Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » 2017 » October » 15 (page 2)

Daily Archives: 15th October 2017

रिटायर्ड दरोगा ने किया जीना हराम!

⇒ दबंग एवं सेक्स राॅकेट चलाने वाली महिला के घर दरोगा का है आना जाना
⇒ पीड़िता व उसके पति का दरोगा ने कर रखा जीना हराम, फर्जी मुकदमा लगाकर भिजवाया थाने
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। एक रिटायर्ड दरोगा की सह पर क्षेत्र में सेक्स राकेट चलाने वाली दबंग महिला से क्षेत्र के निवासी परेशान है। दरोगा के बल पर वह कई काले धंधे करती है। इस दबंग महिला के यहां आने वाला दरोगा क्षेत्र की महिलाओं पर बुरी नजर ही नहीं रखता बल्कि आते जाते अश्लील टिप्पणी भी करता है। इसी प्रकार दबंग महिला के घर के सामने रहने वाली एक अन्य महिला से दरोगा ने अश्लील टिप्पणी कर दी, जब महिला व उसके पति ने इसका विरोध किया तो दरोगा गाली गलौज पर उतर आया और फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दी। हालात बदतर तब और हो गये जब दरोगा इन पति-पत्नी के पीछे पड़ गया और पीड़िता के पति पर उल्टा फर्जी मुकदमा लिखवा दिया। अब पीड़ित पति-पत्नी अपनी फरियाद लेकर अधिकारियों के चक्कर लगा रहे है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नही हो रही है।

मामला बर्रा थाना क्षेत्र का है। डी- 236 धर्मेन्द्र नगर निवासी पीड़ित पप्पू कठेरिया ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ निवास करता है तथा उसके घर के सामने ही एक दबंग महिला रहती है जिसका एक रिटायर्ड दरोगा बृृजेन्द्र सिंह के साथ नाजायज सम्बन्ध है तथा यह महिला क्षेत्र में जरायम पेशे के साथ सेक्स राकेट चलाती है जहां कई युवक और युवतियों का आना जाना है, जिसकी जानकारी क्षेत्र के सभी लोगों को है। लेकिन कुछ कहने से कतराते हैं। पीड़ित की पत्नी ने बताया कि जब वह घर से कहीं जा रही थी तो उक्त दरोगा ने उसपर अश्लील टिप्पणी कर दी, जिसका उसने मौके पर विरोध किया, जिसपर दरोगा ने पीड़ित महिला से गाली गलौज की। आवाज सुनकर महिला का पति भी आ गया लेकिन दरोगा ने कहा कि अब वह उन्हें जीने नहीं देगा और इतने मुकदमे लगवायेगा कि चैन हराम हो जायेगा।

Read More »

महिलाओं को व्यूटी पार्लर एवं सिलाई प्रशिक्षण सोमवार से

सासनी, हाथरसः जन सामना ब्यूरो। किशनगढी जलेसर रोड सासनी स्थित केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में महिलाओं को सोमवार से मिलेगा महिलाओं को व्यूटी पार्लर एवं सिलाई का 30 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा ।

शनिवार को यह जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक अजीत प्रसाद ने बताया कि इसमें महिलाओं को गुजराती, बगाली, मराठी, अरेविक, मारवाडी, दुल्हन, महाराष्ठी एवं नेल आर्ट, थे्रडिंग, वैक्स, व्लीच, मेरिक्योर, पेडीक्योर, फेशियल, दुल्हन मेकप, कटिंग, बालों में मेंहदीं आदि के विशेष गुर सिखाये जायेंगें तथा महिला टेलर में महिलाओं को सलवार सूट, पेटीकोट, गाउन, शर्ट, ब्लाउज, बेस्टर्न परिधान एवं बुटीक स्तर के जिससे कि महिलाओं को रोजगारपरक बनाया जा सकें। स्कील डव्लपमेंट के गुर एन के सेंगर द्वारा दिये जायेगे। इसके साथ प्रशिक्षार्थीयों के लिऐ नि.षुल्क भोजन, तथा प्रशिक्षण से सम्बधित सामग्री प्रदान की जायेगी।

Read More »