Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » 2017 » June » 07 (page 2)

Daily Archives: 7th June 2017

मजिस्ट्रीरियल जांच में कोई भी अपना बयान साक्ष्य दे सकता हैः एसडीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह ने जिला कारागार कानपुर देहात में निरूद्ध विचाराधीन बन्दी विनोद कुमार पुत्र शिवकुमार उम्र लगभग 33 वर्ष निवासी प्रगतिपुरम कालोनी मकान नं. ई-118 थाना मिल एरिया, जिला रायबरेली की दिनांक 1 जून 2017 को प्रातः समय लगभग 6ः15 बजे एसजीपीजीआई लखनऊ में उपचार के दौरान हुई मजिस्ट्रीरियल जांच उप जिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर कानपुर देहात को सौंपी है। उप जिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर कानपुर देहात में उक्त प्रकरण में जांच प्रारंभ कर दी है। उन्होंने कहा कि इस उक्त प्रकरण में यदि कोई व्यक्ति अपना बयान/ साक्ष्य देना चाहता है तो 10 जून से 25 जून 2017 तक उप जिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर कानपुर देहात कार्यालय में आकर उपजिला मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार का अभिलेखीय अथवा अन्य साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहे तो वह भी प्रस्तुत कर सकता हैं। यह जानकारी उप जिला मजिस्ट्रेट/जांच अधिकारी अकबरपुर मनोज कुमार सिंह ने दी है।

Read More »

146 दिव्यांगजन को कृतिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किये गये

2017.06.07 06 ravijansaamnaदिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री ने सरकार की लाभपरक व कल्याणकारी योजनाओं का किया बखान
प्रदेश सरकार गरीबों का उत्थान व उनका जीवन यापन बेहतर हो इसके लिए सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध: ओम प्रकाश राजभर
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने माती विकास भवन के सभागार में आयोजित दिव्यांगजन को कृतिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित कार्यक्रम में कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया। दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री ओमप्रकाश राजभर, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, विधायक विनोद कटियार, राजबहादुर सिंह चंदेल, श्याम सिंह सिसौदिया, मलखान सिंह चैहान, चन्द्रजीत राजभर, देवेन्द सिंह, उमेश त्रिवेदी आदि सासंद, विधायक, एमएलसी, सांसद के जनप्रतिनिधियों ने कृतिम अंग व सहायक उपकरण जिसमें 81 ट्राई साइकिल, 5 व्हील चेयर, 16 ब्लाइंग इस्टिक, 32 बैशाकी कुल 146 कृतिम अंक एवं सहायक उपकरण दिव्यांगजनों को माला पहनाकर लंच पैकेट, पानी की बोतल आदि सम्मान सहित देकर वितरित की। दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा से बढ़कर दूसरी कोई सेवा नही है। 

Read More »

दो इनामिया चोर पुलिस के हत्थे चढ़े

2017.06.07 03 ravijansaamnaशिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। मंगलवार रात मुखबिर की सूचना शिवली पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शिवली कोतवाल राधा मोहन द्विवेदी ने बताया कि गैंगस्टर में निरुद्ध ईनामी बदमाश अभिषेक उर्फ पिंकू पुत्र बाबू सिंह उर्फ बच्छराज सिंह व इसके साथी विनय सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी चिलौली कोतवाली जिला उन्नाव को मंगलवार रात नहरी बरी मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त दोनों बदमाश धारा 2/3गैंगेस्टर एक्ट में निरुद्ध है। बताते चले कि पिछले वर्ष चार पहिया वाहन से घूम घूमकर दुकानों के ताले तोड़कर चोरी करने वाले गैंग के सरगना अभिषेक सिंह उक्त उसके साथियों ने शिवली थाना क्षेत्र के भेवान स्टॉप पर मिठाई की दुकान समेत कई दुकानों में चोरी कर लिया था। जिसमे शिवली पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्यवाही की थी। जिसमे यह फरार चल रहे थे, जिसमें गैंग लीडर ईनामिया चोर अभिषेक सिंह उर्फ पिंकू व विनय सिंह को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

Read More »

ग्रीन इको गार्डन में लगी आग को लेकर बसपा महासचिव ने की सीएम से मुलाक़ात

2017.06.07 02 ravijansaamnaबसपा सुप्रीमो के निर्देश पर की ये मुलाकात-सतीश चन्द्र मिश्र
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। बहुजन समाज पार्टी के महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान बसपा महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र ने पार्क में सुहेलदेव की मूर्ती लगवाने पर आपत्ति भी जताई। मुलाकात के दौरान उन्होंने आग लगने से सम्बंधित रिपोर्ट भी सीएम को सौंपी। बता दें कि सतीश चन्द्र मिश्र ने सीएम योगी से ये मुलाकात बसपा सुप्रीमों मायावती के निर्देश पर की थी। इस दौरान उन्होंने सभी स्मारकों का रख रखाव ठीक करने की भी मांग की। मुलाकात के दौरान बसपा महासचिव ने पार्क में सुहेलदेव की मूर्ति लगवाने पर भी आपत्ति जताई। कुछ दिन पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने लखनऊ स्थित आंबेडकर पार्क का निरिक्षण किया था। जिसमे उन्होंने पार्क में सुहेलदेव की मूर्ती लगवाने की बात कही थी। साथ ही उन्होंने स्मारकों के बदलाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की भी जानकारी दी। सीएम योगी ने सतीश चन्द्र मिश्र को इस मामले में जांच कराने का आश्वासन दिया है और साथ ही उन्हें स्मारकों के रख रखाव की प्रभावी व्यवस्था का भी आश्वासन दिया है।

Read More »