Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » 2017 » January » 06

Daily Archives: 6th January 2017

मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रेसक्लब की वार्षिक बैठक 8 को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रेसक्लब की वार्षिक बैठक 8 जनवरी को चैरसिया होटल अकबरपुर में मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रेसक्लब के अध्यक्ष जयकुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आहूत की गयी है। क्लब के प्रवक्ता हरिशंकर श्रीवास्तव ने जानकारी दी की बैठक में संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही क्लब की वार्षिक पत्रिका के प्रकाशन पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा मान्यता प्राप्त नये सदस्य जुड़े विजय शंकर कौशल, योगेन्द्र यादव, करन सिंह परिहार, अनूप सचान, आशुतोष शुक्ला, चन्द्रसेन भारती को संगठन से जोड़ने व उनका स्वागत किया जायेगा।

Read More »

कन्ट्रोल रूम को पूरी तरह से रखे सक्रिय: जिलानिर्वाचन अधिकारी

2017-01-06-1-ssp-diokpdकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में बने कन्ट्रोल रूम का पूरी तरह से निरीक्षण किया, कन्ट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी विजेता को उचित दिशा निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन को सकुशल निष्पक्ष निर्भीक व शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए कन्ट्रोल रूम को पूरी तरह से रखा जाये। निर्वाचन से संबंधित सभी प्रकार की सूचना को एकत्र कर संबंधित को तत्काल भेजा जाये तथा इसकी रिपोर्ट निर्वाचन कार्यलय तथा जिलाधिकारी सहित संबंधित को भी मुहैया करायें। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तथा युवा कल्याण अधिकारी सोशल मीडिया के वाट्सअप ग्रुप को महत्वपूर्ण जानकारी भी देते रहे। महत्वपूर्ण खबरों या इवेंट को सहायक निदेषक सूचना या जिला सूचना कार्यालय से खबरों के बारे में राय लेकर वाट्षप पर अपलोड करायें। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखे। यदि सोशल मीडिया एडमीन कोई ऐसी बात चला रहा है जिससे निर्वाचन के दिशा निर्देशों का उल्लंघन या आचार संहिता का उल्लघन हो रहा है तो तत्काल इसकी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक कार्यालय को करें तथा निर्वाचन के नियमों के अनुसार कार्यवाही भी करें।

Read More »

उड़नदस्ता व पुलिस सदस्य बेहतर तालमेल रखे: डीईओ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह व पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनपद में निश्पक्ष निर्भीक भयरहित शांतिपूर्वक सकुशल विधानसभा सामान्य निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए उड़नदस्ता टीम जिसे विधानसभा बार गठन किया गया है, नोडल अधिकारी सभी एसडीएम आदि की आयोजित बैठक में निर्देष दिये कि सभी सक्रिय होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें, निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों तथा आदर्श संहिता का कड़ाई से अनुपालन भी कराया जाये। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन की विभिन्न तिथियां घोशित कर दी है। जिसके तहत कानपुर देहात जनपद में तीसरे चरण 19 फरवरी को विधानसभा सामान्य निर्वाचन हेतु मतदान होगा। तीसरे चरण के लिए 24 जनवरी को अधिसूचना, नाम निर्देषन हेतु अंतिम दिनांक 30 जनवरी, नाम निर्देशन की जांच हेतु 1 फरवरी, नामवापसी हेतु अंतिम दिनांक 3 फरवरी, मतदान का दिनांक 19 फरवरी, मतगणना 11 मार्च, समस्त निर्वाचन पूर्ण किये जाने जाने का दिनांक 15 मार्च 2017 है। विधान सभा चुनाव के तिथि की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि 19 फरवरी को जनपद में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 205- रसूलाबाद अ0जा0, 206 अकबरपुर- रनियां सामान्य, 207 सिकन्दरा सामान्य, 208 भोगनीपुर सामान्य का मतदान होना है। जिसके सभी के लिए उड़दस्ता टीम का गठन कर दिया गया है। प्रत्येक उड़नदस्ता टीम में पुलिस सुरक्षा के साथ तीन सदस्य भी रहेंगे। गठित टीम 24 घंटे, 8-8 घंटे शिफ्ट के हिसाब से ड्यूटी करेंगे। रिलीवर आने के बाद ही अपनी ड्यूटी को छोड़ेगे। 

Read More »

हाईवे पर छात्रा से छेड़छाड़ः अपहरण का प्रयास

औरंगाबाद, बुलंदशहर, राजेश गोयल। यहां निकटवर्ती ग्राम चरौरा मुस्तफाबाद के पास हाईवे पर स्थित पालीबैगपुर मोड़ के समाने बाईक सवार दो युवकों ने छात्रा से छेड़छाड़ करते हुये जबरन अगवा करने का प्रयास किया। छात्रा के शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्रित हो गये। दोनों युवक बाईक छोड़कर भाग गये मामले की सूचना छात्रा के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देते हुये ग्रामीणों को शान्त किया। थानाध्यक्ष आरविन्द कुमार ने बताया कि आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Read More »

कवि गोष्ठी में कवियों ने सभी रंग बिखेरे

2017-01-06-01-ravijansaamnaऔरंगाबाद, बुलंदशहर, राजेश गोयल। यहां कान्ताकुंज में एकता जागृृति मंच के तत्वाधान में एक वृहद काव्य गोष्ठी का आयोजन नवल किशोर शर्मा की अध्यक्षता में आहूत हुआ। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि गोपालकृष्ण, कंछिद सिंह सरल ने सरस्वती मां के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। इसका संचालन डा0 कमल किशोर भारद्धाज द्वारा किया गया। काव्य गोष्ठी में कुवंर पाल सिंह शास्त्री, डा0 भंवर सिंह भारती, नवनीत गर्ग, डा0 राजेश गोयल आदि ने कविता पाठ किया। सभी कवियों को एकता जागृति मंच के नवनीत गर्ग ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Read More »