Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » 2017 » July » 03

Daily Archives: 3rd July 2017

मां करवाना चाहती है देध-धन्धा!

2017.07.03. 1 ssp barraअर्पण कश्यप, कानपुर। मुझे मेरी कलयुगी मॉ से बचाओ, ऐसा कहना है एक 23 वर्षीय विवाहिता का, उसका आरोप है कि उसकी सगी मॉ उसे जबरन देह-धन्धा करने का दबाव बना रही है। बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा आठ निवासी एक परिवार की 23 वर्षीय बेटी को उसकी मॉ जबर दस्ती लोगों के साथ गलत काम करने को कहती है। मना करने पर उसे पूरा परिवार मिलकर मारता है। विवाहिता ने बताया कि 2011 में महज 17 साल की उम्र में इलाहाबाद निवासी एक व्यक्ति से उसकी शादी करा दी थी जहॉ शादी के कुछ महीनों बाद ही उसे मारा पीटा जाने लगा। यहॉ तक कि उसे कटखने कुत्ते के साथ अकेले कमरे में बंद कर दिया जाता था, जिससे प्रताड़ित होकर विवाहिता मौका पा कर नंगे पैर ही इलाहाबाद से भाग निकली व अपने घर आ गयी। सोचा होगा अपनी मॉ के साथ ही रह कर कुछ काम करेगी, पर यहॉ तो इसे कुछ और ही सहना पड़ा। विवाहिता के मुताबिक कुछ महीने मॉ के पास रहने के बाद ही मॉ मुझे गलत काम करने का दबाव बनाने लगी, गैर मर्दो के साथ भेजने के लिये मारा पीटा जाने लगा।

Read More »

पीएमकेवीवाई के तहत प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ

2017.07.03 02 ravijansaamnaफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिकोहाबाद नगर के एटा रोड, ओबीसी बैंक के सामने स्थित ज्ञान शिक्षण एवं सेवा संस्थान में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई ) के तहत प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ मुकेश वर्मा ने फीता काटकर किया। अध्यक्षता ज्ञानप्रकाश कुलश्रेष्ठ ने की। संचालन केंद्र के निदेशक निर्मल कुलश्रेष्ठ एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ मुकेश वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सभी के विकास के लिए बनायीं गयी है। 

Read More »

पिता बेच रहा था अपनी 12 वर्ष की पुत्री को

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना में बैठी नाबालिग बालिका की मां ने उसके पिता पर बच्ची को बेचने का आरोप लगाया है। रविवार को उसकी शादी थी लेकिन मां के प्रयासों से शादी को पुलिस ने रुकवा दिया। पुलिस के आने की भनक से दूल्हा एवं परिवार से कोई भी बारात लेकर नहीं पहुंचा। बालिका की उम्र को देखकर हर कोई उस पिता को कोस रहा था। उतरारा निवासी प्रेमपाल अपनी 12 वर्ष की पुत्री प्रियंका का विवाह थाना क्षेत्र के गांव मोनीपुरा निवासी 30 वर्ष के एक विकलांग के साथ कर रहा था। पिता की हरकत में उसके पूरे परिवार के साथ रहने एवं उसकी बुआ सीमा मध्यस्थता कर रही थी। पूरा गांव ही पिता के साथ था। 

Read More »

लापरवाही का नमूना परीक्षा होने के एक साल पहले ही दिखाया उत्तीर्ण

अंबेडकर विवि सन् 2017 में विद्यार्थियों ने एमकाम, फाइनल ग्रुप एकाउन्ट एण्ड लाॅ की दी परीक्षा
घोषित परीक्षा परिणाम में 2016 में उत्तीर्ण दिखाया गया है
छा़त्रों को होना पढ रहा है परेशान
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। डाक्टर भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय द्वारा एम.काम. फाईनल गु्रप एकाउन्ड एण्ड लाॅ की परीक्षाएं सन 2017 में आयोजित हुई और एस.आर.के कालेज से नियमित तथा प्राईवेट छात्र जो एम.काम.फाईनल गु्रप एकाउन्ट एण्ड लाॅ की परीक्षा में शामिल हुए थे इन छात्र छात्राओं का जो रिजल्ट 26 जून 2017 को घोषित किया गया , जब परीक्षार्थियों को अपने रिजल्ड निकलने की जानकारी मिली और वे अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण हो गये है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा लेकिन अगले ही पल उनकी खुशी गम में बदलती नजर आने लगी क्योंकि जब उनकी नजर विश्वविद्यालय द्वारा नेट द्वारा घोषित मार्कशीट पर तिथि 26 अगस्त 2016 लिखी हुई दिखी तो उनके होश पुख्ता उड गए। 

Read More »

हाईवे पर खड़ी गाड़ियों से चोरी करने वाले चार लोग माल सहित दबोचे

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण पुलिस ने राजा का ताल चौकी पुलिस की सहायता से हाईवे पर खडी गाड़ियों से चोरी करने वाले गिरोह के चार लोगों को चोरी के माल सहित दबोच लिया। जिनके पास से घटनाओं में प्रयोग की जाने वाली फोन व्हीलर गाड़ी भी बरामद की है। वार्ता के दौरान उक्त घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि विगत रात्रि में थाना दक्षिण क्षेत्र के ट्रामा सेन्टर के समाने हाईवे के किनारे फोर व्हीलर गाड़ी संख्या डीएल 10 सीएल 2616 को खड़ी कर, हरियाणा के गुडगांव पालम बिहार निवासी मनीष मल्होत्रा अपनी पत्नी निशा, के साथ कांच के समान खरीदने के लिए एम्पीरियल ग्लास में चले गये। उसी दौरान गाड़ी का एक नाबालिग लडके ने पीछे से शीश तोड़ते हुए उसमें रखा बैग लेकर भाग निकला उसी दौरान मौके पर खडे लोगो ने बैग लेकर भाग रहे किशोर को सुहाग नगर से पूर्व ही दबोच लिया। लेकिन उस से पूर्व उसने बैग फेंक दिया, जिसको पीछे अपनी गाड़ी के खेड अन्य चोरो ने अपना बताते हुए बैग को लेेकर निकल गये। 

Read More »

सीडीओ की अध्यक्षता में जीएसटी से संबंधित अधिकारियों संग की बैठक

2017.07.03 01 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन के सभाकक्ष में मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह की अध्यक्षता में वाणिज्यकर कमिश्नर राम सिंह व वाणिज्यकर अधिकारी सौम्या जायसवाल ने जीएसटी से संबंधित कई जानकारियों को जिले के समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ साझा किया। इस अवसर पर 1 जुलाई से लागू हुए जीएसटी के विषय में बताते हुए कहा कि प्रत्येक विभाग चाहे वह खरीददारी करते हो या किसी कार्य का भुगतान कर रहे हो अभी तक जो 4 प्रतिशत वैट काटा जाता था वह अब जीएसटी के अन्तर्गत 2 प्रतिशत काटा जायेगा तथा सभी अधिकारी अपना अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाये जिसके अन्तर्गत अपना टेन नंबर तथा इमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर देकर विभाग में अतिशीघ्र जमा करा दे। 

Read More »