Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » 2017 » June » 03

Daily Archives: 3rd June 2017

ऐसी पुलिस कार्यवाही देख खुश हुए लोग

2017.06.03 08 ravijansaamnaकानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर पुलिस एक वो नाम जिससे अपराधी कम सामाजिक लोग ज्यादा दहशत गर्द हो जाते है क्योकि इसी विभाग में ऐसे लोग भी है। जो अपने अच्छे व बुरे कर्मों के लिये जाने जाते है उन्ही अच्छे लोगों में एक नाम है। तुलसी राम पाण्डे हा, जो कि पूर्व बर्रा एस.ओ. पद पर भी रह चुके है। जिनकी कार्य प्रणाली से क्षेत्र के अपराधी तो हमेशा दहशत में रहते थे। वही क्षेत्रीय लोग खास तौर पर सीनीयर सिटीजन तो राह चलते इनसे बात कर लेते थे वही जिंदादिली की बात करे तो त्योहारों में सबसे पहले गरीब बच्चों के साथ त्योहार मनाते थे। बर्रा क्षेत्र की एक भयावह घटना जिसमे बेटे की मौत के सदमे में मॉ के मर जाने से पूरा क्षेत्र गमगीन था मरे हुये बेटे के भरे पूरे परिवार जिसमे तीन बेटियॉ ही थी के परिवार को सबसे पहले आर्थिक मदद पहुचाने में भी सबसे पहले इन्ही का नाम आया था पर कहते है अच्छे लोग जहॉ रहते है। वहॉ अच्छे काम ही करते है ऐसा ही कुछ आज महाराजपुर थाना क्षेत्र में हुआ जहॉ इलाहाबाद से कानपुर की तरफ एक तेज रफ्तार ट्राले ने इनोवा व वैगन आर कार में टक्कर मार दी जिसमे दोनों वाहनों में सोलह लोग सवार थे। 

Read More »

संदिग्ध परिस्थितियों में लगायी फांसी

2017.06.03 07 ravijansaamnaकानपुर, अर्पण कश्यप। गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले मनीष त्रिपाठी पिता स्व० कैलाश त्रिपाठी अपने परिवार पत्नी तारा, बड़ी बेटी 10 भूमिका व पूर्वी 4 वर्ष के साथ रहते थे। वही मकान के निचले स्थल पर बड़ा भाई चिंकी अपने परिवार के साथ रहता है। चिंकी के मुताबिक मनीष की पत्नी करीब दस दिन पहले बच्चों के साथ ननिहाल गयी हुयी थी। वही सुबह काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर ऊपर जाकर दराज से देखा तो पैरो तले जमीन खिसक गयी मनीष कुंडे के सहारे साड़ी से लटका हुआ था। किसी तरह दरवाजा तोड़ कर अन्दर पहुचा व आनन फानन में मनीष को उतारा पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। वही सूचना पर पहुंचे गोविन्द नगर थानाध्यक्ष ने शव की जॉच पड़ताल की तो एक सुसाइड नोट मिला जिसमे किसी 13 ब्लाक गोविन्द नगर निवासी मनोज कुमार का जिक्र किया 

Read More »

बैकर्स वसूली के साथ ही ऋण जमा अनुपात में वृद्धि लायेः डीएम

बैकर्स की बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारी की अनुपस्थिति पर डीएम गंभीर, स्पष्टीकरण प्राप्त करने व अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का दिया निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जिलास्तरीय पुनरीक्षण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में समिति के सदस्यांे को निर्देश दिये कि बैकर्स ऋण जमा अनुपात 49 प्रतिशत है जिसे आरबीआई के मानको के अनुरूप ऋण जमा अनुपात 60 प्रतिशत होना चाहिए। जिसमें पीएनबी, कैनरा बैंक, बैंक आफ इंडिया, यूको बैक आदि का ऋण जमा अनुपात 40 प्रतिशत से कम है अतः बैकर्स ऋण जमा अनुपात में विशेष ध्यान देकर ऋण जमा अनुपात में वृद्धि लाये। इसके अलावा शाखा प्रबन्धक वसूली पर भी ध्यान दे आमजन की शिकायतों को गंभीरता से लेकर उसका निस्तारण सुनिश्चित करें तथा सरकार की लाभपरक योजनाओं की जानकारी आमजन को देकर उसे लाभांवित कर सामाजिक जिम्मेदारियों को भी पूरा करने में आगे आये। 

Read More »

निर्वाचक नामावलियों में युवा निर्वाचकों के पंजीकरण के लिए विशेष अभियान

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग ने सभी मतदाताओं को मताधिकार करने के अवसर प्रदान किये है। मताधिकार करने के लिए सभी का नाम मतदाता सूची में होना अति आवश्यक है इसके लिए सभी का नाम मतदाता सूची में होना अति आवश्यक है। इसके लिए 01 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे सभी नवयुवक नवयुवतियों के साथ-साथ मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित मतदाताओं का नाम शामिल कराये जाने हेतु विशेष पुनरीक्षण अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक (विशेष अभियान की तारीख को छोडकर) चलेगा। इस अवधि में बूथ लेबिल अधिकारी अपने क्षेत्र का सत्यापन करेंगे और घर-घर जाकर मतदाता सूची पढ़ेगे और मतदाता सूची में शामिल होने से अवशेष मतदाताओं के फार्म 6 भरवाकर मतदाता सूची में

Read More »

अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी सभी विकास खंडों 18 अगस्त तक सम्पन्न होगा

2017.06.03 03 ravijansaamnaपं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष आयोजन कार्यक्रमों की सफलता को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक 5 जून को
जनपद मुख्यालय 11,12,13 जून को अकबरपुर डिग्री कालेज में जन्म शताब्दी कार्यक्रम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष का आयोजन किये जाने के संबंध में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में 5 जून को अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में समस्त खण्ड विकास अधिकारी/जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं जन सुविधाओं से जनसामान्य को अवगत कराये जाने एवं जनपद स्तरीय तथा विकास खंड स्तरीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी में स्टाल लगाये जाने संबंधी कार्ययोजना सहित उक्त निर्धारित बैठक में समय से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने 

Read More »

माहेश्वरी समाज ने 5150वाँ माहेश्वरी वंशोत्पत्ति दिवस मनाया

2017.06.03 02 ravijansaamnaकानपुर, श्यामू वर्मा। कानपुर के नागरिक धर्मशाला में माहेश्वरी समाज कानपुर (दक्षिण) ने आज 5150वाँ माहेश्वरी वंशोत्पत्ति दिवस मनाया कार्यक्रम की शुरुआत रुद्राभिषेक के साथ की गई एवं महाआरती होने के पश्चात दीप प्रज्वलन मंजू जी बंगड़, संजय लोईवाल, डॉ0एस0के0 लाखोटिया द्वारा किया गया संस्था के संस्थापक व संरक्षक सदस्यों और वरिष्ठजनों को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। संस्था के महेश नवमी के अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं का उपहार देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम संयोजक में मुख्य रूप से गिरीश लोईवाल, अध्यक्ष राजीव चण्डक, मंत्री राजीव माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष राजेश झंवर, कैलाशचन्द मालपानी, गौरव सारड़ा व कपिल मुदड़ा पूरे समाज के सभी सम्मानीय उपस्थित रहे।

Read More »