Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » 2017 » July » 18

Daily Archives: 18th July 2017

सूचना पर पहुंची पी.आर.वी के एसआई ने मारा थप्पड़ सिर फूटा

2017.07.18 05 ravijansaamnaकानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर बर्रा थाना क्षेत्र के गुजैनी चौकी के वरूण बिहार निवासी आशीष पाण्डे 30 अपने परिवार पत्नी गुड़िया मां नीलू व छोटा भाई सतीश के साथ रहता है। पिता स्व. श्याम कुमार का बहुत पहले ही देहान्त हो चुका है। आशीष प्राईवेट नौकरी में कार्य करता है। आशीष ने पूछताछ में बताया की पत्नी गुड़िया की शक की वजह से आये दिन घर में अखाडे़ जैसा मोहाल बना रहता है। फोन पर बात करना कही आना जाना हर काम को शक के नजर से देखती है व पूछताछ कर झगड़ा करती है। जिसकी वजह से हर दिन झगड़ा होता रहता है। वही थोड़ी सी नोकझोक की बात में गुड़िया अपने मायके फोन कर देती है व मायके वाले वही से 100 नम्बर पर सूचना दे देते है। कई बार पुलिस घर आकर समझौता करा चुकी है आज भी छोटी सी बात पर गुड़िया ने अपने परिजनों को मारपीट की सूचना दी व भाई ने 100 नम्बर सूचना दे दी मौके पर बर्रा में मौजूद पी.आर.वी 443 पहुंची। जिसमे एस.आई भोले बाबू पाठक ने पूछताछ के दौरान आशीष को जोरदार थप्पड़ मार दिया जिससे गश खाकर आशीष गिर पड़ा व सिर में ईट लग गयी जिससे आशीष लहु लुहान हो गया आनन फानन में पी.आर.वी. खुद ही अस्पताल लेकर गयी वही परिजन भी थाने पहुंच कर हंगामा काटने लगे।

Read More »

डीएम ने फरियादियों को सुना, 40 का मौके पर हुआ निराकरण

2017.07.18. 1 ssp dio knpdकिसान ऋण मोचन माफी योजना के लाभ के लिए आधार कार्ड अवश्य बनाये किसान: सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। तहसील सिकन्दरा में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिलास्तरीय तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 150 से अधिक फरियादियों को ध्यानपूर्वक सुनकर मौके पर 40 फरियादियों की समस्या का निराकरण किया गया। अवशेष को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के लिए निर्देश दिये तथा कहा कि यदि किसी प्रकरण में कोई जांच आदि हो तो अवश्य कर ले।

Read More »

डीएम ने बैंक आफ बड़ौंदा की वार्षिक ऋण योजना का प्लान पुस्तक का किया विमोचन

बैंकर्स परफार्मेन्स सुधारे व लक्ष्य के अनुरूप करे कार्य: डीएम
बैंकर्स फसली ऋण मोचन योजना की महत्वपूर्ण जानकारियां बैंकों में करें प्रदर्शित: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बैंकर्स की जिलास्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बैक आॅफ बड़ौदा बैंक सहित कई बैंकों का ऋण जमा अनुपात प्रतिशत जून माह में कम हुआ है। विभिन्न बैंकों का जनपद का ऋण जमा जून का प्रतिशत 47 प्रतिशत है। जबकि भारतीय रिजर्व बैंक के मानको के अनुरूप ऋण जमा अनुपात 60 प्रतिशत होना चाहिए। पीएनबी, सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया, बैंक आफ इण्डिया तथा केनरा बैंक, सहकारी बैंक का ऋण जमा अनुपात 40 प्रतिशत से कम है। बैंकर्स इस दिशा में ध्यान दे ताकि जनपद के ऋण जमा अनुपात में वृद्धि हो सके। किसान के्रडिट कार्ड/फसली ऋण जनपद में कुल 65201 लक्ष्य के सापेक्ष जून 2017 तक कुल 5432 कार्डो का वितरण किया गया तथा रू0 644.06 करोड़ के सापेक्ष 7722 करोड़ ऋण वितरण किया गया जो कि लक्ष्य का 12 प्रतिशत है। जिसमे वृद्धि की जरूरत है। 

Read More »

विवादों से घिरा सचान पेट्रोल पम्प

2017.07.18 03 ravijansaamnaकानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पटेल चौराहे पर स्थित सीमा फीलिंग स्टेशन के नाम से पेट्रोल पम्प है। जो कि फतेहपुर निवासी पूर्व सासंद राकेश सचान का है। पम्प पर अक्सर घटतौली व मिलावट की शिकायतें मिलती रहती है। कुछ समय पहले भी घटतौली व ग्राहकों से अभद्र भाषा का प्रयोग करने के सम्बंध में कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था पर नेता तो नेता जी उनके कर्मचारी सुभान अल्लाह आज मंगलवार दोपहर बर्रा सात निवासी विजय पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल लेने गये पम्प नोजिल से पेट्रोल की जगह पानी निकल रहा था जिसपर विजय ने आपत्ति जतायी व बोतल में पेट्रोल डलाया तो देखकर दंग रह गये कि एक लीटर पेट्रोल में 700 सौ ग्राम पानी था। तब तक और ग्राहक इकट्ठा हो चुके थे सभी ने चेक किया कुछ लोगों ने तो टंकी में भी डलवाया था 

Read More »

आखे बंद किये है नगर निगम मुंह खोले बैठी मौत

2017.07.18 02 ravijansaamnaमौत का मुंह खोले बैठे है ये बिन ढक्कन के मेन होल
कानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर वार्ड 88 के जरौली क्षेत्र के मेन रोड पर बीचो बीच बने दस नालों में तीन के ढ़क्कन गायब है। बाकि मरणासन्न हालत में पड़े है जरौली को कर्रही से जोड़ने वाली मेन रोड पर बने नालों के ढ़क्कन टूट कर गायब हो चुकेे है। बिन ढ़क्कन के नाले रात बेरात कभी भी किसी को निगलने के लिये तैयार बैठे है। लेकिन अधिकारी कान में तेल और ऑखों पर पट्टी बॉधे हुये किसी घटना का इन्तजार कर रहे है।

Read More »

ऐसा क्या था बंद बोरे में जो बर्रा पुलिस का सिरदर्द बन गया

2017.07.18 01 ravijansaamnaकानपुर, अर्पण कश्यप। आज सुबह बर्रा पुलिस के लिये सिरदर्दी से शुरू हुआ 100 नम्बर पर सूचना मिली की जरौली फेस वन में नाले में एक बोरे में कुछ पड़ा हुआ है। जिसे कुत्ते नोच घसोट रहे थे सूचना मिलते ही सभी अधिकारियों के फोन घनघनाने लगे गुजैनी चैकी ईंचार्ज सहित बर्रा एस.ओ भास्कर मिश्रा घटना पर पहुंचे तब तक कुत्तों ने बोरे को फाड़ कर मुंह डालने की जगह बना ली थी देखने वालों की सैकड़ो की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गयी थी हर कोई यही जानने को उत्सुक था कि बोरे में क्या होगा बर्रा पुलिस ने किसी प्रकार बोरा निकलवा कर खुलवाया तो देख मुंह पर हंसी दिल में चैन आया बंद बोरे में बछड़े का शव था जो काफी दिन पुराना लग रहा था जिसे बर्रा एस.ओ ने वही एक गढ्डा खुदवा कर दफना दिया।

Read More »