Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » 2017 » May » 01

Daily Archives: 1st May 2017

मजदूर दिवस पर सबने एक साथ ग्रहण किया भोजन

अध्यक्ष व ई0ओ0 ने सफाई कर्मियों को किया पुरस्कृत
अध्यक्ष ने दौ सौ रूपये अतिरिक्त का किया वायदा
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय नगर पालिका कार्यालय प्रांगण में आज एक मई को मजदूर दिवस के अवसर पर समारोह आयोजित कर सफाई कर्मचारियों को नगर पालिका अध्यक्ष संजय सचान एवं अधिशासी अधिकारी विमला पति कटियार ने पुरस्कार, सुरक्षा किट एवं लाॅंग शूज वितरित कर प्रोत्साहित व सम्मानित किया गया। इस मौके पर चेयरमैन संजय सचान ने आउट सोर्सिंग सेल के एटूजेड के सफाई कर्मचारियों को सौगात देते हुए प्रतिमाह वेतन के अतिरिक्त दो सौ रूपये की बढोत्तरी किये जाने की घोषणा की। 

Read More »

दो स्थानों पर मारपीट, शिकायत दर्ज

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना क्षेत्र के दो विभिन्न स्थानों पर आपसी विवाद के बाद मारपीट हो गई। पीड़ितों ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम दिवली निवासी धर्मेंद्र सोनकर ने पुलिस को बताया कि रविवार शाम को उसके मूॅंग के खेत में श्याम लाल की बकरियाॅं चर रही थीं। जिसका उराहना देने पर मेरे छोटे भाई संजय को श्याम लाल व उसके पुत्र सौरभ, पुष्पशांक व कल्लू ने मारपीट कर घायल कर दिया। 

Read More »

उन्नतिशील सब्जी बीज/पुष्प प्रजातियों के अनुदान हेतु करे आवेदन

आवेदन 20 मई तक कराये आनलाइन पंजीकरण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 30 नान एन एच एच एम जनपदो हेतु औधानिक विकास योजनान्तर्गत वर्ष 2017-18 में अमरूद उद्यान रोपण 35 हे0, आम उद्यान रोपण 10 हे, गेंदा पुष्प 30 हे, आईपीएम 75 हे0, एचडीपीई0 वर्मी वेड 20 सं. पैक हाउस 2 सं0, प्याज भण्डार गृह 01 सं0 के प्रस्तावित लक्ष्य प्राप्त हुए है कार्यक्रमों में 25 से 50 प्रतिशत अनुमन्य अनुदान प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर 20 मई 2017 तक आन लाइन पंजीकरण कराते हुए आॅफ लाइन आवेदन पत्र कार्यालय में उपलब्ध कराये जा सकते है आन लाइन आवेदन कृषि विभाग की वेवसाइड www.upagriculture.com पर किया जायेगा। 

Read More »

डीएम ने किया गेहूॅं क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

2017.05.01 07 ravijansaamnaकृषकों के भुगतान में विलम्ब न करें अधिकारी-राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद के कई गेहूॅं क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया तथा केन्द्रों पर उपस्थित प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में गेहूॅं क्रय केन्द्रों पर किसानों की फसल को बिना तोले न रखा जाए। इसके अलावा किसानों का भुगतान किसी भी दशा में लम्बित न रखा जाए बल्कि आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से समय से करा दिया जाए। केन्द्रों पर खरीद किए गए अनाज को सुरक्षित टीन शेड के नीचे रखवाया जाए ताकि वह आंधी-पानी से सुरक्षित रहे। किसानों के पीने के पानी आदि की भी व्यवस्था प्रत्येक केन्द्र पर होनी चाहिए। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने आज अपरान्ह लगभग 12.30 बजे डीघ स्थित साधन 

Read More »

लाल इमली चालू कराने एवं पांचवे वेतनमान को लेकर आमरण अनशन

2017.05.01 05 ravijansaamnaकानपुर, स्वप्निल तिवारी। मजदूर दिवस पर आज लाल इमली को चालू कराने और 6 महीने का वेतन देने अधिकारियों की तरह पांचवे वेतन आयोग की तर्ज पर वेतन मान एरियर 2006 से दिये जाने की मांग को लेकर इन्टक प्रदेश अध्यक्ष आशीष पांडेय के आहवाहन पर मजदूरों ने लेबर गेट पर आमरण अनशन प्रारम्भ कर दिया है अनशन में प्रमुख नेता राशिद अली, अजय सिंह, अजमेरी वारिसी, श्री राम, अवधराज ने नारे लगाते हुए कहा जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक अनशन जारी रहेगा चाहे जान क्यों न चली जाए आशीष पांडेय ने अनशन स्थल पर सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार लाल ईमली को बन्द करने की योजना बना रही ही इसका इंटक प्रबल विरोध करेगी आमरण अनशन कारियों के साथ अनशन पर हीरा सिंह, राम किशोर वर्मा, सर्व देव सिंह, नाथू राम बुन्देला, तीरथ राज मौजूद है।

Read More »

कानपुर मेट्रो का कार्यालय गुरुदेव स्थित वस्त्र भवन में कार्यरत होगा: मण्डलायुक्त

2017.05.01 03 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर मेट्रो के कार्य को शुरू किये जाने के उपरान्त पाॅलीटेक्निक परिसर स्थित वृक्षों को हटाने का निर्णय तत्काल प्रभाव से लिया गया। जिसकी अनुमति वन विभाग से ली जा चुकी है, ताकि वहां बनने वाले भवनों में कोई कठिनाई न हो, इसके साथ ही पालिटेक्निक परिसर में पुराने भवनों के ध्वस्तिकरण मूल्यांकन 20 मई तक सम्पन्न कराने के निर्देश पीडब्ल्यू विभाग के अधिकारियों को दिये। मेट्रो कार्यालय के लिये गुरुदेव स्थित वस्त्र भवन को आरम्भ करने का भी निर्णय लिया। उक्त निर्देश मंडलायुक्त पी०के० महान्ति ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित कानपुर मेट्रो की बैठक में उपस्थित अधिकारियों दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि कानपुर मेट्रो के रूट नंबर एक जो आई०आई०टी० से नौबस्ता तक जाता है। डिपो के लिये चिन्हित की गई, पालिटेक्निक की 40 एकड़ भूमि में निर्माण कार्य 

Read More »

शहीद कैप्टन की याद में पौधे लगाये गये

2017.05.01 02 ravijansaamnaकानपुर, चंदन जायसवाल। आज शहीद कैप्टन आयुष यादव को श्याम नगर में श्रद्धांजलि दी गई इसका आयोजनं वार्ड 78 के प्रमुख समाजसेवी आशुतोष मिश्र जी द्वारा शंकर पार्क सी ब्लाक में किया गया जहां अमर शहीद की याद में इक्यावन पौधे लगाये गये। पौधे लगाने में प्रमुख रूप से दीपक यादव, दीपक यादव, मनीष यादव, ऋषभ श्रीवास्तव, अतीश पांडे, रामजी वर्मा, शुभम आर्य, विकास कनौजिया, बीनू मिश्रा, गंगा प्रसाद, विपिन यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »