Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » 2016 » November » 27 (page 2)

Daily Archives: 27th November 2016

एनसीसी ने अपनी 68वीं वर्षगांठ मनाई

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। विश्व में युवाओं के सबसे विशाल संगठन नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) ने 27 नवम्बर को अपनी 68वीं वर्षगांठ मनाई। इस अवसर पर नई दिल्ली में इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। रक्षा सचिव जी मोहन कुमार और एनसीसी के महानिदेशक मेजर जनरल जे एस संधू ने अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित किया।
एनसीसी के स्थापना दिवस के अवसर पर देश भर में अन्य स्थानों पर भी कैडेटों के जुलूस, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामाजिक विकास के कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सहयोग से एनसीसी ने अंग दान के बारे में जागरूकता फैलाने का कार्यक्रम भी आयोजित किए।

Read More »

जनजागरण एवं विकास संस्थान द्वारा भारतीय अर्थ व्यवस्था एवं उच्च मुद्रा बन्दी विषय पर हुआ चिन्तन बैठक का आयोजन

भारत बन्द जन कल्याण विरोधी
हाथरस, जन सामना संवाददाता। जनजागरण एवं विकास संस्थान ने राजनीतिक दलों द्वारा 28 नवम्बर 2016 को प्रायोजित भारत बन्द का विरोध करते हुए कहा है कि काले धन और भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उठाए गए सकारात्मक कदमों का विरोध हमारे राजनीतिक दलों की मानसिकता को दर्शाता है और उनका भारत बन्द जन कल्याण विरोधी है। देश की अर्थव्यवस्था एक लम्बे अर्से से न केवल काले धन और भ्रष्टाचार से जूझ रही थी बल्कि वंचित और गरीब वर्ग समान्तर अर्थव्यवस्था का शिकार होने के कारण विकास की राह पर आगे नहीं बढ़ पर रहा है और इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अति गोपनीय रूप से 8 नवम्बर 2016 को 500 और 1000 रूपयें के नोट चलन से बाहर कर दिए जिसका स्वागत किया जाना चाहिए।
उक्त बातें जनजागरण एवं विकास संस्थान के प्रबंधक आशीष सेंगर द्वारा मुंशी गजाधर सिंह मार्ग स्थित संस्थान के कार्यालय पर भारतीय अर्थ व्यवस्था एवं उच्च मुद्रा बन्दी विषय पर आयोजित एक चिन्तन बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नोट बन्दी लागू करने से न केवल काला धन बाहर निकला है बल्कि भ्रष्टाचारियों की आर्थिक कमर टूट गई है। डाॅ.जसीम मोहम्मद ने कहा कि केन्द्र मे सत्ता परिवर्तन के बाद से 

Read More »

नोटबंदी का फैसला साहसिक

जब से 500 व 1000 के पुराने नोट बन्द कर नए नोट चलाने की घोषणा प्रधानमंत्री द्वारा की गई है, तब से हर ओर इसी प्रकरण की चर्चा आम है। कोई प्रधान मंत्री के इस फैसले की आलोचना कर रहा है तो कोई उनके फैसले की सराहना करते नहीं थकता। हालांकि आम जन की बात करें तो परेशानी का सामना करते हुए भी प्रधानमंत्री जी के फैसले का स्वागत करने वालों की संख्या ज्यादा है। आम जन का कहना है है कि मोदी का कदम तो अच्छा है लेकिन व्यवस्थाओं में पूरी तैयारी न होने से परेशान होना पड़ रहा है। हालांकि जिन लोगों ने अकूत धन इकट्ठा कर लिया है वो उसे खपाने की जुगत में लगे हैं और जिनके पास कुछ ही धन है वो बैंकों में जमा करने व बदलवाने में प्रयासरत है। वहीं विपक्ष की बात करें तो वह केन्द्र सरकार को घेरने की जुगाड़ में लगा है लेकिन आम जन का सहयोग नहीं मिल रहा है इस लिए उसे मुंह की खानी पड़ रही है। पुराने नोट बन्दी के बाद से मचे हो हल्ले की सत्यता परखने के लिए मोदी जी ने नोटबंदी देश की राय जानने के लिए मोबाइल एप लांच करवाया और उसपर जो सर्वेक्षण कराया उस पर मात्र 24 घंटे के भीतर ही पाँच लाख से ज्यादा लोगों ने अपनी राय प्रकट कर दी। परिणामतः 93 प्रतिशत से अधिक लोगों ने विमुद्रीकरण का समर्थन किया है। जिसके चलते केंद्र सरकार को उत्साह मिला है और प्रधानमंत्री ने स्वयं इस परिणाम पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे लोगों का मूड पता चलता है।

Read More »

चोरी गये सोलर पैनल बरामद

कानपुर, शीराजी। घाटमपुर करीब तीन माह पूर्व चोरी हुए, कस्बे के विकास खण्ड परिसर में स्थापित सोलर पैनलों की बरामदगी पुलिस ने कर ली है। कथित तौर पर पकड़े गये तीनों चोरों की निशान देही पर छः सोलर पैनलों को बरामद कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के ग्राम दहेली निवासी मगन सचान 20, संदीप संखवार 21 निवासी ग्राम बढेला, व जयकरन 19 निवासी ग्राम बढेला को स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दहेली ग्राम के तिराहे पर धर दबोचा, जिनके पास मौके से दो अदद जिन्दा कारतूस व दो अदद छूरियाॅं भी बरामद हुई हैं। पुलिस उनके अन्य मामलों में भी संलिप्तता की जाॅच कर रही है।

Read More »

कर्मचारियों को कैद कर पेट्रोल पम्प लूटा

कानपुर, शीराजी। घाटमपुर बीते रविवार की रात तहसील क्षेत्र के ग्राम कुढनी के पेट्रोल पम्प कर्मचारियों के लिये खौफनाक साबित हुई। रात्रि को करीब साढे बारह बजे पेट्रोल पम्प में घुसे हथियारबन्द बदमाशों ने बन्दूक की नोक पर कर्मचारियों को बुरी तरह मारा पीटा और बाथरूम में कैद कर काउन्टर पर मौजूद नगदी, 5 मोबाइल फोन, व सीसीटीवी कैमरा मय तार के, लूट कर फरार हो गये। पेट्रोल पम्प मालिक ने लूट का मुकदमा स्थानीय थाने में दर्ज कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार औंग फतेहपुर निवासी अखिलेश शुक्ला का ग्राम कुढनी में सी0एस0के0 नाम से एक पेट्रोल पम्प है, जिसमें मैनेजर सत्यवीर सिंह आत्मज अभिमन्यू सिंह समेत तीन अन्य कर्मचारी पीठापुर, अहरौला निवासी प्रमोद कुमार 22, वीरेन्द्र कुमार 35 व विकास सिंह 22 दोनों ही निवासीगण गाजीपुर ड्यूटी पर थे। बदमाशों के हमलावर होने से तीनों को ही चोटें आई हैं। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

Read More »