Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » 2017 » December » 02 (page 4)

Daily Archives: 2nd December 2017

तालाब में उतराता मिला मासूम का शव

परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
शिवगढ़,रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। थाना क्षेत्र के बैंती गाॅव में संदिग्ध परिस्थितियों में मासूम का शव तालाब में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। परिजनों के मुताबिक बृहस्पतिवार की शाम को, 3 वर्षीय मासूम सज्जाद अशरफ उर्फ दिलजान पुत्र मुस्लिम को पड़ोस का लड़का इरफान उर्फ डेगा पुत्र जैनुल अपने साथ बुलाकर ले गया था। मृतक के परिजनों ने बताया कि काफी देर तक जब सज्जाद अहमद लौटकर घर वापस नही आया तो परिजनों डेगा से पूछतांछ की तो डेगा ने बताया की वह सज्जाद को घर पर छोड़ गया था। जिसके बाद परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के पश्चात बृहस्पतिवार की रात लगभग साढ़े सात बजे, घर से कुछ दूरी पर संदिग्ध परिस्थितियों में मासूम सज्जाद का शव तालाब में उतराता पाया गया। संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में मासूम का शव उतराता हुआ पाये जाने से चारो ओर सन सनी फैल गयी है। मृतक के पिता मुस्लिम पुत्र रहमततुल्ला की सूचना पर देर रात मौके पहुंची यूपी 100 पुलिस एवं पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष लालचन्द्र सरोज ने घटना स्थल का जायजा लेकर जाॅच पड़ताल शुरु कर दी है।

Read More »

विश्व एड्स दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। उ.प्र. राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के अन्तर्गत विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में एड्स के बचाव के प्रसार एवं प्रचार हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ब्रजेश राठौर की अध्यक्षता एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डा. अनिल सागर वशिष्ठ के दिशा-निर्देशन में जिला क्षय रोग केन्द्र पर विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस वर्ष विश्व एड्स दिवस की थीम “MY HEALTH, MY RIGHT” रही। डा. वशिष्ठ ने सभी को एचआईवी एड्स के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुये कहा कि यदि कोई एचआईवी ग्रसित महिला अपने बच्चें को दूध पिलाती है तो उस महिला का संक्रमण उसके बच्चे को होने का कोई खतरा नहीं है। एचआईवी जानलेवा बीमारी है, जिसकी सम्पूर्ण जानकारी ही उसका बचाव है। एचआईवी का संक्रमण निम्न कारणों से फैलता है, जैसे-संक्रमित रक्त का चढ़ाया जाना, असुरक्षित यौन संबंध, एक निडिल का कई बार प्रयोग किया जाना आदि।
इसी क्रम में एक हस्ताक्षर अभियान के तहत अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बैनर पर अपने हस्ताक्षर भी किये गये।
इस अवसर पर सीएमएस डा. आईवी सिंह, डा. महावीर सिंह, डा. डीके अग्रवाल डा. संजय अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, संदीप सेक्सरिया, नरेन्द्र पचैरी, ममता आदि उपस्थित थे।

Read More »

कबूतरों का शिकार करते 1 दबोचाः 2 भागे

सिकन्द्राराऊः जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव मऊ के जंगलों में जंगली कबूतरों का शिकार कर रहे शिकारियों में से एक शिकारी को जहां वन विभाग की टीम ने दबोच लिया वहीं 2 लोग भाग जाने में सफल रहे। आरोपी शिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गई है।
वन विभाग के बीट प्रभारी चन्द्रमाली को मिली सूचना पर उन्होंने गंाव मऊ के जंगलों में दबिश देकर जंगली कबूतरों का शिकार कर रहे तीन लोगों में से एक शिकारी को दबोच लिया जबकि दो शिकारी भाग जाने में सफल रहे। पकडे गये शिकारी को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया है और इससे कई मृत कबूतर भी बरामद किये गये हैं।

Read More »