Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » 2017 » May » 21

Daily Archives: 21st May 2017

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवली में डॉक्टरो की मनमानी के चलते इमरजेंसी सेवा ठप

2017.05.21 11 ravijansaamnaशिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। डॉक्टरो का शहर प्रेम के चलते कई प्रयासों के बाद भी डॉक्टरो व नर्सो ने अपने रवैये नही बदले। जहां एक ओर प्रदेश सरकार जनता की समस्याओं के लिये नये नये पैतरे खोज रही है वही सरकारी मुलाजिम सरकार के कार्यों को दरकिनार कर रहे है। योगी सरकार का भय कानपुर देहात जिले में शून्य साबित हो रहा है, कानपुर देहात जिले का एक मामला जब सामने आया कि एक महिला प्रसव के लिए दर दर भटक रही थी उसकी प्रसव करने वाला कोई नही था। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवली में डॉक्टर व नर्स नदारद मिले। जिसके चलते महिला का प्रसव वाहन में ही हो गया। रामपुर शिवली गांव के हरिशन्द्र ने बताया उनकी पत्नी के करीब रात 2 बजे पीड़ा शुरू हुई तो आशा बहू को बुलाया। आशा बहू मनीषा ने बताया कि गांव की ही महिला के पेट में पीड़ा हुई तो एम्बुलेन्स को फोन करके मैथा पीएचसी ले गयी। वहाँ पर तैनात नर्स ने बदसूलीकी करते हुए घण्टो इंतजार कराया और कहा कि यदि दवा अपने पास से लगाई तो रुपये देने पड़ेंगे। ऐसा सुनकर सभी मायूस हो गए। उसके बाद पर्सनल गाड़ी से शिवली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाये वहाँ पर कोई डॉक्टर व नर्स नही मिले और महिला का प्रसव गाड़ी में ही करना पड़ा। कई बार नर्स को फोन किया पर किसी ने फोन रिसीव करना जरूरी नही समझा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली में तैनात स्टॉप नर्स रेनू पाल, पूनम, रश्मी मैसी अस्पताल से नदारद मिली। अस्पताल में तैनात फार्मेशिस्ट रामेंद्र व आशा बहू मनीषा देवी ने कई बार फोन किया पर किसी ने कॉल रिसीव नही की। मरीज के परिवार वालों में जबरजस्त आक्रोश देखने को मिला। वही एस ओ आई सी मैथा डॉक्टर श्री मोहन ने बताया कि तीनों नर्सो को हीलाहवाली 

Read More »

वृद्ध से पांच हजार की टप्पेबाजी

2017.05.21 08 ravijansaamnaकानपुर/घाटमपुर, शीराजी। आज सुबह कुष्माण्डा देवी दर्शन करने आए वृद्ध की जेब से टप्पेबाजी कर पाॅच हजार रूपये टप्पेबाजों ने उड़ा दिये, पीड़ित वृद्ध ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कशलपुर पतारा निवासी रामनाथ साहू ने पुलिस को बताया कि आज सुबह करीब दस बजे कुष्माण्डा देवी मन्दिर दर्शन करने आया था। मन्दिर परिसर से पहले तिराहे पर मिले दो बाइक सवार यूवकों ने राम गुहार के बाद रिश्तेदार बताते हुए बाइक से मन्दिर तक छोड़ने की बात कही, मन्दिर के अन्दर जब वृद्ध ने अपनी जेब टटोली तो उसमें रखे पाॅच हजार रूपये गायब थे।

Read More »

चाचा का हत्यारोपी पुलिस हिरासत में

2017.05.21 09 ravijansaamnaकानपुर/घाटमपुर, शीराजी। पतारा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम तिलसड़ा में बीती रात रामकुमार की उसके भतीजे मनोज ने कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी थी। हत्या की सूचना के बाद सक्रिय हुई घाटमपुर पुलिस ने ताबड़ तोड़ छापे के बाद आज रविवार की सुबह करीब छः बजे हत्यारोपी भतीजे मनोज को गिरफ्तार कर लिया है। बारह घण्टे के अन्दर आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। ज्ञात हो कि शनिवार देर शाम नीम के पेड़ के विवाद मंे भतीजे मनोज ने कुल्हाड़ी से चाचा रामकुमार को काट डाला था। जिसके बाद सी0ओ0 राजेश पाण्डेय, एस0एच0ओ0 संजय त्यागी, के निर्देशन में पतारा चैकी इंचार्ज योगेन्द्र सिंह सोेलंकी व एच0सी0पी0 कृष्ण कुमार, सिपाही मो0 फरीद, प्रदीप मिश्रा, योगेन्द्र सिंह, जय किशोर रविन्द्र सिंह व हंसराज की टीम ने लगातार छापामारी कर सफलता पाई।

Read More »

आर्य समाज मन्दिर में यज्ञ सम्पन्न

2017.05.21 07 ravijansaamnaकानपुर/घाटमपुर, शीराजी। आज सुबह स्थानीय आर्य समाज मन्दिर में हवन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें भारी संख्या में आर्य समाजियों ने शिरकत की। आचार्य राम प्रसाद ने अपने प्रवचन में कहा कि बिना ज्ञान के मुक्ति नहीं मिल सकती और ज्ञान वेदों से ही प्राप्त होता है। वरिष्ठ अधिवक्ता हरिओम सिंह सचान ने सभी वेदों पर संक्षिप्त चर्चा करते हुए बताया कि मानव जीवन प्रेम, अहिंसा और समर्पण पर आधारित है। जिससे समाज को दिषा मिले और समाज की दषा सुधरे। यज्ञ में जिला प्रधान बृजेन्द्र आर्य, जिलामंत्री चन्द्रपाल, आचार्य राम प्रसाद, डा0 राजकुमार आर्य, एड0 हरिओम सिंह, चन्द्रबदन आर्य, राम औतार प्रजापती, रामबाबू चैरसिया, बिन्दू सैनी, सन्तोष बेदा, वीरेन्द्र आर्य, वन्दना, संगीता सचान आदि महिला पुरूष यज्ञ कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Read More »

यूपी बोर्ड नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा का पंजीकरण शुल्क बढ़ा

छात्रों से बीस रूपए की जगह तीस रूपए लिए जाएंगे
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शैक्षिक सत्र 2016-17 के लिए छात्रों से अग्रिम पंजीकरण शुल्क की धनराशि को 20 रूपए से बढा कर तीस रूपए कर दिया हैं। जिविनि कार्यालय में इस बाबत आवश्यक निर्देश शासन स्तर से जारी कर दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक शैक्षिक सत्र 20151-16 तक कक्षा नौ और ग्यारहवीं में दाखिल लेने वाले छात्रों से अग्रिम पंजीकरण की मद में बीस रूपए निर्धारित किए गए थे। लेकिन गत 17मई को माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव शैल यादव के एक पत्र ने मान्यता प्राप्त शासकीय, राजकीय, अशासकीय गैर सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में कक्षा नौ और ग्यारहवीं के छात्रों से अग्रिम पंजीकरण शुल्क के रूप से तीस रूपए की किए जाने की बात कही है। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की सचिव शैल यादव ने गत 17 मई को जारी पत्र में सभी प्रधानाचार्यो को निर्देशित करते हुए कहा है कि छात्रों से प्राप्त तीस रूपए की धनराशि में से बीस रूपए सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद के खाते में और दस रूपए विद्यालय के खाते में जमा कराने को कहा है। यही नहीं राजकीय कोष में जमा कराई गई धनराशि की स्कैन काॅपी को संस्था प्रधान द्वारा परिषद को भेजी जाए।

Read More »

जि0वि0नि0 ने मांगी विद्यालय प्रमुखों से सूचनाएं

कई सूचनाएं देने में प्राइवेट काॅलेजों को आएंगीं दिक्कतें
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आगामी शैक्षिक सत्र के दौरान बोर्ड परीक्षा केद्रों का निर्धारण कम्प्यूटराईज्ड किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। परिषद ने जनपद के माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रमुखों से विद्यालय की स्थलीय एवं आधार भूत सूचनाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिला विद्यालय रविद्र सिह द्वारा गत 18 मई को माध्यमिक शिक्षा प्रमुखों को भेजे पत्र में जनपद में संचालित माध्यमिक विद्यालयों के बारे में लगभग 16 बिंदुओं पर आधारित सूचनाएं मांगी हैं। जो सूचना मांगी गईं हैं। उनमे प्रमुख रूप से विद्यालय का प्रकार,विद्यालय को किस प्रकार की मान्यता प्राप्त है। 

Read More »

यूपीजीएमएस ने सम्मानित किये जिले के अफसर

2017.05.21 05 ravijansaamnaफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। राजा ताल स्थित एफएम वाटिका में यूपीजीएमएस की तरफ से एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समोराह में मुख्य अतिथि नगर विधायक मनीष असीजा रहे। वहीं जिले की डीएम नेहा शर्मा व एसएसपी अजय कुमार की मौजूदगी खास रही। यूपीजीएमएस की तरफ से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य पुलिस व प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झौककर संजय मित्तत को अपहरण से मुक्त कराया। जिसको लेकर यूपीजीएमएस की तरफ से सभी लोगों का सम्मान किया। संजय मित्तल की धर्मपत्नी ने डीएम नेहा शर्मा को शाल उड़ाकर पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वही संजय मित्तल ने एसएसपी अजय कुमार पाण्डेय को शाॅल उड़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अरूण जैन पीली कोठी और उनकी टीम ने नगर विधायक मनीष असीजा को शाॅल उड़ाकार और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। भाजपा महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता को सत्यवीर गुप्ता ने शाॅल उड़कार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। वहीं एसपी सिटी संजीव वाजपेयी, सीओ सिटी ओमकार यादव, सीओ टूण्डला प्रेम प्रकाश यादव, थाना प्रभारी उत्तर शशि कांत शर्मा, थाना प्रभारी दक्षिण केपी सिंह, थाना टूण्डला प्रभारी और क्राइम ब्रांच की टीम को शाॅल उड़ाकर

Read More »

संदिग्ध हालत में युवक की गोली लगने से मौत

2017.05.21 04 ravijansaamnaफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नारखी क्षेत्र के गांव बरतरा में संदिग्ध हालत में युवक को गोली लगने से मौत हो गयी। परिजनों ने पडोस के ही चार लोगो पर हत्या करने की थाने में तहरीर दी है। पुलिस की माने तो ग्रामीणों में चर्चा है कि युवक ने स्वयं को गोली मार कर हत्या की है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया गया। थाना नारखी क्षेत्र के गांव बरतरा निवासी भरतसिंह के 18 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार की आज सुबह संदिग्ध हालत में गले में गोली लगने मौत हो गयी। मृतक के शव को जीवित होने की आश लेकर परिजन जिला अस्पताल लेकर आये। जहां चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। उसके बाद शव को परिजन निजी ट्रामा सेन्टर लेकर गये। जहां भी उसको मृत घोषित कर दिया। उसके बाद शव को परिजनों ने पोस्टमार्टम गृह में रखवाया। घटना की जानकारी अस्पताल के लोगो द्वारा इलाका पुलिस को दी गयी। घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पहुची पुलिस ने थाना नारखी को फोन कर पंचनामा के लिए बुलाया। जिला अस्पताल आये थानाध्यक्ष नारखी देवेन्द्र पाण्डे ने बताया कि घटना के कई घण्टों बाद पुलिस को सूचना दी गयी। गांव में जाकर घटना के बारे में पूछताछ करने पर सही जबाब लोगो द्वारा नही मिला। कुछ लोग आत्म हत्या की चर्चा कर रहे थे। वही परिजन पडोस के ही श्रीनिवास व उसके साथियों पर चुनावी रंजिश को लेकर हत्या करने की बात कही है। फिलहाल तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज करने के बाद घटना की जांच पडताल शुरू कर दी गयी है।

Read More »

नगर विधायक मनीष असीजा ने एक्सईएन व एसडीओ को बुलाकर दिए निर्देश

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर विधायक मनीष असीजा ने आज रविवार को विद्युत विभाग के एक्सईएन व एसडीओ को बुलाकर शासन की प्राथमिकता के अनुसार जनता को बेहतर बिजली उपलब्ध कराने, गरीब जनता को अनावश्यक परेशान न करने के निर्देश दिए। विधायक मनीष असीजा ने कहा कि जिन क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था गड़बड़ है, उसमें सुधार किया जाए। प्राइवेट कर्मचारी जनता से अवैध वसूली कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। चेकिंग के नाम पर किसी गरीब को अनावश्यक परेशान न किया जाए। जनता पर कार्रवाई से पहले एमनेस्टी व सर्वदा योजना के बारे में जानकारी दें। नए कनेक्शन कराने, लोड़ बढ़ाने, बकाया जमा कराने को पंजीकरण कराएं।

Read More »

पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने याद किए राजीव गांधी

टूंडला, जन सामना संवाददाता। आज रविवार को कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया। पं. श्याम सुंदर शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना देखा था। उन्हें संचार क्रांति के रूप में भी जाना जाता है। नगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने कहा कि पूर्व प्रधानमं़त्री लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी थे। उन्होंने मालदीप में लोकतंत्र की रक्षा करके ऐतिहासिक कार्य किया था। देश में शांति स्थापित करने के लिए पंजाब, असम, मिजोरम में समझौते किए। सेवादल के प्रशिक्षक सत्यनारायन राजमल ने कहा कि युवाओं को मताधिकार पूर्व प्रधानमंत्री ने ही प्रदान किया। पंचायतों के माध्यम से महिलाओं को अधिकार दिलाए। बैठक में शैलेन्द्र शर्मा, शिवा शर्मा, पुष्पा यादव, रमेश चन्द्र, इकरार अली, सत्यप्रकाश, उमेश कुमार, सुनील कुमार, राजू शर्मा, सुभाष चन्द्र, श्यामबाबू आदि उपस्थित रहे।

Read More »