Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » 2017 » August » 22

Daily Archives: 22nd August 2017

लेखपाल संघ ने बैठक कर भरी हुंकार

2017.08.22. 03 ssp news shirajiघाटमपुर, कानपुर नगर, शीराजी। स्थानीय तहसील कार्यालय में मंगलवार दोपहर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उपशाखा कुमार पूर्व मंत्री राम कुमार श्रीवास्तव व अन्य सदस्यों ने अपने-अपने विचार प्रकट किए वक्ताओं ने 6 सूत्री मांगों का आंदोलन पुनः शुरू किए जाने का आवाहन किया। जिसमें लेखपालों के कृषि गणना ग्राफ कटिंग एरिया सहित अन्य देवों का अतिशीघ्र भुगतान करने समय से वेतन भुगतान अनुभवी राजस्व निरीक्षकों की फील्ड कार्य में नियुक्ति आदि की मांग की गई। बैठक में धर्मपाल, राजकुमार पुत्र लाल, शुभम सिंह, राजेश सिंह, सुनील शर्मा आदि लेखपाल मौजूद रहे।

Read More »

दबंगों ने घर में घुसकर मारा पीटा

कानपुर नगर, शीराजी। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम लखनपुरा मैं रास्ते से निकलने के विवाद में दबंगों ने युवती वह महिला को जमकर पीटा पीड़ित पर शिकायत करने थाने गया तो पुलिस ने भगा दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम लखनपुरा निवासी विशंभर की पत्नी कुसमा ने बताया कि पुत्री पूजा कूड़ा फेंकने गई थी। रास्ते में निकलने को लेकर पड़ोसी राम बाबू की पत्नी सुमित्रा पुत्री रीता ने पूजा को पीटा उलाहना देने पर पूरा परिवार टूट पड़ा पीड़िता जान बचाकर घर के अंदर भागी तो हमलावरों ने घर में घुसकर सबको जमकर पीटा और मौके से भाग निकले समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की है।

Read More »

अन्वेशिका के माध्यम से विज्ञान समझना आसान

घाटमपुर, कानपुर नगर, संवाददाता। तहसील स्थित ग्राम शाखाहारी स्थित श्री शक्ति डिग्री कॉलेज में अन्वोशिका द्वारा माध्यमिक स्कूलों में पढ़ रहे छात्र छात्राओं के लिए विज्ञान की प्रतिभा खोज एवं प्रभावी शिक्षण किस प्रकार किया जाए इस विषय पर सोमवार को महाविद्यालय मे एक सेमिनार का आयोजन किया गया सेमिनार में क्षेत्र के आधा दर्जन स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया वहीं आईटीआई कानपुर के प्रोफेसर एचसी वर्मा ने कॉलेज में स्थापित प्रयोगशाला में छात्रों को संबोधित करते हुए कोआर्डिनेटर अमित बाजपेई ने कहा कि अनुदेशिका के माध्यम से छात्र छात्राओं को विज्ञान को आसान तरीके से समझना और नए नए प्रयोग के तहत इसे प्रभावी बनाना है।

Read More »

’बिजली के प्रेस से चिपककर फौजी की मौत’

कानपुर, संवाददाता। साढ़ चैकी क्षेत्र के गोपालपुर गांव में अमित शुक्ला उम्र 24 पुत्र छोटकू शुक्ला फौज में कार्यरत है। इन दिनों घर पर छुट्टी में था। आज दोपहर में बिजली वाले प्रेस से कपड़ो में प्रेस कर रहा था। तभी प्रेस में करेंट उतर आया। जिसमे फौजी अमित शुक्ला चिपक कर गंभीर हो गया। परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जा रहे थे । तभी रास्ते में ही मौत हो गयी। अमित फौजी दो भाई थे। दोनों फौजी थे।

Read More »

समाचारपत्रों में विकासकार्यों को प्राथमिकता दें – डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सहायक निदेशक सूचना को निर्देश देते हुए कहा कि विकास एवं शान्ति व्यवस्था में मीडिया का महत्वपूर्ण योगदान होता हैं, किसी भी स्तर पर मीडिया प्रतिनिधियो को समाचार संकलन में बाॅधा आती हो तो उसको जिला स्तरीय स्थायी समिति के माध्यम से अवगत कराया जाये ताकि उसका निराकरण किया जा सके। उन्होने कहा कि जनपद में तथाकथित पत्रकारों की गतिविधियो पर भी अंकुश लगाना व कार्यवाही करना जरूरी है। इसके लिए नवीन सूची प्रमुख संवाददाताओं/छायाकारों प्रिन्ट व इलेक्ट्राॅनिक मीडिया की सूची उनके सम्पादकीय कार्यालय से मंगा लें ताकि फर्जी पत्रकारों की धरपकड़ कर नियमानुसार उनके विरूद्ध कार्यवाही की जा सके। इसके अलावा संबंधित पत्रकार यदि इस जनपद में पत्रकारिता कर रहा है तो उसका कार्यालय कानपुर देहात मुख्यालय पर होना आवश्यक है।

Read More »

पर्यूषण पर्व पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गली होली स्थित प्राचीन मन्दिर जैन श्वेताम्बर में हमेशा की भांति इस वर्ष भी पर्यूषण पर्व आज सुबह भगवान के स्नान, पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हो गया। इस अवसर पर भगवान की प्रतिमा को चांदी की अंगिया से सजाया गया तथा मंदिर में आकर्षक सजावट की गई और महाराज वीरेशदत्त सागरजी ने प्रवचन दिये। अखंड ब्रह्मांड, मंगलाकार जी महावीर स्वामीजी, माता त्रिशला जी के प्राक्ट्य महोत्सव व सपनों की बोली बोली गई। माता ने 14 सपनों को देखा। जिसमें सपनों के, लक्ष्मीजी, रत्नों की, देवविमान, सूर्य, चन्द्रमा की बोली हजारों रूपयों में लगायी गई। जैन श्रावक व श्राविकाओं ने स्वप्न बोली में बढ़ चढ़कर भाग लेकर पुण्य विजयश्री अर्जित की। स्वप्नों की बोली के बाद बागचार परिवार की ओर से प्रसाद वितरण किया गया और जैन समाज की ओर से स्वामीभझल (भोजन) की व्यवस्था की गई तथा भजनों का भी आयोजन किया गया।

Read More »

लक्खी मेला व विराट महाबली कुश्ती दंगल का डिप्टी सीएम केशव मौर्य करेंगे उद्घाटन

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। ब्रज के ऐतिहासिक व लक्खी 106 वें मेला श्री दाऊजी महाराज में महाबली कुश्ती दंगल की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। जिसमें गोल्ड मेडलिस्ट सुशील पहलवान का आना तय हो गया है और इस दंगल के उद्घाटन के लिये उ. प्र. के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का भी कार्यक्रम तय हो गया है। वह 27 अगस्त को हैलीकाॅप्टर द्वारा यहां आयेंगे और मेला श्री दाऊजी महाराज का भी उद्घाटन करेंगे।
उक्त बातें प्रेस वार्ता के दौरान दंगल संयोजक हरीशंकर राना (भूरा पहलवान) व दंगल संरक्षक आशीष शर्मा ने बताते हुयेे कहा कि मेला श्री दाऊजी महाराज के महाबली कुश्ती दंगल में देश के जाने माने अखाड़ों के नामचीन पहलवानों के आने की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। भारत के सभी प्रमुख अखाड़ों को विधिवत आमंत्रित किया गया है। दंगल को विश्व स्तरीय बनाने के लिये डीएम के सहयोग से भारतीय कुश्ती संघ से जोड़ने का अथक प्रयास किया जा रहा है। बृज क्षेत्र की कुश्ती प्रेमी जनता को मेला श्री दाऊजी महाराज के महाबली कुश्ती दंगल में विश्व स्तरीय कुश्ती देखने का लुत्फ प्राप्त होगा।

Read More »

उद्यमियों के लिये भूखंड होंगे आवंटित

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया है कि विकास खण्ड सादाबाद, सहपऊ तथा सिकंद्राराऊ में विकसित मिनी औद्योंगिक आस्थानों में उद्योग स्थापना हेतु भूखण्ड रिक्त हैं। विकास खण्ड सिकंद्राराऊ में भूखण्ड अनुसूचित जाति तथा जन जाति के उद्यमियों तथा विकास खण्ड सादाबाद एवं सहपऊ में भूखण्ड अनुसूचित जाति, जन जाति तथा सामान्य जाति के उद्यमियों के लिये आवंटित किये जाने हैं।

Read More »

मांगों को लेकर बैंक कर्मियों ने बैंक बंद कर की हड़ताल

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। यूनाइटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियन्स के राष्ट्रीय नेतृत्त्व के आव्हान पर जनविरोधी बैंकिंग सुधारों को रोकने, एवं काॅर्पोरेट खराब ऋणों को वसूल करने एवं काॅर्पोरेट अनार्जक आस्तियों का भार बैंकों के ग्राहकों पर सेवाशुल्क बढ़ाकर न डालने आदि मांगों को लेकर इस जिले की समस्त बैंकों के अधिकारी एवं कर्मचारी हड़ताल पर रहे, जिसके कारण बैंकों के ताले नहीं खुल सके। आज पंजाब नेशनल बैंक मुख्य शाखा पर बैंककर्मियों द्वारा प्रदर्शन किया गया जिसमें अपनी मागों को लेकर नारे लगाये गये।
यू.पी. बैंक यूनियन के प्रान्तीय सहायक महामंत्री एवं फोरम के जिला संयोजक बी.एस. जैन ने कहा कि केन्द्र सरकार जनविरोधी बेंकिंग सुधार करने पर आमादा है। यह सरकार सार्वजनिक क्षेत्र को विखण्डित कर निजी क्षेत्र को प्रोत्साहित कर रही है। बैंक कर्मियों ने काफी संघर्ष करके बैंकों का राष्ट्रीयकरण कराया था। राष्ट्रीयकरण के बाद देश में अभूतपूर्व विकास हुआ है। राष्ट्रीयकरण के बाद ही देश में हरित क्रांति एवं श्वेत क्रांति आई, जिससे देश अन्न एवं दुग्ध के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हुआ।

Read More »

दिव्यांगों के कृत्रिम अंग लगते ही चेहरे खिले

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। अलीगढ़ रोड स्थित श्रीजी फार्म हाउस में 38 दिव्यांगों के चेहरे कृत्रिम अंग पाकर खिल उठे। उन्होंने जिला प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी, सांसद राजेश दिवाकर, विधायक हरीशंकर माहौर, विधायक वीरेंद्र सिहं राणा और जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह से हाथ मिलाया, बाइक चलाई और फुटबाल भी खेला। प्रभारी मंत्री ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा, प्रभु की पूजा के समान है।
बालाजी सेवा समिति ने जून में शिविर लगाकर इन 38 दिव्यांगों का चयन किया था। तीन दिन से श्रीजी फार्म हाउस में नारायण सेवा संस्थान उदयपुर की टीम ने इनको अंग लगाए व चलना फिरना भी सिखाया। शिविर का उद्घाटन प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने दीप प्रज्जवलित करके किया। तिवारी के साथ सांसद, विधायक, डीएम, एसपी व संस्थान अध्यक्ष सेवक प्रशांत भैया भी थे। जिन दिव्यांगों के पैर नहीं थे उनको कृत्रिम पैर लगते ही वे फुटबॉल खेले और बाइक भी चलाई। हाथ लगने के बाद मोबाइल से वार्ता की व हाथ मिलाकर खुशी का इजहार किया।

Read More »