Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » 2017 » May » 13

Daily Archives: 13th May 2017

सड़क दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज

सासनी, जन सामना संवाददाता। दो दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल हुए हाथरस के गांव एवरनपुर निवासी बहादुर सिंह पुत्र भूदेव के भाई ने कोतवाली में कार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आज शनिवार को कोतवाल मंें प्रेषित रिपोर्ट में घायल 65 वर्षीय बहादुर के भाई वलवीर सिंह ने कहा है कि उसका भाई किसी काम से साइकिल द्वारा गांव से सासनी की ओर जा रहा था। तभी कार संख्या यूपी 81 बी ए 9698 के चालक ने लापरवाही और तेजगति से कार चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का उपचार अलीगढ़ के अस्पताल में चल रहा है।

Read More »

महिला एसआई ने पीड़िता को ही पीट दिया

2017.05.13 12 ravijansaamnaसासनी, जन सामना संवाददाता। कस्बा में एक एसआई ने पुलिसिया दबंगई दिखाते हुए पीड़ित महिला को ही पीट दिया और उसके घर में रखी क्राकरी आदि को भी तोड दिया। पीड़िता इस महिला एसआई इतनी भयभीत हैं कि वह डर को लेकर अधिकारियों से भी शिकायत करने नहीं जा रही है। आज पीड़िता रामश्री पत्नी यादराम निवासी संजय कालोनी ने बताया कि वह 30 अप्रैल को जब बिजली जाने के बाद छत पर चली गई तो मोहल्ले के पदमसिंह के साढू का बेटा भिक्को पुत्र ऊदल सिह निवासी आहर बाइपास रोड चकरी रोड जंहगीराबाद जिला बुलंदशहर, रिंकू के जीजा का पुत्र पदम सिंह निवासी संजय कालोनी तथा राहुल पुत्र संजू निवासी मुरसान घर में आए और उसके घर में नाबालिग कु0 सपना को अपने साथ बहला फुसलाकर ले गये। इस दौरान सपना घर में रखे पचास हजार रूपये भी अपने साथ ले गई थी। काफी देर तक जब सपना की घर में कोई आवाज नहीं आई तो नीचे आकर देखा कि सपना घर से गायब थी। 

Read More »

डग्गेमार वाहनों का खेल और यह कैसा मेल

2017.05.13 11 ravijansaamnaसासनी, जन सामना संवाददाता। जहां शासन और प्रशासन द्वारा परिवहन विभाग के जरिए लोगों को यातायात के नियम समझाने का कार्य कर रहे हैं वहीं डग्गेमार वाहन इन नियमों की धज्जियां धड़ल्ले से उड़ा रहे है। इन वाहनों में भरी सवारियां भी मौत या किसी अनहोनी से नहीं डरती। पारस कालोनी से नानऊ की ओर जाने वाले डग्गेमार वाहन क्षमता से अधिक सवारियों को भर कर चलते हैं यहां तक कि जब वाहन के भीतर जगह नहीं रहती तो सवारियों को छत पर बैठाकर सफर करते है। वहीं जल्दी घर पहुंचने के लिये सवारियां भी जोखिम भरा सफर करने से नहीं डरती है। नानऊ रोड पर आज शनिवार को एक टैंपो सवारियों को अनियमित तरीके से भरकर जा रहा था। तभी एक वाहन आने के कारण उसे टैंपो की गति धीमी करनी पडी। इतने में ही पुलिस जीप भी वहां पहुंच गई। इस जीप में बैठे अधिकारी ने टेंपो चालक को कोई हिदायत देने की जहमत नहीं उठाई और न ही किसी भी सवारी को यातायात नियम समझाना उचित समझा। टेंपो और पुलिस जीप अपने-अपने गंतव्य को बढ़ गये। पुलिस की लापरवाही और उदासनीता को सड़क पर मौजूद लोग देखते ही रह गये।

Read More »

पागल बछिया को पकड़कर किया शांत

2017.05.13 10 ravijansaamnaसासनी, जन सामना संवाददाता। गांव नगला ताल में पागल हुई एक बछिया को गांव के बहादुर नौ जवानों ने पकड़कर पशु चिकित्सक के हवाले कर दिया। इस दौरान गांव में पुलिस भी पहुंच गई। गांव नगला ताल में कहीं से आवारा एक पागल बछिया आ गई। जो खूंटे पर बंधे जानवरों को मारने लगी। इस पर जब ग्रामीण बछिया को पशुओं से अलग करने आए तो बछिया ने ग्रामीणों पर भी हमला बोल दिया। फिर क्या था, इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस एवं पशु चिकित्सक टीम मौके पर पहुंच गई। बहादुर युवकों ने पागल गाय केा रस्सा आदि डालकर पकड लिया और एक पेड से बांध दिया। बछिया के पकडे जाने पर पशु चिकित्सक आरपी सिंह ने उसे एक इंजेक्शन दिया तब जाकर बछिया को शांति मिली। फिलहाल पागल बछिया का उपचार पशु चिकित्सक की देखरेख में चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि यह विषय वन विभाग का है मगर फोन करने के बावजूद भी कोई वनविभाग अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा और न ही फोन उठाकर बात करने की जहमत उठाई।

Read More »

विद्युत टीम से मारपीट

सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर में विद्युत चैकिंग करने गई विद्युत टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया और विद्युत टीम से मारपीट भी कर डाली जिससे गांव में भारी खलबली मच गई। घटना की रिपोर्ट हेतु पुलिस को तहरीर दी गई है। कोतवाली क्षेत्र के गांव वाजिदपुर स्थित विद्युत सब स्टेशन पर तैनात जेई योगेन्द्रपाल सिंह अपनी टीम के साथ गांव लक्ष्मिपुर में विद्युत चैकिंग अभियान चलाने गये थे तथा विद्युत टीम के गांव में पहुंचने पर ग्रामीण भड़क गये और उनकी टीम से नोंकझोंक हो गई। आरोप है कि ग्रामीणों ने विद्युत टीम के साथ अभद्रता व मारपीट भी की। घटना के बाद टीम वापस लौट आयी। 

Read More »

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कल सिकन्द्राराऊ में

सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य कल 14 मई को कस्बा में आ रहे हैं तथा उनके साथ प्रदेश के कैविनेट मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल भी आ रहे हैं। उक्त दोनों कल महारानी अहिल्याबाई होल्कर जयन्ती समारोह में भाग लेंगे। उक्त सम्बन्ध में महारानी अहिल्याबाई होल्कर जयन्ती समारोह के कार्यक्रम संयोजक बनीसिंह बघेल एड. ने जानकारी देते हुये बताया कि महारानी अहिल्याबाई होल्कर जयन्ती समारोह में कल 14 मई को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य एवं कैविनेट मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल भाग लेने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनका हैप्लीकोप्टर सुबह 11 बजे कार्यक्रम स्थल नगर पालिका क्रीड़ा स्थल पर बने हैलीपैड पर उतरेगा तथा डिप्टी सीएम पहले पीडब्ल्यूडी के सर्किट हाउस जायेंगे तदुपरान्त 12 बजे कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Read More »

दलित किशोरी को दुकानदार ने दबोचाः छेड़छाड़ की

सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा पुरदिलनगर में दुकान पर सामान लेने गई एक दलित किशोरी को दुकानदार ने ही बुरी नीयत से दबोच लिया और उसके साथ छेड़छाड़ की। शोर मचाने पर आरोपी धमकी देकर भाग गया। घटना की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराते हुये पीड़िता के पिता ने कहा है कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री कल शाम कस्बा के मौहल्ला गढ्ढा स्थित सद्दाम पुत्र आरपिन की दुकान पर सामान लेने गई थी तभी उसे नामजद दुकानदार ने बुरी नीयत से पकड़ लिया और उससे छेड़खानी की। पुत्री के विरोध व शोर मचाने पर आरोपी ने किशोरी को जान से मारने की धमकी दी तथा मारपीट भी की और जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। घटना के बाद से आरोपी फरार है।

Read More »

शौच को गई किशोरी से दुष्कर्म

सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में आज सुबह शौच को गई किशोरी से जबरन दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी भाग जाने में सफल रहा। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी को मेडीकल हेतु भेजा है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी करीब 15 वर्षीय किशोरी आज सुबह खेतों में शौच को गई थी तभी उसे गांव के ही नामजद युवक ने उसे बुरी नीयत से दबोच लिया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर व किशोरी को जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। किशोरी ने घर आकर घटना के बारे में परिजनों को बताया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई और तत्काल घटना की सूचना पुलिस को देकर रिपोर्ट दर्ज करायी है। रिपोर्ट में श्याम पुत्र तेजपाल को नामजद किया गया है।

Read More »

पत्नी को विदा कराने आए पिता-पुत्र के साथ मारपीट

2017.05.13 09 ravijansaamnaकानपुर/घाटमपुर, शीराजी। पिता के साथ पत्नी को मायके से विदा कराने आए युवक को ससुरालीजनों ने जमकर पीटा और उसकी जेब में पड़े रूपये भी छीन लिये। पीड़ितो ने भाग कर अपनी जान बचाई, थाने शिकायत करने पहुॅचे पीड़ितो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम जियापुर निवासी बनवारी संखवार के पुत्र आसकरन का विवाह ग्राम जैतीपुर निवासी बेबी के साथ पाॅच वर्ष पूर्व हुआ था। आसकरन ने बताया कि करीब तीन वर्षाें से उसकी पत्नी मायके में रह रही है। कई बार लेने आया लेकिन हर बार उसे लौटा दिया जाता है। आज सुबह वह अपने पिता बनवारी(85) के साथ पत्नी को विदा कराने उसके मायके आया था। जहाॅ इन्कार के बाद पत्नी उसकी माॅ, पिता व भाईयों ने बांधकर उसे व उसके वृद्ध पिता को पीटना शुरू कर दिया। किसी तरह अपने को छुड़ाकर पीड़ित पिता- पुत्र मौके से भाग निकले आरोप है कि ससुरालीजनों ने उसकी जेब में पड़े रूपये भी निकाल लिया।

Read More »

पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना चन्दपा क्षेत्र के गांव अल्हैपुर में एक युवक की लाश पेड़ पर लटकी मिलने से भारी हड़कम्प मच गया तथा मौके पर सीओ व एसओ पहुंच गये तथा ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। थाना चन्दपा क्षेत्र के गांव अल्हैपुर में गांव के पास लगे टावर के समीप एक नीम के पेड़ पर आज सुबह करीब 22 वर्षीय एक युवक की लाश लटकी मिलने से गांव में भारी हड़कम्प मच गया और मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। सूचना पाकर मौके पर सीओ सादाबाद मनीषा सिंह व एसओ सत्येन्द्र कुमार भी पहुंच गये तथा पुलिस ने लाश को पेड़ से उतार कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है तथा मृतक की शिनाख्त रोहतास पुत्र महाराज सिंह निवासी गांव नारायणपुर सादाबाद के रूप में की गई है। उक्त सम्बन्ध में एसओ चन्दपा सतेन्द्र कुमार ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है तथा रिपोर्ट आने पर ही कुछ साफ हो सकेगा।

Read More »