Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » 2017 » September » 05 (page 3)

Daily Archives: 5th September 2017

नीली क्रांति मिशन को प्रभावी रूप से प्रदेश में क्रियान्वित कराने हेतु विस्तृत कार्य योजना बनायी जायेः राजीव कुमार

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में मत्स्य उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु मत्स्य विशेषज्ञों / अनुभवी सलाहकारों को आमंत्रित करते हुये लखनऊ में प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन आगामी एक माह में आयोजित कराया जाये, ताकि प्रदेश के मत्स्य पालकों को अधिक से अधिक जानकारी मत्स्य उत्पादन हेतु प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि नीली क्रांति मिशन को प्रभावी रूप से प्रदेश में क्रियान्वित कराने हेतु विस्तृत कार्य योजना बनायी जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि प्रदेश में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने हेतु तालाबों एवं समस्त जल क्षेत्रों का सेटेलाइट / जी0आई0सी0 मैपिंग के माध्यम से आगामी अक्टूबर, जनवरी एवं मई माह की भौतिक स्थिति के आधार पर आंकड़ें एकत्र कर जनपदीय विभागीय अधिकारियों से स्थलीय भौतिक सत्यापन कराया जाये। उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन हेतु मत्स्य पालकों को नियमानुसार आवंटित ग्राम सभा के तालाबों के पट्टों / जलाशयों के नवीनीकरण की अवधि उत्पादन क्षमता को दृष्टिगत रखते हुये नियमों के तहत बढ़ाने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित करायें।

Read More »

दबौली व्यापार मण्डल का 5वां विशाल भण्डारा शुरू

2017.09.05 01 ravijansaamnaकानपुर, धमेन्द्र रावत। कानपुर दक्षिण क्षेत्र में आज बुढ़वा मंगल के उपलक्ष्य में दबौली, गुजैनी, रतनलाल नगर व्यापार मण्डल ने 5वां भंडारा दुर्गा मन्दिर में आयोजित किया गया। पहले पूजा करके 21 कन्याओं को बर्तन दान देकर खिलाया गया। व्यापार मण्डल के अध्यक्ष शैलेन्द्र पाण्डेय, महामंत्री गुंजन शर्मा के द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन शुरू किया गया। भण्डारे में मनोज सिंह, कात्किेय पाण्डेय, दिव्यांशू सिंह, आनन्द मिश्रा, निर्मल, गरिमा तिवारी, अदिती आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »