Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » 2017 » September » 02

Daily Archives: 2nd September 2017

दांतों का किया गया चेकअप

2017.09.02. 02 ssp news ch 1कानपुर, जन सामना ब्यूरो। जरौली फेस 1 स्थित स्कूल कृष्णा फाउंडेशन एकेडमी में रामा डेंटल कॉलेज के द्वारा डेंटल चेकअप कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल के सभी बच्चो के दांतों का चेकअप किया गया। स्कूल के सभी अध्यापक एवमं अध्यापिकाओं तथा बच्चों के अभिभावकों के दांतों का चेकअप किया गया। डाक्टरों ने बच्चो को दांतों की बीमारी के विषय में विस्तार से बताया। बच्चों को दांत साफ रखने के लिए सुझाव दिए गए। रामा डेंटल
वहीं स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत द्विवेदी ने बताया कि बच्चों के स्वास्थ के लिए समय समय पर ऐसे कैम्प आयोजित किये जाते रहते है।
शिविर में डॉ पवनजीत चावला, डॉ निधि शुक्ला, मिस्टर सुब्रमनियम, डॉ पूर्णिमा गौतम, डॉ तान्या दिवेदी एवम उनकी पूरी टीम मौजूद रही।

Read More »

भगवान श्री गणेश का हुआ भव्य श्रृंगार

2017.09.02. 03 ssp news ch 2कानपुर, जन सामना संवाददाता। हालसी रोड में बाबा नर्मदेश्वर सेवा समिति के तत्वावधान में गणेश पूजन का भव्य आयोजन किया गया। श्री विघ्नहर्ता की पूजा अर्चना के साथ बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हे बच्चों ने श्री गणेश जी के गाने पर डांस किया और सभी भक्तों का मन मोह लिया। पूजा में क्षेत्र के सभी गणमान्य लोगों और समाजसेवियों तथा कमेटी के सदस्यों ने सहयोग किया। श्री गणेश विघ्नहर्ता के जयकारे के साथ पूरा वातावरण भक्ति में हो गया। इस अवसर पर महिलाओं ने श्री गणेश की महाआरती का आयोजन किया। जिसमें माताओं बहनों क्षेत्र की महिलाओं ने श्री गणेश के भजन गाए और बाबा को मनाया। इस अवसर पर रवि यादव, राहुल यादव सहित अन्य भक्त लोग मौजूद रहे।

Read More »

गणेश महोत्सव सेवा समिति ने करवाया गणेश पूजन

2017.09.02. 01 ssp news ch 1कानपुर, जन सामना संवाददाता। शहर के घंटाघर स्थित श्री सिद्धिविनायक मंदिर पर सार्वजनिक गणेश महोत्सव सेवा समिति द्वारा गणेश पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई, पार्षद मोनू गुप्ता व समाजसेवियों तथा कमेटी के सदस्यों, श्रद्धालुओं ने प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना की। इस मौके पर बाबा के जयकारे के साथ पूरा वातावरण भक्तिमय हा ेगया। इस अवसर पर शहर के गणमान्य लोग रहे मौजूद रहे।

Read More »

सड़क पर बने जानलेवा गड्ढे, हो सकता है बड़ा हादसा

2017.09.02 01 ravijansaamnaकानपुर, संवाददाता। शहर के दक्षिणी क्षेत्र में मेहरबान सिंह का पुरवा गांव बसा है। कहने के लिए गांव है लेकिन शहरी क्षेत्र से कम नहीं है। सूबे का निजाम बदला तो यहां की सड़कों के हालात भी बदलने लगे है। जी हां, बर्रा 8 से मेहरबान सिंह का पुरवा को जोड़ने वाली सड़क में जानलेवा गड्ढे बन चुके हैं और ऐसे गड्ढे बन चुके हैं कि अगर किसी भी वाहन चालक ने ध्यान नहीं दिया तो वह अपनी जान गवां सकता है। वहीं रात्रिकालीन तो खतरा और बढ़ जाता है क्योंकि मार्ग प्रकाश हेतु लगी लाइटें खराब हो चुकी हैं। राहगीरों की मानें तो पाण्डुनदी के पुल के पास जानलेवा कई गड्ढे बन चुके हैं जिनसे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं गौरतलब हो कि राज्यसभा सांसद चौ0 सुखराम सिंह यादव का पैतृक गांव है और वहां पर बने विद्यालयों को जाने वाले स्कूली छात्रों को भी खतरा बना हुआ है हालांकि तात्याटोपे से जुड़े मार्ग पर श्री यादव का ध्यान ज्यादा रहता है 

Read More »