Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » 2017 » August » 17

Daily Archives: 17th August 2017

पुलिस ने 850 पेटी अवैध शराब सहित तस्कर को किया गिरफ्तार

2017.08.17. 05 ssp news sharabपंजाव से फिरोजाबाद में होती है अवैध शराब की सप्लाई
आगरा एसटीएफ मक्खनपुर पुलिस का रहा सराहनीय कार्य
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जनपद में अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डे द्वारा सभी थाना प्रभारियों / थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में गुरूवार की सुबह थानाध्यक्ष मक्खनपुर ध्यानसिंह की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब की 850 पेटी कीमत लगभग 20 लाख बरामद करते हुए एक अभियुक्त दबोच लिया गया।
उक्त घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक देहात महेन्द्र सिंह ने वार्ता के दौरान बताया कि एसटीएफ आगरा प्रभारी उ0नि0 दुष्यन्त तिवारी को मुखबिर द्वारा जानकारी दी गयी कि आगरा की ओर से कुछ लोग अवैध शराब लेकर आ रहे है। उसी दौरान जनपद का पुलिस बल सतर्क हो गया। थाना मक्खनपुर प्रभारी निरीक्षक ध्यानपाल सिंह को एक ट्रोला नम्बर आर जे 31-जीए- 4505 को देखा रोकने पर ट्रोला चालक वाहन को भगाने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने घेराबन्द करते हुए ट्रोला चालक को दबोच लिया गया।

Read More »

योगी गद्दी छोड़ो-गोरखपुर में गायें चराओ-कांग्रेस

2017.08.17. 04 ssp news congressफिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। बाबा राघवदास मेडीकल काॅलेज गोरखपुर में आक्सीजन बन्द होने के कारण 36 बच्चों की एक साथ मृत्यु होने एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व शिक्षा मंत्री सिद्धार्थनाथ द्वारा झूठा बयान देने के विरोध में फिरोजाबाद से पूर्व प्रदेश महासचिव कांग्रेस धर्म सिंह यादव के नेतृत्व में धरने का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री योगी गद्दी छोड़ो, गोरखपुर में गायें चराओ के नारे लगाये गये।
जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी ने कहा कि गोरखपुर की बच्चों की मृत्यु की घटना को लेकर प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर लखनऊ में प्रतिदिन हजारों नेताओं व कार्यकर्ता के साथ लखनऊ में धरना व गिरफ्तारी दे रहे हैं जब तक मृतक के बच्चों के परिजन को न्याय नहीं मिलता तब तक कांग्रेस आन्दोलन करती रहेगी। शहर अध्यक्ष गुलाम जीलानी ने अपने बयान में कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था खत्म हो गयी है। आये दिन पुलिस कर्मचारी पर हमला हो रहा है। भाजपा सरकार में गुण्डा राज कायम है। जोन 8 प्रवक्ता संदीप तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की बढ़त शुरू हो गयी। नगर निकाय की छह सीट छीन ली हैं। अब भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। संचालन सेवादल अध्यक्ष नुरूलहुदा लाला राईन गांधी ने किया।

Read More »

फांसी लगाकर किशोर ने की आत्महत्या

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र के कन्हैया नगर में एक युवक ने बल्ली पर लटक कर आत्म हत्या कर ली। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना लाइनपार क्षेत्र के चन्द्रवार गेट ओमनगर निवासी केशव देव कुशवाह का 16 वर्षीय पुत्र शिवम् आज सुबह अपने घर से निकल गया। जिसने कन्हैया नगर में निर्माणधीन विजली घर में लगी बल्ली पर फांसी के फंदा लगाते हुए आत्म हत्या कर ली। किशोर की मौत के बाद मौके लोगो का हुजूम लग गया। उसी समय सूचना पर एसओ दक्षिण देवेंद्र शंकर पांडेय संग पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले गयी। परिजनों में हत्या की आशंका है, पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।

Read More »

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला अस्पताल में आज सुबह प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, जिला प्रभारी जितेन्द्र कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौराज मरीजों से भी बात की , अन्त में सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को ठीक बताते हुए । जिला अस्पताल से दबरई की ओर निकल गये।
गुरूवार की सुबह प्रमुख सचिव स्वास्थ्य , जिला प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने जिलाधिकारी नेहा शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डे के साथ जिला अस्पताल पहुच कर निरीक्षण किया। अस्पताल में प्रमुख सचिव को देखते ही हडकम्प मच गया। अस्पताल में निरीक्षण के दौरान ओपीडी, दवा वितरण कक्ष, एक्सरे कक्ष, वार्ड नम्बर एक -दो तीन के साथ-साथ वर्न बार्ड वृद्ध जन ओपीडी आदि को देखा उसके बाद वह डेगू कक्ष को भी देखने पहुचे।

Read More »

हाईवे किनारे युवती का शव मिलने से मचा हड़कम्प

2017.08.17. 03 ssp news murder girlफिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना सिरसागंज क्षेत्र ग्राम सेंदलपुर के समीप नेशनल हाईवे के किनारे एक युवती का शव मिलने से लोगों में हडकम्प मच गया। सर्वप्रथम राहगीरों ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई। शव को देखकर लगता है कि उसे मारकर यहां फेंका गया है। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। परन्तु कोई भी उसे नहीं पहिचान सका। तो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।
चैकी कठफोरी के अंतर्गत पडने वाले ग्राम सैंदलपुर में नेशनल हाईवे के किनारे से गुजर रहे ग्रामीणों को गुरूवार की अल सुबह झाडियों में एक शव पडा देखा। पास जाकर देखा तो शव एक युवती का निकला जिस पर लोगों में हडकम्प मच गया। मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई। सूचना पुलिस को दी गई चैकी कठफोरी व थाना सिरसागंज की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास गांव के ग्रामीणों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। परन्तु कोई भी उसे नहीं पहिचान सका।

Read More »

पीड़ित ने की प्रमुख सचिव से थानाध्यक्ष की शिकायत

कहा-बिना जांच के उनके ऊपर लगा दिया हरिजन एक्ट का मुकदमा
जबकि खुद दूसरे पक्ष के खिलाफ दर्ज करायी थी मारपीट की शिकायत
एसएसपी ने सीओ शिकोहाबाद को सौंपी जांच-लगायी मक्खनपुर थानाध्यक्ष को फटकार
पीड़ित का कहना अगर नहीं मिला न्याय तो कर जायेंगे यहां से पलायन
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिले के प्रभारी एवं प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार जब मक्खनपुर सदर बाजार स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर रहे थे, उसी वक्त यहीं के स्टेशन रोड निवासी विजय कुमार पुत्र चंदन सिंह, उनकी पत्नी गीता व बेटियां सोपाली और वैष्णो पहुंचे। उन्हांेने प्रमुख सचिव से थानाध्यक्ष मक्खनपुर की शिकायत करते हुये कहा, हम तो अपनी पीड़ा लेकर थाने पहुंचे थे पानी के विवाद में सामने ही स्थित पड़ोसी दबंग ने मारपीट कर घायल कर दिया था, उन पर कार्रवाई न करते हुये थानाध्यक्ष ने हमारे खिलाफ ही हरिजन एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया, इस पर प्रमुख सचिव ने एसएसपी से इसे गंभीरता से देखने को कहा, जिस पर एसएसपी ने एसओ को फटकार लगायी और मामले की जांच सीओ शिकोहाबाद को सौंपी।

Read More »

प्रमुख सचिव ने जानी एसएसपी द्वारा गोद लिये विद्यालय की हकीकत

2017.08.17. 01 2 sp news teaching exam⇒बच्चों से सुना पहाड़ा-पीएम-सीएम-राज्यपाल का पूछा नाम
⇒बताने पर दी शाबासी-डीएम-एसएसपी संग पूरा प्रशासनिक अमला रहा साथ
⇒शिकोहाबाद तहसील भी गये-जिला अस्पताल में भी पहुंचे
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सीएम योगी द्वारा प्रत्येक जिले में नियुक्त किये गये प्रभारी में से फिरोजाबाद के लिये प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार का नाम आया। वे सुबह ही फिरोजाबाद पहुंच गये और सबसे पहले उन्होंने एसएसपी अजय कुमार पांडे द्वारा गोद लिये गये मक्खनपुर सदर बाजार स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जहां उन्होंने साफ सफाई की व्यवस्था देखी तो बच्चों का अब तक का सीखा गया हुनर भी जाना। इस दौरान डीएम एसएसपी संग पूरा प्रशासनिक अमला उनके साथ रहा।
प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार सुबह मक्खनपुर स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। यहां उन्हांेने साफ सफाई अच्छी देख खुशी जतायी। पूरे स्कूल का भ्रमण करने के बाद उनका मन कक्षाओं की ओर जाने का हुआ।

Read More »

भैंस ने दिया दो मुंह वाले बच्चे को जन्म

2017.08.17. 01 ssp news two mouthफिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना मक्खनपुर क्षेत्र बिल्टीगढ़ में एक ग्रामीण के घर भैंस ने आज सुबह एक दोमुंह वाले बच्चे को जन्म दिया। जिसके जन्म लेने के बाद देखने वाले ग्रामीणों की भीड़ लग गई। हर कोई उस बच्चे को देखने आ रहा था जिसके दो मुंह थे, सायं तक यह सिलसिला चलता रहा।
बताते चलें कि थाना मक्खनपुर क्षेत्र बिल्टीगढ़ निवासी होरीलाल राठौर के यहां आज सुबह उनकी भैंस ने एक दो मुंह वाले बच्चे को जन्म दिया। पहले तो होरीलाल के परिजन घबरा गये, फिर उस बच्चे को दिखवाने के लिये पशु चिकित्सक को बुलाया। उसका चैकअप करवाया। पता चला बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है। फिर क्या था जैसे ही गांव में खबर फैली कि होरीलाल के यहां भैंस ने दो मुंह वाले बच्चे को जन्म दिया है, वैसे ही ग्रामीणों की उसे देखने को भीड़ एकत्रित हो गयी। सुबह से सायं तक ग्रामीणों का उसे देखने के लिये तांता लगा रहा।

Read More »

निमार्णाधीन जेल का प्रमुख सचिव ने किया निरीक्षण

2017.08.17 04 ravijansaamnaइटावा, जन सामना ब्यूरो। प्रमुख सचिव समाज कल्याण मनोज सिंह ने नव निर्माणाधीन जिला जेल का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होने 252.26 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन जेल का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था उ. प्र. निर्माण निगम को निर्देशित किया कि वह कार्य की गुणवत्ता, समयबद्धता पर विेशेष ध्यान दें, निर्माण कार्य में जो भी सामग्री प्रयोग की जाये उनकी क्वालिटी उत्तम हो ताकि वह लम्बे समय तक उपयोगी बने रहे। जेल में सभी येाजनाओ के स्ट्क्चर का कार्य पूर्ण हो चुका है। जानकारी करने पर बताया गया कि निर्माण कार्य दिसम्बर 17 तक पूर्ण किया जाना है परन्तु धनराशि उपलब्ध न होने के कारण कार्य बाधित है। अब इसका निर्माण कार्य जून 18 तक पूर्ण किया जाना है। शासन द्वारा नवम्बर 16 से धनराशि अवमुक्त नहीं की गयी जिस कारण कार्य बाधित है। 

Read More »

पेंशनर अपना प्रथम डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट किसी भी कार्य दिवस पर उपस्थित हो कर दें

इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। मुख्य कोषाधिकारी सिविल लाइन्स ने सिविल लाइन्स कोषागार से सम्बद्ध समस्त पेंशनरों को सूचित किया है कि जिन्होंने अभी तक अपना प्रथम डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट नहीं दिया है, वे कोषागार के समस्त कार्य दिवसों में प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 03 बजे के मध्य अपना आधार कार्ड, पेंशनर परिचय-पत्र, बैंक द्वारा निर्गत पासबुक एवं मोबाइल के साथ उपस्थित होकर अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट दे सकते हैं। यहां यह ध्यान देने योग्य है कि जीवित प्रमाण-पत्र देने की पुरानी व्यवस्था यथावत है, उसमें कोई परिवर्तन नहीं है।

Read More »