000 एवं 500 आदि के नोट उपलब्ध कराये गये है।
उक्त अभिव्यक्ति भारत सरकार के अपर सचिव नगर विकास दुर्गा शंकर मिश्र ने मण्डलायुक्त के साथ मण्डलीय प्रशासनिक अधिकारियों एवं बैंक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में व्यक्त किये। उन्होंने मण्डलायुक्त को धन्यवाद देते हुए कहा कि बहुत ही शार्ट नोटिस पर मीटिंग की व्यवस्था करवादी गयी। उन्होंने बैंक अधिकारियों को धन्यवाद दिया कि 25.5 करोड़ खाते खोलने के बाद भी बैंकों की शिकायत नही आई।

Read More »

भाजपा नेताओं को नहीं फोटो खिंचाने का शौक-श्रीकांत शर्मा

2016-11-23-2-sspjs-skcनोटबंदी पर जनता के परेशान होने पर कहा-करायेंगे सुधार
बोले-राजीव गांधी ने दिया था भाषण-सरकार ने कर दिखाया
वार्ता के दौरान परिवर्तन यात्रा टीम ने की पत्रकारों से बात
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के तुलसी पैलेस मे आयोजित वार्ता के दौरान भाजपा के केंद्रीय प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुये कहा कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा प्रदेश अध्यक्ष अमित शाह के आहवान पर चार जिलों से शुरू हुयी जिसमें सहारनपुर, झांसी, बलिया, काशी आदि हैं। जो कि कि अभी तक कई जिलों गयीं और 15 बड़ी एवं 35 छोटी सभायें भी हुयी हैं। जनता का समर्थन मिल रहा है उप्र में भाजपा अपनी सरकार बनायेगी।
जब उनसे नोटबंदी के मुद्दे पर पूछा गया कि क्या जनता वाकई पीएम के इस निर्णय से खुश है इस पर कहना था कि जनता इस निर्णय का समर्थन कर रही है। जिनके पास काला धन है वो लोग ही परेशान हो रहे हैं। इस पर जब धरातल पर सर्वे करने के लिये उनसे कहा गया कि वे चाहें तो शहर की बैंकों में लगी लाइनों में जाकर सर्वे करा सकते हैं कि जनता कितना समर्थन कर रही है, हर एक व्यक्ति परेशान है, इस पर उन्होंने संतुष्ट जबाव नहीं दिया।

Read More »

लाॅर्ड कृष्णा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ खेलों का शुभारंभ

दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शानदार आगाज
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लाॅर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शानदार आगाज हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी देवस्वरूप शर्मा, डायरेक्टर देवेंद्र उपाध्याय और प्रधानाचार्य अरुण शर्मा ने संयुक्त रूप से सरस्वती के छवि चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण करके किया।
देवस्वरूप शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है इसलिए वर्तमान में खेलकूद शिक्षा का अनिवार्य अंग बन चुके हैं। जीवन में सफल वही होते हैं, जो लक्ष्य के प्रति दृढ़ एवं समर्पित रहते हैं। मार्च पास्ट तथा मशाल जलाकर बच्चों ने प्रतिभागी खिलाड़ियों के हृदय में ओज का संचार किया। बच्चों में खेलों के प्रति अदम्य उत्साह दिखा। प्रतियोगिता में सब-जूनियर वर्ग से स्लो साइकिल रेस में गोविंद हाउस के पंकज दीक्षित ने प्रथम, माधव हाउस से हिमांशु उपाध्याय ने द्वितीय और कृष्णा हाउस से करन दीक्षित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सबजूनियर वर्ग से जाॅइंट लेग रेस में माधव हाउस से गोपाल पचैरी और बलवंत सिंह ने प्रथम, गोविंद हाउस से आदित्य चैधरी व पंकज दीक्षित ने द्वितीय तथा कृष्णा हाउस से नंदराज व राज शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग से 200 4 मीटर रिले रेस में कृष्णा हाउस प्रथम, केशव हाउस द्वितीय तथा गोविंद हाउस के बच्चे तृतीय स्थान पर रहे।

Read More »

घाटमपुर को जिला बनाने की मुहिम शुरु

घाटमपुर, कानपुर। घाटमपुर को जिला बनाने की मुहिम को गति देने के लिए बुधवार की दोपहर भूतपूर्व सैनिक महासभा उ0 प्र0 कार्यालय में बैठक कर संधर्ष समिति का चुनाव किया गया। जिसमें विपिन कुमार मिश्रा को मार्गदर्शक समिति का अध्यक्ष, जुल्फिकार अहमद को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डा0 राधेश्याम सचान को उपाध्यक्ष, पे्रम चन्द्र यादव को कोषाध्यक्ष, गुरुप्रसाद गौतम को मीडिया प्रभारी चुना गया। संघर्ष समिति में डा0 जयमूर्ति यादव को अध्यक्ष, अशोक मिश्रा महामंत्री, अमरनाथ उपाध्यक्ष, अनूप यादव को मीडिया प्रभारी चुना गया। इसी प्रकार नवयुवक संघर्ष समिति में अजय प्रताप सिंह चैहान अध्यक्ष, पुष्पेन्द्र द्विवेदी महामंत्री, विपिन यादव उपाध्यक्ष, एवं शिवम गुप्ता को मीडिया प्रभारी चुना गया।

Read More »

जीजीआईसी छात्रा बनी गल्र्स आइकाॅन

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। कस्बे के मूसानगर रोड स्थित राजकीय बालिका इण्टर कालेज में बुधवार दोपहर सादा समारोह आयोजित कर कक्षा बारह की छात्रा सारा पुत्री सुरेन्द्र कुमार मोसेसे को प्रतीक चिन्ह व उपहार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या राम रानी पालीवाल ने बताया कि मिलान बी द चेन्ज गल्र्स आइकान फैलोशिप प्रोग्राम 2016 के अन्तर्गत इण्टर की छात्रा सारा को कानपुर नगर से प्रदेश स्तर पर गल्र्स आइकान चुना गया है। जिसके अन्तर्गत छात्रा को धनराशि बीस हजार रुपये का सहयोग शिक्षा की निरन्तरता के लिए दिया जायेगा। गल्र्स आइकान चुनने का उद्देश्य उनकी सहायता से ऐसी सम्भावनाओं का निर्माण करना है कि जिससे वो देश व प्रदेश की शक्तिशाली पीढ़ी का निर्माण कर सके।

Read More »