Tuesday, April 23, 2024
Breaking News
Home » 2017 » August » 21

Daily Archives: 21st August 2017

दो वक्त की रोटी के लिए तरसते दिखे मासूम

2017.08.21. 01 ssp news ap 1⇒करुणावती ने शहर के लोगों से लगाई मदद की गुहार
⇒मासूमों के साथ बदहाली में गुजरबसर कर रहा परिवार
कानपुर, अर्पण कश्यप। सरकारों द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का लाभ आज भी तमाम प्रयासों के बावजूद हर उस व्यक्ति को नहीं मिल पा रहा है जिसका वह पात्र है। सरकार चाहती है कि कोई भूखा न सोये फिर भी ऐसे नजारे देखने को मिल ही जाते हैं जो हृदय को द्रवित कर देते हैं।
जी हां नौबस्ता क्षेत्र में एक परिवार के सदस्यों की दिनचर्या देखकर कुछ ऐसा लगा कि आज भी सरकारी योजनाओं को धता बताया जा रहा है और देश की एक वृहद योजना खाद्यान्न योजना के संचालित होने के बावजूद एक परिवार में दो वक्त की रोटी के लाले पड़े हुए हैं।
क्षेत्र का अर्रा निवासी एक परिवार की परिस्थितियां ऐसी बन चुकी हैं कि एक विधवा व उसके बच्चों को ठीक से भरपेट भोजन नहीं मिल पा रहा है। करुणावती के पति अरविन्द्र का जून 2016 में देहावसान हो गया था।

Read More »

बालू, मौरंग, बजरी आदि की ई टेंडरिंग के संबंध में आयोजित कार्यशाला

2017.08.21 04 ravijansaamnaकानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। शासन ने निर्णय लिया हैं, कि प्रदेश की नदियों से बालू, मौरंग, बजरी आदि की नीलामी नये रूप में ई निविदा/सह ई नीलामी के माध्यम से कराई जाये ताकि प्रदेश सरकार की मंशा के अनूरुप पारदर्शिता एवं भृष्टाचार मुक्त खनन चल सकें। ई निविदा, सह ई निविदा की नीलामी दो चरणों में सम्पन्न होंगी, जिसमे सभी निविदादाताओं को एक बार ई निविदा का मौका मिलेगा, इसे पुनरीक्षित नहीं किया जायेगा और अधिकतम मूल्य को आधार मूल्य मान कर द्वितीय चरण में नीलामी हेतु उसे आमन्त्रित किया जायेगा। द्वितीय चरण में ही टेंडर लेने वालो को यह सुविधा होगी की वह टेंडर का मूल्य बढ़ा सके। उक्त जानकारी मण्डलायुक्त पी०के० महान्ति के निर्देशन में अपर आयुक्त राजा राम ने आयुक्त शिविर कार्यालय में आयोजित बालू, मौरंग, बजरी की ई निविदा,

Read More »

स्व. राजीव गाँधी को श्रद्धांजलि सभा एवं महा रक्तदान शिविर आयोजन

2017.08.21 02 ravijansaamnaकानपुर नगर, धर्मेन्द्र रावत। कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के समर्पित कार्यकर्ताओं ने संचार क्रान्ति के जनक पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न राजीव गांधी की 25वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी व मेडिकल कालेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल, विधायक सोहेल अन्सारी, कृपेश त्रिपाठी, कमल जायसवाल, पवन गुप्ता, अशोक तिवारी, शरद मिश्रा, अतहर नईम, इकबाल अहमद, के के तिवारी, दीपक धवन, ग्रीन बाबू सोनकर, त्रिलोकी त्रिवेदी, संतोष पाठक, अमन दीप सिह, डॉ प्रभात मिश्रा, नौंसाद आलम, जफर शाकिर ’मुन्ना’, संजय श्रीवास्तव, विकास सोनकर, मुन्ना मिश्रा, रूपेश श्रीवास्तव, टिल्लू ठाकुर, अनिल सिंह, धर्मेन्द्र शुक्ला, राजेंद्र बाल्मीकि, सैमुअळ लकी सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

शिवली कोतवाल राधा मोहन द्विवेदी के कार्यकाल से जनता बेहद खुश

2017.08.21 01 ravijansaamnaशिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कोतवाल का नाम इस समय चर्चा पर है शिवली कोतवाली में फरयादी बेहद चैन की सांस ले रहे है। राधा मोहन ने आते ही बदमाशों के लिए सन्देश दिया था। कि वह या तो जुर्म छोड़ दे या उनकी सीमा से बाहर हो जाये। यदि उनकी सीमा के अंतर्गत कोई भी अपराधी अपराध करते पकड़ा जाता है तो उस पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। जैसा उन्होंने आते ही कहा था वैसा करके भी दिखाया। आपको बताते चले कि 7 मई 2017 को राधा मोहन द्विवेदी ने शिवली कोतवाली का प्रभार ग्रहण किया उसके बाद अपराधियों के मन में खौफ पैदा है। आम जनता कोतवाल के कार्य से बेहद खुश दिखाई दे रहे है। कोतवाल राधा मोहन द्विवेदी ने बताया कि शस्त्र अधिनियम 6 मामले, जुआ के 7 मामले, एनडीपीएस 4, दफा 60 के 37 मामले, गैंगेस्टर 6, मिनी गुंडा एक्ट 90 मामले, गुंडा एक्ट 34, पशु क्रूरता अधिनियम 17, लोक क्षति निवारण 9, विधुत 29 मामले, हत्या वांक्षित 1, बलात्कारी वांछित 1, दहेज हत्या वांक्षित 9, वही चार एक एक हजार ईनामिया के मुलजिम गिरफ्तार किए गए है। 

Read More »