Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » 2017 » February » 02 (page 2)

Daily Archives: 2nd February 2017

3 फरवरी को मतदान के लिए विशेष आकस्मिक अवकाश अनुमन्य

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार विधान परिषद के 3 स्नातक एवं 02 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से होने वाले द्विवार्षिक निर्वाचन में मतदान 03 फरवरी 2017 को होगा। आयोग के निर्देशों के क्रम में सामान्य प्रशासन अनुभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कार्यालय विज्ञप्ति जारी की गयी है कि विधान परिषद के खण्ड स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान करने हेतु उत्तर प्रदेश राज्य के सभी कर्मचारी जो विश्वविद्यालय स्नातक है, और जो स्नातक तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से होने वाले राज्य विधान परिषद के निर्वाचनों हेतु बोनाफाइड मतदाता है, को मताधिकार के प्रयोग हेतु मतदान के दिवस को विशेष आकस्मिक अवकाश अनुमन्य किया गया है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने दी है।

Read More »

कानपुर खण्ड स्नातक/शिक्षक निर्वाचन के लिए मतदेय स्थलों पर पोलिंग पार्टियां रवाना

2017.02.02 02 ravijansaamnaमतदान बूथों पर मतदान को त्वरितगति से कराये जाने के लिए जिलाधिकारी ने दिये निर्देश
एमएलसी मतदान की पल पल की जानकारी दे सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट: कुमार रविकांत सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। माती कलेक्ट्रेट प्रांगड से कानपुर खण्ड स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए निर्वाचन-2017 को 3 फरवरी को सुगमतापूर्वक सकुशल निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से निर्वाचन की सभी तैयारियां पूरी है तथा पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी आदि सहित सभी पार्टियां रवाना हो गयी है। 

Read More »

खालसा दल ने मतदान रैली का आवाहन किया

2017.02.02 01 ravijansaamnaकानपुर, स्वप्निल तिवारी। संत नगर चौराहा से खालसा दल की तरफ से मतदान जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें जेल अधीक्षक विपिन मिश्रा ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया इस रैली का आवाहन सिर्फ यही है कि कानपुर की जनता को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके हर वर्ग से अपने मतों का अधिकार कर जागरूक हो सके जिसमे सम्पूण खालसा दल व सिक्ख समाज के तमाम प्रतिष्ठित लोग शामिल रहे जनता द्वारा इस रैली में फूल पहना कर फूलों की वर्षा की गई इस अवसर मे प्रधान जयदीप सिंह कालड़ा, जनरल सेकेट्री मोहनजीत सिंह गंभीर, जसबीर सिंह, कवलजीत सिंह,परम् सिंह, गगनदीप सिंह, गुरुप्रीत सिंह, अमरदीप सिंह और बॉबी खालसा दल आदि उपस्थित रहे।

Read More »