Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » 2017 (page 10)

Yearly Archives: 2017

एसेंट स्कूल में क्रिसमस डे पर बच्चे झूमे

कानपुरः जन सामना संवाददाता। घाटमपुर स्थानीय एसेंट पब्लिक स्कूल में क्रिसमस डे पर विद्यालय के बच्चों द्वारा क्रिसमस ट्री व झांकी सजाकर तथा नृत्य करके बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस डे व नव वर्ष का आनंद उठाया। इस मौके पर आयोजित अभिभावक शिक्षक मीटिंग में पहुंचे अभिभावकों ने भी कॉलेज के प्रति अपने विचार दर्ज कराए। सफल आयोजन के लिए कालेज प्रबंधतंत्र ने अभिभावकों और बच्चों को नववर्ष की बधाई देते हुए उनका धन्यवाद अदा किया है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक संदीप वर्मा, निदेशक मुकेश कुमार माथुर, शिक्षक नवीन प्रजापति, भूपेंद्र सचान, मनीष बघेल व सोनी सचान तथा कालेज परिवार के लोग मौजूद रहे।

Read More »

किसानो की उपेक्षा बर्दाश्त नही की जायेगी- धर्मसिंह यादव

रजवाहों में पानी नही सफाई के नाम पर करोडो रूपये के बनते है फर्जी बिल
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार जनपद के किसानों की उपेक्षा कर रही है सत्ता पक्ष के विधायक होते हुए भी मनीष असीजा को आलू एवं अस्पताल की दुर्दशा पर सवाल खडा करना पड़ रहा है। उक्त बात कहते हुए जिला काॅग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश महासचिव, / अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ धर्मसिंेह यादव कार्यवाहक जिलाध्यक्ष प्रकाश निधि गर्ग, महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद खाॅन ने एक राय होकर कहा कि तहसील टूण्डला फिरोजाबाद सदर के किसानों की उपेक्षा वर्ष 1989 के बाद से ही होती रही है। दोनो तहसीलों के किसानों की सिचाई माइनर व बरहन माइनर से होती थी फिरोजाबाद माइनर से राजमल गोथूआ से लुहारी फतेहपुर तक के किसानों की सिंचाई 208 क्यूसेक जनल से होती थी जबकि बरहन माइनर से देवखेडा से टीकरी नियामतपुर तक किसानों की सिचाई 192 क्यूसेक जल से होती थी। जैसे कि वर्ष 2012 में जेडाझ़ाल से 34 क्यूसेक जल के लिए हजारों करोडो रूप्ये खर्य होने के बाद भी नगर निगमम फिरोजाबाद के लिए जल आपूर्ति को सकेगी। इस पर भी सवाल खडा है फिरोजाबाद तक को 15 क्यूसेक जल मिलना असंभव है क्यो कि जेडाझाल से गांव भकार से पहले जमीन नीची है जबकि गांव भकार पर उससे आगे जमीन ऊॅची है इसकी अनदेखी की गई है।

Read More »

हेलमेट पहन कर बाइक सवारों को किया जागरूक

कानपुरः जन सामना संवाददाता। आज समाज सेवी संस्था पनाह के तत्वावधान में दो पहिया वाहन सवारों को हेलमेट पहन के वाहन चलाने के हेतु जागरूक करने के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन फूलबाग चौराहे पर किया गया। संस्था प्रबंधक निशांत मिश्रा ने बताया कि बाइक चलाते वक्त हेलमेट न पहनने वाले चालकों को जागरूक करने के लिए आज संस्था ने नया तरीका अपनाया जिसके अंतर्गत संस्था सदस्यों ने स्वयं हेलमेट पहन कर बाइक सवारों को रोका और हेलमेट न पहनने वाले बाइक सवारों को पर्चे दे कर हेलमेट पहनने का निवेदन किया। यदि बाइक पर दो लोग सवार हैं तो दोनों को ही हेलमेट पहनना है। इस बात की जानकारी भी दी गई। मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर बार एसोसिएशन के मंत्री एड. संतोष सिंह उपस्थित रहे। मंत्री एड. संतोष सिंह ने पनाह संस्था की पहल को सराहा और कहा कि यदि प्रत्येक दो पहिया वाहन चालक हेलमेट पहन कर गाड़ी चलाए तो मार्ग दुर्घटना में होने वाली मृत्यु का प्रतिशत कम हो जाएगा।
प्रमुख रूप से संस्था अध्य्क्ष एड.समीर शुक्ला,ए.के.सिंह,सोनू पाण्डेय, ऋषभ दीक्षित, विजय यादव, अजय शर्मा, प्रियांशू अवस्थी, रजत अवस्थी, मोनू अग्रवाल, एड.सुजीत तिवारी आदि उपस्थित थे।

Read More »

साहित्यकार स्व0 पं0 बनारसीदास चतुर्वेदी का मनाया गया जन्मदिवस

जातिधर्म से हटकर किया था सामाजिक कार्य साहित्यकारों में अलग से भी उनकी पहचान- डा0 अपूर्ण चतुर्वेदी
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शहर के गांधी पार्क चैराहा पर स्थिापित प्रतिमा के पास आज सुबह स्व0 पं0 बनारसीदास चतुर्वेदी साहित्यकार का आज उपजा प्रेस क्लब, माथुर चतुुवेर्दी क्लव नगर निगम परिवार के तत्वधान में जन्म दिवस मानाया गया। जिसमें दर्जनों लोगो द्वारा प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उनके जीवन पर वाक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला। वही बाल्मीक समाज के लोगो द्वारा उनको याद किया गया।
शहर के गांधी पार्क चैराहा पर रविवार की सुबह से ही पत्रकारों के साथ चतुर्वेदी समाज के लोग एकत्रित होेने लगे। जहां उपजा प्रेस क्लव, माथुर चतुर्वेदी क्लब के साथ नगर निगम के लोगो द्वारा शहर के माने साहित्यकार स्व0 पं0 बनारसीदास चतुर्वेदी का जन्म जयन्ती के मौके पर उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया।

Read More »

संदिग्ध हालत में इटावा का युवक आग से झुलसा आगरा रैफर

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जनपद इटावा के एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में आग से झुलसने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उसको चिकित्सक द्वारा आगरा भेजा गया।
जनपद इटावा के सिविल लाइन क्षेत्र लालपुर निवासी 30 वर्षीय कन्ही सिंह पुत्र लालाराम को विगत रात्रि में सेवाराम नामक व्यक्ति द्वारा संदिग्ध हालत में झुलसा हुआ जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसकी हालत चिन्ताजनक देखते हुए डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसको आगरा रैफर कर दिया।

Read More »

बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई

कानपुरः जन सामना संवाददाता। थाना चकेरी क्षेत्र में सेवा निवृत्त कर्मचारी की बाइक चोरी हो गई। उन्होंने अपनी बाइक चोरी की सूचना थाने में दर्ज करवाई। न्यू आजाद नगर सतबरी रोड के बगल में प्लाट न० 34 के किरायेदार संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वो भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं और उनके घर के गेट से दिनांक 22 दिसम्बर को बाईक चोरी हो गई। उन्होंने बताया कि बाइक चोरी की सूचना डायल 100 पर दी। सूचना पाते ही डायल 100 की इनोवा कार पुलिस ने जानकारी ली लेकिन किसी प्रकार की जाँच दर्ज नहीं हुई इसके बाद उन्होंने 23 दिसम्बर को स्वयं जाकर थाना चकेरी कानपुर नगर में रिपोर्ट लिखवाई। उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष को यह जानकारी दी है कि हमारे प्लाट के सामने सीसीटीवी कैमरा लगा है कैमरे से चोरी की घटना का खुलासा हो सकता है व फुटेज देखकर चोरों को जल्द से जल्द पकडा जा सकता है।

Read More »

नितिन ने सुनीं गरीबों की समस्याएं

कानपुरः जन सामना संवाददाता। क्षेत्र में गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले नीत कुमार उर्फ नितिन ने बाबूपुरवा क्षेत्र में गरीबों की समस्याएं सुनीं और निराकरण करवाने का आश्वासन दिया। नीत कुमार उर्फ नितिन ने बताया कि जाड़े का मौसम है और ऐसे में गरीब परिवारों की समस्या बढ़ जाती है इसी लिए क्षेत्रीय लोगों का दुखदर्द जानने के लिए सम्पर्क किया है और उनकी समस्या को हल कराने का प्रयास करूगा।

Read More »

दुधारू पशु स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

लालगंज,रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। विकासक्षेत्र के अंतर्गत सेमरपहा स्थित सम्यक् मदर दूध डेयरी द्वारा निरूशुल्क दुधारू पशु स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में मुख्य अतिथि डा0 विनी शाह, डा0 ओम प्रकाश सिंह तथा डा0 अनूप कुमार गौतम ने पशुओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा क्षेत्रीय किसानों को दुधारू पशुओं के रखरखाव एवं उनके खानपान तथा स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी। शिविर के आयोजक आशीष मौर्या ने जानकारी दिया कि क्षेत्र के किसानों में दुग्ध उत्पादन को बढावा देने तथा किसानों को पशुओं के स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी देने के उद्देश्य से मदर डेयरी की तरफ से शिविर का आयोजन किया गया।

Read More »

गाय के बछड़े की बचाई गई जान

औरैयाः ध्रुव कुमार अवस्थी। दिवियापुर थाना के अंतर्गत कस्बा कंचौसी में एक गाय का बछड़ा रोड के किनारे रात्रि लगभग 9 बजे बेहोशी अवस्था में पड़ा था जिसकी साँसे चल रही थी। आँखों से आंसू बह रहे थे। कस्बे के ऋषभ, बलवीर, आशू, छोटू को जब पता चला कि एक गाय का बच्चा रोड के किनारे अचेतावस्था में पड़ा है तो ये सभी बछड़े को देखने गए तो देखा वास्तव में बछड़ा जिंदगी मौत से जूझ रहा है और हालत गंभीर है। इन लोगो ने बछड़े को उठाकर अपने घर ले गए और आग जलवाकर उसको तपवाया।
इसके तुरंत ही बाद जिलाधिकारी औरैया को फोन पर अवगत कराया कि एक बछड़ा गंभीर रूप से बीमार रोड के किनारे पड़ा मिला। अगर इसको चिकित्सा मिल जाए तो इसकी जान बच जाए। जिलाधिकारी औरैया ने तत्काल पशु डाक्टरों की एक टीम रात्रि में ही भेजी। जिसमें पशु चिकित्साधिकारी ब्रज भूषण यादव ने कंचैसी आकर बछड़े का इलाज शुरू किया और रात्रि 12 बजे तक बछड़े को अपने अंडर में रख इलाज किया। जब तक बछड़ा होश में नही आ गया तब तक पशु चिकित्सक वहां रुके रहे। वही जिले के डी एम साहब बार बार फोन पर हाल चाल लेते रहे।

Read More »

किसान मेला का किया गया आयोजन

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। कृषि विभाग उ0प्र0 द्वारा सबमिशन आॅफ एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एण्ड टेक्नोलाजी योजनान्तर्गत पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह के जन्म दिवस किसान सम्मान दिवस/किसान मेला का आयोजन मंगलम लाॅन, रायबरेली में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बछरावां विधायक राम नरेश रावत ने कहा कि सरकार की मंशा किसानों की प्रगति करना है, इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा किसानों के लिए कई योजनायेें संचालित की जा रही है। सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया। उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश की सरकार ने निर्णय लिया है कि कोई भी व्यक्ति भूमिहीन तथा आवास विहीन नहीं रहेगा। विशिष्ट अतिथि ने चैधरी चरण सिंह को किसानों का मसीहा बताते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा किसानों की उन्नति के लिए कार्य किया। उन्होंने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है, हमारा किसान मजबूत होगा तभी देश मजबूत होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने कहा कि आज का दिन किसानों के सम्मान का दिन है। किसान सम्मानित होते है तो सभी किसानों का हौसला बढ़ता है। उन्होंने कहा कि सभी किसान प्रगतिशील किसानों से प्रेरणा ले। शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ उढायें। जिला प्रशासन किसानों को पूरा सहयोग करेगी।

Read More »