Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » 2017 » July » 20

Daily Archives: 20th July 2017

शौच के लिए निकली महिला नाले में गिरी, मौत

2017.07.20. 2 ssp jamunaकानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र के सी ब्लाक में गन्दा नाला के किनारे बसी हुई बस्ती में रहने वाली महिला शौच करने निकली थी लेकिन पैर फिसले के कारण खुले नाले में गिर गई और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पह पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चिकित्सकीय परीक्षण हेतु शव विच्छेदनगृह भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार, 50 वर्षीय जमुना के पति शेखर मजदूरी का काम करते हैं। शादी के कई साल बीत जाने के बाद भी दोनो के कोई संतान न हुई जिस कारण आपसी सहमति से शेखर ने अपनी साली गंगा से शादी कर ली इसके बाद दोनों बहनें एक साथ शेखर के ही साथ रहने लगी। गंगा के तीन बेटे और 1 बेटी है। गुरूवार की सुबह 8 बजे जमुना घर से नाले के किनारे खुले मे शौच करने गई थी। नाले के किनारे बनी बाउंड्री वाल टूटी पड़ी है। कुछ दूरी पर कई स्कूल व अस्पताल मौजूद पर पर क्षेत्रीय पार्षद सिर्फ पार्क चमकाने मे लगे रहे इस और इिस नाले की ओर ध्यान ही नहीं दिया।

Read More »

सड़क पर टैम्पों चलाओगे तो पुलिस की बात माननी होगी…

बिना भाडा दिये ही पुलिस सुबह से सांय तक करती है परेशान- टैम्पो चालक
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। टैम्पों चालकों को पुलिस की दबंगई जिला अस्पताल में देखने को मिली। जब टैम्पों चालक टैम्पों छोड़ कर भाग निकला। बताते चले कि आये दिन थानों से अभियुक्तों को जिला अस्पताल डाक्टरी परीक्षण के बाद न्यायालय में पेश किया जाता है। उक्त अभियुक्तों को पुलिस सड़कों पर दौडने वाले टैम्पों चालकों को रोक कर पकड़ने के बाद उसको दोपहर से साय तक इधर से उधर घुमाते है। लेकिन काम होने के बाद उनको बिना पैसे दिये ही चलता कर देते है। ऐसा ही मामला उस समय देखने को मिला जब थाना रसूलपुर के सिपाही गरीब सिंह नया रसूलपुर निवासी 30 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र सरबन लाल को थाने में अभियोग दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश करने के लिए निकले तो एक टैम्पों चालक को रोकने के बाद उसको जिला अस्पताल ले गये। 

Read More »

खेत पर सोते हुए किसान की गला दबा कर निर्मम हत्या

2017.07.20 11 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस के सहपऊ थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत पर सोते हुए किसान की गला दबा कर निर्मम हत्या कर दी। किसान की ह्त्या की जानकारी जब उसके परिजनों को मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया। ह्त्या की सूचना पाकर पुलिस मौके पर जांच पड़ताल में जुट कर हत्या के कारणों की जाँच कर रही है। सहपऊ के गांव महरारा के किसान दिगम्बर सिंह 55 वर्ष अपने खेतो को जानवरो से बचाने के लिए खेत पर ही सोते है।  कल शाम को भी वह खाना खाकर खेत पर सोने आ गए। आज सुबह जब वह अपने घर रोज के टाइम पर घर नही पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई। तभी किसी ने फोन से दिगम्बर सिंह की ह्त्या की खबर उसके बेटे को दी। हत्या की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिजन खेत की ओर दौड़ लिए। किसान की हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर हत्या के कारणों की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Read More »

स्वच्छता को देखते हुए सीडीओ ने ग्रामीणों को कूड़ादान किये भेंट

2017.07.20 09 ravijansaamnaस्वच्छता के अभाव के कारण अनेक प्रकार की जल जनित बीमारियों की समस्या होती पैदा: सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने मलासा ब्लाक के ग्राम पंचायत अहरियामऊ के ग्राम मकरंदापुर में एक विद्यालय में आयोजित चैपाल कार्यक्रम में विकास कार्यो का ग्रामीणों के मध्य सत्यापन किया। चैपाल में सम्पर्क मार्ग, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, विधवा प्रेंशन, वृद्धापेंशन, दिव्यांग पेंशन, हैंडपंप आदि का भी सत्यापन किया गया। वहीं उत्कृष्ट कार्यो के लिए ग्रामीणों को सम्मान व स्मृति चिन्ह आदि भी प्रदान किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में पर्यावणीय पेयजल स्रोतो की स्वच्छता तथा पेयजल के भण्डारण एवं उपयोग में स्वच्छता के अभाव के कारण अनेक प्रकार की जल जनित बीमारियों की 

Read More »

बैंकर्स डाटा फीडिंग का कार्य समयवद्ध तरीके से पूरा करना करें सुनिश्चित: डीएम

2017.07.20 08 ravijansaamnaफसली ऋण मोचन योजना के लाभ के लिए किसान आधार कार्ड बनवाने की कार्यवाही कर डाटा फीडिंग में कराये लिंक: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने किसान फसली ऋण मोचन योजना समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे फसली ऋण मोचन योजना वाले किसानों के हित के प्रदेश सरकार के शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों को गंभीरता से ले। उन्होंने समिति के सदस्यों विशेष कर बैंकर्स से कहा कि वे रूचि लेकर मेहनत व लगन से डाटा फीडिंग का कार्य समयवद्ध तरीके से पूरा करे अन्यथा कार्यो में रूचि न लेने असहयोग रवैया अपनाने को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों को दंडात्मक कार्यवाही के लिए संस्तुति कर दी जायेगी जिसके जिम्मेदार बैंकर्स होंगे या संबंधित अधिकारी होगा। 

Read More »

मिट्टी के तेल का उठान/वितरण कार्य 21 जुलाई से

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के ग्रमीण एवं नगरीय क्षेत्र के समस्त पात्र गृहस्थी एवं अन्त्योदय कार्ड धारकों को अवगत कराना है कि शासन से माह जुलाई में मिट्टी का तेल का संशोधित आवंटन प्राप्त न होने के कारण अद्यावधि तक मिट्टी के तेल का उठान व वितरण कार्य नही हो सका था। मिट्टी के तेल का उठान व वितरण कार्य 21 जुलाई से सुचारू रूप से प्रारंभ हो जायेगा। अतः कार्ड धारक अपने सम्बद्ध उचित दर विक्रेता से मिट्टी का तेल विगत माह की भांति प्राप्त कर ले। यदि किसी उचित दर विक्रेता द्वारा उक्त वितरण तिथियों में दुकान बंद रखी जाती है या मिट्टी का तेल का वितरण नही किया जाता है तो उसके विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। समस्त कार्ड धारक वितरण न करने वाले उचित दर विक्रेता के संबंध में क्षेत्र से संबंधित एसडीएम एवं जिला पूर्ति अधिकारी, एडीएम एफआर से भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।

Read More »

स्‍पार्किंग से लगी आग में 2 मरे, 12 घायल

2017.07.20 06 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना संवाददाता। जिले के काकादेव थाना क्षेत्र के तुलसी नगर इलाके में बीती रात अचानक लगी आग से दो लोगों की मौत हो गयी और 12 लोग झुलसकर घायल हो गये, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अग्निकांड में तीन मंजिला मकान जलकर राख हो गया। जिससे लाखों का नुकसान होने की सम्‍भावना है। एडीजी एवं एसएसपी समेत कई थानों की फोर्स ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार तुलसी नगर इलाके में 24 Today समाचार पत्रिका के पत्रकार धमेन्‍द्र सिंह का घर है। 

Read More »

शिव महापुराण कथा सुनने से मोक्ष की प्राप्ति संभव: बलरामदास महाराज

2017.07.20. 1 ssp sughar singhइटावा, सुघर सिंह। सैफई में चल रही शिव महापुराण कथा में गुरुबार को बृन्दावन मथुरा से आये कथा बाचक बलरामदास जी महाराज ने कहा कि श्रावण मास में शिव महापुराण की कथा सुनने से मनुष्य को 84 लाख योनियों से मुक्ति मिल जाती है। उन्होंने कहा कि भगवान शिव भाव के भूखे हैं। मनुष्य को अहंकार रूपी विष को त्यागना होगा। इससे पूर्व सुबह वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शिव भक्तों ने समूह में रुद्राभिषेक किया।
श्री शास्त्री ने कहा शिबमहापुराण का श्रवण करना अमृत समान है। इससे जन्म-जन्म के पाप धुल जाते हैं। जहां कहीं भी शिवमहापुराण की कथा चल रही हो, हमें इसका श्रवण करना चाहिए। शिव नाम कल्याणकारी है। इसका जाप करने से शांति मिलती है। इससे जन्म-जन्म के पाप धुल जाते हैं। जहां कहीं भी शिवमहापुराण की कथा चल रही हो, हमें इसका श्रवण करना चाहिए। ईश्वर की साधना और ध्यान किए बिना काम नहीं बन पाता। किसी एक में मन स्थिर होने पर मन की शक्ति बढ़ती है।

Read More »