Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » 2017 » September » 18

Daily Archives: 18th September 2017

मुख्यमंत्री ने जारी किया ‘श्वेत पत्र-2017’

2017.09.18.07. SSP. yogiलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां लोक भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश सरकार का ‘श्वेत पत्र-2017’ जारी करते हुए कहा कि पिछले 15 वर्षों के दौरान सत्ता में रही सरकारों के कार्यकाल में प्रदेश के सभी क्षेत्रों में कुव्यवस्था व्याप्त थी। जन साधारण तथा जनमत के प्रति असाधारण संवेदनहीनता का परिचय देते हुए असामाजिक तत्वों, भ्रष्टाचारियों को प्रश्रय दिया गया। एक के बाद एक घोटाले हुए। उन्हें श्वेत पत्र के माध्यम से जनता के समक्ष रखा जा रहा है।
मुख्यमंत्री जी कहा कि विगत 15 वर्षों में प्रदेश के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पी0एस0यू0) की स्थिति काफी खराब हुई है। प्रदेश के कार्यरत पी0एस0यू0 की वर्ष 2011-12 में 6489.58 करोड़ रुपए की हानियां वर्ष 2015-16 में बढ़कर 17789.91 करोड़ रुपए हो गईं। राज्य के पी0एस0यू0 की संचित हानियां 2011-12 में 29380.10 करोड़ रुपए से अधिक थीं, जो 2015-16 में बढ़कर 91401.19 करोड़ रुपए हो गईं। वर्ष 2011-12 में पी0एस0यू0 के ऋण जहां 35952.78 करोड़ रुपए थे, वे 2015-16 में बढ़कर 75950.27 करोड़ रुपए हो गए। इससे साफ है कि सार्वजनिक उपक्रमों के संचालन में वित्तीय अनुशासनहीनता और भरपूर घोटाले किए गए। पूर्ववर्ती सरकारों की त्रुटिपूर्ण नीतियों, वित्तीय नियमों की अनदेखी और अनुपयोगी व्यय के कारण प्रदेश की वित्तीय स्थिति में असन्तुलन उत्पन्न हुआ।

Read More »

हाकर संघ का शपथग्रहण 22 सितम्बर को

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। कस्बे के मूसानगर रोड स्थित सचान गेस्ट हाउस में आगामी बाइस सितम्बर को समाचार पत्र विक्रेता संघ द्वारा शपथग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यवाहक अध्यक्ष टिंकू बाजपेयी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक कमल रानी वरूण विशिष्ठ अतिथि एस0डी0एम0 संजय कुमार व विभिन्न समाचारपत्रों के वरिश्ठ पत्रकार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

Read More »

पेशी में आए बन्दी को लेकर वकीलों व सिपाहियों में मारपीट

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। सोमवार दोपहर माती कारागार से सिविल न्यायालय (जू0डि0) घाटमपुर पेशी में आए बन्दी को अधिवक्ता के चेम्बर में बैठाने को लेकर हुए विवाद मेंवकीलों व सिपाहियों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ स्थानीय थाने में तहरीर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिनों पावर प्लाण्ट लहुरमऊ में प्रदर्शन कर रहे किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने सजेती पुलिस के साथ मारपीट की थी। जिसमें निरंजन राजपूत व विशेषा राजपूत की सोमवार को पेशी थी। दोनों बन्दियों को लेकर सिपाही राकेश सिंह व यशपाल सिंह के बस्ते पर बैठाने के लिये वकीलों ने दबाव बनाया सिपाहियों के इन्कार करने पर वकीलों के हमला करने पर सिपाहियों के साथ मारपीट की। जिससे उनकी शर्ट के बटन व बिल्ले उखड़ गये। पीड़ित सिपाहियों ने दर्जन भर वकीलों के खिलाफ स्थानीय पुलिस से शिकायत की है।

Read More »

स्कूली मैजिक पलटी, एक दर्जन छात्र घायल

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। तेज रफ्तार स्कूली वैन जैतीपुर गाॅव में अनियंत्रित होकर पलट गई, दुर्घटना में एक दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हो गये, जिन्हें उपचारके लिये प्राइवेट अस्पताल व सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार अपराह्न कस्बे के स्टेशन रोड स्थित सरस्वती ज्ञान मन्दिर की मैजिक छुट्टी के बाद छात्रों को छोड़ने गावों की ओर जा रही थी। जैतीपुर गाॅव में एक मोड़ पर तेज रफ्तार मैजिक अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में घायल छात्र दिव्यांशू पुत्र मनोज कक्षा-3 नेहा पुत्री मान सिंह निवासी ग्राम कुरसेढा अंकुश पुत्र लालाराम प्रियांशू पुत्र मनोज कक्षा-7 निवासी दुर्गागंज को ग्रामीणों ने लाद कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घाटमपुर भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद दो छात्रों को उर्सला कानपुर के लिये रिफर किया गया है।

Read More »

पर्यटन मंत्रालय ने मनाया स्वच्छता पखवाड़ा

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। पर्यटन मंत्रालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा जंतर मंतर और आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई अभियान चलाने के लिए पर्यटन मंत्रालय द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के तीसरे दिन के काम की योजना बनाई गई। तदनुसार, नामित पदाधिकारियों और अधिकारियों ने एएसआई स्मारक जंतर मंतर, नई दिल्ली का दौरा किया। पीएमयू (एसबीएम) के निदेशक पी. वेंकटेशन ने स्मारक के महत्व के बारे में विस्घ्तार से बताया। इसके बाद कर्मचारियों ने गहन साफ-सफाई कार्य संपन्न किया, जिसमें संरक्षण सहायक सहित एएसआई के सभी पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। साफ-सफाई कार्य पार्किंग क्षेत्र, सर्विस रोड, टिकट काउंटर के आसपास के क्षेत्र और पेयजल वाले क्षेत्र में किया गया।

Read More »

पं. दीनदयाल उपाध्याय ने सम्पूर्ण जीवन समाज के अंतिम छोर पर बैठे वंचित गरीब, निर्धन व्यक्तियों को जागरूक व आगे बढ़ाने का काम किया: भोले

2017.09.18.06. SSP. dio kdकानपुर, जन सामना ब्यूरो। पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर में जिलास्तरीय आयोजित तीन दिवसीय संगोष्ठी, अन्त्योदय प्रदर्शनी व समारोह कार्यक्रम का सांसद देवेन्द सिंह भोले, विधायक विनोद कटियार, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री, सीडीओ केदारनाथ सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित व पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण श्रृद्धासुमन अर्पित कर किया। सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, विधायक विनोद कटियार, डीएम राकेश कुमार सिंह ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का फीताकाटकर सभी विभागों की लगी प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया। प्रदर्शनी में लगे पं. दीनदयाल उपाध्याय के जीवनसार, व्यक्तित्व को जहां जाना वहां सरकार की विकास प्रदर्शनी को भी सचित्र भली भांति देखा तथा साथ ही प्रदर्शनी में लगे मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चित्र प्रदर्शनी के साथ अपने फोटो भी खिचवायें। समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद देवेन्द सिंह भोले ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय ने सारा जीवन समाज के अंतिम छोर पर बैठे वंचित गरीब, निर्धन व्यक्तियों को आशावादी बनाने व उनको आगे बढ़ाने का काम किया। वे चाहते थे कि गरीब के चेहरे पर मुस्कान आये तभी समाज व देश का विकास संभव है। प्रदेश और केन्द्र सरकार की भी कल्याणपरक, लाभपरक योजनायें वंचित गरीब पिछड़े, किसान को लाभाविंत करने के लिए है जिसका अधिकारी जन जन में प्रचार कर गरीबों को लाभाविंत कर उनका समाजिक आर्थिक, शैक्षणिक उत्थान में आगे आये। लक्ष्य अन्त्योदय, प्रण अन्त्योदय, पन्थ अन्त्योदय, लक्ष्य को प्राप्त करने के मूल मंत्र है। ये ज्ञान व विधा जिस समाज में होता है वे कभी भी पीछे नही रहता। पं. दीनदयाल उपाध्याय का लक्ष्य अन्त्योदय, पन्थ अन्त्योदय, प्रण अन्त्योदय, विश्वास अन्त्योदय का मूलमंत्र था जिसे प्रदेश व केन्द्र सरकार लेकर देश व समाज के विकास की ओर आगे बढ रही है।

Read More »

पुलिस अंकल! मुझे मेरी दादी और बुआ से बचाओ

2017.09.18.05. SSP. pidit girlकानपुर, अर्पण कश्यप। आवेश और पैसा लोगों के सिर पर चढ़ कर इस कदर बोलता है कि लोग रिश्ते उम्र भूल कर बस उसे बर्बाद करने पर तुल जाते हैं। ऐसा ही मामला आज कानपुर के गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के कैनाल कालोनी में घटी, जहॉ सगी दादी ने अपनी छोटी बेटी के साथ मिलकर अपने ही सगे बड़े बेटे जो की मानस्कि विक्षिप्त है की पत्नी व पॉच बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया। जिसकी सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी। अपनी ही दादी से पीड़ित छात्रा कोमल ने बताया कि उसके पिता नरेश कुमार सविता का मानसिक संतुलन खराब है। मॉ कमला देवी की शाररिक स्थिति कुछ ठीक नही रहती है। परिवार में एक भाई व तीन बहनें कोमल, कंचन व काजल रहती हैं। कोमल ने आरोप लगाया कि नौबस्ता के खाढेपुर निवासी उसकी छोटी बुआ माया का चालचलन ठीक नहीं है, जिसकी वजह से कोमल व उसकी बहने उससे दूरी बना कर रहती है। पर कोमल का परिवार पूरी तरह दादी पर आश्रित है जिसकी वजह से कोमल व उसकी बहनों को दादी व बुआ की सुननी पड़ती है। कोमल ने बताया कि उसकी बुआ उसे शादी पार्टी में वोलकम गर्ल का काम कराना चाहाती है जिसकी वजह से वो रोज नये नये लड़कों से मिलवाती है जो कि मुझे व मेरे परिवार को नापसंद है, पर इस काम का हम विरोध करते है तो हमे घर से निकाल देती है। वही बीच बचाव करने के लिये जब हमारी बड़ी बुआ आती है तो हमारी दादी व बुआ हमें व बड़ी बुआ को बहुत मारती है। आज भी बुआ हमें कही ले जाने आयी थी जिसके लिये हमने मना किया तो सुबह से घर से निकाल कर घर में ताला डाल दिया। कोमल का कहना है मुझे डर है कि मेरी बुआ और दादी मिलकर मुझसे कोई गलत काम करवाना चाहाती हैं। वही इस बात की शिकायत लेकर हम थाने पहुचे तो मेरी छोटी बुआ के थाने परिचित सिपाही लोग उसकी सुनते हैं और हमें ही डॉट कर भगा देते हैं।

Read More »

महाराजा अग्रसेन जयन्ती विशाल शोभायात्रा 21 को

भव्य मेले का आयोजल 23 व 24 को
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अग्रकुल प्रर्वतक महाराजा अग्रसैन जी की विशाल जयंती शोभायात्रा भारी धूमधाम से शहर में निकाली जायेगी। इसके साथ ही दो दिवसीय अग्रसैन मेला महोत्सव भी आयोजित होगा और जयन्ती व मेला की तैयारियां जहां जोरदार तरीके से की जा रही हैं। वहीं जयन्ती व मेला में बहुत से कार्यक्रम अलग भी नजर आयेंगे। जयन्ती व मेला महोत्सव में प्रदेश के वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल व पूर्व ऊर्जा मंत्री रविकान्त गर्ग के भी आने की संभावना है।
उक्त जानकारी श्री अग्रवाल महासभा के महामंत्री प्रदीप बंसल, अग्रसैन जयंती शोभायात्रा के संयोजक निरंजनलाल अग्रवाल (डब्बू), सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रकाश नारायण बंसल, मदन मोहन अग्रवाल, अरूण अग्रवाल ने संयुक्त रूप से संत कृपाल आश्रम में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि इस बार शोभायात्रा में ऐतिहासिक झांकियां होगी। इसके लिए बाहर से भी झांकिया आ रही हैं। जिसमें मेरठ, सहारनपुर, मथुरा व आगरा की झांकियां शामिल हैं। जबकि विशेष आकर्षक का केन्द्र उज्जैन के महाकाल की झांकी होगी।

Read More »

कवि दरबार में आयोजित हुई काव्यांजलि

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। सादाबाद गेट स्थित धन्वन्तरि औषधालय पर 162 वां कवि दरबार स्वर्गिक कवियों को काव्यांजलि रूप में समर्पित था। इसमें कवियों ने अपनी काव्य रचनाओं द्वारा स्वर्गिक कवियों का स्मरण करते हुये काव्यांजलि अर्पित कीं। कवि दरबार का शुभारंभ वीणा पाणि मां सरस्वतीजी के वंदन से हुआ।
कवि श्याम बाबू चिंतन-जिन्होंने तराशा है हमारा जीवन, उन पूर्वजों का वंदन करें। राकेश रसिक-श्री गंगा मां हैं तारन तरन, इनको करें नमन। प्रदीप पंडित-हम सभी आये यहां पूर्वजों व स्वर्गीय कवियों के सम्मान में। रामभजनलाल सक्सैना-ऐ मित्रो सुनो राष्ट्र भाषा हिन्दी महान है, यह भारत की शान है। श्रीनाथ अबोध-सुख, समृद्धि, निर्माण का अद्भुत है संस्कार।

Read More »

तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय प्रदर्शनी का समापन

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। जनपद के सासनी ब्लाक में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के तत्वाधान में अयोजित तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय प्रदर्शनी का आज सायं 4 बजे समापन किया गया। प्रदर्शनी में प0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन चरित्रों तथा कार्यकलापों तथा सरकार की संचालित योजनाओं से सासनी ब्लाक के लोगो को परचित कराया गया।
इस प्रदर्शनी में सूचना विभाग के अतिरिक्त चिकित्सा, कृषि, मत्स्य, उद्यान, समाज कल्याण, बाल विकास, कौशल विकास मिशन, पंचायतीराज, पशुपालन विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा अपने विभागीय स्टाॅल लगाकर जनसामान्य को योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर सिचाई एवं जल संसाधन विभाग के द्वारा समेकित जल संग्रहण प्रबंधन कार्यक्रम (आई0डब्लू0एम0पी0) के अंतर्गत ग्रामीणों को भू जल संरक्षण, वनीकरण, वायु तथा मृदा क्षरण को रोकने के उपायो पर जानकारी दी गयी। इसके अलावा वाटर शेड विकास कार्य के अंतर्गत मेडबन्दी, बांध, तलाबों एवं अन्य जल संरक्षण संरचनाओ के द्वारा जल बचाव के तरीको से उपस्थित लोगो को अवगत कराया गया। इसी तरह कृषको को अनाजों के सुरक्षित भण्डारों तथा असली नकली उर्वरको की पहचान के बारे में बताया गया।

Read More »