Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » 2017 » September » 06

Daily Archives: 6th September 2017

भू-माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही कराई जाये : राजीव कुमार

2017.09.06. 03 sspnews lucknowलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने समस्त विभागों के प्रमुख सचिवों, सचिवों एवं विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये हैं कि आगामी 16 सितम्बर तक अपने अधीनस्थ विभागीय अधिकारियों से जनपदवार शासकीय जमीन पर अवैध कब्जे, अवैध कब्जे से मुक्त कराई गयी जमीन सहित अवैध कब्जे करने वाले व्यक्ति का पूर्ण विवरण सहित वांछित सूचना प्रत्येक दशा में प्राप्त कर ली जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि प्रदेश के समस्त लेखपालों से आगामी 15 दिन में उनके क्षेत्रों में अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा अवैध कब्जे से मुक्त कराई गयी ग्राम सभा की भूमि अथवा अवैध कब्जे न होने की वांछित सूचना सहित प्रमाण-पत्र प्राप्त किया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि भू-माफियाओं से सम्बन्धित शिकायतें चाहें वह किसी भी माध्यम से प्राप्त हों उन्हें एन्टी भू-माफिया पोर्टल पर दर्ज कराने के दिये गये निर्देशों का पालन की कृत कार्यवाही से अवगत कराया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सम्बन्धित विभागों को अपने विभागवार सम्पत्ति रजिस्टर एक पक्ष के भीतर अद्यावधिक कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित करानी होगी। उन्होंने कहा कि भू-माफियाओं के विरूद्ध दर्ज मुकदमों पर नियमानुसार तत्काल प्रभावी कार्यवाही तत्परता से सुनिश्चित कराई जाये।

Read More »

प्रेमजाल में फंस कर माता बनी कुमाता…..

चार मासूमों को छोड़ प्रेमी के संग फरार
एक मासूम की मौत तो दूसरा मौत -जिन्दगी के बीच जूझ रहा अस्पताल में
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। कलयुग में मां भी अब कुमाता बन गयी है। मासूम बच्चों को तड़पता छोड कर प्रेमी के साथ गायब हो गयी। मां की याद में एक बच्चे ने तो दम तोड़ दिया। दूसरा बच्चा जिला अस्पताल में मौत व जिन्दगी से जूझ रहा है। बूढ़ी दादी मासूम बच्चो का लालन-पालन कर रही है।
बताते चले कि भारतीय संस्कृति में माता का ममतामय कहा गया है। लेकिन इस कलयुग में माॅ अपने स्वास्थ्य के कारण ममता को तड़पता छोड़ कर प्रेमी के संग रंगरलिया मनाने निकल जाती है। ऐसा ही दृश्य उस समय देखने को मिला, जब बुधवार की दोपहर सरकारी ट्रामा सेन्टर में छः वर्श के मासूम हर्शवर्धन पुत्र अनिल कुमार निवासी सैलई रामगढ़ बीमार हालत में अपनी मां को याद कर रहा था।

Read More »

फसली ऋण मोचन योजना हेतु कृषक संबंधित बैंक से दो दिन के भीतर लिंक कराये आधार: डीएम

2017.09.06 03 ravijansaamnaफसली ऋण मोचन योजना प्रमाण पत्रों का भली भांति मिलान कर ले बैंकर्स, छपाई त्रुटि हो समय रहते सही करा ले: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, समस्त बैंकर्स, एनआईसी, एडीएम, एसडीएम, बीडीओ आदि अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि फसली ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में दिये जाने वाले छप कर आये प्रमाण पत्रों को बैंकर्स भली भांति मिलान कर ले किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी न रहे यदि कोई त्रुटि हो तो उसको एनआईसी से सम्पर्क कर ठीक करा ले प्रथम चरण के प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम के लिए अब समय बहुत कम रह गया है। 

Read More »

श्रमिक पंजीयन/अंशदान की धनराशि हुई 20 रू प्रतिवर्ष के लिए तथा योजनाओं में एक वर्ष के अन्दर करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीयन/नवीनीकरण के लिए अभी तक रू0 50 पंजीयन शुल्क तथा वार्षिक अंशदान रू0 50 था तथा कतिपय आवेदन पत्रां में समयावधि की बाध्यता थी। श्रम प्रवर्तन अधिकारी विनीत त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा उत्तर प्रदेश भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार (नियोजन तथा सेवाशर्ते विनियमन) (प्रथम संशोधन) नियमावली 2017 के तहत श्रमिक अंशदान एवं योजनाओं के संबंध में संशोधन किया गया है जो श्रमिक पंजीयन करायेगा उसके लिए पंजीयन हेतु प्रत्येक आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की स्वप्रमाणित प्रतिलिपि संलग्न की जायेगी। 

Read More »

भारतीय स्टेट बैंक शाखा माती में 7 व 8 सितंबर को आधार जोड़ने का लगेगा कैंप

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारतीय स्टेट बैंक शाखा माती में 7 व 8 सितंबर को आधार जोड़ने का कैंप लगाया जा रहा है। जिन बैंक खाताधारक उपभोक्ताओं के खाते में आधार कार्ड नही लिंक है वे माती स्टेट बैंक में अपना आधार कार्ड लिंक करा ले। यह जानकारी बैंक शाखा प्रबन्धक ने दी है।

Read More »

सिकन्दरा बिल्हौर मार्ग पर बसों का संचालन शुरू, असामाजिक तत्वों के विरूद्ध एफआईआर कराये दर्ज

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सिकन्दरा -बिल्हौर मार्ग पर यात्रियों के सुविधा के लिए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सुनील दत्त ने विगत दिवस बिल्हौर बस आपरेटरों की एक मीटिंग करवाई थी जिसमें सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि अब बस को टुकडों में न चलकाकर सिकन्दरा से बिल्हौर मार्ग पर 6 सितंबर से पूरी तरह से संचालित किया जायेगा। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने भी निर्देश दिये है कि यदि कोई अराजक व्यक्ति सिकन्दरा बिल्हौर मार्ग के वाहन के संचालन में किसी भी प्रकार का अवरोध उत्पन्न कर रहा हो तो उसके विरूद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज करायी जाये तथा बस मालिक यदि पूरे मार्ग पर बस का संचालन न कर रहा हो तो वाहन के परिमिट को निरस्त कर दिया जाये। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रर्वतन को निर्देश दिये है कि वे निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराये ताकि यात्रियों को सिकन्दरा बिल्हौर मार्ग पर बसों पर यात्रा सुगम हो सके।

Read More »

शातिर लुटेरों को माल सहित किया गिरफ्तार

2017.09.06. 02 sspnews fb 2फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना टूण्डला फिरोजाबाद पुलिस ने शातिर दो लुटेरों को लूट के माल/रूपयों व अवैध असलाहों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
उक्त घटना की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी टूण्डला महेन्द्र सिंह ने वार्ता के दौरान बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला, प्रभारी निरीक्षक टूण्डला भानुप्रताप सिंह के नेतृत्व में एसआई महेन्द्र सिह भदौरिया एवं हमराही पुलिस टीम के द्वारा लुटेरों की तलाश में गस्त करते हुए उसायनी चैराहे पर पंहुँचे तो चैकिंग के दौरान विगत रात्रि में समय लगभग 10 बजे आगरा की तरफ से आ रही अपाचे गाडी बिना नंबर ग्रे रंग की को रोका गया तो मोटर साइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्ति, जिनके नाम सोनू बिरयानी पुत्र प्रेम सिह कुशवाह निवासी जैन नगर कुंआ वाली गली थाना उत्तर के पास से एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर मय 2 अदद कारतूस 315 बोर जिन्दा व एक मोबाइल नोकिया सादा व 2000 रुपये व दूसरे अभियुक्त राकेश कुमार पुत्र विजयपाल सिह यादव निवासी नगला भाऊ इण्डस्ट्रियल एरिया तहसील के पास थाना दक्षिण के पास से 2 अदद कारतूस 315 बोर जिन्दा व एक मोबाइल डब्लू-टेक रंग लाल व 1610 रुपये बरामद हुए।

Read More »

मतदाता नाम सूची में सम्मलित कराने हेतु आयोग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैः डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राज्य निर्वाचन अयोग द्वारा समस्त नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावलियों की वृहद पुनरीक्षण का कानपुर देहात का कार्यक्रम का समय सारणी निर्धारित कर दी गयी है। कार्यक्रम के अनुसार नगरीय निकायवार/वार्डवार/मतदान स्थलवार वृहद पुनरीक्षण हेतु बीएलओ, पर्वेक्षकों, सेक्टर आफिसरों एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्री करण अधिकारियों, कार्यक्षेत्र आवंटन एवं तत्ससंबंधी जानकारी लेना तथा प्रशिक्षण अवधि कार्य की समयावधि आज से 10 सितंबर तक, बीएलओ द्वारा घर घर जाकर गणना, सर्वेक्षण तथा पाण्डुलिपि तैयार करने की अवधि 11 सितंबर से 3 अक्टूबर तक, आनलाइन आवेन करने की अवधि 11 सितंबर से 25 सितंबर तक, आनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों का घर घर जाकर जांच करना 26 सितंबर से 3 अक्टूबर तक, ड्राफ्ट नामावलियों की कम्प्यूटरीकृत पाण्डुलिपि तैयार करना 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक नियत है। 

Read More »

एक ही रात में दो स्थानों पर चोरी लाखों का माल साफ

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अलग-अलग थाना क्षेत्र में एक ही रात में दो स्थानों पर चोरी की घटनाओं को चोरो ने अंजाम दिया। पुलिस ने मौके पर पहुच कर घटना की जांच पडताल की। पीड़ित लोगो ने थाने में तहरीर दी।
थाना रसूलपुर क्षेत्र के नसीरगंज नगला बरी निवासी मौहम्मद साहिद पुत्र जाहिद विगत दिन अपने घर पर ताला लगाने के बाद दिल्ली रिजवान के घर गया हुआ था। रात्रि में घर को सूना देख अज्ञात चोरो ने धाबा बोलते हुए दरबाजे का ताला चटका कर उसमें रखी लगभग 90 हजार की नगदी, घरेलू सामान चोरी कर ले गये। घटना की जानकारी आज सुबह आने पर हो सकी।

Read More »

मासूम पर आवारा कुत्ते ने बोला हमला गम्भीर घायल

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव बुर्ज नत्थू में घर में खेल रहे एक मासूम बालक पर कुत्ते ने हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव बुर्ज नत्थू निवासी सुनील कुमार का चार वर्शीय पुत्र अनुराग अपने घर में खेल रहा था। उसी दौरान अचानक घर में आवार कुत्ता घुस आया जिसने घर में खेल रहे मासूम बच्चे पर हमला करते हुए उसको बुरी तरह से घायल कर दिया। घायल बालक को किसी तरह कुत्ते से बचाते हुए परिजन जिला अस्पताल लेकर आये। 

Read More »