Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » 2017 » February » 05 (page 2)

Daily Archives: 5th February 2017

नीयत में दिखी खोट तो फॉलोअर्स ने कर दी चोट

2017.02.05 01 ravijansaamnabsp4bharat फेसबुक पेज को बिना सूचना किया गया था सस्पेन्ड,
फॉलवर्स के बढ़ते दवाब पर 24 घण्टे में पेज किया गया बहाल,
एफबी पेज अम्बेडकर कारवां और यूट्यूब के दलित कैमरा को भी कर चुके बहाल,
नई दिल्ली/कानपुर, पंकज कुमार सिंह। सोशल मीडिया की दुनियां में फेसबुक ने जो संचार क्रान्ति पैदा की है यह आधुनिक समाज में एक नजीर से कम नहीं हैं। लेकिन जब इस क्रान्तिकारी व्यवस्था की नीयत में खोट दिखा तो लोगों ने भोंहें तरेर ली। फेसबुक ने लोगों के गुस्से को समझा और उसे अपनी नीयत की सफाई पेश करनी पड़ी। वाकया गत सप्ताह का है। फेसबुक पर bsp4bharat पेज को सस्पेंड कर दिया गया। इस पेज के लगभग 65,000 फॉलोअर्स थे। जब इस पेज पर गतिविधियों का नोटिफिकेशन फॉलोअर्स को नहीं मिला तो फॉलोअर्स ने इसकी शिकायत ईमेल के जरिए फेसबुक से की। लगभग 24 घण्टे बाद फेसबुक ने पेज को बहाल कर दिया। bsp4bharat पेज से जुड़े दिल्ली के पवनेश माहे ने बताया कि उन्होने पेज के सस्पेंड किये जाने पर फेसबुक से आपत्ति दर्ज कराते हुए जवाब मांगा था। पवनेश ने बताया कि कई फॉलोअर्स ने पेज के निलंबन पर फेसबुक से आपत्ति जताई थी। उन्होंने बताया पहले तो काफी समय तक फेसबुक द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। लगातार फॉलोअर्स की आपत्ति मिलने पर फेसबुक ने 24 घण्टे बाद पेज को बहाल कर दिया। पवनेश ने बताया कि फेसबुक ने आपत्ति पर जवाब देते हुए कहा कि पेज की सुरक्षा पर संदेह होने पर पेज को सस्पेंड किया था। जबकि पवनेश का कहना है कि इस बाबत फेसबुक ने न तो कोई सूचना दी और न ही जांच से सम्बन्धित कोई चेतावनी दी थी। इस कारण फेसबुक की नीयत में खोट दिखा जिसपर पवनेश सहित कई फॉलोअर्स ने अपत्ति जताते हुए फेसबुक से शिकायत की थी। पवनेश ने बताया कि इससे पहले गत नवम्बर माह में डाॅक्टर अम्बेडकर कारवां नाम से चलने वाले पेज को भी फेसबुक सस्पेंड कर चुका है जिसके लगभग एक लाख से अधिक फॉलोअर्स रहे। शिकायत के बाद तीन दिन में पेज बहाल किया गया था। उन्होंने बताया कि जनवरी में यूट्यूब के दलित कैमरा के यूट्यूब चैनल को भी सस्पेंड किया गया था। इसके तकरीबन पचास हजार व्यूअर्स थे। इस बाबत व्यूअर्स के दवाब पर इसे पुनः बहाल किया गया था। फॉलोअर्स का कहना है कि सोशल मीडिया से पेज के कंटेंट को हटा देना या पेज अकाउण्ट को सस्पेंड कर देने की घटनाए लगातार सामने आ रही हैं लेकिन यह किसी कारण वश है? या साजिश के तहत यह जांच का विषय बताया जा रहा हैै।

Read More »

मतगणना के सम्बन्ध में प्रशिक्षण देते हुए: मण्डलायुक्त

05 2017 01कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर 10 फरवरी को होने वाली उत्तर प्रदेश विधान परिषद के कानपुर खण्ड स्नातक एवं कानपुर खण्ड शिक्षक की मतगणना के सम्बन्ध में पालीटेक्निक के प्रांगण में प्रशिक्षण देते हुए मण्डलायुक्त मो० इफ्तेखारुद्दीन ने कहा कि तीन शिफ्टो में मतगणना सम्पन्न करायी जाएगी जिसमे सभी को तेजी से अपना कार्य सम्पन्न कराना है ताकि निष्पक्षपूर्ण समय से मतगणना पूरी हो सके। उन्होंने कहा कि टीम भावना के साथ सभी को अपना कार्य मिलजुल कर करना है। उन्होंने कहा कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार मतदान ठीक हुआ है और लगभग 20 हजार वोटर भी बढ़ा है, तो मतगणना तेजी से सभी को सम्पन्न करानी है।

Read More »