Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » 2016 » December » 29 (page 4)

Daily Archives: 29th December 2016

रेलवेकर्मी ने की फांसी लगाकर खुदकुशी

पत्नी से चल रहा था विवाद
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। रेलवे में तैनात सहायक लोको पायलट ने पंखे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक बिहार का रहने वाला था और अकेले ही किराये के मकान में रहता था। दो माह पूर्व मृतक की पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया था। मंगलवार को ही उसने पांच दिन की छुट्टी ली थी। मूल रूप से थाना जाले दरभंगा बिहार के गांव राठे निवासी 35 वर्षीय सहायक लोको पायलट रंजन झा पुत्र राजकिशोर झा वर्तमान में प्रकाश नगर गली नंबर दो में किराये के मकान में रहते थे। पुलिस के अनुसार रंजन का अपनी पत्नी से किसी बात पर विवाद चल रहा था। इसके चलते पत्नी रंजन से अलग बिहार में ही रहती है। सुबह रंजन अपने कमरे से बाहर नहीं आए। मकान मालिक भी दोपहर तक उनके नीचे आने का इंतजार करते रहे। शाम होने पर भी जब रंजन कमरे से बाहर नहीं आए तो मकान मालिक तीसरी मंजिल पर उनके कमरे पर पहुंचे। जहां रंजन का कमरा अंदर से बंद था। काफी देर दरवाजा खटखटाने पर भी नहीं खुला तो उन्होंने आस-पास के लोगों को बुलाया। पुलिस ने जब दरवाजा तुड़वाया तो सामने पंखे पर रंजन का शव चादर के फंदे से लटका हुआ था। पुलिस ने लोगों की मदद से शव को नीचे उतरवाया। सूचना पर रेलवे स्टाफ के लोग भी आ गए। उन्होंने बताया कि मंगलवार को रंजन ने कहीं बाहर जाने की बात कहते हुए पांच दिन की छुट्टी ली थीं। तब रंजन के साथ उसका साला भी था। इस मामले में थाना प्रभारी अरुण कुमार सिह का कहना है कि रेलकर्मी ने खुदकशी की है। इसके पीछे पत्नी से विवाद बताया जा रहा है। फिलहाल जांच की जा रही है।

Read More »

34 करोड़ के लागत से निर्मित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया

2016-12-29-03-ravijansaamnaफिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। तहसील सिरसागंज के ग्राम कठफोरी स्थित नव निर्मित राजकीय आई.टी.आई. प्रांगण में मुख्य अतिथि मा0 सांसद राज्य सभा प्रो0 राम गोपाल यादव के द्वारा 7 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाला आई.टी.आई., 5 करोड़ की लागत से निर्मित महिला अस्पताल जसराना, 11 करोड़ के विकास प्राधिकरण व 7 करेाड़ के नगर निगम के कार्यक्रमों सहित 34 करोड़ के लागत से निर्मित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम के दौरान मा0 सांसद द्वारा मंच से 68 समाजवादी ई-रिक्शा व 20 साईकिलें श्रमिकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया साथ ही प्रतीकात्मक रूप से 7 निःशुल्क लैपटाॅप, 10 राशन कार्ड, 5 ओलावृष्टि चेक, 15 समाजवादी पेंशन व 10 शादी अनुदान लाभार्थियों को एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण किए गये । कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी राजेश प्रकाश ने जनपद में पिछले 5 वर्षों में तेजी से किए गये विकास कार्यो का विवरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि जनपद के पड़ोसी जनपद मैनपुरी, इटावा, मथुरा आदि जनपदों से सबसे ज्यादा 3200 करोड रू0 की लागत से जनपद का चहुमुखी विकास हुआ है जिसमें जेडाझाल परियोजना, कौरारी घाट, यमुना पुल, सड़कें आदि के विभिन्न बड़े कार्य सम्मिलित हैं। उन्होंने कहा कि जनपद मे 51 हजार लाभार्थियों को समाजवादी पेंशन योजना से सीधे उनके बैंक खातों में 500 रू0 प्रति महीने दिया जा रहा है और अभी हाल ही में पुलिस लाईन कार्यक्रम में 1307 पात्र मेधावी छात्र/छात्राओं को लैपटाप वितरण किए गये। कार्यक्रम के दौरान मंच से सांकेतिक रूप से परिषदीय विद्यालय के छात्र/छात्राअेां को स्कूल बैग भी वितरण किए गये। कार्यक्रम का सफल संचालन मुख्य विकास अधिकारी प्रभान्शु श्रीवास्तव द्वारा किया गया कार्यक्रम के दौरान एस.एस.पी हिमान्शु कुमार, एडीएम उदयसिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुरेंद्र बहादुर यादव एवं विधायक सिरसागंज हरिओम यादव, जसराना रामवीर सिंह यादव सहित पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Read More »

समाजवादी केयर कार्ड बनाये जाने की भी निःशुल्क व्यवस्था : मुख्य विकास अधिकारी

समाजवादी किसान एवं सर्वहित बीमा योजना का 1520 टोल फ्री नंबर
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि समाजवादी किसान एव सर्वहित बीमा योजना जो प्रदेश सरकार की किसानो व गरीबों के लिए अधिक लाभ दायक योजना के साथ ही सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाले लाभ परक योजनाओं में से प्रमुख है जो पूरे प्रदेश में 14 सितंबर 2016 से क्रियान्वित है। जिसमें बीमित व्यक्तियों को बीमा प्रीमियम का भुगतान नही करना होता है योजना प्रदेश के साथ ही जनपद में भी लागू है। निजी एवं सरकारी चिकित्सालयों में निशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध है। सरकार द्वारा सभी विकास खण्डों, तहसीलों आदि सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यलयों में समाजवादी किसान एवं सर्वहित बीमा योजना से संबंधित दिशा निर्देश पुस्तक आदि मुहैया करा दी गयी है। उत्तर प्रदेश सरकार किसान एवं कमजोर वर्गों को आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए समाजवादी किसान एवं सर्वहित बीमा योजना संचालित कर रही है। यह प्रदेश के किसान एवं अल्प आयु वर्ग के सभी पात्र व्यक्ति इस अनूठी बीमा योजना का पूरा पूरा लाभ उठाये। किसान एव जनसामान्य इस योजना की जानकारी समस्त एसडीएम तहसीलदार, जिला बचत अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी आदि अधिकारियों के कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। जिले में जनसामान्य द्वारा भी इस योजना का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जनपद के जिला अस्पताल, जिला महिला चिकित्सालय तथा समस्त सीएचसी, प्रियंका हास्पिटल रूरा, अन्तराज हास्पिटल अकबरपुर, पुष्पेय अस्पताल योजना आदि भीे आच्छादित है। मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता ने बताया कि योजना से आच्छादित समस्त खातेदार/सहखातेदार (किसान) तथा रू0. 75 हजार से कम वार्षिक आय वाले व्यक्तियों एवं उनके परिवारों को बीमा सुरक्षा का आवरण देने वाली इस विशिष्ट योजना की जानकारी निश्चित ही उनमें असुरक्षा की भावना दूर करने की दिशा में एक अनूठा प्रयास है। इसमें पात्र मुखिया रोटी अर्जक की दुर्घटनावश मृत्यु, विकलांगता की दशा में अधिकतम रू0. 5 लाख मिलेगा। इसके अलावा उसके परिवार के समस्त सदस्यों को 2.5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज तथा आवश्यकता पड़ने पर 1 लाख तक कृतिम अंगों हेतु मिलेगा। इसके लिए मुख्यमन्त्री बैंकिंग एवं बीमा हेल्पलाइन टोल फ्री नं0. 1520 एवं 180030701520 का भी उपयोग किया जा सकता है। समाजवादी बीमा मित्र बनने के लिए टोल फ्री नं0. 180030044404 एवं वेबसाइट www.bimacarecard.com का भी किसान उपलयोग कर सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा इस योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर आमजन को इसका लाभ लेने का प्रेरित करे। इस संबंध में लोकवाणी को भी उचित दिशा निर्देश दिये गये है। उन्होंने कहा कि सरकार की तीन करोड़ परिवारों के मुखिया को शामिल करने के लिए देश की सबसे बड़ी योजना है। जिसमें समाजवादी केयर कार्ड बनाये जाने की भी निशुल्क व्यवस्था की गयी है।

Read More »

समाजवादी स्मार्ट फोन योजना का ज्यादा से ज्यादा पंजीयन करायें: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने समाजवादी स्मार्ट फोन योजनान्तर्गत प्रति जनपद के पूरी जनसंख्या का कम से कम ज्यादा से ज्यादा प्रतिशत लोगों का पंजीयन करायें के निर्देश दिये कि प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, जिला पंचायत राज विभाग के माध्यम से ग्राम प्रधानों, ग्राम स्तरीय कर्मचारियों के माध्यम से, राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी के माध्यम से, जिला कार्यक्रम अधिकारी के सीडीपीओ, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों आदि के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के माध्यम से, जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा कोटेदारों के माध्यम से, विकास विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के माध्यम से अधिक से अधिक जानकारी देकर इस योजनान्तर्गत पंजीकरण कराने में सहयोग करे। उन्होंने कहा कि स्मार्ट फोन प्राप्त करने के लिए नागरिक की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो, आवेदक उत्तर प्रदेश का नागरिक हो, 1 जनवरी 2017 को उसकी आयु 18 वर्ष या अधिक हो, आवेदक हाईस्कूल अथवा समकक्ष उत्तीर्ण हो, आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय रूपये 6.00 लाख से कम हो, जिलाधिकारी ने कहा कि स्मार्ट फोन योजना के अन्तर्गत निःशुल्क पंजीयन कार्य पूर्ण किये जाने के लिए जनसेवा केन्द्र में पूरी सहायता अभ्यर्थी ले तथा लाभार्थी का चयन, आनलाइन पंजीयन के माध्यम से किया जा रहा है। लाभार्थियों के चयन व स्मार्ट फोन वितरण की प्रक्रिया लाभार्थियों का चयन आनलाइन पंजीयन के माध्यम से किया जायेगा। स्मार्ट फोन की होम डिलीवरी विधिवत सत्यापन के पश्चात किया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये है कि इस कार्य में तेजी लाते हुए अधिक से अधिक पंजीयन कराया जाये। उन्होंने राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे शीघ्रताशीघ्र अधिक से अधिक लोगो का इस योजना के लाभ हेतु पंजीयन करायें।

Read More »

एसबीआई के मुख्य प्रबन्धक प्रशासन ने गरीबों को वितरित किये कम्बल व पिलायी चाय

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सर्दी व शीत लहर के मौसम को देखते हुए माती स्थित एसबीआई शाखा में नगर से आये एसबीआई क्षेत्रसप्तम के मुख्य प्रबन्धक प्रशासन अश्वनी श्रीवास्तव, शाखा प्रबन्धक आदर्श शर्मा ने गरीबों को कम्बल देकर व उन्हें चाय पिलाकर ठंड से राहत दिलायी। मुख्य प्रबन्धक प्रशासन ने कहा कि कम्बल वितरण में गरीब, वृद्ध व महिलाओं को विशेष ध्यान रखा जाये। कंबल वितरण जैसे समाजिक कार्यो में समाज के हर वर्ग को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। मौके पर उपस्थित सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार व एक समाजिक संस्था के सचिव सौरभ तिवारी ने बैंक माती एसबीआई में कंबल वितरण कार्य में शामिल हुए सहायक निदेशक ने कहा कि स्वयंसेवी संस्थाये समाज के सम्पन्न लोगों को अधिक से अधिक गरीब व निर्धन पात्र लोगों को कम्बल व गर्म कपडे़ वितरित करने का कार्य किया जाना चाहिए। इस मौके पर बैंक की खरीजा खानम सहित समुचित स्टाफ व अन्य जन भी उपस्थित थे।

Read More »

भारत के वीरों के नाम संदेश पत्रों का किया प्रदर्शन

2016-12-29-11-ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना संवाददाता।  महाभियान एक नेक काम भारत के वीरों के नाम संदेश-2-सोल्जर में करीबन एक लाख संदेश पत्र भारत के वीर सैनिकों को प्रधानमंत्री एवं रक्षामंत्रालय की सहायता से भेजने का प्रस्ताव है जिसमें आज हजारों संदेश पत्रों को प्रदर्शित किया गया। इन संदेश पत्रों को जनपद कानपुर देहात के रहने वाले युवाओं और बच्चों ने भरा है जिसमें उन्होंने अपनी फोटो सहित पूरी जानकारी दी है। इस कार्यक्रम में सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया जिसमें रजत गुप्ता, अनुरूद्ध यादव, आशुतोष मिश्रा, राधिका मिश्रा, रूचि पाल, मंगल सिंह, आलोक, शिवम, अखिलेश कुशवाहा, अल्का, शशांक, रामेश्वर शुक्ला, रहमत, कामनी, अंकिता, अर्चना, प्रियंका, अनुज, सीमा, हिमांशू, शकुन्तला, रश्मी, सलमा, मानसी, प्रिया, पुष्पांजलि, रीमा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Read More »