Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » 2017 » July » 09

Daily Archives: 9th July 2017

सभी विभागों 48 घंटे के अंदर आईजीआरएस पोर्टल पर आयी शिकायतों का निस्तारण करें

2017.07.09 02 ravijansaamnaइलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी संजय कुमार ने आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज जनपद की शिकायतों की समीक्षा जिले के समस्त विभागों और अधिकारियों के साथ किया। उन्होंने शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता बरतने वाले वाले विभागों के अधिकारियों का वेतन रोकते हुए विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दिया। जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में कहा कि जनता के समस्याओं का निस्तारण सभी अधिकारी सर्वोच्च प्राथमिकता पर करें। उन्होंने कहा कि जनता से सीधे जुड़े विभाग हर हाल में प्रातः 9 बजे 11 बजे तक समस्याओं को सुने और ज्यादा से ज्यादा समस्या उसी दिन निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें तथा शिकायतकर्ता को निस्तारण के उपरान्त उसे कार्रवाई से अवगत भी करायें। 

Read More »

उधारी के पैसे मांगने पर की पिटाई

शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कोतवाली क्षेत्र बाघपुर निवासी खुशनवी पत्नी नफीस ने पुलिस को बताया कि उसने पिता जी से पचास हजार रुपये तीन साल पहले अपने देवर को दिलाये थे। पैसे वापस मांगने पर देवर पूतन पुत्र मोहम्मद अली व जेठानी मीना पत्नी जाफर अली व जाफर अली पुत्र मोहम्मद अली आये दिन मारपीट करते है। बीते दिन वह अपने पति नफीस जो विकलांग है। उसी से बात चीत कर रही थी कि पीछे से आये देवर पूतन ने लात घूसों से मारपीट शुरू कर दी। शिवली कोतवाल राधा मोहन द्विवेदी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Read More »

चार लोगों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज

शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कोतवाली क्षेत्र के भाऊपुर चौकीके बिडहरा बलुआपुर निवासिनी गीता यादव पत्नी राजेन्द्र सिंह ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। गीता यादव ने पुलिस को बताया कि बलुआपुर गाँव के ही देवी प्रसाद, शिवप्रसाद पुत्र गणराजा, करन सिंह पुत्र सीताराम, पुष्पेंद्र पुत्र नाहर सिंह आये दिन गाली गलौज करते है गाली गलौज का विरोध करने पर मारपीट पर आमादा हो जाते है। शिवली कोतवाल राधा मोहन द्विवेदी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

Read More »

देशी शराब के साथ पुलिस ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर भेजा जेल

2017.07.09 01 ravijansaamnaशिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कोतवाली के औनाह चौकी इंचार्ज सुनील कुमार हमराही आदेश कुमार व सतेन्द्र सिंह के साथ विवेचना व शांति व्यवस्था के लिये घूम रहे थे कि कुर्मी निवादा नहर की तरफ दो व्यक्ति आते दिखाई दिये। जिनके हाथ में प्लास्टिक के थैले थे। पुलिस को देखकर वापस कुर्मी निवादा की तरफ जाने लगे तो पुलिस ने उनका पीछा किया। तो वह भागने लगे तो पुलिस को शक हुआ पुलिस ने उनको दौड़ाकर पकड़ लिया। उनके पास थैली की तलाशी ली गयी तो देशी शराब पाई गई। जब जानकारी की गई तो वह कुछ भी बताने में असमर्थ दिखे। पकड़े गये आरोपी ने अपना नाम सतीश कुमार पुत्र रामप्रकाश निवासी सिकन्दरपुर रसूलाबाद बताया दूसरा आरोपी ने अपना नाम दीपक पुत्र जुग्गीलाल निवासी झाड़ा पुरवा थाना शिवली बताया। औनाह चौकी इंचार्ज सुनील ने बताया कि दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Read More »

अपने हेयर को दें स्टाइल

2017.07.09. 1 ssp beauty tipsफेस के अनुसार हेयर स्टाइल –
शालिनी कहती है कि आप अपने फेस शेप के अनुसार ही पफ स्टाइल चुनें। अप डू पफ अंडाकार फेस पर ज्यादा अच्छा लगता है और अगर कहीं आपके हेयर की स्टाइल सीधी है तो क्या बात है तब तो और भी अच्छा लुक आयेगा।
फोक्स पफ स्टाइल काले और घने हेयर पर ज्यादा अच्छा लुक देता है यह ध्यान रखें कि आपके हेयर बारबर कटे हों, तब और भी यह अच्छा लुक आता है। अगर आपके हेयर कर्ली है तो इस पफ स्टाइल में थोडी दिक्कत आती है।
हाफ अप पफ इन दिनों सबसे ज्यादा चलन में है हर काॅलेज ग्रर्लस हों या महिलाएं इसी स्टाइल को अपनना रहीं है, और हो भी क्यों न सभी पर यह आकर्षक लगता है। आपके हल्के हेयर हैं तो कोई बात नहीं इस स्टाइल को आसानी से सैट करा जा सकता है।
शालिनी के अनुसार पफ हेयर स्टाइल को आप हर प्रकार की लैंथ के हेयर पर ट्राई कर सकती है यह स्टाइल सब पर फबती है। आपके हेयर चाहे लंबे, छोटे या मीडियम ही क्यों न हों यह स्टाइल सब पर जमती है।

Read More »