Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » 2017 » September » 26 (page 3)

Daily Archives: 26th September 2017

नशा एवं तंबाकू उन्मूलन के लिए निकाली जागरुकता रैली

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। एसएन सेन बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज के तत्वाधान में महाविद्यालय की रेंजर प्रकोष्ठ की एक रैली नशा एवं तम्बाकू उन्मूलन पर निकाली गई यह रैली महाविद्यालय से एलआईसी बिल्डिंग माल रोड से आरंभ होकर फूलबाग, नानाराव पार्क, पनचक्की चैराहा, नरौना चैराहा होती हुई कॉलेज परिसर में वापस आई छात्राओं ने स्थान स्थान पर लगी गुमाटियों, दुकानों जिनमें तम्बाकू, सिगरेट, पान मसाला एवं गुटखे के पैकेट बिक रहे थे उन दुकानदारों एवं व्यक्तियों जो खरीदकर गुटखा खा रहे थे। उन्हें तम्बाकू खाने से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी देश को बचाना है नशा मुक्त बनाना है स्लोगन के साथ छात्राओं की गूंज ने लोगों को आकर्षित किया जागरुकता रैली का नेतृत्व रेंजर प्रभारी डा प्रीति पांडे द्वारा किया गया।



एसएन सेन बालिका विद्यालय परिसर में भी छात्राओं ने सभी शिक्षकों कर्मचारियों को भी नशा उन्मूलन की जानकारी दी प्राचार्य डॉक्टर पूर्णिमा त्रिपाठी के सहयोग एवं आदेश से ही यह रैली सफल हुई।

Read More »

रैली फॉर रिवर्स के समर्थन में जागरुकता कार्यक्रम का किया आयोजन

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। डीएवी कॉलेज के तत्वाधान में कार्यक्रम संयोजिका डॉ कुमुद बाला की अध्यक्षता में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए डॉ कुमुद बाला ने बताया कि सभागार में रैली फॉर रिवर्स के समर्थन में एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्राचार्य डीएवी कॉलेज अमित कुमार श्रीवास्तव के कर कमलों द्वारा किया गया। सूख रही नदियों के अस्तित्व को बचाने के लिए फाउण्डेशन के माध्यम से सद्गुरु ( श्री जग्गी वासुदेव ) ने 16 राज्यों की यात्रा कर जो अलख जगाई है।



उसे डीएवी कॉलेज ने पूर्ण समर्थन दिया है। दिए गए नंबर 8000980009 पर अधिकतम मिस कॉल करने के इस अभियान में महाविद्यालय के शिक्षकों विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की प्राचार्य डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को प्राकृतिक संसाधनों नदियों आदि के संरक्षण के प्रति संवेदनशील होने के लिए प्रेरित किया। 

Read More »