Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » 2016 » November » 25

Daily Archives: 25th November 2016

विकास कार्यों को जल्द पूरा करने का दिया निर्देश

2016-11-25-1-sspjs-dioknpकानपुर,जन सामना ब्यूरो। कार्यदाई संस्थायें सुनिश्चित करें कि जो कार्य उनके द्वारा पूर्ण कराये जा चुकें है उन पूर्ण कार्यो की सूची संयुक्त विकास आयुक्त को अवश्य उपलब्ध करायें। सेतु निगम के कृत कार्य पीछे होने पर उनके संयुक्त प्रबन्ध निदेशक के साथ अलग से बैठक कराई जाये इसी तरह पीछे चल रहे विभिन्न कार्य दाई संस्थाओं की भी अलग अलग बैठक की जाये और उनमें समस्त सम्बन्धित अधिकारी भी भाग लें ताकि उनकी वास्तविक समस्याओं का निराकरण किया जा सकें। जो कार्यदाई संस्थायें कार्यो में रूचि नहीं लेती है तो उनके विरुद्ध शासन को पत्र लिखा जाए ।
उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो. इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने सी एन डी एस, उत्तर प्रदेश देश जल निगम, उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन, राजकीय निर्माण निगम, पैक्सफैड, उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन, लि0 नि0 वि0, सेतु निगम, सिंचाई विभाग, जल निगम आदि विभागों की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया कि अधूरे कार्यों को अबिलम्ब पूरा करें और यदि कार्य में बाधा हैं तो मुझे अवगत कराये ताकि उस बाधा को दूर किया जा सकें ।

Read More »

एयर-सेवा पोर्टलः एक ही स्थान पर कठिनाई रहित हवाई यात्रा सुविधा उपलब्ध

2016-11-25-3-sspjs-pibनई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा है कि उनका मंत्रालय लोगों को सुविधाजनक हवाई यात्रा के लिए कठिनाई रहित सुविधाएं प्रदान करने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि लोगों के सामने रोज आने वाली समस्याओं को देखना होगा ताकि हम अपनी कार्य प्रणाली में सुधार कर सकें। उन्होंने आज यहां एयर-सेवा पोर्टल और मोबाइल एप्प की शुरूआत की। पोर्टल में शिकायतों को हल करने की सुविधा, उड़ान की स्थिति की जानकारी, हवाई अड़डों की सूचनाएं इत्यादि उपलब्ध होंगी।
इस अवसर पर चर्चा में भाग लेते हुए नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि हवाई जहाज से यात्रा करने वाले लोगों को आमतौर पर उड़ान में देरी, टिकट वापसी, हवाई अड्डों पर उचित सुविधाओं का अभाव, लंबी पंक्तियों, खोये सामान आदि समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

Read More »

आयरन एवं आयोडीन युक्त डबल फोर्टीफाइड नमक के वितरण की शुरूआत

2016-11-25-4-sspjs-up360लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य की बहुत बड़ी आबादी जानकारी के अभाव में पोषण तत्वों की कमी से प्रभावित है, जिसमें 05 वर्ष तक के बच्चे, गर्भवती महिलाएं एवं छात्राएं भी शामिल हैं। पोषण तत्वों की कमी का सीधा असर उनके स्वास्थ्य एवं शारीरिक विकास पर पड़ रहा है। समाजवादी सरकार ने इस समस्या के निदान के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ‘राज्य पोषण मिशन’ को लागू करने का काम किया है। इसी कड़ी में एनिमिया से सर्वाधिक प्रभावित 10 जनपदों में आयरन एवं आयोडीन युक्त डबल फोर्टीफाइड नमक का वितरण पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के परिणाम के आधार पर प्रदेश के शेष जनपदों में यह योजना शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा एनिमिया से प्रभावित परिवारों के कल्याणार्थ प्रदेश के चिन्हित जनपदों में पहली बार आयरन एवं आयोडीन युक्त ‘समाजवादी नमक’ के अत्यन्त रियायती मूल्य पर वितरण की शुरुआत करते हुए अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस कार्य में सहयोग प्रदान करने के लिए टाटा ट्रस्ट की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को आवश्यक पोषण तत्वों की आपूर्ति के लिए लगातार प्रयास करने की जरूरत है। समाजवादी सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाने के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है। डबल फोर्टीफाइड नमक की आपूर्ति से जहां प्रभावित लोगों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से लाभ होगा, वहीं बच्चों का स्वास्थ्य भी बेहतर होगा।

Read More »

कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न

2016-11-25-2-sspjs-shirajiकानपुर, शीराजी। घाटमपुर कस्बे के कानपुर रोड स्थित कृष्णा गेस्ट हाउस में गुरूवार की दोपहर कांगे्रस आई कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य फूल सिंह गौतम ने एवं संचालन शिवनाथ सिंह पाल ने किया। मुख्यअतिथि राजाराम पाल, पूर्व सांसद विशिष्ट अतिथि अभिजीत सिंह सांगा ग्रामीण जिलाध्यक्ष, सहित वक्ताओं ने वर्तमान सामाजिक राजनैतिक व्यवस्था, कानून व्यवस्था, सिंचाई व्यवस्था, खाद बीज वितरण की अनियमितता, खाद्यान्न वितरण, में धांधली, ब्लाक, तहसील, थानों में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए आगामी चुनाव के लिये पुराने कार्यकर्ताओं के साथ नवयुवकों को जोड़कर सामन्जस्य से काम करते हुए घाटमपुर विधानसभा की मतदाता सूची का बूथ स्तर पर परीक्षण कार्य बूथ स्तर पर करने को कहा तथा भावी चुनाव में तन मन से सहयोग का संकल्प करवाया। पूर्व प्रत्याशी नन्दराम सोनकर ने भी अपने विचार व्यक्त किये। वक्ताओं ने रामनरेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री उ0 प्र0 एवं राज्यपाल म0 प्र0 के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सम्मेलन को समाप्त किया।

Read More »