Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » 2017 » August » 30

Daily Archives: 30th August 2017

संचाई विभाग की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने हेतु अभियान चलाया जायेः मुख्य सचिव

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश के नहरों की सिल्ट सफाई में ड्रोन तकनीक का उपयोग करने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जायें। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग द्वारा समय-समय पर निर्गत आदेशों के अनुपालन की रिपोर्ट प्राप्त कर अवगत कराया जाये कि निर्देशों का अनुपालन कितने प्रतिशत अभी तक सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने कहा कि अनुपालन आख्या एवं विभागीय रिपोर्ट भी विभागीय वेबसाइट पर कार्यों में पारदर्शिता लाने हेतु अपलोड कराई जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सिंचाई विभाग के नहरों, अतिरिक्त भूमि व भवनों पर सोलर पैनल लगाकर सौर ऊर्जा का उत्पादन कराने हेतु अन्य राज्यों से अध्ययन कर आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जायें। उन्होंने कहा कि तटबन्धों के स्थायित्व के लिये जूट अथवा जियो टेक्सटाइल जैसी कम कीमत वाली तकनीकी के प्रयोग हेतु विभागीय प्रस्ताव पर तकनीकी विशेषज्ञों का परामर्श प्राप्त किया जाये।

Read More »

शिवली कोतवाली में की गई शांति समिति की बैठक

2017.08.30 03 ravijansaamnaशिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कोतवाली थाने में आज बुधवार को शांति समिति की एक बैठक हुई। बैठक में दोनों समुदायों हिन्दू व मुस्लिमों ने हिस्सा लिया। दोनों समुदाय के लोगों को शांति, प्रेम व मिल जुलकर रहने की कोतवाली में चर्चा की गई। बुढ़वा मंगल की तैयारी पर उपजिलाधिकारी राजीव पाण्डे व रसूलाबाद क्षेत्राधिकारी और कोतवाल राधा मोहन द्विवेदी ने चर्चा की। जिसमे क्षेत्रीय लोगों ने भी अपनी अपनी बात को अधिकारियों को अवगत कराई जिससे किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। विशेष तौर पर शोभन मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये जायेंगे। विशेष ध्यान यातायात पर भी दिया जाएगा। ज्यादा तर दुर्घटना का खतरा बना रहता है। जिससे कई श्रद्धालु घायल हो जाते है। इस मौके पर अनुभव मिश्रा, श्याम मिश्र, केशव, इरफान, रमाकांत आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Read More »

किसानों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण आयोजित कैंप 5 सितंबर कोः डीएम

2017.08.30 0 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उत्तर प्रदेश की लघु एवं सीमान्त किसानों के उन्नयन व सतत विकास हेतु फसल ऋण मोचन योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि 5 सितंबर को जनपद मुख्यालय पर जिलास्तरीय फसल ऋण मोचन योजना का भव्य कैंप का आयोजन कर प्रथम चरण में पात्र 5 हजार किसानों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र जो प्रभारी मंत्री/सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के माध्यम से दिलाया जाना है की समुचित तैयारियों को शीघ्रता शीघ्र अंतिम रूप दे। 

Read More »