Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » 2016 » December » 15 (page 2)

Daily Archives: 15th December 2016

जब चढ़ा अंगूर की बेटी का सुरुर…

2016-12-15-04-ravijansaamnaसासनी, जन सामना संवाददाता। जब हो हमप्याला हो और फिर चढ़ जाए अंगूर की बेटी का सुरूर तो बात ही कुछ और होती है। इस दौरान कौन किस पर हावी हो जाए कहा नहीं जा सकता। सासनी में एक पुलिसवाले को अंगूर की बेटी का जब सुरूर चढ़ा तो उसने बर्दी की इज्जत को तार-तार कर दिया। एक साधारण युवक ने सिपाही की जमकर धुनाई कर दी।
आगरा अलीगढ़ रोड स्थित सब्जी मंडी के निकट देशी मधुशाला है। जहां एक युवक पहले से ही बैठा शराब पी रहा था। कुछ ही देर में उसकी पहचान वाला एक सिपाही ठेके पर आ गया और युवक के सामने रखा मय का गिलास उठाकर ओठों से लगा लिया। यह बात युवक को न-गवार गुजरी। युवक पर अंगूर की बेटी का सुरुर तो पहले से सवार था। जिसमें सिपाही ने आग में घी का काम कर दिया। युवक अपनी जगह से उठा और सिपाही पर सवार हो गया। सिपाही की जमकर धुनाई कर दी। सिपाही जमीन पर गिर गया तो युवक ने पेंट की कमर में लगी अपनी बेल्ट उतार ली और सिपाही को बेल्टों से पीटना शुरु कर दिया। यह नजारा देखकर लोगों की भीड़ जुट गई। युवक सिपाही को जब तक पीटता रहा जब तक सिपाही उससे माफी नहीं मांगने लगा। बाद में खबर्ची भी वहां पहुंच गये और घटना को कैमरे में कैद करने लगे। इस पर सिपाही अपना मुंह छिपाकर वहां से चंपत हो गया। युवक भी अपनी बाइक लेकर अलीगढ़ की ओर रवाना हो गया। शाम तक घटना की चर्चा लोगों की जुवां पर बनी रही कि आखिर एक वर्दीधारी का यह हाल है तो आम जन का क्या हाल होगा।

Read More »

पेन्शनर दिवस 17 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट में

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के क्रम में पेन्शनरों की समस्याओं के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह की अध्यक्षता में पेन्शनर दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पूर्वान्ह 11.00 बजे किया जाएगा। इस मौके पर कार्यालयाध्यक्ष स्तर पर पेन्शनरों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। यह जानकारी वरिष्ठ कोषाधिकारी के0के0 पाण्डेय ने दी है।

Read More »

सीएलटीएस कार्यक्रम में सफाई कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

महिलाओं के आत्मसम्मान का रखें पूरा ध्यान, घर में शौचालय बनवाकर प्रयोग करें-सीडीओ
खुले में शौच गांवों में फैलने वाली बीमारियों की जड़, तुरन्त बन्द करें यह प्रथा-के0के0 गुप्त
2016-12-15-03-ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम (सीएलटीएस) के अन्तर्गत सफाई कर्मियों के प्रशिक्षण का आयोजन विकासभवन सभागार में किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सफाई कर्मियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्त ने कहा कि ग्रामों में भ्रमण कर खुले में शौच जाने वालों को सफाईकर्मी ऐसे न करने को कहें। सुबह तथा शाम के समय अधनंगे रूप में बैठे शौच करते महिलाओं व पुरूषों को बेधड़क होकर रोकें तथा उनसे खुले में शौच करने को लेकर इससे होने वाली बीमारियों के बारे में बतायें। उन्हें विधिवत् तरीके से यह अवगत कराएं कि बाहर किया गया मल किसी न किसी रूप में इन्सान में खानपान तक पहुंचता है। सफाईकर्मी अपने कार्यों के माध्यम से जनपद को ओडीएफ करने में आगे आएं तथा सबसे पहले जनपद को ओडीएफ बनाकर एक नया इतिहास रचें। खुले में शौच करते बेशर्म अधनंगे लोगों को शर्मिन्दा कर उन्हें खुले मंे शौच जाने से रोकें।

Read More »

जिला पंचायत की बैठक 17 दिसम्बर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला पंचायत की बैठक शनिवार 17 दिसम्बर 2016 को अपरान्ह 12.00 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष रामसिंह यादव करेंगे। बैठक में जिला पंचायत के समस्त सदस्य व जनपद स्तरीय अधिकारीगण प्रतिभाग करेंगे। यह जानकारी अपर मुख्य अधिकारी जिलापंचायत मणीन्द्र सिंह ने दी है।

Read More »

ईदमिलादुल नबी पर जुलूस निकला

2016-12-15-02-ravijansaamnaऔरंगाबाद, बुलंदशहर राजेश गोयल। यहां कस्बे में मिलादुल नबी का जुलूस गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी धूमधाम के साथ निकाला गया। इस वर्ष खास बात ये रही की गरीब व असहाय व्यक्तियों को कम्बल फल व हलुआ वितरित किया गया। दोपहर एक बजे बिलाल मस्जिद से जुलूस निकाला गया जिसका शुभारम्भ सपा नेता सै0 हिमायत अली ने फीता काटकर किया। जुलूस में सबसे आगे कारी खलील नूर तकरीर करते हुये चल रहे थे पीछे-पीछे युवकों ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर सबका मन मोह लिया जुलूस में हुसैन अली, आदिल खांन, मुबीन खांन, नसीर पहलवान, मासूम अली, ताहिर मेवाती, हाशिम मेवाती, सै0 हसन जफर, कासिम सैफी, शाहिद सेफी आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Read More »

व्यापारी की मौत पर लगाया जाम

औरंगाबाद, बुलंदशहर राजेश गोयल। यहां रंगदारी न देने पर पचास हजार के इनामी अन्नी गुर्जर के शूटरों का शिकार बने खल व्यापारी डा0 अतर सिंह सैनी को दो सप्ताह पूर्व गोलियां मार दी गयी थीं। जिसकी अस्पताल में दर्दनाक मौत हो गयी थी। उसका शव जैसे ही कस्बे में आया तो व्यापारियों में रोष व्याप्त हो गया। व्यापारियों ने एकत्रित होकर कस्बे में लाउडस्पीकर से बन्द की घोषणा करके बाजार बन्द करा दिया बाजार सवेरे से ही पूर्णतः शाम तक बन्द रहा व्यापारी का शव जैसे ही देर शाम कस्बे में आया परिजनों और व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा शव को स्टेट हाईवे पर पवसरा तिराहे पर रखकर जाम लगा दिया। जाम आधा घन्टे तक लगा रहा। सी0 ओ0 ने सात दिन के भीतर वारदात का खुलासा करने का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर जाम खुला घटना से व्यापारियों में भय व्याप्त है। दिन ढलते ही बाजार की दुकानें बन्द होने लगती हैं देर रात्रि को आवारा किस्म के शोहदे कभी भी घूमते देखे जा सकते हैं। जिनको पुलिस का कोई भय नही हैं। इस मौके पर विरेन्द्र सिरोही, होशियार सिंह, हिमायत अली, मासूम अली सैफी, मनोज गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, बाॅबी शर्मा, नरेश तायल, हेमन्त गुप्ता, अतुल शर्मा, ललित अग्रवाल, राजेबाबू अग्रवाल, विशाल शर्मा, ओमकार चोधरी, दीनू अग्रवाल, चेतन कंसल, परमानन्द वर्मा, महिपाल सैनी, राजकुमार लोेधी आदि व्यापारी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Read More »

डाकघर ने खातेदारों को किया बेघर

औरंगाबाद, बुलंदशहर राजेश गोयल। नोटबन्दी के चलते आम नागरिक बैंकों से खासे परेशान नजर आ रहे हैं सवेरे से ही पंजाब नैशनल बैंक, इलाहाबाद बैंक व स्टेट बैंक के आगे खातेदारों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है। जिन्हें शाम तक भी अपने खाते से पैसा बा मुश्किल मिलता है आधे से ज्यादा शाम को वापस लौट जाते हैं कुछ खातेदारों ने डाकघरों की ओर अपना मुंह मोड़ लिया है। बन्द खातों को भी चालू करके लेन देन के लिये जाते हैं तो वहां से भी चालू मिक्चर देकर टरका दिया जाता है। उनका डाकघर में पड़ा पैसा भी नही मिलता पिछले दो सप्ताह से कोई पैसा खातेदारों को नही दिया गया यदि दिया भी जाता है तो केवल तीन हजार रूपये, डाकघर के कर्मचारी इतनी लापरवाही करते हैं कि किसी व्यक्ति के खाते में पैसे होने के बावजूद भी और डाकघर में पैसे होने के बावजूद भी नही देते इससे खातेदार परेशान हैं व्यक्ति को यह कहकर टरका देते हैं कि छोटी शाखा है और ऊपर से पैसा नही आता है। जबकि खातेधारकों को पैसे की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। और इस प्रकार डाकघर द्वारा खातेदारों को बैघर बना दिया गया है।

Read More »

शिक्षक ने अधिकारी को धमकाया

औरंगाबाद, बुलंदशहर राजेश गोयल। यहां खण्ड शिक्षा अधिकारी लखावटी के पद पर पोप सिंह कार्य देखते हैं निरीक्षण करने के लिये कई दिन पूर्व कस्बे के प्राथमिक विधालय नम्बर दो में गये निरीक्षण के समय सहायक अध्यापक शाहिद हुसैन को नदारद पाया। इससे क्षुब्ध होकर उक्त अध्यापक ने अपने खण्ड शिक्षा अधिकारी को मोबाईल पर जान से मारने की धमकी दे दी। इस बाबत पुलिस मंे शिक्षक के विरूद्ध घटना के पांच दिन बाद रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More »