Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » 2017 » March » 20 (page 2)

Daily Archives: 20th March 2017

चिप डाउनलोडिंग संचालक लाइसेंस शुल्क जमा करें: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के समस्त चिप डाउनलोडिंग संचालक बिना लाइसेंस शुल्क राजकोष जमा किये डाउलोडिंग का कार्य न करें। जिला मनोरंजन कर अधिकारी विभाग द्वारा निरंतर चेकिंग अभियान किया जा रहा जिससे जो बिना लाइसेंस शुल्क राजकोष में जमा किये जो संचालक चिप डाउनलोडिंग का कार्य कर रहे है जांच के दौरान पकड़े जाने उनको नोटिस, सक्षम न्यायालय में मुकदमा दायर करने आदि जारी कर कार्यवाही निरंतर की जा रही है। 

Read More »

चेटीचंद का सार्वजनिक अवकाश 29 मार्च को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। चेटीचंद का सार्वजनिक अवकाश 29 मार्च को निर्धारित तिथि के अनुरूप ही मनाया जायेगा। पूर्व में यह त्रुटिवश छुट्टी 8 अप्रैल को घोषित हो गया था जोे अब शासन के निर्देशों के अनुपालन में 29 मार्च को ही चेटीचंद अवकाश घोषित रहेगा। यह जानकारी जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने दी हैं

Read More »

फसल अवशेषों का उचित प्रबन्धन की जानकारी को जाने: डीएम

2017.03.20 02 ravijansaamnaफार्म मशीनरी बैंक के सदस्य आदि हेतु 25 मार्च तक जमा करें फार्म: उपनिदेशक कृषि
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के अनुसार फसल अवशेष प्रबन्धन हेतु सब मिशन आॅन एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन योजना के अन्तर्गत ग्राम स्तर पर फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना कराई गयी है। कृषकों द्वारा कम्बाईण्ड हार्वेस्टर से फसल कटाई कराने के उपरांत अवशेषों को खेतों में जलाने का प्रयास किया जाता है जिससे प्रदूषण की समस्या उत्पन्न होती हैं किसान फसल अवशेषों का उचित प्रबन्धन तकनीकों को जाने कृषि अवशेषों को जलाने से रोकने एवं उसके समुचित प्रबन्ध के संबंध में जो आदेश मा0 शासन, एनजीटी कृषि विभाग द्वारा निर्गत किये गये है उनकों भली भांति अनुपालन किया जाये। जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कृषि विभाग के प्रस्ताव पर भारत सरकार द्वारा प्रदेश में सब मिशन आॅन एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन योजना अतर्गत फसल अवशेष प्रबन्धन हेतु घटक संख्या 6 में ग्राम स्तर पर फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी है 

Read More »

नई सरकार की नीतियों का अनुपालन समय पर करेंः डीएम

2017.03.20 02 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने जनपद के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे प्रदेश की लोक प्रिय नई सरकार की नीतियों एवं संकल्प सूत्रों का अनुपालन और क्रियावन्यन समयवद्ध तरीके से करें। प्रत्येक कार्यालय दिवस में कार्यालय हेतु निर्धारित समयावधि में नियमित रूप में उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें साथ ही अपने अधीनस्थ स्टाफ को निर्देशित करें कि वे कार्यालय समय से आकर अपने पटल से संबंधित दायित्वों का निर्वहन करें। उक्त शासन के निर्देशों का अनुपालन कड़ाई से करें। उन्होंने पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी, मुख्य विकास अधिकारी के के गुप्ता आदि को भी निर्देश दिये है कि वे शासन के निर्देशों के अनुपालन में अधीनस्थ अधिकारी / कर्मचारियों को निर्देशित करें। 

Read More »

माॅडल रोड के रूप में विकसित होगा आर टी ओ रोड

2017.03.20 01 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। सर्वोदय नगर स्थित आर टी ओ मार्ग की सड़क को माॅडल सड़क के रूप में विकसित की जानी है और वह भी जल्दी ही। इस मार्ग पर जो भी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय है उनको निर्देशित किया गया है कि वह उनके कार्यालय में आने वाले वाहनों के लिए अपने स्थानों पर ही पार्किंग बनवायें, इसी क्रम में आर टी ओ को निर्देशित किया गया कि उनके कार्यालय में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था करें, सड़क के किनारे बाउंड्रीवाल बनी है उसे हटा कर पीछे की तरफ ले जाए और खाली हुए स्थान पर ही वाहनों को खड़े कराये।
उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित नगर में यातायात समस्या के निदान पर बैठक में दिए। उन्होंने बैठक में निर्देशित किया कि इस रोड को माॅडल रोड के रूप में विकसित करना है और आर टी ओ कार्यालय के सामने वाले मार्ग को चैड़ा भी किया जा चुका है, अब वहां पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जानी है इस पर उन्होंने नगर निगम को निर्देशित किया कि 31 मार्च तक प्रकाश व्यवस्था पूरी कराये और सड़क पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। आर टी ओ जब अपनी बाउण्ड्रीवाल हटाले तब खाली स्थान पर इंटर लाॅकिंग कराये। आर टी ओ को यह भी निर्देशित किया कि वह शीघ्र ही वाहन टैस्टिंग एवं उनके लाइंसेंस बनाने का कार्य नये ट्रांसपोर्ट नगर में ले जाये।

Read More »