Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » 2017 » December (page 5)

Monthly Archives: December 2017

7 जनवरी से 14 जनवरी 2018 को शहीद दिवस मनाने की तैयारी

रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) तिलकधारी की अध्यक्षता में 07 जनवरी से 14 जनवरी 2018 तक मनाये जाने वाले शहीद दिवस की तैयारी की समीक्षा बैठक बचत भवन सभागर में सम्पन्न हुई। विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 07 से 14 जनवरी 2018 तक शहीद दिवस मनाया जायेगा। 07 जनवरी को मुंशीगंज शहीद स्थल से प्रारम्भ होगा। 08 जनवरी को सेहगों एवं राजामऊ शहीद स्थल, महराजगंज, 09 जनवरी को करहिया बाजार शहीद स्थल सलोन, 10 जनवरी को दौलतपुर शहीद स्थल ऊँचाहार, 11 जनवरी को सरेनी शहीद स्थल, 12 गंगागंज एवं मनेहरू शहीद स्थल, 13 जनवरी को कोन्स शहीद स्थल में शहीद दिवस मनाया जायेगा। 14 जनवरी को शंकरपुर शहीद स्थल, राणा बेनी माधव की कर्मस्थली ऊँचाहार में शहीद दिवस का समापन किया जायेगा। शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर दिनांक 06.01.2018 को सांयकाल 05 बजे जिलाधिकारी रायबरेली द्वारा दीपदान किया जायेगा, दिनांक 07.01.2018 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे श्रद्धाजंलि समारोह होगा, शहीद स्मारक पर सफाई व्यवस्था, चूना, अलाव, पानी की व्यवस्था एवं नदी के दोनो ओर रास्तों पर प्रकाश व्यवस्था का कार्य नगर पालिका परिषद रायबरेली द्वारा की जायेगी। 07.01.2018 को स्कूली बच्चों के कार्यक्रम मध्यान्ह 12ः00 बजे अपरान्ह 2 बजे की अवधि में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली द्वारा आयोजित किया जायेगा। किसान आन्दोलन विषय पर छात्रों की वाद विवाद प्रतियोगिता एवं निबन्ध प्रतियोगिकता विभिन्न विद्यालयों के माध्यम जिला विद्यालय निरीक्षक रायबरेली द्वारा आयोजित की जायेगी यह कार्य मध्यान्ह 12ः00 बजे से 02ः00 बजे तक किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत शिक्षाप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत करने हेतु एकीकरण उत्तर प्रदेश की टीम प्रस्तुत करेगी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान रायबरेली विकास प्राधिकरण रायबरेली के नेतृत्व में जिला प्रशासन एवं विशिष्ट जनों द्वारा किया जायेगा।

Read More »

विद्युत कटौती से छात्रों को तैयारी में हो रही दिक्कत

ऊंचाहार रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। ऊंचाहार तहसील विद्युत उपकेन्द्र से विद्युत कटौती निरंतर जारी है हलाकि इस उपकेन्द्र से ग्रामीणांचलों के साथ साथ ;तहसील परिसर; ऊंचाहार नगर; सीएचसी ऊंचाहार को विद्युत सप्लाई किया जा रहा है। हैरत की बात ये है कि इस उपकेन्द्र से सटा तहसील है और यहीं से विद्युत कटौती जारी होने पे प्रशासन विद्युत विभाग पे कटौती को लेकर क्यों कार्यवाही नही करता है जिसको लेकर एक प्रश्न खडा है और तो और इसी उपकेन्द्र से सत्ता के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का क्षेत्रीय आवास भी है हैरत की बात ये है कि यहां के विद्युत कटौती के कारण मंत्री के आवास तक मे अंधकारमय व्याप्त है। इस उपकेन्द्र के अन्तर्गत यदि विद्युत आती भी है तो वह इतनी कम होती है कि वह जुगनू की जैसे जलता रहता है। जिसमे यूपी बोर्ड की परीक्षा नजदीक होने पे परिक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने तक मे मुसीबतों का सामना करना पड रहा है। ग्रामीणांचलों मे आटा चक्की; नलकूप ठप्प तो मोबाइल तक डिस्चार्ज पडे हुए है।

Read More »

आजाद डिग्री कॉलेज का वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

कानपुरः संवाददाता। घाटमपुर बारी भीतरगांव स्थित आजाद डिग्री कॉलेज का वार्षिक समारोह बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज बहादुर सिंह चंदेल शिक्षक विधायक को चंद्रशेखर डिग्री कॉलेज के प्रबंधक राजेंद्र प्रताप सिंह ने शॉल ओढ़ाकर व प्रबंधक अरविंद सिंह ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विद्यालयों के प्रबंधक प्रधानाचार्य अभिभावक क्षेत्रीय नागरिक छात्र-छात्राएं आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने नाटक गीत भाषण व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर मौजूद लोगों की वाहवाही व तालियां बटोरी।

Read More »

अन्तर्राज्यीय गैग के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार

यूपी के साथ हरियाण उडीसा के वाहन किये बरामद
फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। विगत काफी दिनों से अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बाइक चोरी की घटनायें हो रही थी। पुलिस ने घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कमर कस ली। क्राइम ब्रान्च टीम थाना उत्तर की सुयक्त टीम द्वारा वाहन चोरी को दबोचने के लिए कार्यवाही करते हुए अन्तर्राज्यीय गैग के चार सदस्यों को 28 बाइों एक कार सहित दबोच लिया। पकडे गये वाहन चोरो से उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाण ,उडीसा राज्य की गाडियों भी बरामद की गयी है।
उक्त मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी डा0 मनोजकुमार, एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने सयुक्त रूप से बताया कि जनपद में बाइक चोरी की घटनायें बढ़ती जा रही थी। घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्राधिकारी डा0 अरूण कुमार क्राइम ब्रान्च प्रभारी नीरज कुमार मिश्रा थाना उत्तर प्रभारी लोकेश भाटी की सयुक्त टीम गठित करते हुए ठोस सूचना संकलन कर अति शीघ्र कार्यवाही के निर्दंेश दिये गये थे। रात्रि में मुखबिर की सूचना पर उक्त टीम का सफलता हाथ लगी जब गोपाल नगर जलेसर रोड अनिल पण्डित के मकान के पीछे खाली पडे प्लाॅट में कुछ बदमाशों द्वारा चोरी एवं लूट की बाइकों को बेचने के उद्देश्य से एकत्रित हुए। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चार लोगो को मौके से दबोच लिया। वही चार लोग अंधेरे का फायदा उठाते हुए फायरिंग कर भाग निकले। पकडे गये अभियुक्तों में थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहाग नगर निवासी अंशुल यादव पुत्र जगत प्रसाद यादव, थाना उत्तर के परशुराम कालौनी निवासी अमित पुत्र रामप्रकाश बढ़ई, टापा पैठ निवासी शिवम उर्फ भल्ला पुत्र करनसिंह, सुहाग नगर थाना दक्षिण मनोज कुमार पुत्र राममहेश कुशवाह बताये गये। भगाने वालों में थाना उत्तर के रामकिशन नगर निवासी मोनू मेण्टल पुत्र मुन्नालाल, आकाश पुत्र मुन्नालाल, सत्यनगर निवासी धर्मेन्द्र पुत्र पूरनसिंह, राकेश उर्फ पिक्कू घर्मेन्द्र का जीजा बताया गया।

Read More »

बच्चों को दिए गए स्वेटर

इटावा ब्यूरोः जन सामना ब्यूरो। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, इटावा ओ0 पी0 सिंह के अभिनव प्रयास एवं निर्देशन में स्वयंसेवी संस्थाओं, समाज के सम्पन्न नागरिकों तथा जन सहयोग के माध्यम से शीतऋतु में परिषदीय विद्यालयों के छात्र / छात्राओं को स्वेटर उपलब्ध कराने की अनोखी पहल की गई है। जनपद के सभी विकास खण्डों एवं नगरक्षेत्र के 70 विद्यालयों के जन सहयोग से निःशुल्क स्वेटर वितरित किये गऐ। जनपद के विभिन्न विद्यालयों में समारोह आयोजित कर लगभग 3500 छात्र / छात्राओं को स्वेटर वितरित किये गये। जिससे शीत ऋतु में स्वेटर के बिना विद्यालय आने वाले विद्यार्थियों के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे। इसी क्रम में नगर क्षेत्र में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में प्रभारी जिलाधिकारी ध्मुख्य विकास अधिकारी ने स्वेटर वितरण कार्यक्रम में कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी इटावा का जनसहयोग से स्वेटर उपलब्ध कराने का प्रयास प्रशंसनीय है। उन्होने कहा कि बच्चे किसी भी समाज और राष्ट्र की नींव होते हैं और उनकी अच्छी शिक्षा और संस्कार ही एक सशक्त और समृद्व राष्ट्र का निर्माण करते है। इस अवसर पर उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के 100 तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर के 40 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किये। उन्होंने बच्चों को चाॅकलेट भी वितरित किये। इस मौके पर जिला समन्वयक अरूण कुमार,अर्चना सिन्हा एवं अन्य मौजूद रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, इटावा ओ0पी0 सिंह ने कहा कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं और इनकी सहायता को किया गया व्यय सच्चा दान है। उन्होंने कहा कि हम जीवन भर देश और समाज से बहुत कुछ ग्रहण करते है।

Read More »

निराश न हों शिक्षामित्र: वक्त बदलेगा

हाथरसः जन सामना संवाददाता। आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसियेशन की बैठक पुरानी कलैक्टेªट परिसर में जिलाध्यक्ष ब्रजेश वशिष्ठ की अध्यक्षता में हुई। संचालन जिला मीडिया प्रभारी विनय भारद्वाज ने किया।
बैठक में शिक्षामित्रों को संबोधित करते हुये जिलाध्यक्ष ब्रजेश वशिष्ठ ने कहा कि वर्ष 2017 के साथ ही हमारा बुरा वक्त भी विदाई लेगा और संगठन के प्रयासों से आने वाला वर्ष 2018 हमारे लिये भी खुशियों की सौगात लेकर आयेगा और हमारा भविष्य भी उज्जवल होगा। आप लोग कतई निराश न हों। उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय में 8 जनवरी 2018 को संगठन की याचिका पर होने वाली सुनवाई में राज्य सरकार व एन.सी.टी.ई. को अपना हलफनामा दाखिल करना है। संगठन ने यह याचिका 9 अगस्त 2017 को भारत सरकार द्वारा जारी आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु दाखिल की है, जिसमें संविदाकर्मी अपने पद पर रहते हुये 2019 तक अपनी योग्यता पूरी करने के लिये स्वतंत्र हैं। भारत सरकार द्वारा ही श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने मजदूर की न्यूनतम मजदूरी 24 हजार रू. प्रतिमाह निर्धारित की है जो 28 अगस्त 2017 को जारी किया गया है। जबकि इसके बाद उ.प्र. के प्रशिक्षित स्नातक शिक्षामित्रों को 10 हजार मानदेय दिया जा रहा है। यह कहां का युवाओं के साथ न्याय है।

Read More »

महाराणा प्रताप शोभायात्रा के सहयोगी सम्मानित

हाथरसः जन सामना संवाददाता। क्षत्रिय धर्मशाला मैण्डू रोड पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अखिल भारतीय क्षत्रिय महा सभा द्वारा 4 जून को वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में जनपद में प्रथम वार निकाली गयी क्षत्रिय शिरोमणी शोभायात्रा में तन, मन और धन से सहयोग करने वाले जनपद के समस्त क्षत्रिय शिरोमणीयों को अभिनन्दन/सम्मान पत्र देकर सम्मानित पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा ने कहा कि संगठन को मजबूती से चलाने हेतु जनपद के अन्दर बृहद रूपसे सदस्यता अभियान चलाया जाये तथा सभा क्षात्रिय भाई केवल क्षत्रित्व भाव से काम कर गौत्र बाद से दूर रहें तथा एक दूसरे के प्रति प्रेम का भाव रखते हुए संगठन में शामिल होकर समाज के उत्थान हेतु कार्य करें। किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष कुशलपाल सिंह पौरूष ने कहा कि जनपद एवं राष्ट्रीय स्तर पर जितने भी क्षत्रिय संगठन संचालित हैं उन सभी को एक मंच पर आकर एकत्रित होकर कार्य करना चाहिए जिससे हमारी एकता और अखण्डता को अभूतपूर्व बल मिलेगा लक्ष्मी राज सिंह ने कहा कि संगठन के द्वारा दाऊजी मेला में जीर्ण क्षीण पडे क्षत्रिय शिविर का जीर्णोध्दार कराया जावे तथा गरीब बच्चों की पढाई की व्यवस्था भी संगठन के माध्यम से करायी जाये। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार ने कहा कि सर्व प्रथम् क्षत्रिय समाज में शिक्षा पर बल देने के साथ क्षत्रियसमाज में ब्याप्त ब्यसनों से मुक्ति हेतु जागरूकता लाने का कार्य किया जाये तथा किसी भी क्षत्रिय भाई के साथ हो रहें अत्याचार के विरूद्ध संगठन को पूरी मजबूती के साथ अन्त समय तक खढे होकर अपने भाई की मदद करनी चाहिए और गलतकार्य करने वाले च्यक्ति के साथ संगठन को कभी खडा ना होरक उल्टा उसका विरोध करना चाहिए।

Read More »

दोस्त के घर की कहकर घर से निकले युवक का मिला शव

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहाग नगर में विगत रात्रि में दोस्त के घर मिलने आये युवक का शव मिलने से परिजनों में हडकम्प मच गया। पुलिस ने रात्रि में शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया था।
थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहागनगर सैक्टर नम्बर तीन निवासी पुलिस से रिटार्ड सुखवीर यादव का 32 वर्षीय पुत्र सन्तोष यादव विगत रात्रि में अपने दोस्त का फोन आने की बात कहते हुए रात्रि में घर से निकल गया। काफी देर तक वह घर नही लोटा तो परिजनों को काफी चिन्ता हुई। फोन पर बात करने पर उसने बताया कि लैवर कालौनी में एक दोस्त के घर पर ही कुछ सम बाद उसका फोन उठना बन्द हो गया। अर्धरात्रि में किसी ने जानकारी दी कि सन्तोष लहुलुहान हालत में सुहाग नगर विेजेता कारखाने के पास पडा हुआ है।

Read More »

15 लाख की चरस के साथ गिरफ्तार

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना टूण्डला पुलिस क्राइम ब्रान्च की टीम द्वारा 15 किलो चरस के साथ एक अभियुक्त को दबोच लिया। जिसकी बाजार की कीमत 15 लाख अन्तर्राष्ट्रीय बाजर का मूल्य 1.5 करोड रूपये बताया गया।
वरिष्ट पुलिस अधीक्षक डा0 मनोज कुमार द्वारा वार्ता के दौरान बताया गया कि थाना टूण्डला पुलिस ने क्राइम ब्रान्च की टीम के साथ मिलकर एक व्यक्ति को बडे चैराहा टूण्डला से टैम्पों से उतर कर समा्रट नगर की ओर जाते समय दबोच लिया। जिसके पास से 15 किलो चरस बरामद किया गया। पुछताछ पर पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम थाना पचोखरा के गांव छिकाऊ निवासी पुरूषोत्तम शर्मा पुत्र मलखानसिंह बताया। चरस की कीमत लगभग 15 लाख रूपये बतायी गयी। जबकि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में उसका मूल्य 1.5 करोड रूपये बताया गया है। पुछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि वह काफी दिनों से चरस बेचने का कार्य कर ता था। यह चरस नेपाली नामक व्यक्ति लाकर उसको देता है वह शहर में छोटे-छोटे पैेकेट बनाकर अन्य लोगो को बैचता है। उक्त अभियुक्ता को पकडने वाली टीम थाना प्रभारी निरीक्षक टूण्डला मुनीशचन्द्र उ0नि0 नीरज कुमार मिश्रा क्राइम ब्रान्च टीम राहुल यादव क्रि0 इ0वि0 अरूण कुमार सर्विलान्स, मुकेश कुमार आशीष शुक्ला का0 अमित उपाध्याय आदि थे।

Read More »

मेयर ने किया सत्यनगर में निरीक्षण

चोक नालियां करायीं मौके पर ही साफ
लोगों से किया आग्रह-कूड़ेदान में ही डालें कूड़ा
फिरोजाबादः संवाददाता। नगर निगम मेयर नूतन राठौर ने प्रातः 7ः30 बजे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम स्वच्छता अभियान के तहत वार्ड नंबर 17 सत्य नगर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय क्षेत्र में नाले व नालियाॅ के चैक होने की समस्या पायी गयी जिसमें कूडे के ढेर लगे हुये है। वहाॅ मौके पर सफाई भी करायी गयी। कई खाली प्लाॅटो में भी नालियों का गन्दा पानी भर जाता है। जिसमें भी कूडा एकत्रित हो जाता है, उसको भी साफ कराने के निर्देश दिये गये।

Read More »