Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » 2017 » November » 25 (page 2)

Daily Archives: 25th November 2017

एनसीसी कैडिटों ने किया रक्तदान

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। एनसीसी दिवस पर आज कई स्कूलों के एनसीसी कैडिटों द्वारा बागला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पर रक्तदान किया गया और रक्तदान करने वाले एनसीसी कैडिटों लडके व लडकियों में रक्तदान को लेकर भारी उत्साह दिखा।
एनसीसी दिवस पर आज आयोजित रक्तदान शिविर बागला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पर आयोजित किया गया तथा रक्तदान शिविर का शुभारम्भ 9 उ.प्र. वाहिनी के सूबेदार मेजर द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर सूबेदार मेजर सुभाष ने कहा कि रक्तदान महादान है। उन्होंने कैडिटों को महत्व बताते हुए कहा कि हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिन्दगियों को बचाता है और इस बात का एहसास तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिन्दगी और मौत के बीच जूझता है और उस वक्त हम उसको बचाने के लिए खून के इंतजाम के लिए जद्दोजहद करते हैं। इसलिए हम आज से ही दूसरों की भलाई के लिए सोचते हुए रक्तदान जैसे महत्वपूर्ण कार्य को करने को लोगों को जागरूक करें।

Read More »

क्रिकेट प्रतियोगिता:डीपीएस स्कूल अलीगढ़ फाईनल में

हाथरसः जन सामना ब्यूरो । सीबीएसई संबद्ध डीपीएस हाथरस द्वारा आयोजित द्वितीय न्.14 इण्टर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरेे सेमी फाइनल मैच में डीपीएस अलीगढ़ ने विद्या सागर एकेदमी राया मथुरा को 10 विकेट से हराकर मेजबान डीपीएस हाथरस के साथ फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया।टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का गलत फैसला आज विद्या सागर एकेदमी राया मथुरा ने लिया और पूरी टीम सिद्धार्थ चैधरी की घातक गेंदबाजी के आगे मात्र 27 रन पर ही सिमट गयी। कोई भी बल्लेबाज दहाई की रन संख्या पर नहीं पहुँचा। सर्वाधिक 13 रन अतिरिक्त के रुप में आए। अक्षय वशिष्ठ ने 3/2, पवन मदन 5/3, सिद्धार्थ 2/5 विकेट लिए। जवाब में डीपीएस अलीगढ़ ने आवश्यक रन 9.5 ओवरों में ही वगैर विकेट खोए प्राप्त कर लिए। आदर्श मिश्रा ने 17 रन का योगदान दिया। मानव भारद्वाज ने 4 रन बनाए। मैच के अंत में सिद्धार्थ चैधरी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

Read More »

क्षत्रिय महासभा की बैठक 9 को

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा बैठक का आयोजन आगामी 9 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से मैंडू रोड स्थित क्षत्रिय धर्मशाला पर किया जा रहा है। जिसमें क्षत्रिय शिरोमणी वीर महाराणा प्रताप जी की शोभायात्रा में क्षत्रिय बंधुओ द्वारा किये गये सहयोग करने वाले सभी क्षत्रिय बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए सभी को आभार पत्र व प्रशस्ति पत्र भेंट किये जायेंगे।

Read More »

लगाया गया व्यसन मुक्ति एवं सर्वधर्म सद्भाव शिविर

हाथरसः जन सामना ब्यूरो । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के अलीगढ रोड स्थित आनन्दपुरी कालोनी के राजयोग प्रशिक्षण केन्द्र के सानिध्य में मैडीकल विंग के सौजन्य से ‘‘मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत अभियान’’ के अन्तर्गत बागला काॅलेज के मैदान में व्यसन मुक्ति शिविर एवं सर्वधर्म सद्भाव शिविर का आयोजन किया जा रहा है। चित्र प्रदर्शनी की स्पष्ट करते हुए ब्रह्मावत्सों ने बताया कि हर सिगरेट मनुष्य के लगभग 6 से 8 मिनट जीवन के कम कर देती है। यह जानते हुए भी सिगरेट और बीड़ी का उपयोग निरन्तर बढ़ता ही जा रहा है। एक सिगरेट के धूँए में फसलों के हानिकारक कीटों को नष्ट करने के लिए प्रतिबन्धित डी0डी0टी0, दीमक को नष्ट करने वाली आर्सेनिक, कलकारखानों से निकलने वाला कार्बन माॅनो औक्साइड एवं कार्बनडाई आॅक्साइड आदि 40 से भी अधिक विषैली गैसें निकलती हैं। उपचार बताते हुए उन्होंने कहा कि सबसे पहला उपचार है स्वयं पर नियंत्रण रखना, होम्योपैथी दवाओं के सहयोग से भी इनसे मुक्त हुआ जा सकता है। इस अवसर पर सभी धर्मों की आत्माओं के परमपिता परमात्मा षिव का सत्य सनातन परिचय देने तथा लोगों में सद्भाव जागृति हेतु षिव दर्षन आध्यात्मिक प्रदर्षनी का भी आयोजन किया जा रहा है।

Read More »

वाहन चैकिंग के स्थान पर हैलमेट खरीदने की अनिवार्यता हो

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। यातायात जागरूकता हेतु पर्यावरण सुरक्षा संस्थान के तत्वावधान में आगरा रोड स्थित कोचिंग सेन्टर राज क्लासेज पर गोष्ठी हुई।
पर्यावरण सुरक्षा संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भवतोष मिश्र ने कहा कि अव्यवस्थित यातायात जहां सड़क दुर्घटनाओं व झगड़ों को आमंत्रण देता है वहीं अव्यवस्थित यातायात की वजह से जगह-जगह लगने वाले जाम के दौरान होने वाला वायु व ध्वनि प्रदूषण पर्यावरण को प्रदूषित करता है जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने मांग की कि वाहन चैकिंग के दौरान चैकिंग स्थल पर हैलमैट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये और बगैर हैलमेट चलने वाले दोपहिया वाहन चालकों के लिये मौके पर ही हैलमेट की खरीद अनिवार्य की जाये। साथ ही पेट्रोल भरवाते समय दोपहिया वाहनों के चालक पर हैलमेट होना अनिवार्य किया जाये।

Read More »

यातायात नियम बताकर बांटे हेलमेट

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। उ.प्र. पुलिस द्वारा आमजनों में यातायात के नियमों की जागरूकता लाने व दुर्घटनाओं से बचने हेतु चलाये जा रहे यातायात माह के अन्तर्गत आज तालाब चैराहा पर यातायात जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें लोगों को यातायात ेके नियमों के बारे में जानकारी दी गई।
तालाब चैराहा पर आयोजित यातायात जागरूकता शिविर में पुलिस कप्तान सुशील चन्द्रभान, अपर पुलिस अधीक्षक डा. अरविन्द कुमार, सीओ सिटी सुमन कनौजिया, सांसद पत्नी श्रीमती श्वेता चैधरी, सांसद प्रतिनिधि मुकेश पौरूष, उ.प्र. ट्रक ट्रांसपोर्ट एसो. के पश्चिमी उ.प्र. के प्रभारी किशन लाल शर्मा, जिलाध्यक्ष रवेन्द्र सिंह राजू, शहराध्यक्ष शरद माहेश्वरी, अमित बंसल, एआरटीओ महेश शर्मा आदि मंचासीन थे। पुलिस अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में मौजूद लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया और कहा कि सडक पर चलते समय तमाम बातों को ध्यान में रखकर चलना चाहिये जिससे कि कोई अप्रिय घटना होने से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय चालक को हेलमेट अवश्य पहनना चाहिये।
कार्यक्रम में पुलिस कप्तान सुधील चन्द्रभान ने कहा कि कार चालक व बडे वाहन चालक शराब पीकर वाहन न चलायें और नशे में ड्राइविंग करना खतरे से खाली नहीं है तथा किसी एक व्यक्ति की असमय मृत्यु हो जाने से उसके परिवार को तमाम समस्याओं का सामना करना पडता है।इस दौरान दोपहिया वाहन चालकों को अधिकारियों द्वारा हेलमेट वितरित किय गये।

Read More »

स्कूल के ताले चटकायेः सामान पार

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कस्बा मैण्डू स्थित एक स्कूल के ताले चटका कर अज्ञात चोर बीती रात्रि को लाखों रूपये कीमत का सामान चोरी कर ले गये। घटना से कस्बा में खलबली मच गई है।े
बताया जाता है कस्बा मैण्डू के नजदीक हाइवे किनारे स्थित केशव एजूकेशनल संस्थान के बीती रात्रि को ताले चटका कर लाखों रूपये कीमत के सामान एलईडी, इंवर्टर, बैटरी, डीबीआई रिकोर्डर, गैस सिलेण्डर, सिलिंग फेन व अन्य तमाम सामान को चोरी कर ले गये। घटना की आज सुबह स्कूल खुलने पर पता चली तो भारी खलबली मच गई और लोगों की मौके पर भीड लग गई।

Read More »